61. शक्ति की विमाएँ हैं –
(A) M1L2T-3
(B) M2L1T-2
(C) M1L2T-1
(D) इनमें से कोई नहीं
62. h/2π विमा किस राशि की है –
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) कोणीय संवेग
(D) इनमें से कोई नहीं
63. संख्याओं 23.023, 0.0003 और 2.1 x 10-3 के संगत सार्थक अंक है –
(A) 4, 4, 2
(B) 5, 1, 2
(C) 5, 1, 5
(D) 5, 5, 2
64. घर्षण बल द्वारा किया गया कार्य होता है –
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) उपरोक्त सभी
65. जब कोई वस्तु किसी पृष्ठ पर गति करती है तो घर्षण वल कहलाता है –
(A) स्थैतिक घर्षण
(B) गतिज घर्षण
(C) सीमांत घर्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
Sugarcane supervisor / गन्ना पर्यवेक्षक Post Code – 98 Group C Solved Paper
66. किसी रोलर को रोड पर खींचने के बजाय धकेलना आसान है, यह कथन है –
(A) सत्य है
(B) असत्य है
(C) अनिश्चित है
(D) सम्भव नहीं है
67. 1 वोल्ट विभवान्तर से त्वरित इलैक्ट्रान द्वारा प्राप्त ऊर्जा कहलाती है –
(A) 1 इलैक्ट्रॉन वोल्ट
(B) 1 जूल
(C) 1 अर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
68. यदि बल की दिशा में कण के बल और विस्थापन दोनों को दोगुना कर दिया जाए तो कार्य हो जायेगा –
(A) दो गुना
(B) चार गुना
(C) आधा
(D) गुना
69. बल नियतांक 800 N/m वाली एक स्प्रिंग में प्रसार 5 cm है। इसे 5 cm से 15 cm तक प्रसारित करने में किया गया कार्य है –
(A) 16J
(B) 32J
(C) 8J
(D) इनमें से कोई नहीं
70. एक हल्के तथा एक भारी पिण्ड के संवेग समान है। किसकी गतिज ऊर्जा अधिक होगी –
(A) जानकारी अपूर्ण है
(B) भारी पिण्ड की
(C) दोनों की समान
(D) हल्के पिण्ड की
Machine assistant offset / मशीन सहायक आफसेट 2016 Post Code-231 Solved Paper
71. समान संवेग वाली दो वस्तुओं के द्रव्यमान क्रमशः m तथा 2m है। उनकी गतिज ऊर्जाओं E1 व E2 का अनुपात है –
(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 1 : √2
(D) इनमें से कोई नहीं
72. उस पंप की शक्ति क्या होगी, जो 200 kg पानी को 50 मी० ऊँचाई तक 10 सेकेण्ड में पहुँचाता है –
(A) 10 × 103 वाट
(B) 20 × 103 वाट
(C) 4 × 103 वाट
(D) इनमें से कोई नहीं
73. एक पिण्ड पर क्रियाशील बल (4i+j-2k) N उसका वेग, (2i+2j-2k) ms-1 पर बनाये रखता है। आरोपित शक्ति होगी –
(A) 15 W
(B) 10 W
(C) 4 W
(D) इनमें से कोई नहीं
74. यदि 3 m लम्बाई की छड़ का रेखीय घनत्व इस प्रकार परिवर्तित होता है कि λ = 2+ x, तब छड़ के गुरुत्व केन्द्र की स्थिति होगी –
(A) 7/13m
(B) 8/17m
(C) 13/9m
(D) 12/7m
75. एक गति पालक चक्र 6 sec में 540 rpm की चाल प्राप्त कर लेता है। उसका कोणीय त्वरण होगा –
(A) 9 π rad/sec2
(B) 3 π rad/sec2
(C) 18 π rad/sec2
(D) इनमें से कोई नहीं
Uttarakhand Aabkari (Excise) Sipahi /आबकारी सिपाही 2012 Solved Paper
76. पिण्ड की घूर्णन त्रिज्या निर्भर करती है –
(A) पिण्ड के आकार एवं द्रव्यमान पर
(B) पिण्ड के आकार पर
(C) द्रव्यमान वितरण एवं घूर्णन अक्ष पर
(D) इनमें से कोई नहीं
77. उपसर्ग जेप्टो के लिए प्रयोग करते हैं (m में) –
(A) 109
(B) 10-12
(C) 10-15
(D) 10-21
78. आधुनिक परमाणु भार पैमाना आधारित है –
(A) C12
(B) O16
(C) H1
(D) C13
79. 74.5 ग्राम धातु क्लोराइड में 35.5 ग्राम क्लोरीन उपस्थित है तो धातु का तुल्यांकी भार है –
(A) 19.5
(B) 39.0
(C) 49.7
(D) इनमें से कोई नहीं
80. Na2SO4.10H2O के 32.2 ग्राम में उपस्थित ऑक्सीजन का ग्राम में भार है –
(A) 22.4
(B) 20.8
(C) 2.24
(D) इनमें से कोई नहीं
Hindi Grammar /Hindi Vyakaran /हिन्दी व्याकरण