41. वायुमण्डल की सबसे निचली परत है –
(A) समताप मण्डल
(B) मध्य मंडल
(C) थमॉस्फेयर
(D) क्षोभमंडल
42. जैव-प्रौद्योगिकी का उपयोग किस क्षेत्र में होता है –
(A) चिकित्सा क्षेत्र
(B) कृषि
(C) औद्योगिक किण्वन
(D) उपरोक्त सभी
43. पारिस्थितिकी तन्त्र का अजैविक घटक निम्न में से कौन सा है –
(A) शैवाल
(B) वन के वृक्ष
(C) पर्णहरित
(D) कैक्टस
44. निम्नलिखित में से कौन-सा नाइट्रोजन चक्र का भाग नहीं है –
(A) वायुमण्डलीय नाइट्रोजन
(B) अमोनिया
(C) मृत जीव
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड
45. निम्न में से कौन-सा जल जनित रोग है –
(A) पोलियो
(B) उल्टी होना
(C) दस्त होना
(D) उपरोक्त सभी
वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (First Shift)
46. आई०एस०पी० से क्या आशय है –
(A) इण्टरनेट सिस्टम प्रोटोकॉल
(B) इण्टरनेट सर्विस प्रोवाइटर
(C) इण्टरनेट सिस्टम प्रोग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं आई
47. चिप्स को बनाने के लिए निम्न में से क्या काम में लिया जाता है –
(A) सेमीकंडक्टर
(B) कण्ट्रोल बस
(C) कण्ट्रोल यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
48. भारत स्काउट्स तथा गाइड्स का राष्ट्रीय मुख्यालय कहाँ स्थित है –
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) मुम्बई
49. …….. द्वारा रामकृष्ण मिशन की स्थापना की गयी –
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) स्वामी रामानन्द
(C) स्वामी राम
(D) इनमें से कोई नहीं
50. किस देश में शिक्षक दिवस को हरी गुरु’ कहा जाता है –
(A) भारत
(B) मलेशिया
(C) नेपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (Second Shift)
51. ‘सारे जहाँ से अच्छा’ इस प्रसिद्ध गाने की रचना किसने की –
(A) जयदेव
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) मोहम्मद इकबाल
(D) इनमें से कोई नहीं
52. ‘महाभारत’ का मूल नाम है –
(A) कथा सागर
(B) बृहथ कथा
(C) राजतरंगिणी
(D) इनमें से कोई नहीं
53. पानीपत की पहली लड़ाई इनके बीच लड़ी गई –
(A) बाबर और शेरशाह
(B) बाबर और राणाप्रताप के
(C) अकबर और राणाप्रताप
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
54. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की –
(A) ए०ओ० हयूम
(B) महात्मा गाँधी
(C) गोविन्द बल्लभ पन्त
(D) जवाहर लाल नेहरू
55. भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे –
(A) टी०एन० शेषन
(B) आई०के० गुजराल
(C) सुकुमार सेन
(D) इनमें से कोई नहीं
Assistant bookmaker / सहायक जिल्दसाज 2016 Post Code-234 Solved Paper
56. एशियटिक सोसाइटी की स्थापना किसने की –
(A) मॅकस मुल्लर
(B) विलियम जोन्स
(C) कनिगहॅम
(D) इनमें से कोई नहीं
57. कोणीय संवेग है –
(A) अदिश
(B) ध्रुवीय सदिश
(C) अक्षीय सदिश
(D) इनमें से कोई नहीं
59. प्रकाश वर्ष मात्रक है –
(A) समय का
(B) द्रव्यमान का
(C) दूरी का
(D) ऊर्जा
60. SI पद्धति में श्यानता गुणांक का मात्रक है –
(A) m/kg2-s
(B) m-s/kg3
(C) kg m/s
(D) kg/m-s
कुमाऊँ के चंद राज्य वंश से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न