22. एक लैक्सिकल एनेलाइजर का आउटपुट होता है –
(A) मशीन कोड
(B) इन्टरमीडिएट कोड
(C) टोकन की स्ट्रीम
(D) एक पार्स ट्री
23. कास्मिक किरणों की खोज किसने की थी?
(A) आर. ए. मिलिकान
(B) ओटो हान
(C) रोजर बाकन
(D) इनमें से कोई नहीं
24. निम्नलिखित में से कौन सा केन्या की राजधानी है?
(A) तिराना
(B) नैरोबी
(C) केनबरा
(D) इनमें से कोई नहीं
25. लीरा ……. की मुद्रा है।
(A) साइप्रस
(B) पेरू
(C) ट्रकी
(D) इनमें से कोई नहीं
Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper
26. भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान स्थित है –
(A) नैनीताल
(B) अल्मोड़ा
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून
27. इछाड़ी बांध निम्न में से किस नदी पर बना है?
(A) टौंस
(B) यमुना
(C) भागीरथी
(D) इनमें से कोई नहीं
28. इस प्रकार के कनैक्शन से कम्प्यूटर, इलैक्ट्रॉनिक म्यूजिकल इन्स्ट्रमेंट से संवाद, नियन्त्रण एवं रिकार्ड करता है –
(A) DIMI
(B) MIDI
(C) DIIM
(D) MDII
29. एक्टिव मैट्रिक्स डिस्प्ले में ….. तकनीक प्रयुक्त होती है।
(A) TGT
(B) TFT
(C) FTF
(D) TCT
30. यह कैश (cache) सबसे नवीन (recent) प्रयुक्त डाटा या इनफॉर्मेशन होल्ड करती है –
(A) L1
(B) L2
(C) L3
(D) L4
ई0सी0जी0 टेक्नीशियन (E.C.G. Technician) UKSSSC Solved Paper 2017
31. निम्न में कौन सा सामान्य ड्राईव इन्टरफेस स्टैण्डर्ड पी.सी. में प्रयुक्त होता है?
(A) AEIOU
(B) ETC
(C) EIDE
(D) EIEIO
32. उत्केन्द्र (अधिकेन्द्र) …… से संबंधित हैं।
(A) ज्वार-भाटा
(B) बाढ़
(C) चक्रवात
(D) भूकम्प
33. प्री-ऑर्डर है –
(A) डेप्थ फर्स्ट ऑर्डर
(B) बैड्थ फर्स्ट ऑर्डर
(C) टोपोलॉजिकल ऑर्डर
(D) लीनियर ऑर्डर
34. क्या हम C प्रोग्रामिग स्ट्रक्चर के अन्दर फंक्शन डिक्लेयर कर सकते हैं?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) कम्पाईलर पर निर्भर
(D) हाँ लेकिन रन टाईम एरर
35. क्यू निम्न को इम्प्लीमेंट करने हेतु प्रयुक्त की जा सकती है –
(A) रैडिक्स सॉर्ट
(B) क्विक सॉर्ट
(C) रिकर्सन
(D) डेप्थ फर्स्ट सर्च
ई0सी0जी0 टेक्नीशियन (E.C.G. Technician) UKSSSC Solved Paper 2017
36. C++ में exception निम्न में से किस keyword का प्रयोग करने से जनरेट होता है?
(A) thrown
(B) threw
(C) throw
(D) throws
37. C++ में एक क्लास के मेम्बर default होते हैं –
(A) पब्लिक
(B) अप्राईवेट
(C) प्रोटेक्टिड
(D) स्टैटिक
38. निम्नलिखित Python कोड का आउटपुट क्या होगा?
list= [1,2,3, None (1,2,3,4,5), [This’, ‘is’, ‘Python’]] print len (list)
(A) 1
(B) 6
(C) 1,2,3, None, 1,2,3,4,5, This, is, Python
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
39. C++ में शुद्ध वर्चुअल फंक्शन एक ऐसा वर्चुअल फंक्शन है –
(A) जिसकी कोई body नही है
(B) जो बेस क्लास में प्रयुक्त होता है
(C) जो कुछ return नहीं करता है
(D) उपरोक्त (A) व (B) दोनों
40. निम्नलिखित में से भारत के किस स्टाक एक्सचेंज का इन्डेक्स MCX है?
(A) नेशनल स्टॉक एक्सचेन्ज
(B) बाम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज
(C) दिल्ली स्टॉक एक्सचेन्ज
(D) मल्टी कोमोडिटी स्टॉक एक्सचेन्ज
ग्राम विकास अधिकारी {VDO} परीक्षा 2014 UBTER पोस्ट कोड – 248 हल प्रश्न पत्र
41. निम्नलिखित में से कौन सा सरकार का राजस्व व्यय
(A) राज्य सरकार को ऋण
(B) मशीनों की खरीद
(C) ब्याज का भुगतान ,
(D) भवनों की खरीद
Sir iska result kab aayega plz mujko reply karkebAtaye
http://ubter.in/ me dekhte rhe jald hi aane ki sambhawana hai.
Sir 268 ka abhi tak result nhi aaya kya plz muje bataye
visit ubter.in