41. निम्न में से इनपुट डिवाइस कौन सी है :
(A) मॉनीटर
(B) प्रिन्टर
(C) यू.पी.एस.
(D) माउस
42. …….. कम्पनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग है।
(A) गूगल
(B) फेसबुक
(C) लाइनक्स
(D) आई.बी.एम.
43. निम्नलिखित में से कौन कम्पयूटर की भाषा नहीं है :
(A) LOTUS
(B) BASIC
(C) C++
(D) JAVA
44. उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय स्थित है :
(A) देहरादून
(B) ऊधम सिंह नगर
(C) हरिद्वार
(D) पौड़ी (गढ़वाल)
45. भारत के किस प्रदेश में नामिक ग्लेशियर स्थित है :
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) जम्मू और कश्मीर
Uttarakhand High Court Group ‘C’ Junior Assistant, Stenographer Solved Paper 2019
46. असत्य युग्म का चयन कीजिए :
तहसील जिला
(A) जोशीमठ – रुद्रप्रयाग
(B) खटीमा – ऊधम सिंह नगर
(C) गरुड़ – बागेश्वर
(D) बड़कोट – उत्तरकाशी
47. हरि सिंह थापा का सम्बन्ध किस खेल से है :
(A) क्रिकेट
(B) पोलो
(C) बैडमिण्टन
(D) बॉक्सिंग
48. इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेण्ट (भारत सरकार) ……. में स्थित है।
(A) चमोली
(B) पिथौरागढ़
(C) देहरादून
(D) काशीपुर (ऊधम सिंह नगर)
49. सूजी एक प्रकार की :
(A) ब्लीच है
(B) ट्रॉली है
(C) कैलेण्डरिंग मशीन
(D) फर्श क्लीनर
50. किस प्रक्रिया का सड्स एक भाग है :
(A) धुलाई
(B) ड्राई क्लीनिंग
(C) दाग निस्तारण
(D) एक्सट्रेक्सन (निचोड़ना)
Technical Assistant / तकनीकी सहायक Post Code – 100 Group C Solved Paper
51. स्टैण्डर्ड कोकटेल ग्लास किससे सम्बन्धित है :
(A) फ्लूट
(B) मार्टिनी
(C) हरीकेन
(D) ओल्ड फैशन्ड
52. किस प्रकार का भोजन/डिश पहले सर्व किया जाता है :
(A) पिटाइट फार्स
(B) ऐन्ट्री
(C) सूप
(D) केनेपस
53. भोजन कार्य करने के किस दौरान प्री डिनर ग्लासों को हटाया जाता है :
(A) ब्रेड सर्व करने के बाद
(B) मेन कोर्स से पहले
(C) टेबल पर वाइन आर्डर करने के बाद
(D) डिंक खत्म होने के बाद
54. अगर ब्रेड रोल की सिल्वर सर्विस की जाये तो वे सर्व किये जायेंगे :
(A) अतिथ के बाँयी ओर से
(B) प्री-प्लेटेड
(C) अतिथ के दाँयी ओर से
(D) सर्वप्रथम होस्ट को सर्व किये जायेंगे।
55. लिकर में DOM (डी ओ एम) क्या दर्शाता है :
(A) डियो आप्टिमो मैक्सिमो
(B) डेट ऑफ मैन्यूफैक्चरिंग
(C) डेड ऑरगेनिक मैटर
(D) डिपार्टमेण्ट डे ऑटेमेरा
56. निम्नलिखित में से किस ग्लास में स्टेम (तना) होता है :
(A) हाईबाल
(B) ओल्ड फैशन्ड
(C) बैलून
(D) टम्बलर
57. क्रीम का प्रयोग करके कौन सी कॉफी बनायी जाती है :
(A) फ्लेट व्हाइट
(B) कैपुचिनो छ
(C) कैफे लेट
(D) वियना
58. उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री हैं :
(A) दिनेश अग्रवाल
(B) दिनेश धनाई
(C) यशपाल आर्य
(D) प्रीतम सिंह पंवार
59. सत्य युग्म का चयन कीजिए :
एम.एल.ए. स्थान
(A) विक्रम सिंह नागर – प्रताप नगर
(B) आदेश चौहान – लकसर
(C) नारायण राम आर्य – गंगोलीहाट
(D) A और C सही हैं
60. लगभग 185 फीट ऊँचा बुद्ध का स्तूप स्थित है :
(A) चमोली
(B) हरिद्वार
(C) देहरादून
(D) ऊधम सिंह नगर