उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा Administrator/व्यवस्थापक हेतु Group C भर्ती परीक्षा 2014 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)। उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 10 फरवरी, 2014 में विज्ञापित, पदनाम – Administrator/व्यवस्थापक, पद कोड – 90, विभाग – कारागार उत्तराखण्ड हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 23 अक्टूबर, 2016 को आयोजित की गयी थी ।
UBTER द्वारा आयोजित Administrator/व्यवस्थापक हेतु Group C भर्ती परीक्षा 2014 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)
पद नाम : Administrator/व्यवस्थापक
विभाग : राज्य सम्पत्ति अनुभाग-1
पद कोड : 90
परीक्षा तिथि : 23 अक्टूबर, 2016
कुल प्रश्न : 100
1. भारत में किस उच्च न्यायालय ने देश का प्रथम ई. न्यायालय खोला है :
(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) हैदराबाद
(D) दिल्ली
2. निम्नलिखित में से किस देश द्वारा विश्व का प्रथम क्वाण्टम सैटेलाइट लॉन्च किया गया :
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं
3. टेस्ट मैचों के इतिहास में कौन सा बॉलर है जिसने सबसे तेज 200 विकेट लेकर अपना स्थान द्वितीय बनाया :
(A) स्टीविन फिन
(B) आर अश्विन
(C) जेम्स एण्डरसन
(D) इनमें से कोई नहीं
4. भारत में होटलों का वर्गीकरण करने वाली एजेन्सी का नाम चुनिए :
(A) FHRAI
(B) CHA
(C) HRACC
(D) FICCI
5. वह कौन सा देश है जहाँ कैप्सूल होटल देखने को मिलते हैं :
(A) चीन
(B) भारत
(C) जापान
(D) इण्डोनेशिया
Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper
6. एक होटल जिसके सारे कमरे अतिथियों से भरे हैं, कहलाता है :
(A) फुल हाउस
(B) हाउस फुल
(C) सोल्ड आउट
(D) इनमें से कोई नहीं
7. कुल बिके हुए कमरे/कमरों की संख्या (बिके हुए) कहलाता है :
(A) रैक रेट
(B) ए आर आर
(C) हाउस काउन्ट
(D) औसत प्रतिदिन रेट
8. गलत युग्म का चयन कीजिए :
(A) हेमवती नन्दन बहुगुणा – हिमालय पुत्र
(B) गौरा देवी – गढ़ केसरी
(C) इन्द्रमणि बडोनी – उत्तराखण्ड का गाँधी
(D) गोविन्द बल्लभ पन्त – भारत रत्न
9. महात्मा गाँधी ने वर्ष ………. में कुमाऊँ का भ्रमण किया था।
(A) 1929
(B) 1915
(C) 1941
(D) इनमें से कोई नहीं
10. ‘वैली ऑफ फ्लावर’ पुस्तक किसने लिखी :
(A) जिम कार्बेट
(B) थॉमस एटकिन्सन
(C) फ्रैंक स्मिथ
(D) इनमें से कोई नहीं है
क्रिया/Verb/Kriya और उसके भेद
11. सिक्खों का धार्मिक स्थल हेमकुण्ड साहिब को स्थानीय लोगों द्वारा ………….. भी कहा जाता है :
(A) सतोपंथ
(B) नानक साहिब
(C) भ्युण्डार
(D) लोकपाल
12. रूम डिवीजन डिपार्टमेण्ट में सम्मिलित होते हैं :
(A) फ्रण्ट ऑफिस
(B) हाउस कीपिंग
(C) सुरक्षा
(D) उपरोक्त सभी
13. निम्न में से किस अनुपात के द्वारा होटल का प्रदर्शन निकाला जाता है :
(A) ADR
(B) ROP
(C) RTS
(D) दोनों A और B
14. निम्नलिखित में से किस प्रकार का होटल ना के बराबर एक समान प्रकार की अतिथि सुविधाएँ प्रदान करता है :
(A) विश्व स्तरीय सुविधा युक्त होटल
(B) प्रथम श्रेणी सुविधा युक्त होटल
(C) मध्यम दर्जा सुविधा युक्त होटल
(D) इकानॉमी/लिमिटिड सर्विस होटल
15. निम्नलिखित में से कौन सा फ्रण्ट ऑफिस एप्लीकेशन कम्प्यूटर आधारित प्रापर्टी मैनेजमेन्ट सिस्टम की क्रेडिट सीमा को पूर्व निर्धारित करता है :
(A) आरक्षण माड्यूल
(B) अतिथ लेखा माड्यूल
(C) रूप मैनेजमेण्ट माड्युल
(D) प्वाइंट ऑफ सेल माड्युल
Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Post Code-04 Solved Paper
16. ढाका में वर्ष 2016 में सम्पन्न एशिया कप क्रिकेट किसने जीता :
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्री लंका
(D) बांग्लादेश
17. वर्ष 2016 का ऑल इंग्लैण्ड पुरुष बैडमिण्टन खिताब किसने जीता :
(A) चेन लाँग
(B) तिआन हुवई
(C) लिन डेन
(D) इनमें से कोई नहीं
18. वर्ष 2016 ओलम्पिक में कितने खेलों का आयोजन हुआ :
(A) 51
(B) 28
(C) 61
(D) इनमें से कोई नहीं
19. ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है :
(A) 27 अक्टूबर
(B) 27 फरवरी
(C) 27 दिसम्बर
(D) 27 सितम्बर
20. 2016 में जी-20 की बैठक हुई :
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) चीन
(D) जापान
वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (First Shift)