उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा Dark Room Assistant / डार्क रूम सहायक हेतु Group C भर्ती परीक्षा 2014 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)। उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 10 फरवरी, 2014 में विज्ञापित, पदनाम – Dark Room Assistant/ डार्क रूम सहायक, पद कोड – 201, विभाग – चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 21 फरवरी, 2016 को आयोजित की गयी थी ।
UBTER द्वारा आयोजित Dark Room Assistant/डार्क रूम सहायक हेतु Group C भर्ती परीक्षा 2014 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)
पद नाम : Dark Room Assistant / डार्क रूम सहायक
विभाग : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
पद कोड : 201
परीक्षा तिथि : 21 फरवरी, 2016
कुल प्रश्न : 100
1. “थोथा चना बाजे घना” लोकोक्ति का अर्थ है –
(A) ज्ञान अधिक दिखावा कम
(B) ज्ञान कम दिखावा अधिक
(C) ज्ञान अधिक दिखावा अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
2. ‘मीठी नींद सोना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) निश्चिंत होकर सोना
(B) देर रात में सोना
(C) दिन भर सोना
(D) इनमें से कोई नहीं
3. योजक या विभाजक (हाईफन) चिन्ह है –
(A) !
(B) ?
(C) –
(D) ;
4. निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए –
(A) वह घर आया और उसने भोजन किया।
(B) शीला ने एक पुस्तक माँगी और वह उसे मिल गयी।
(C) उसने घर आकर भोजन किया।
(D) A और B दोनों संयुक्त वाक्य है।
5. अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) आर्शीवाद
(B) आशीर्वाद
(C) कर्मधारय
(D) स्टेशन
Fisheries Inspector/मतस्य निरीक्षक – 2014 Post Code – 58 Solved Paper
6. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) सांसारिक
(B) तात्कालिक
(C) A और B दोनों
(D) क्षत्रीर्य
7. जगत् + नाथ (त् + न =न्न) = जगन्नाथ में कौन सी सन्धि है –
(A) गुण सन्धि
(B) व्यंजन सन्धि
(C) यण सन्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
8. ‘यण सन्धि’ के उदाहरण हैं –
(A) अत्यधिक
(B) स्वागत
(C) प्रत्येक
(D) उपरोक्त सभी
9. संकर शब्द का चयन कीजिए –
(A) रेलगाड़ी
(B) पानदान
(C) सीलबन्द
(D) उपरोक्त सभी
10. दो शब्दों या शब्दांशों के योग से बने शब्द ……. कहलाते हैं।
(A) देशज शब्द
(B) विदेशज शब्द
(C) यौगिक शब्द
(D) इनमें से कोई नहीं
Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Post Code-04 Solved Paper
11. ‘अल्पायु’ का विलोमार्थी शब्द है –
(A) कम आयु
(B) दीर्घायु
(C) अधिक आयु से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
12. पीयूष, सुधा और अमिय किस शब्द के पर्यायवाची हैं –
(A) अमृत
(B) अग्नि
(C) जल
(D) नदी
13. उत्तराखण्ड में सबसे ऊँचा बाँध कौन सा है –
(A) कोटेश्वर बाँध
(B) टिहरी बाँध
(C) किसाऊँ बाँध
(D) इनमें से कोई नहीं है
14. भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है –
(A) गंगोत्री पार्क
(B) जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क
(C) अस्कोट पार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
15. उत्तराखण्ड विधानसभा के प्रथम डिप्टी स्पीकर कौन है –
(A) प्रकाश पन्त
(B) नित्यानन्द स्वामी
(C) विजया बड़थ्वाल
(D) हरवंश कपूर
Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper
16. उत्तराखण्ड के परिदृश्य में सही युग्म का चयन कीजिए –
(A) प्रथम मुख्य न्यायाधीश- अशोक ए. देसाई
(B) प्रथम मुख्य सचिव – अजय विक्रम सिंह
(C) प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त – एन.पी. नैथानी
(D) A और B सही हैं।
17. उत्तराखण्ड का राज्य खेल है –
(A) क्रिकेट
(B) वालीबॉल
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी
18. उत्तराखण्ड में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है :
(A) हरिद्वार
(B) देहरादून
(C) उत्तरकाशी
(D) रुद्रप्रयाग
19. उत्तराखण्ड विधानसभा में अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए कितनी सीटें आरक्षित है –
(A) 2
(B) 13
(C) 5
(D) 3
20. चन्द राजाओं का राज्य चिन्ह था –
(A) गाय
(B) मोर
(C) गुलाब
(D) गंगा नदी