41. खाली स्थान में कौन से अक्षर आएंगे ?
Aabbbcddeeef____
(A) ffg
(B) fgg
(C) ggh
(D) fgh
42. निम्नलिखित में से किसने 1917 ई0 में गाँधी जी को चम्पारण बुलाया ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) जे0बी0 कृपलानी
43. मौसम परिवर्तन के लिए उत्तरदायी कारक हैं –
(A) वायुदाब–वायु की दिशा-ताप-आर्द्रता
(B) वायुदाब-ताप-वर्षा-चक्रवात
(C) ताप-सूखा–आर्द्रता-भूस्खलन
(D) ताप-वर्षा-बाढ़-शीत लहर
44. अण्डमान व निकोबार द्वीप समूह स्थित है –
(A) बंगाल की खाड़ी में
(B) अरब सागर में
(C) हिन्द महासागर में
(D) प्रशान्त महासागर में
45. एक रासायनिक अभिक्रिया में आवश्यक रूप से निम्न में क्या होता है ?
(A) नया पदार्थ बनता है
(B) धुआँ उत्पन्न होता है
(C) तापमान में वृद्धि होती है
(D) जल उत्पन्न होता है
Samvida Conductor/संविदा परिचालक Solved Paper
46. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है –
(A) 68.9
(B) 76.7
(C) 74.3
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. उत्तराखण्ड में उत्तर से दक्षिण की ओर जिलों का विस्तार है –
(A) उत्तरकाशी – टिहरी गढ़वाल – देहरादून – हरिद्वार
(B) उत्तरकाशी – देहरादून – रुद्रप्रयाग – पौड़ी गढ़वाल
(C) टिहरी गढ़वाल – उत्तरकाशी – पौड़ी गढ़वाल – हरिद्वार
(D) उत्तरकाशी – देहरादून – टिहरी गढ़वाल – हरिद्वार
48. खटीमा नरसंहार हुआ था –
(A) 1993 ई0 में
(B) 1994 ई0 में
(C) 1995 ई0 में
(D) 1996 ई0 में
49. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर उत्तराखण्ड में बाल लिंगानुपात क्या है ?
(A) 880
(B) 890
(C) 895
(D) 905
50. उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त कौन थे?
(A) डॉ0 आर0एस0 टोलिया
(B) पी0एस0 पांगती
(C) एन0एस0 नपलच्याल
(D) विनोद नौटियाल
Survey Assistant/सर्वेक्षण सहायक -2014 Post Code – 60 Solved Paper
51. योग बद्री मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) बद्रीनाथ
(B) पांडुकेश्वर
(C) औली
(D) रुद्रप्रयाग
52. निम्नलिखित में से कौन सा गिरिद्वार (दर्रा) उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(A) तुन्जन ला
(B) किंगरी बिंगरी ला
(C) शिपकी ला
(D) थागा ला
53. उत्तरखण्ड सरकार का वर्ष 2016-17 के अनुमानित राजकाषोयीय घाटा है –
(A) 5070.70 करोड़
(B) 6005.52 करोड़
(C) 6042.61 करोड़
(D) 6072.97 करोड़
54. सुप्रसिद्ध ‘कैलाश मानसरोवर यात्रा’ गुजरती है –
(A) नीति दरें से
(B) लिपुलेख दर्रे से
(C) लाम्पिया धुरा दरें से
(D) बाड़ा होती दरें से
55. उत्तराखण्ड की किस महिला को ‘बैडमिंटन क्वीन’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) कुमारी हंसा मनराल
(B) मधुमिता बिष्ट
(C) हरिप्रिया
(D) मंजु बिष्ट
सहायक विकास अधिकारी Post Code – 99.1 Solved Paper
56. उत्तराखण्ड में हाई एल्टीट्यूड प्लांट फिजिओलॉजी रिसर्च सेंटर की विश्लेषणात्मक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) श्रीनगर
(C) अल्मोड़ा
(D) गोपेश्वर
57. निम्नलिखित में से कौन विस्थापन अभिक्रिया देगा ?
(A) NaCl का विलयन और कॉपर धातु
(B) MgCl2 का विलयन और एल्यूमिनियम धातु
(C) FeSO4 का विलयन और सिल्वर धातु
(D) AgNO3 का विलयन और कॉपर धातु
58. निम्नलिखित में से कौन सा नियम एक धातु चालक में विभवांतर और विद्युत धारा से संबंधित है ?
(A) न्यूटन का नियम
(B) ऊर्जा के संरक्षण का नियम
(C) ओम का नियम
(D) व्युत्क्रम वर्ग नियम
59. हैजा से पीड़ित रोगी में मौत का सबसे आम कारण होता है –
(A) दोषपूर्ण वाहक प्रोटीन
(B) निर्जलीकरण और पोषक तत्वों की कमी
(C) खाद्य धारा में बहुत कम पानी
(D) जीवाणु द्वारा उत्पादित विष
60. निम्नलिखित में से कौन क्षार नहीं है ?
(A) NaOH
(B) KOH
(C) C2H5OH
(D) NH4OH