Dark Room Assistant / डार्क रूम सहायक Post-Code-201 Solved Paper

81. 108 ग्राम जल के विद्युत अपघटन वियोजन से प्राप्त ऑक्सीजन के मोलों की संख्या है –
(A) 2.5
(B) 3
(C) 5
(D) 7.5

ANS : B

82. इलेक्ट्रॉन और प्रोटोन के द्रव्यमान का अनुपात है –
(A) 1 : 2
(B) 1 : 1
(C) 1 : 1837
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

83. Na+ आयन समइलैक्ट्रानिक है –
(A) Li+
(B) Ba+2
(C) Ca+2
(D) Mg+2

ANS : D

84. हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम बोहर कक्षक की त्रिज्या r है तब L2+ के प्रथम कक्षक की त्रिज्या होगी –
(A) r/9
(B) 9 r2/4
(C) 3 r
(D) r/3

ANS : D

85. निम्न में से कौन-सा यौगिक सबसे कम आयनिक है –
(A) BaCl2
(B) KCI
(C) AgCl
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

उत्तराखण्ड की नाट्य कला (फिल्म एवं अन्य)

86. निम्न में से किस पदार्थ का क्वथनांक सबसे अधिक होगा –
(A) He
(B) CsF
(C) NH3
(D) CHCl3

ANS : B

87. H3PO4 में फॉस्फोरस की संयोजकता है –
(A) 5
(B) 7
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

88. N2 अणु में बन्ध बनाने वाले इलेक्ट्रॉन की संख्या है –
(A) 6
(B) 2
(C) 7
(D) 10

ANS : A

89. निम्न में से किसमें एक उपसहसंयोजक बन्ध है –
(A) CO2
(B) SO3-2
(C) CH4
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

90. उपसहसंयोजी बन्ध युक्त यौगिक है –
(A) 03
(B) SO3
(C) H2SO4
(D) उपरोक्त सभी

ANS : D

Samvida Conductor/संविदा परिचालक Solved Paper

91. जल में शर्करा के विलयन में होते हैं –
(A) मुक्त परमाणु
(B) मुक्त आयन
(C) मुक्त अणु
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

92. H3PO4 के 1 M विलयन की नॉर्मलता है –
(A) 0.5 N
(B) 1.0 N
(C) 3.0 N
(D) 5.0 N

ANS : C

93. शुद्ध पानी की मोललता क्या है –
(A) 1
(B) 55.5
(C) 18
(D) इनमें से कोई नहीं है

ANS : B

94. निम्न में से कौन अणुसंख्यक गुण धर्म नहीं है –
(A) क्वथनांक में उन्नयन
(B) प्रकाशिक सक्रियता
(C) परासरण दाब
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी 2018, Solved Paper

95. सिलिकॉन है –
(A) अर्ध चालक
(B) कुचालक
(C) चालक
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

96. Na2CO3 को किसकी पहचान में प्रयुक्त नहीं कर सकते –
(A) SO32-
(B) CO32-
(C) S2-
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

97. CH3 –CH2 –CH –NH2 का IUPAC नाम है –
|
CH3
(A) 1-मेथिल-1-एमीनोप्रोपेन
(B) 2-मेथिल-3-एमीनोप्रोपेन
(C) 2-एमीनोब्यूटेन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

98. CH3 –CH –CH3 यौगिक का सही नाम है –
|
CH3
(A) ब्यूटेन
(B) डाईमेथिल एथेन
(C) आइसोप्रोपिल मेथेन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : D

99. C–H बंध की सबसे अधिक लम्बाई किसमें है –
(A) C2H6
(B) H6C6
(C) C2H4
(D) C2H2

ANS : A

100. साइक्लोपेण्टौडाईएनिल ऋणायन है –
(A) नॉन–एरोमैटिक
(B) एरोमैटिक
(C) असमतलीय
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B