61. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे :
(A) के.एम. जोसेफ
(B) आनन्द कृष्ण देसाई
(C) अशोक कान्त सरन
(D) अशोक अभेन्द्र देसाई
62. अशोक के साम्राज्य के समय निम्न में कौन सा शहर राजधानी था :
(A) पटलिपुत्र
(B) उज्जैन
(C) सारनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
63. गौतम बुद्ध का ………… जन्म स्थान है।
(A) सारनाथ
(B) कुशीनगर
(C) लुम्बनी
(D) उज्जैन
64. लीडर अखबार सम्बन्धित है :
(A) पं. गोविन्द बल्लभ पन्त
(B) पं. जवाहर लाल नेहरु
(C) पं. मदन मोहन मालवीय
(D) आचार्य बिनोवा भावे
65. आस्कर पुरस्कार 2016 में सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का खिताब किसने जीता :
(A) एलफोन्सो क्येरोन
(B) मार्टिन
(C) क्रिस्टोफर नोलन
(D) एलेजेण्ड्रो इनरितू
Loksabha/लोकसभा चुनाव 2019 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
66. रक्तस्राव को रोकने वाला विटामिन है :
(A) A
(B) D
(C) E
(D) K
67. नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द विसुअली हैण्डीकैप्ड (राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान) स्थित है :
(A) दिल्ली
(B) देहरादून
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता
68. हाल ही किस खेल से सम्बन्धित व्यक्ति को राज्य सभा में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया :
(A) अभिनव बिन्द्रा
(B) विरेन्द्र सिंह
(C) मेरी कॉम
(D) मिल्खा सिंह
69. वर्तमान में बी.सी.सी.आई. का अध्यक्ष कौन है :
(A) अनुराग ठाकुर
(B) जगमोहन डालमिया
(C) सौरव गांगुली
(D) शशांक मनोहर
70. फ्रेन्च क्लासिकल मीनू में रेस्ट कोर्स किस नाम द्वारा जाना जाता है :
(A) एण्ट्रेमेट
(B) रेलेवे
(C) सोरबेट
(D) पॉइसन
Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper
71. ‘हाट कुशन’ रेस्टोरेण्ट सम्बन्धित है :
(A) फास्ट-फूड प्रकार का रेस्टोरण्ट
(B) वे रेस्टोरेण्ट जहाँ भोजन अलग-अलग स्टेशनों में बनाये जाते हैं और अतिथि अपने आप भोजन सर्व करता है
(C) सौम्य एवं महँगे फाइन डाइनिंग रेस्टोरेन्ट
(D) फ्रेन्च बिस्ट्रो
72. ब्रेजिंग के लिए आदर्श तापमान ……..°C (लगभग) है :
(A) 140
(B) 200
(C) 40
(D) 350
73. ‘कारमेन’ सलाद किस वस्तु से बनता है :
(A) चिकन से
(B) मीट से
(C) चावल से
(D) फलों से
74. सबसे नायाब कैवियर कौन सा है :
(A) बेलुगा
(B) सेवारुगा
(C) स्टरलेट
(D) सालमन कैवियर
75. ‘गायरो’ क्या है :
(A) सैण्डविच
(B) कैनपे
(C) टार्ट
(D) सूप
Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Post Code-04 Solved Paper
76. स्मोक्ड सालमन किस वस्तु के साथ सर्व किया जाता है :
(A) केनबेरी सास
(B) जू ली
(C) क्रीम चीज और बेंगल
(D) ब्री
77. किस ऊष्मा स्थानान्तरण प्रक्रिया में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों का प्रयोग होता है :
(A) कण्डक्शन
(B) कन्वेक्शन
(C) इन्डक्शन
(D) रेडियेशन
78. समान कट रूट वेजीटेबल को कहते हैं :
(A) पेरीसिने
(B) मेटिग्नन
(C) फ्लूटिंग
(D) ब्रूनोइस
79. लज्जत ताम मसाला का प्रयोग होता है :
(A) अवधी कुशन में
(B) हैदराबादी कुशन में
(C) बंगाली कुशन में
(D) काश्मीरी कुशन में
80. भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस किसके जन्मदिन पर मनाया जाता है :
(A) स्वामी दयानन्द
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) राजीव गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper