Administrator/व्यवस्थापक Post Code- 90 Group C Solved Paper

61. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे :
(A) के.एम. जोसेफ
(B) आनन्द कृष्ण देसाई
(C) अशोक कान्त सरन
(D) अशोक अभेन्द्र देसाई

ANS : D

62. अशोक के साम्राज्य के समय निम्न में कौन सा शहर राजधानी था :
(A) पटलिपुत्र
(B) उज्जैन
(C) सारनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

63. गौतम बुद्ध का ………… जन्म स्थान है।
(A) सारनाथ
(B) कुशीनगर
(C) लुम्बनी
(D) उज्जैन

ANS : C

64. लीडर अखबार सम्बन्धित है :
(A) पं. गोविन्द बल्लभ पन्त
(B) पं. जवाहर लाल नेहरु
(C) पं. मदन मोहन मालवीय
(D) आचार्य बिनोवा भावे

ANS : C

65. आस्कर पुरस्कार 2016 में सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का खिताब किसने जीता :
(A) एलफोन्सो क्येरोन
(B) मार्टिन
(C) क्रिस्टोफर नोलन
(D) एलेजेण्ड्रो इनरितू

ANS : D

Loksabha/लोकसभा चुनाव 2019 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

66. रक्तस्राव को रोकने वाला विटामिन है :
(A) A
(B) D
(C) E
(D) K

ANS : D

67. नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द विसुअली हैण्डीकैप्ड (राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान) स्थित है :
(A) दिल्ली
(B) देहरादून
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता

ANS : B

68. हाल ही किस खेल से सम्बन्धित व्यक्ति को राज्य सभा में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया :
(A) अभिनव बिन्द्रा
(B) विरेन्द्र सिंह
(C) मेरी कॉम
(D) मिल्खा सिंह

ANS : C

69. वर्तमान में बी.सी.सी.आई. का अध्यक्ष कौन है :
(A) अनुराग ठाकुर
(B) जगमोहन डालमिया
(C) सौरव गांगुली
(D) शशांक मनोहर

ANS : A

70. फ्रेन्च क्लासिकल मीनू में रेस्ट कोर्स किस नाम द्वारा जाना जाता है :
(A) एण्ट्रेमेट
(B) रेलेवे
(C) सोरबेट
(D) पॉइसन

ANS : C

Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper

71. ‘हाट कुशन’ रेस्टोरेण्ट सम्बन्धित है :
(A) फास्ट-फूड प्रकार का रेस्टोरण्ट
(B) वे रेस्टोरेण्ट जहाँ भोजन अलग-अलग स्टेशनों में बनाये जाते हैं और अतिथि अपने आप भोजन सर्व करता है
(C) सौम्य एवं महँगे फाइन डाइनिंग रेस्टोरेन्ट
(D) फ्रेन्च बिस्ट्रो

ANS : C

72. ब्रेजिंग के लिए आदर्श तापमान ……..°C (लगभग) है :
(A) 140
(B) 200
(C) 40
(D) 350

ANS : A

73. ‘कारमेन’ सलाद किस वस्तु से बनता है :
(A) चिकन से
(B) मीट से
(C) चावल से
(D) फलों से

ANS : A

74. सबसे नायाब कैवियर कौन सा है :
(A) बेलुगा
(B) सेवारुगा
(C) स्टरलेट
(D) सालमन कैवियर

ANS : C

75. ‘गायरो’ क्या है :
(A) सैण्डविच
(B) कैनपे
(C) टार्ट
(D) सूप

ANS : A

Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Post Code-04 Solved Paper

76. स्मोक्ड सालमन किस वस्तु के साथ सर्व किया जाता है :
(A) केनबेरी सास
(B) जू ली
(C) क्रीम चीज और बेंगल
(D) ब्री

ANS : C

77. किस ऊष्मा स्थानान्तरण प्रक्रिया में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों का प्रयोग होता है :
(A) कण्डक्शन
(B) कन्वेक्शन
(C) इन्डक्शन
(D) रेडियेशन

ANS : C

78. समान कट रूट वेजीटेबल को कहते हैं :
(A) पेरीसिने
(B) मेटिग्नन
(C) फ्लूटिंग
(D) ब्रूनोइस

ANS : B

79. लज्जत ताम मसाला का प्रयोग होता है :
(A) अवधी कुशन में
(B) हैदराबादी कुशन में
(C) बंगाली कुशन में
(D) काश्मीरी कुशन में

ANS : A

80. भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस किसके जन्मदिन पर मनाया जाता है :
(A) स्वामी दयानन्द
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) राजीव गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper