82. पैरिटी बिट को निम्न उद्देश्य हेतु जोड़ा जाता है –
(A) कोडिंग
(B) इन्डैक्सिंग
(C) एरर डिटेक्शन
(D) अपडेटिंग
83. श्रेशिंग एक ऐसी अवस्था है जो –
(A) पृष्ठ निवेश को घटा देती है
(B) बहु क्रमोदेशन के स्तर के घटा देती है
(C) संगणक तन्त्र के कार्य निष्पादन क्षमता को घटा देती है
(D) के. सं. इ. की उपयोगिता को घटा देती है
84. कल्पित स्मृति को ध्यान में रखते हुए जिसमें स्मृति का अकार 3 फ्रेम है जो कि प्रारम्भ में रिक्त हैं। यदि पृष्ट सन्दर्भण रज्जू 1, 2, 4, 3, 2, 1, 5, 3, 2, 4 तथा X, Y और Z क्रमश: FIFO, Optimal और LRU पृष्ठ प्रतिस्थापन युक्ति के लिये होने वाले पृष्ठ दोष को प्रदर्शित करते हों तब निम्नांकित में से सत्य है –
(A) Z<Y<X
(B) Y<Z और X=Y
(C) X<Z<X
(D) Y=Z और X>Y
85. एक तन्त्र जिसमें 6 उपयोक्ता प्रक्रम हैं। प्रत्येक प्रक्रम को R प्रकार के 5 इकाई संसाधन आवश्यक हैं। संसाधन R के कम से कम इकाईयों की संख्या, जिससे आकस्मिक रोधन न हो, है –
(A) 24
(B) 25
(C) 29
(D) 30
Technical Assistant / तकनीकी सहायक Post Code – 100 Group C Solved Paper
86. निम्नांकित कथनों को मानते हुए, निम्नांकित में से सत्य है –
(I) आकस्मिक रोधन निरोध में, संसाधनों के लिये किये गये निवेदन को सदैव स्वीकृत कर लिया जाता है यदि परिणामी स्थिति सुरक्षित हो।
(II) आकस्मिक रोधन परिहार में, ससाधनों के लिये किये गये निवेदन को सदैव स्वीकृत कर लिया जाता है, यदि परिणामी अवस्था सुरक्षित स्थिति में हो।
(A) केवल I सही है
(B) केवल II सही है
(C) दोनों कथन I और II सही हैं
(D) दोनों कथन I और II गलत हैं
87. निम्नांकित सूचियों को मानते हुए, निम्न में से कौन सा मिलान सही है।
P – पृष्ठन 1. आन्तरिक खण्डन
Q – खण्डकरण 2. चिति
R – सूचक 3. बाय खण्डन
S – सक्रियण अभिलेख 4. गतिक स्मृति नियतन
(A) P-1 Q-3 R-4 S-2
(B) P-3 Q-1 R-4 S-2
(C) P-3 Q-1 R-2 S-4
(D) P-1 Q-3 R-2 S-4
88. निम्न में से किन्होंने अर्जुन पुरस्कार तथा पदमश्री पुरस्कार दोनों प्राप्त किए हैं?
(A) खुशीराम
(B) माया दत्त पाण्डेय
(C) मधुमिता बिष्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
89. निम्नलिखित में कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है –
(A) गाय
(B) पहाड़
(C) यमुना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
90. ‘अग्नि’ के पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(A) पावक
(B) ज्वाला
(C) दहन
(D) तम
सांख्यिकी सहायक परीक्षा पोस्ट कोड 252 group c UBTER Solved Paper
91. ‘विस्तार’ का विलोम शब्द है –
(A) विधि
(B) संक्षेप
(C) थोड़ा लम्बा
(D) दीर्घ
92. ‘अनुकरण करने योग्य’ के लिए एक शब्द है –
(A) अमुक्रमण
(B) अनुक्रमणीय
(C) अनुकरणीय
(D) अनुपालनीय
93. ‘चूहे के चाम से नगाड़े नहीं मढे जाते’ लोकोक्ति का अर्थ है –
(A) सीमित साधनों से बड़े काम नहीं होते
(B) छोटे में बड़ा काम करना
(C) कंजूसी करना
(D) फिजूल खर्च करना
94. ‘किलकत कान्ह घुटरूवन आवत’
मनिमय कनक नन्द के आंगन बिम्ब कपकरिवे धावत।।
उपरोक्त पंक्ति में कौन सा रस है –
(A) शान्त रस
(B) अद्भुत रस
(C) वत्सल रस
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
95. ‘अन्तर्राष्ट्रीय’ को सन्धि विच्छेद है –
(A) अन्तः + राष्ट्रीय
(B) अन् र्त + राष्ट्रीय
(C) अन् र्तः + राष्ट्रीय
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
96. शुद्ध युग्म का चयन कीजिए।
अशद्ध शब्द – शुद्ध शब्द
(A) पिताम्बर – पीताम्बर
(B) किर्ती – कीर्ति
(C) बलीदान – बलिदान
(D) उपरोक्त सभी युग्म शुद्ध हैं।
97. लेखक, पाठक एवं गायक में प्रत्यय है
(A) क
(B) पा
(C) अक
(D) इक
98. निम्न में से किन-किन शब्दों में अव्ययी भाव समास नहीं है।
(A) प्रतिदिन
(B) मनचाहा
(C) प्रतिकूल
(D) भरपेट
99. वनवास में कौन सा समास है
(A) तत्पुरूष
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
100. ‘स्टेशन’ किस भाषा का शब्द है –
(A) फ्रेन्च
(B) अंग्रेजी
(C) इच
(D) चीनी
You Can Also Read These Articles :
Sir iska result kab aayega plz mujko reply karkebAtaye
http://ubter.in/ me dekhte rhe jald hi aane ki sambhawana hai.
Sir 268 ka abhi tak result nhi aaya kya plz muje bataye
visit ubter.in