Administrator/व्यवस्थापक Post Code- 90 Group C Solved Paper


81. किस वर्ष में सूचना का अधिकार का कानून लागू हुआ :
(A) 2005
(B) 2009
(C) 2001
(D) 2011
ANS : A

82. खाना बनाने की विधि जिसमें खाद्य पदार्थ सीधे तेज ताप के संपर्क में आता है :
(A) ग्रिलिंग
(B) भूनना
(C) बेकिंग
(D) भाप में पकाना (स्टीमिंग)

ANS : A

83. आयोडीन खाने से ……… से बचाव मिलता है।
(A) रक्तहीनता
(B) स्कर्वी
(C) गलगण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

84. ‘सनी साइड अप’ डिश किस वस्तु से बनती है :
(A) सब्जी से
(B) अण्डा से
(C) मीट से
(D) मछली से

ANS : B

85. मछली काटने का औजार है :
(A) पनई
(B) बोन्टी
(C) पौनी
(D) खूँटी

ANS : B

Pharmacist/फार्मेसिस्ट हेतु Group C 2014 Post Code – 65, Solved Paper

86. गढ़वाल में किस रानी को नाक कटी रानी’ के नाम से जाना जाता है :
(A) गुलेरिया रानी
(B) कर्णावती रानी
(C) नेपालिया रानी
(D) कमलेन्दुमती रानी

ANS : B

87. आई.आर.एन.एस.एस. का पूरा नाम है :
(A) इण्डियन रिमोट नेशनल सैटेलाइट सिस्टम
(B) इण्टरनेशनल रिमोट नेशनल सिस्टम सैटेलाइट
(C) इण्डियन रीजनल नेवीगेशनल सैटेलाइट सिस्टम
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

88. किस कम्पनी द्वारा इण्टरनेट ड्रोन ‘एक्युला’ बनाया है :
(A) फेसबुक
(B) गूगल
(C) ट्वीटर
(D) रेडिट

ANS : A

89. ‘किलकत कान्ह घुटुरुवन आवत।
मनिमय कनक नंद के आँगन बिम्ब पकरिवे धावत।’
उपरोक्त में कौन सा रस है :
(A) हास्य रस
(B) करुण रस
(C) वात्सल्य रस
(D) वीर रस

ANS : C

90. ‘भूरि-भूरि भेदभाव भूमि से भगा दिया’ वाक्य में कौन सा अलंकार है :
(A) अनुप्रास अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

91. ‘जो बोले सो कुंडी खोले’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) आगे, सो अनारी
(B) जो सुझाव दे, वही उसकी जिम्मेदारी उठाए
(C) बोलना अच्छा होता है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

92. ‘आस्तीन का साँप’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) सपेरों का एक खेल
(B) मूर्ख व्यक्ति
(C) डंक मारने वाला
(D) कपटी मित्र

ANS : D

93. निम्न में से विशेषण शब्द चुनिए :
(A) भारत
(B) चीन
(C) भारतीय
(D) गंगा

ANS : C

94. ‘लड़की’ किस प्रकार की संज्ञा है :
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

95. पारंगत’ का सही अर्थ है :
(A) निपुण
(B) नदी के पार
(C) नदी के बीच में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

Loksabha/लोकसभा चुनाव 2019 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

96. ‘शुद्ध’ शब्द का चयन कीजिए :
(A) माहामहीम
(B) माहामहिम
(C) महीमहिम
(D) महामहिम

ANS : D

97. ‘अशुद्ध’ शब्द का चयन कीजिए :
(A) मानवीकरण
(B) ईच्छा
(C) ईष्र्या
(D) पुरस्कार

ANS : B

98. ‘पुष्प’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) सुमन
(B) कुसुम
(C) A और B दोनों
(D) उपेली

ANS : C

99. ‘उपेक्षा’ का विलोम शब्द है :
(A) अपेक्षा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) परीक्षा
(D) वीक्षा

ANS : A

100. “भाग्य पर भरोसा करने वाला” के लिए एक शब्द है :
(A) भाग्य
(B) दुर्भाग्य
(C) भाग्यशाली
(D) भाग्यवादी

ANS : D

  •