Computer Programmer Operator / कम्प्यूटर प्रोग्रामर-आपरेटर 2014 Paper

42. मोनेटरी पॉलिसी …….. के द्वारा रेगुलेट होता है।
(A) मनी लेन्डर्स
(B) सेन्ट्रल बैंक
(C) सरकारी पॉलिसी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

43. निम्नलिखित में आईटी इन्डस्ट्री के किस बड़ी हस्ती को उनकी पत्नी के साथ सामाजिक सेवा के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था –
(A) मार्क जुकरबर्ग
(B) एलेन बर्ग
(C)बिल गेट्स
(D) इनमे से कोई नहीं

ANS : C

44. इनमें से किस जगह को मिर्जा गालिब ने “काबा-ए-हिन्दुस्तान” कहा था?
(A) हैदराबाद
(B) इलाहाबाद
(C) आगरा
(D) वाराणसी

ANS : D

45. इन धार्मिक स्थानों को पश्चिम से पूर्व की ओर लगाएं, यानि जो पश्चिम में है उन्हें पहले रखें
1. सेंट पाल्स कथेड्रल कोलकाता
2. स्वर्ण मन्दिर अमृतसर
3. जामा मस्जिद दिल्ली
4. सोमनाथ मन्दिर गुजरात
(A) 4, 2, 3, 1
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 3, 2, 4, 1
(D) 3, 4, 2, 1

ANS : A

Uttarakhand High Court Group ‘C’ Junior Assistant, Stenographer Solved Paper 2019

46. निम्नांकित में से कौन-से DOS के समादेश आन्तरिक समादेश की श्रेणी में नहीं आते –
(I) CMD (II) bootcfg (III) IP Config (IV) Disable
(A) केवल I और III
(B) केवल II और IV
(C) केवल II, III और IV
(D) केवल I, III और IV

ANS : C

47. वन पंचायत के कामकाज कौन निर्देशित करता है?
(A) राज्य कृषि विकास योजना
(B) केन्द्र सरकार
(C) उत्तराखण्ड पंचायती वन नियम
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

48. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान अशोक स्तम्भ से सम्बन्धित है?
(A) खजुराहो
(B) सांची
(C) मण्डू
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

49. मलिक कफूर ……. का जनरल था।
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बलबन
(C) रजिया सुल्तान
(D) इनमें से कोई नही

ANS : A

50. ‘बक्सर का युद्ध’ वर्ष ……. में लड़ा गया था।
(A) 1762
(B) 1764
(C) 1768
(D) इनमें से कोई नही

ANS : B

Sugarcane supervisor/गन्ना पर्यवेक्षक Post Code – 98 Group C Solved Paper

51. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी –
(A)9 दिसम्बर, 1946
(B) 14 अगस्त, 1947
(C) 26 नवम्बर, 1949
(D) 26 जनवरी, 1950

ANS : A

52. संविधान सभा के अन्तर्गत मौलिक अधिकारों एवं अल्पसंख्यकों हेतु गठित समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) डॉ. के. एम. मुंशी
(C) श्री गोपाल स्वामी अयंगर
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

ANS : D

53. एक सम्बन्धपरक विवरणिका 3NF में होता है यदि –
(I) प्रत्येक तुच्छालेख आश्रिता X->Y में या तो X महाकुंजी हो या फिर Y अभाज्य हो।
(II) प्रत्येक भाज्य गुण संक्रामी रूप से कुंजी पर निर्भर करे।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सत्य है।
(A) केवल I
(B) केवल ॥
(C) I और ॥ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

54. कौन सा स्थान फल के बागों के लिए जाना जाता है?
(A) कालागढ़
(B) रामगढ़
(C) मुक्तेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

55. निम्न में से कौन सी नदी जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान, रामनगर के पास बहती है?
(A) गंगा
(B) राम गंगा
(C) धौली गंगा
(D) काली

ANS : B

Assistant bookmaker / सहायक जिल्दसाज 2016 Post Code-234 Solved Paper

56. विश्व का सबसे बड़ा महसागर …… है।
(A) अटलांटिक
(B) पैसिफिक
(C) आर्कटिक
(D) अंटार्टिक

ANS : B

57. ……… अधिकतम जल की मात्रा धारण करता है।
(A) रेगिस्तानी मृदा
(B) लाल मृदा
(C) बलुअट मृदा
(D) चिकनी मृदा

ANS : D

58. सम्बन्धपरक विवरणिका R (A, B, C, D), जहाँ A एक प्रत्याशी कुंजी है, के लिये अधिकतम महाकुंजियों की संख्या है –
(A) 16
(B) 8
(C) 4
(D) 2

ANS : B

59. बाह्य प्रैग्मेन्टेशन के अधीन मैमोरी एलोकेशन स्कीम है –
(A) सैगमेन्टेशन
(B) स्वैपिंग
(C) शुद्ध डिमाण्ड पेजिंग
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

60. मेन मैमोरी में एक्जीक्यूशन के लिये तैयार एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम को सैट अप करने हेतु प्रयुक्त सिस्टम प्रोग्राम है –
(A) लिंकर
(B) असैम्बलर
(C) लोडर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

Loksabha/लोकसभा चुनाव 2019 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न


61. किस ट्री में प्रत्येक नोड के लिये इसकी लेफ्ट सब ट्री की हाईट एवं राईट सबै ट्री की हाईट का अन्तर कम से कम एक होता है?
(A) बाईनरी सर्च टी
(B) ए.वी.एल. ट्री.
(C) कम्प्लीट ट्री
(D) थ्रेडेड बाईनरी टी

ANS : B

4 thoughts on “Computer Programmer Operator / कम्प्यूटर प्रोग्रामर-आपरेटर 2014 Paper”

Comments are closed.