Dark Room Assistant / डार्क रूम सहायक Post-Code-201 Solved Paper

21. गढ़केसरी के नाम से जाना जाता है –
(A) गुमानी पन्त
(B) गोविन्द बल्लभ पन्त
(C) अनुसुइया प्रसाद बहुगुणा
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

22. ………… में ‘डिबेटिंग क्लब’ की स्थापना 1870 में हुई।
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) चमोली
(D) अल्मोड़ा

ANS : D

23. ‘उत्तराखण्ड का नवीन इतिहास’ पुस्तक के लेखक है –
(A) डॉ. राम विनय जोशी
(B) डॉ. यशवन्त सिंह कटोच
(C) डॉ. हरक सिंह रावत
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

24. रमन मैगसैसे पुरुस्कार से कौन सम्बन्ध रखता है/हैं –
(A) चण्डी प्रसाद भट्ट
(B) दीप जोशी
(C) डॉ. शेखर पाठक
(D) A तथा B दोनों

ANS : D

25. प्रसिद्ध ‘मायावती आश्रम’ का सम्बन्ध है –
(A) महात्मा गाँधी से
(B) विवेकानन्द से
(C) गब्बर सिंह से
(D) अटल बिहारी वाजपेयी से

ANS : B

क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं PRD अधिकारी 2014 Post Code-259 Solved Paper

26. महीपत शाह आर्मी का चीफ कौन था –
(A) माधो सिंह भण्डारी
(B) मोला राम
(C) रानी कर्णावती
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

27. ‘मुकुन्दी लाल’ …….. थे –
(A) इतिहासकार
(B) वैज्ञानिक
(C) वकील
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

28. उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य मन्त्री कौन है –
(A) हरीश रावत
(B) सुरेन्द्र सिंह नेगी
(C) हरक सिंह नेगी
(D) यशपाल आर्य

ANS : B

29. गति के नियम दिये गये –
(A) अरस्तु द्वारा
(B) वुडबर्थ द्वारा
(C) न्यूटन द्वारा
(D) आइन्सटीन द्वारा

ANS : C

30. न्यूटन का तीसरा गति का नियम है –
(A) जड़ता का नियम
(B) त्वरण का नियम
(C) ऊर्जा का नियम
(D) क्रिया और प्रतिक्रिया का नियम

ANS : D

क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं PRD अधिकारी 2014 Post Code-259 Solved Paper

31. गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की –
(A) न्यूटन ने
(B) आर्कमिडीज ने
(C) मारकोनी ने
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

32. भारतीय ‘फ्लाइंग सिख’ कौन है –
(A) परगट सिंह
(B) मिल्खा सिंह
(C) जगवीर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

33. द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है –
(A) आयोजकों को
(B) खिलाड़ियों को
(C) प्रशिक्षक को
(D) अधिकारी को

ANS : C

34. कृष्णा पुनिया का सम्बन्ध है –
(A) क्रिकेट से
(B) फुटबॉल से
(C) हॉकी से
(D) तश्तरी फेंक

ANS : D

35. विद्युत धारा का मात्रक है –
(A) ओम्
(B) ऐम्पीयर
(C) वोल्ट
(D) वॉट

ANS : B

Uttarakhand Aabkari (Excise) Sipahi /आबकारी सिपाही 2012 Solved Paper

36. संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) का मुख्य घटक है –
(A) मीथेन
(B) ईथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन

ANS : A

37. सीसा संचालक सेल में कौन-सा अम्ल प्रयोग में लाया जाता है –
(A) सल्फ्युरिक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) ऐसीटिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

38. संचार उपग्रह के लिए सामान्यतः उपयोग में ली जाने वाली कक्षा होती है –
(A) ध्रुवीय कक्षा
(B) भू-तुल्यकालिक कक्षा
(C) सौर तुल्यकालिक कक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

39. निम्नलिखित में से किस घरेलू उपकरण में विद्युत धारा का उपयोग नहीं होता है –
(A) एयर कंडीशनर
(B) माइक्रोवेव ओवन
(C) सौर कुकर
(D) रेफ्रीजरेटर

ANS : C

40. सुदूर संवेदन तकनीक का उपयोग किसके लिए किया जाता है –
(A) वन सर्वेक्षण एवं प्रबन्धन
(B) भूमि जल और सतही जल संग्रहण
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper