ब्लॉक आर्गनाइजर / Block Organizer Homeguard 2018 paper

41. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही मैच नहीं करता है ?
(A) TRYSEM – अगस्त, 1979
(B) NREP – अक्टूबर, 1980
(C) JRY – अप्रैल, 1995
(D) SGSY – अप्रैल, 1999

ANS : C

42. ‘मिड-डे-मील’ स्कीम वर्ष ……… में प्रारम्भ हुआ था।
(A) 1995
(B) 1997
(C) 1995
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

43. भारत में “श्वेत क्रान्ति” के जन्मदाता के नाम से कौन जाना जाता है ?
(A) के. एन. बहल
(B) बी. पी. पाल
(C) वी. कुरियन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

44. विश्व में सर्वाधिक चीनी उत्पादन करने वाला ….. है।
(A) क्यूबा
(B) मैक्सिको
(C) ब्राजील
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

45. विश्व में सर्वाधिक गली उत्पादन करने वाला
(A) जापान
(B) कनाडा
(C) नार्वे
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

Sugarcane supervisor / गन्ना पर्यवेक्षक Post Code – 98 Group C Solved Paper

46. भूकम्प की तीव्रता का मापन ….. पर किया जाता है।
(A) थर्मोमीटर
(B) गैल्वनोमीटर
(C) बैरोमीटर
(D) रिक्टर स्केल (पैमाने)

ANS : D

47. ‘इको–मार्क’ …….. के द्वारा निर्गत किया जाता है।
(A) ब्यूरो आफ इण्डियन स्टैण्डर्ड
(B) इण्डियन स्टैण्डर्ड आर्गनाइजेशन
(C) इन्टरनेशनल स्टैण्डर्ड आर्गनाइजेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

48. “प्रोजेक्ट टाईगर” वर्ष ………. में लॉच हुआ था।
(A) 1981
(B) 1978
(C) 1973
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

49. ‘बगलियार डैम’……. नदी पर निर्मित (बना) है।
(A) रावी
(B) चेनाब
(C) सतलज
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

50. गंगोलीहाट किस-किस नदी के मध्य स्थित है।
(A) गंगा और गमुना
(B) रामगंगा और काली
(C) सरयू और रामगंगा
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

Survey Assistant/सर्वेक्षण सहायक -2014 Post Code – 60 Solved Paper

51. आई टी पार्क स्थापित किया गया है :
(A) रुद्रप्रयाग
(B) काशीपुर
(C) देहरादून
(D) नैनीताल

ANS : C

52. नैनीताल झील को ……… नाम से भी जाना जाता है।
(A) ऋषि सरोवर
(B) श्याम ताल
(C) गाँधी ताल
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

53. नेहरु इन्स्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग कहाँ स्थित है :
(A) देहरादून
(B) चमोली
(C) उत्तरकाशी
(D) हरिद्वार

ANS : C

54. केदारनाथ के प्रसिद्ध मन्दिर किस देवता के लिए प्रसिद्ध हैं :
(A) हनुमान
(B) गणेश
(C) ब्रह्मा
(D) शिव

ANS : D

55. टिहरी बाँध प्रोजेक्ट किस नदी/नदियों पर बना है।
(A) अलकनंदा
(B) मंदाकिनी
(C) भागीरथीं और भिलंगाना
(D) यमुना

ANS : C

ई0सी0जी0 टेक्नीशियन (E.C.G. Technician) UKSSSC Solved Paper 2017

56. उत्तराखण्ड के प्रथम राज्यपाल कौन थे ।।
(A) के. के. पॉल
(B) सुरजीत सिह बरनाला
(C) हरीश रावत
(D) नारायण दत्त तिवारी

ANS : B

57. सबसे महत्वपूर्ण रबी की फसल ……….. है।
(A) ओट
(B) जौ
(C) गेहूँ
(D) चावल

ANS : C

58. भारत में नालन्दा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित था ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उड़ीसा
(D) बिहार

ANS : D

59. अमीर खुसरो …….. का एक प्रसिद्ध दरबारी कवि था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) अकबर
(C) बाबर
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

60. बाबर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(A) आगरा
(B) काबुल
(C) लाहौर
(D) दिल्ली

ANS : A

Fisheries Inspector/मतस्य निरीक्षक – 2014 Post Code – 58 Solved Paper