62. फूलों की घाटी को विश्व धरोहर में कई लिन किया गया?
(A) 2003
(B) 2005
(C) 2009
(D) इनमें से कोई नहीं
63. दक्षिण पूर्व एशिया का प्रथम उद्यान है –
(A) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(B) नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(C) हैली कार्बट राष्ट्रीय उद्यान
(D) इनमें से कोई नहीं
64. फिल्म “विलेज रॉक”, जो कि 2019 सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है, के निर्देशक कौन है –
(A) नन्दिता दास
(B) एस. के. दास
(C) प्रेरणा बरबरुआ
(D) रीमा दास
65. निम्नलिखित में से कौन बिम्बिसार का पुत्र था जिसे सिंहासन पाने के लिए अपने पिता को मार डाला था?
(A) अजातशत्रु
(B) अमोघवर्ष प्रथा
(C) अशोक
(D) इनमें से कोई नहीं
Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper
66. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल की नियुवित वर्ष ….. में हुई थी।
(A) 1774
(B) 1858
(C) 1913
(D) इनमें से कोई नहीं
67. फ्लैट पैनल डिस्प्ले में कौन सी हैभोला जी प्रयुक्त होती है –
(A) सॉलिड स्टेट
(B) आरजीबी मॉनीटर
(C) वी. एल. एस. आई.
(D) डायरेक्ट व्यू स्टोरेज ट्यूब
68. कन्स्ट्रक्ट डिक्लेरेशन के लिये निम्न में से क्या सत्य है?
(A) कन्स्ट्रक्ट फाइनल डिक्लेयर किये जा सकते हैं
(B) कन्ट्रक्ट try/catch ब्लॉक से घेरे जा सकते हैं
(C) कन्ट्रक्टर एक्सैप्शन थ्रो नहीं कर सकते हैं
(D) कन्ट्रक्टर सिन्क्रोनाइज्ड कोड को होल्ड कर सकते हैं (जिससे कि प्रत्येक थ्रैड कन्ट्रक्टर का सीक्वेंसली एक्सैस कर सके)
69. निम्न में से क्या सत्य नहीं है?
(A) एक क्लास जो एब्स्ट्रैक्ट मैथड को कन्टेन करती है, एब्सट्रैक्ट क्लास कहलाती है
(B) एब्सट्रैक्ट मैथड को डिराईव्ड क्लास में इम्प्लीमेंट किया जाना चाहिये
(C) एक एब्स्ट्रैक्ट क्लास में नान-एब्सट्रैक्ट मैथड नहीं हो सकते हैं
(D) एक क्लास अवश्य ही एक ‘एब्स्ट्रैक्ट क्लास’ होगी यदि यह एक एब्सट्रैक्ट मैथड कन्टेन करती है।
70. मेन मैमोरी से डिस्क में मूविंग प्रोसैस कहलाती है –
(A) शिड्यूलिंग
(B) कैशिंग
(C) स्वैपिंग
(D) स्पूलिंग
ई0सी0जी0 टेक्नीशियन (E.C.G. Technician) UKSSSC Solved Paper 2017
71. सभी एक्सैप्शन टाईप निम्न बिल्ट-इन क्लास के सब-क्लास होते हैं –
(A) Exception
(B) Throwable
(C) Runtime Exception
(D) Error
72. int fun (int n) {
int v;
v=2* n+ 1;
return v;
}
वैरिएबल v की स्टोरेज क्लास क्या है?
(A) स्टैटिक
(B) डायनामिक
(C) कान्टैक्स्चुअल
(D) ऑटोमैटिक
73. निम्न स्टेटमेंट पर विचार कीजिये :
int *p;
inti,k;
i=142;
k=i;
p=&i;
निम्न में से कौन सा स्टेटमेंट 1 की वेल्यू परिवर्तित कर 143 करता है?
(A) k=143
(B) *k= 143;
(C) p=143;
(D) *p= 143
74. उत्तराखण्ड में सगंध पादप बोर्ड कहाँ है –
(A) चौबटिया
(B) देहरादून
(C) सेलाकुई
(D) इनमें से कोई नहीं
75. विरोधी विचलने कानून 1979 में किस राज्य में लाग किया गया?
(A) केरल
(B) पश्चिम बंगाल
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) तमिलनाडु
ग्राम विकास अधिकारी {VDO} परीक्षा 2014 UBTER पोस्ट कोड – 248 हल प्रश्न पत्र
76. निम्न में से कौन सा कर संघ द्वारा लगाया जाता है और राज्यों द्वारा एकत्रित और विनियमित किया जाता है?
(A) संपत्ति पर ड्यूटी
(B) समाचार पत्रों पर कर
(C) स्टैम्प ड्यूटी
(D) इनमें से कोई नहीं
77. निम्न में से कौन सी झील का आकार वृत्ताकार है?
(A) डोडी ताल
(B) नैनीताल
(C) झिलमिल ताल
(D) नचिकेता ताल
78. किस जिले में गन्ना का उच्चतम उत्पादन होता है?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) उधमसिंह नगर
(C) नैनीताल
(D) चंपावत
79. कबड्डी में खिलाड़ियों की संख्या……. होती है।
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) इनमें से कोई नहीं
80. खो-खो का प्रारम्भ स्थान …….. है।
(A) भारत
(B) फ्रान्स
(C) इंग्लैण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
Assistant bookmaker / सहायक जिल्दसाज 2016 Post Code-234 Solved Paper
81. ‘फीफा विश्व कप’ ……. से सम्बन्धित है।
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) फुटबाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Sir iska result kab aayega plz mujko reply karkebAtaye
http://ubter.in/ me dekhte rhe jald hi aane ki sambhawana hai.
Sir 268 ka abhi tak result nhi aaya kya plz muje bataye
visit ubter.in