Administrator/व्यवस्थापक Post Code- 90 Group C Solved Paper

41. निम्न में से इनपुट डिवाइस कौन सी है :
(A) मॉनीटर
(B) प्रिन्टर
(C) यू.पी.एस.
(D) माउस

ANS : D

42. …….. कम्पनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग है।
(A) गूगल
(B) फेसबुक
(C) लाइनक्स
(D) आई.बी.एम.

ANS : B

43. निम्नलिखित में से कौन कम्पयूटर की भाषा नहीं है :
(A) LOTUS
(B) BASIC
(C) C++
(D) JAVA

ANS : A

44. उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय स्थित है :
(A) देहरादून
(B) ऊधम सिंह नगर
(C) हरिद्वार
(D) पौड़ी (गढ़वाल)

ANS : A

45. भारत के किस प्रदेश में नामिक ग्लेशियर स्थित है :
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) जम्मू और कश्मीर

ANS : C

Uttarakhand High Court Group ‘C’ Junior Assistant, Stenographer Solved Paper 2019

46. असत्य युग्म का चयन कीजिए :
          तहसील              जिला
(A) जोशीमठ          – रुद्रप्रयाग
(B) खटीमा             – ऊधम सिंह नगर
(C) गरुड़                 – बागेश्वर
(D) बड़कोट            – उत्तरकाशी

ANS : A

47. हरि सिंह थापा का सम्बन्ध किस खेल से है :
(A) क्रिकेट
(B) पोलो
(C) बैडमिण्टन
(D) बॉक्सिंग

ANS : D

48. इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेण्ट (भारत सरकार) ……. में स्थित है।
(A) चमोली
(B) पिथौरागढ़
(C) देहरादून
(D) काशीपुर (ऊधम सिंह नगर)

ANS : C

49. सूजी एक प्रकार की :
(A) ब्लीच है
(B) ट्रॉली है
(C) कैलेण्डरिंग मशीन
(D) फर्श क्लीनर

ANS : C

50. किस प्रक्रिया का सड्स एक भाग है :
(A) धुलाई
(B) ड्राई क्लीनिंग
(C) दाग निस्तारण
(D) एक्सट्रेक्सन (निचोड़ना)

ANS : A

Technical Assistant / तकनीकी सहायक Post Code – 100 Group C Solved Paper

51. स्टैण्डर्ड कोकटेल ग्लास किससे सम्बन्धित है :
(A) फ्लूट
(B) मार्टिनी
(C) हरीकेन
(D) ओल्ड फैशन्ड

ANS : B

52. किस प्रकार का भोजन/डिश पहले सर्व किया जाता है :
(A) पिटाइट फार्स
(B) ऐन्ट्री
(C) सूप
(D) केनेपस

ANS : A

53. भोजन कार्य करने के किस दौरान प्री डिनर ग्लासों को हटाया जाता है :
(A) ब्रेड सर्व करने के बाद
(B) मेन कोर्स से पहले
(C) टेबल पर वाइन आर्डर करने के बाद
(D) डिंक खत्म होने के बाद

ANS : B

54. अगर ब्रेड रोल की सिल्वर सर्विस की जाये तो वे सर्व किये जायेंगे :
(A) अतिथ के बाँयी ओर से
(B) प्री-प्लेटेड
(C) अतिथ के दाँयी ओर से
(D) सर्वप्रथम होस्ट को सर्व किये जायेंगे।

ANS : A

55. लिकर में DOM (डी ओ एम) क्या दर्शाता है :
(A) डियो आप्टिमो मैक्सिमो
(B) डेट ऑफ मैन्यूफैक्चरिंग
(C) डेड ऑरगेनिक मैटर
(D) डिपार्टमेण्ट डे ऑटेमेरा

ANS : A

56. निम्नलिखित में से किस ग्लास में स्टेम (तना) होता है :
(A) हाईबाल
(B) ओल्ड फैशन्ड
(C) बैलून
(D) टम्बलर

ANS : C

57. क्रीम का प्रयोग करके कौन सी कॉफी बनायी जाती है :
(A) फ्लेट व्हाइट
(B) कैपुचिनो छ
(C) कैफे लेट
(D) वियना

ANS : B

58. उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री हैं :
(A) दिनेश अग्रवाल
(B) दिनेश धनाई
(C) यशपाल आर्य
(D) प्रीतम सिंह पंवार

ANS : B

59. सत्य युग्म का चयन कीजिए :
         एम.एल.ए.                     स्थान
(A) विक्रम सिंह नागर         – प्रताप नगर
(B) आदेश चौहान               – लकसर
(C) नारायण राम आर्य        – गंगोलीहाट
(D) A और C सही हैं

ANS : C

60. लगभग 185 फीट ऊँचा बुद्ध का स्तूप स्थित है :
(A) चमोली
(B) हरिद्वार
(C) देहरादून
(D) ऊधम सिंह नगर

ANS : C