Dark Room Assistant / डार्क रूम सहायक Post-Code-201 Solved Paper

41. वायुमण्डल की सबसे निचली परत है –
(A) समताप मण्डल
(B) मध्य मंडल
(C) थमॉस्फेयर
(D) क्षोभमंडल

ANS : D

42. जैव-प्रौद्योगिकी का उपयोग किस क्षेत्र में होता है –
(A) चिकित्सा क्षेत्र
(B) कृषि
(C) औद्योगिक किण्वन
(D) उपरोक्त सभी

ANS : D

43. पारिस्थितिकी तन्त्र का अजैविक घटक निम्न में से कौन सा है –
(A) शैवाल
(B) वन के वृक्ष
(C) पर्णहरित
(D) कैक्टस

ANS : C

44. निम्नलिखित में से कौन-सा नाइट्रोजन चक्र का भाग नहीं है –
(A) वायुमण्डलीय नाइट्रोजन
(B) अमोनिया
(C) मृत जीव
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

ANS : D

45. निम्न में से कौन-सा जल जनित रोग है –
(A) पोलियो
(B) उल्टी होना
(C) दस्त होना
(D) उपरोक्त सभी

ANS : D

वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (First Shift)

46. आई०एस०पी० से क्या आशय है –
(A) इण्टरनेट सिस्टम प्रोटोकॉल
(B) इण्टरनेट सर्विस प्रोवाइटर
(C) इण्टरनेट सिस्टम प्रोग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं आई

ANS : B

47. चिप्स को बनाने के लिए निम्न में से क्या काम में लिया जाता है –
(A) सेमीकंडक्टर
(B) कण्ट्रोल बस
(C) कण्ट्रोल यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

48. भारत स्काउट्स तथा गाइड्स का राष्ट्रीय मुख्यालय कहाँ स्थित है –
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) मुम्बई

ANS : C

49. …….. द्वारा रामकृष्ण मिशन की स्थापना की गयी –
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) स्वामी रामानन्द
(C) स्वामी राम
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

50. किस देश में शिक्षक दिवस को हरी गुरु’ कहा जाता है –
(A) भारत
(B) मलेशिया
(C) नेपाल
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (Second Shift)

51. ‘सारे जहाँ से अच्छा’ इस प्रसिद्ध गाने की रचना किसने की –
(A) जयदेव
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) मोहम्मद इकबाल
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

52. ‘महाभारत’ का मूल नाम है –
(A) कथा सागर
(B) बृहथ कथा
(C) राजतरंगिणी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : D

53. पानीपत की पहली लड़ाई इनके बीच लड़ी गई –
(A) बाबर और शेरशाह
(B) बाबर और राणाप्रताप के
(C) अकबर और राणाप्रताप
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : D

54. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की –
(A) ए०ओ० हयूम
(B) महात्मा गाँधी
(C) गोविन्द बल्लभ पन्त
(D) जवाहर लाल नेहरू

ANS : A

55. भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे –
(A) टी०एन० शेषन
(B) आई०के० गुजराल
(C) सुकुमार सेन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

Assistant bookmaker / सहायक जिल्दसाज 2016 Post Code-234 Solved Paper

56. एशियटिक सोसाइटी की स्थापना किसने की –
(A) मॅकस मुल्लर
(B) विलियम जोन्स
(C) कनिगहॅम
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

57. कोणीय संवेग है –
(A) अदिश
(B) ध्रुवीय सदिश
(C) अक्षीय सदिश
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

q 58

ANS : B

59. प्रकाश वर्ष मात्रक है –
(A) समय का
(B) द्रव्यमान का
(C) दूरी का
(D) ऊर्जा

ANS : C

60. SI पद्धति में श्यानता गुणांक का मात्रक है –
(A) m/kg2-s
(B) m-s/kg3
(C) kg m/s
(D) kg/m-s

ANS : D

कुमाऊँ के चंद राज्य वंश से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न