ई0सी0जी0 टेक्नीशियन (E.C.G. Technician) UKSSSC Solved Paper 2017

21. लैक्टोमीटर किस सिद्धांत पर काम करता है ?
(A) न्यूटन का गति का तृतीय नियम
(B) बरनौली का सिद्धांत
(C) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत
(D) आर्कीमिडीज का सिद्धांत

ANS : D

22. मनुष्य के दिल की धड़कन कहाँ से शुरु होती है ?
(A) बंडल ऑफ हिज
(B) पुर्किन्जे फाइबर्स
(C) एट्रियोवंटीक्यूलर नोड
(D) सिनोट्रायल नोड

ANS : D

23.
41

ANS : B

24. किस प्रकार की तरंगो को दबाव तरंग भी कहा जाता है ?
(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) अनुदैर्ध्य तरंग
(C) प्रकाश तरंग
(D) ध्रुवित तरंग

ANS : B

25. भारत के किस राज्य में स्त्री-पुरुष लिंग अनुपात सबसे कम है ?
(A) केरल
(B) हरियाणा
(C) तमिलनाडु
(D) हिमाचल प्रदेश

ANS : B

Assistant bookmaker / सहायक जिल्दसाज 2016 Post Code-234 Solved Paper

26. ‘ग्रीन हाउस गैस’ वातावरण में निम्न परिवर्तन लाती हैं –
(A) तापमान में वृद्धि
(B) तापमान में कमी
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) वर्षा में वृद्धि

ANS : A

27. साबुन अच्छी तरह कार्य करते हैं –
(A) कठोर जल में
(B) मृदु जल में
(C) अम्लयुक्त जल में
(D) किसी भी प्रकार के जल में

ANS : B

28. समुद्र की गहराई निकालने का पता करने के लिए कौन सी तकनीक प्रयुक्त की जाती है ?
(A) RADAR
(B) SONAR
(C) अल्ट्रासोनिक तकनीक
(D) मॉडर्न तकनीक

ANS : B

29. मनुष्य के शरीर में कितनी पसलियाँ होती हैं ?
(A) 12
(B) 24
(C) 20
(D) 16

ANS : B

30. निम्नलिखित तत्वों में से कौन आसानी से एक इलेक्ट्रान को त्याग सकेगा ?
(A) Mg
(B) Na
(C) K
(D) Ca

ANS : C

प्रयोगशाला सहायक (गृह विज्ञान) Lab Assistant (Home Science)- 2014 Post Code-50 Solved Paper)

31. यदि हाईड्रेटेड फेरस सल्फेट को एक सूखी परखनली में तेज गरम किया जाए, तो आप प्रेक्षित करेंगे –
(A) पीला अवक्षेप
(B) भूरा अवक्षेप
(C) हल्का-हरा अवक्षेप
(D) सफेद अवक्षेप

ANS : B

32. रेडियोथेरेपी में सबसे अधिक किस विकिरण का प्रयोग होता है ?
(A) एक्स–विकिरण
(B) गामा–विकिरण
(C) अल्फा-विकिरण
(D) बीटा-विकिरण

ANS : B

33. कुहनी का जोड़ का प्रकार है –
(A) रेशेदार संयुक्त जोड़ का
(B) कब्जे का जोड़ का
(C) कंटुक खल्लिका जोड़ का
(D) सादा जोड़ का

ANS : B

34. हमारे जीवन में स्टेनलेस स्टील बहुत उपयोगी है। स्टेनलेस स्टील तैयार करने में लोहे को निम्न के साथ मिलाया जाता है –
(A) Ni और Cr
(B) Cu और Cr
(C) Ni और Cu
(D) Cu और Au

ANS : A

35. एक्स-रे के लिए बैग का नियम है –
(A) 2 sin θ = n λ
(B) 2 d sin θ = n λ
(C) 2 λ sin θ = n d
(D) 2 n sin θ = d λ

ANS : B

Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper

36. निम्न में से ‘फाइल सेव’ करने के लिए कौन डिफॉल्ट फोल्डर है ?
(A) सी:\
(B) डी:\
(C) माई डॉक्यूमेन्ट्स
(D) न्यू फोल्डर

ANS : C

37. इन्टरनेट से पहले प्रयुक्त ‘आरपानेट’ की शुरुआत कहाँ हुई ?
(A) यू0एस0ए0
(B) जर्मनी
(C) भारत
(D) यू0के0

ANS : A

38. डाटा की प्रतिलिपि जो कि डाटा को ‘रिस्टोर एवं रिकवर’ करने के लिए उपयोग की जाती है –
(A) द कॉपीड डाटा
(B) बैकअप
(C) रेस्टोरेशन डाटा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

39. विषम को पहचानिए –
XPDI
(A) X
(B) P
(C) D
(D) I

ANS : D

40. प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर उचित अंक लिखित –
New Doc 2019 01 01 1

(A) 40
(B) 27
(C) 45
(D) 52

ANS : C

Dark Room Assistant/डार्क रूम सहायक Post-Code-201 Solved Paper