61. ‘आइन-ए-अकबरी’ का लेखक कौन है ?
(A) बैरम खाँ
(B) अबुल फजल
(C) राजा टोडरमल
(D) इनमें से कोई नहीं
62. खालसा की स्थापना …………. द्वारा दिया गया था।
(A) गुरु नानक
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु गोविन्द सिंह
63. विश्व FAO (फूड एण्ड एग्रीकल्चर आर्गनाइजेशन) का मुख्यालय ………… में स्थित है।
(A) वियना (आस्ट्रिया)
(B) जेनेवा (स्विटजरलैण्ड)
(C) वाशिंगटन (यू.एस.ए.)
(D) रोम (इटली)
64. भारत U.N.0. का सदस्य वर्ष …… में बना।.
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1952
(D) इनमें से कोई नहीं
65. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को रेगुलेट करता है?
(A) UN.0.
(B) CA.T.T.
(C) U.N.C.TA.D.
(D) W.TO.
Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper
66. चिपको आंदोलन की शुरुआत किस जनपद से हुयी थी :
(A) देहरादून
(B) चमोली
(C) पौड़ी
(D) टिहरी
67. उत्तराखण्ड के तीन जनपदों में कौन सा नेशनल पार्क फैला हुआ है।
(A) कोर्बेट नेशनल पार्क
(B) गोविन्द नेशनल पार्क
(C) राजाजी नेशनल पार्क
(D) गंगोत्री नेशनल पार्क
68. बिनसर वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी स्थित है :
(A) देहरादून
(B) चमोली
(C) अल्मोड़ा
(D) पिथौरागढ़
69. निम्न में से किसको “वृक्ष मानव” के नाम से जाना जाता है :
(A) गौरा देवी
(B) विश्वेश्वर दत्त सकलानी
(C) सुन्दरलाल बहुगुणा
(D) इनमें से कोई नहीं
70. उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय स्थित है :
(A) देहरादून
(B) श्रीनगर (गढ़वाल)
(C) रुड़की (हरिद्वार)
(D) हल्द्वानी (नैनीताल)
Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper
71. प्रथम दादा साहेब फाल्के पुरस्कार ……….. को मिला था।
(A) दारा सिंह
(B) देविका रानी
(C) लीला चिटनिस
(D) इनमें से कोई नहीं
72. फेसबुक के संस्थापक कौन हैं ?
(A) लैरी पेज
(B) जिम्मी वाल्स
(C) मार्क जुकरबर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
73. भारत का पहला न्यूक्लियर रियेक्टर का नाम है :
(A) रोहिणी
(B) अप्सरा
(C) कामिनी
(D) इनमें से कोई नहीं
74. ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ ……………….. को शुरू हुआ था।
(A) 28 अगस्त 2014
(B) 2 अक्टूबर 2014
(C) 15 सितम्बर 2014
(D) इनमें से कोई नहीं
75. ब्रिक्स (BRICS) बैंक के प्रथम चेयरमैन ……….. हैं।
(A) अरुंधति राय
(B) के.वी. कामथ
(C) कल्पना कोचर
(D) इनमें से कोई नहीं
Nursery/Assistant Teacher 2017 Post Code-285 Solved Paper
76. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय …………… में स्थित है।
(A) नई दिल्ली
(B) अहमदाबाद
(C) बंगलौर
(D) इनमें से कोई नहीं
77. भारत में बनने वाली पहली बोलचाल (आवाज) वाली फिल्म का नाम ……… है।
(A) रामराज्य
(B) आलमआरा
(C) सती अनसुईया
(D) इनमें से कोई नहीं
78. भारत में “शान्त घाटी’ ……… में स्थित है।
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
79. पांडिचेरी एक …………… कालोनी था।
(A) डच
(B) ब्रिटिश
(C) फ्रैंच
(D) पुर्तगाली
80. कौन सा देश “हजारों झीलों की भूमि” के नाम से जाना जाता है ?
(A) आइसलैण्ड
(B) ग्रीनलैण्ड
(C) फिनलैण्ड
(D) आयरलैण्ड