Dark Room Assistant / डार्क रूम सहायक Post-Code-201 Solved Paper

61. शक्ति की विमाएँ हैं –
(A) M1L2T-3
(B) M2L1T-2
(C) M1L2T-1
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

62. h/2π विमा किस राशि की है –
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) कोणीय संवेग
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

63. संख्याओं 23.023, 0.0003 और 2.1 x 10-3 के संगत सार्थक अंक है –
(A) 4, 4, 2
(B) 5, 1, 2
(C) 5, 1, 5
(D) 5, 5, 2

ANS : B

64. घर्षण बल द्वारा किया गया कार्य होता है –
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) उपरोक्त सभी

ANS : D

65. जब कोई वस्तु किसी पृष्ठ पर गति करती है तो घर्षण वल कहलाता है –
(A) स्थैतिक घर्षण
(B) गतिज घर्षण
(C) सीमांत घर्षण
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

Sugarcane supervisor / गन्ना पर्यवेक्षक Post Code – 98 Group C Solved Paper

66. किसी रोलर को रोड पर खींचने के बजाय धकेलना आसान है, यह कथन है –
(A) सत्य है
(B) असत्य है
(C) अनिश्चित है
(D) सम्भव नहीं है

ANS : A

67. 1 वोल्ट विभवान्तर से त्वरित इलैक्ट्रान द्वारा प्राप्त ऊर्जा कहलाती है –
(A) 1 इलैक्ट्रॉन वोल्ट
(B) 1 जूल
(C) 1 अर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

68. यदि बल की दिशा में कण के बल और विस्थापन दोनों को दोगुना कर दिया जाए तो कार्य हो जायेगा –
(A) दो गुना
(B) चार गुना
(C) आधा
(D) गुना

ANS : B

69. बल नियतांक 800 N/m वाली एक स्प्रिंग में प्रसार 5 cm है। इसे 5 cm से 15 cm तक प्रसारित करने में किया गया कार्य है –
(A) 16J
(B) 32J
(C) 8J
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

70. एक हल्के तथा एक भारी पिण्ड के संवेग समान है। किसकी गतिज ऊर्जा अधिक होगी –
(A) जानकारी अपूर्ण है
(B) भारी पिण्ड की
(C) दोनों की समान
(D) हल्के पिण्ड की

ANS : D

Machine assistant offset / मशीन सहायक आफसेट 2016 Post Code-231 Solved Paper

71. समान संवेग वाली दो वस्तुओं के द्रव्यमान क्रमशः m तथा 2m है। उनकी गतिज ऊर्जाओं E1 व E2 का अनुपात है –
(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 1 : √2
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

72. उस पंप की शक्ति क्या होगी, जो 200 kg पानी को 50 मी० ऊँचाई तक 10 सेकेण्ड में पहुँचाता है –
(A) 10 × 103 वाट
(B) 20 × 103 वाट
(C) 4 × 103 वाट
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

73. एक पिण्ड पर क्रियाशील बल (4i+j-2k) N उसका वेग, (2i+2j-2k) ms-1 पर बनाये रखता है। आरोपित शक्ति होगी –
(A) 15 W
(B) 10 W
(C) 4 W
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

74. यदि 3 m लम्बाई की छड़ का रेखीय घनत्व इस प्रकार परिवर्तित होता है कि λ = 2+ x, तब छड़ के गुरुत्व केन्द्र की स्थिति होगी –
(A) 7/13m
(B) 8/17m
(C) 13/9m
(D) 12/7m

ANS : D

75. एक गति पालक चक्र 6 sec में 540 rpm की चाल प्राप्त कर लेता है। उसका कोणीय त्वरण होगा –
(A) 9 π rad/sec2
(B) 3 π rad/sec2
(C) 18 π rad/sec2
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

Uttarakhand Aabkari (Excise) Sipahi /आबकारी सिपाही 2012 Solved Paper

76. पिण्ड की घूर्णन त्रिज्या निर्भर करती है –
(A) पिण्ड के आकार एवं द्रव्यमान पर
(B) पिण्ड के आकार पर
(C) द्रव्यमान वितरण एवं घूर्णन अक्ष पर
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

77. उपसर्ग जेप्टो के लिए प्रयोग करते हैं (m में) –
(A) 109
(B) 10-12
(C) 10-15
(D) 10-21

ANS : D

78. आधुनिक परमाणु भार पैमाना आधारित है –
(A) C12
(B) O16
(C) H1
(D) C13

ANS : A

79. 74.5 ग्राम धातु क्लोराइड में 35.5 ग्राम क्लोरीन उपस्थित है तो धातु का तुल्यांकी भार है –
(A) 19.5
(B) 39.0
(C) 49.7
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

80. Na2SO4.10H2O के 32.2 ग्राम में उपस्थित ऑक्सीजन का ग्राम में भार है –
(A) 22.4
(B) 20.8
(C) 2.24
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

Hindi Grammar /Hindi Vyakaran /हिन्दी व्याकरण