21. लैक्टोमीटर किस सिद्धांत पर काम करता है ?
(A) न्यूटन का गति का तृतीय नियम
(B) बरनौली का सिद्धांत
(C) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत
(D) आर्कीमिडीज का सिद्धांत
22. मनुष्य के दिल की धड़कन कहाँ से शुरु होती है ?
(A) बंडल ऑफ हिज
(B) पुर्किन्जे फाइबर्स
(C) एट्रियोवंटीक्यूलर नोड
(D) सिनोट्रायल नोड
23.
24. किस प्रकार की तरंगो को दबाव तरंग भी कहा जाता है ?
(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) अनुदैर्ध्य तरंग
(C) प्रकाश तरंग
(D) ध्रुवित तरंग
25. भारत के किस राज्य में स्त्री-पुरुष लिंग अनुपात सबसे कम है ?
(A) केरल
(B) हरियाणा
(C) तमिलनाडु
(D) हिमाचल प्रदेश
Assistant bookmaker / सहायक जिल्दसाज 2016 Post Code-234 Solved Paper
26. ‘ग्रीन हाउस गैस’ वातावरण में निम्न परिवर्तन लाती हैं –
(A) तापमान में वृद्धि
(B) तापमान में कमी
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) वर्षा में वृद्धि
27. साबुन अच्छी तरह कार्य करते हैं –
(A) कठोर जल में
(B) मृदु जल में
(C) अम्लयुक्त जल में
(D) किसी भी प्रकार के जल में
28. समुद्र की गहराई निकालने का पता करने के लिए कौन सी तकनीक प्रयुक्त की जाती है ?
(A) RADAR
(B) SONAR
(C) अल्ट्रासोनिक तकनीक
(D) मॉडर्न तकनीक
29. मनुष्य के शरीर में कितनी पसलियाँ होती हैं ?
(A) 12
(B) 24
(C) 20
(D) 16
30. निम्नलिखित तत्वों में से कौन आसानी से एक इलेक्ट्रान को त्याग सकेगा ?
(A) Mg
(B) Na
(C) K
(D) Ca
प्रयोगशाला सहायक (गृह विज्ञान) Lab Assistant (Home Science)- 2014 Post Code-50 Solved Paper)
31. यदि हाईड्रेटेड फेरस सल्फेट को एक सूखी परखनली में तेज गरम किया जाए, तो आप प्रेक्षित करेंगे –
(A) पीला अवक्षेप
(B) भूरा अवक्षेप
(C) हल्का-हरा अवक्षेप
(D) सफेद अवक्षेप
32. रेडियोथेरेपी में सबसे अधिक किस विकिरण का प्रयोग होता है ?
(A) एक्स–विकिरण
(B) गामा–विकिरण
(C) अल्फा-विकिरण
(D) बीटा-विकिरण
33. कुहनी का जोड़ का प्रकार है –
(A) रेशेदार संयुक्त जोड़ का
(B) कब्जे का जोड़ का
(C) कंटुक खल्लिका जोड़ का
(D) सादा जोड़ का
34. हमारे जीवन में स्टेनलेस स्टील बहुत उपयोगी है। स्टेनलेस स्टील तैयार करने में लोहे को निम्न के साथ मिलाया जाता है –
(A) Ni और Cr
(B) Cu और Cr
(C) Ni और Cu
(D) Cu और Au
35. एक्स-रे के लिए बैग का नियम है –
(A) 2 sin θ = n λ
(B) 2 d sin θ = n λ
(C) 2 λ sin θ = n d
(D) 2 n sin θ = d λ
Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper
36. निम्न में से ‘फाइल सेव’ करने के लिए कौन डिफॉल्ट फोल्डर है ?
(A) सी:\
(B) डी:\
(C) माई डॉक्यूमेन्ट्स
(D) न्यू फोल्डर
37. इन्टरनेट से पहले प्रयुक्त ‘आरपानेट’ की शुरुआत कहाँ हुई ?
(A) यू0एस0ए0
(B) जर्मनी
(C) भारत
(D) यू0के0
38. डाटा की प्रतिलिपि जो कि डाटा को ‘रिस्टोर एवं रिकवर’ करने के लिए उपयोग की जाती है –
(A) द कॉपीड डाटा
(B) बैकअप
(C) रेस्टोरेशन डाटा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. विषम को पहचानिए –
XPDI
(A) X
(B) P
(C) D
(D) I
40. प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर उचित अंक लिखित –
(A) 40
(B) 27
(C) 45
(D) 52