ई0सी0जी0 टेक्नीशियन (E.C.G. Technician) UKSSSC Solved Paper 2017

41. खाली स्थान में कौन से अक्षर आएंगे ?
Aabbbcddeeef____
(A) ffg
(B) fgg
(C) ggh
(D) fgh

ANS : C

42. निम्नलिखित में से किसने 1917 ई0 में गाँधी जी को चम्पारण बुलाया ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) जे0बी0 कृपलानी

ANS : C

43. मौसम परिवर्तन के लिए उत्तरदायी कारक हैं –
(A) वायुदाब–वायु की दिशा-ताप-आर्द्रता
(B) वायुदाब-ताप-वर्षा-चक्रवात
(C) ताप-सूखा–आर्द्रता-भूस्खलन
(D) ताप-वर्षा-बाढ़-शीत लहर

ANS : A

44. अण्डमान व निकोबार द्वीप समूह स्थित है –
(A) बंगाल की खाड़ी में
(B) अरब सागर में
(C) हिन्द महासागर में
(D) प्रशान्त महासागर में

ANS : A

45. एक रासायनिक अभिक्रिया में आवश्यक रूप से निम्न में क्या होता है ?
(A) नया पदार्थ बनता है
(B) धुआँ उत्पन्न होता है
(C) तापमान में वृद्धि होती है
(D) जल उत्पन्न होता है

ANS : A

Samvida Conductor/संविदा परिचालक Solved Paper

46. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है –
(A) 68.9
(B) 76.7
(C) 74.3
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

47. उत्तराखण्ड में उत्तर से दक्षिण की ओर जिलों का विस्तार है –
(A) उत्तरकाशी – टिहरी गढ़वाल – देहरादून – हरिद्वार
(B) उत्तरकाशी – देहरादून – रुद्रप्रयाग – पौड़ी गढ़वाल
(C) टिहरी गढ़वाल – उत्तरकाशी – पौड़ी गढ़वाल – हरिद्वार
(D) उत्तरकाशी – देहरादून – टिहरी गढ़वाल – हरिद्वार

ANS : A

48. खटीमा नरसंहार हुआ था –
(A) 1993 ई0 में
(B) 1994 ई0 में
(C) 1995 ई0 में
(D) 1996 ई0 में

ANS : B

49. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर उत्तराखण्ड में बाल लिंगानुपात क्या है ?
(A) 880
(B) 890
(C) 895
(D) 905

ANS : B

50. उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त कौन थे?
(A) डॉ0 आर0एस0 टोलिया
(B) पी0एस0 पांगती
(C) एन0एस0 नपलच्याल
(D) विनोद नौटियाल

ANS : A

Survey Assistant/सर्वेक्षण सहायक -2014 Post Code – 60 Solved Paper

51. योग बद्री मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) बद्रीनाथ
(B) पांडुकेश्वर
(C) औली
(D) रुद्रप्रयाग

ANS : B

52. निम्नलिखित में से कौन सा गिरिद्वार (दर्रा) उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(A) तुन्जन ला
(B) किंगरी बिंगरी ला
(C) शिपकी ला
(D) थागा ला

ANS : C

53. उत्तरखण्ड सरकार का वर्ष 2016-17 के अनुमानित राजकाषोयीय घाटा है –
(A) 5070.70 करोड़
(B) 6005.52 करोड़
(C) 6042.61 करोड़
(D) 6072.97 करोड़

ANS : D

54. सुप्रसिद्ध ‘कैलाश मानसरोवर यात्रा’ गुजरती है –
(A) नीति दरें से
(B) लिपुलेख दर्रे से
(C) लाम्पिया धुरा दरें से
(D) बाड़ा होती दरें से

ANS : B

55. उत्तराखण्ड की किस महिला को ‘बैडमिंटन क्वीन’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) कुमारी हंसा मनराल
(B) मधुमिता बिष्ट
(C) हरिप्रिया
(D) मंजु बिष्ट

ANS : B

सहायक विकास अधिकारी Post Code – 99.1 Solved Paper

56. उत्तराखण्ड में हाई एल्टीट्यूड प्लांट फिजिओलॉजी रिसर्च सेंटर की विश्लेषणात्मक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) श्रीनगर
(C) अल्मोड़ा
(D) गोपेश्वर

ANS : B

57. निम्नलिखित में से कौन विस्थापन अभिक्रिया देगा ?
(A) NaCl का विलयन और कॉपर धातु
(B) MgCl2 का विलयन और एल्यूमिनियम धातु
(C) FeSO4 का विलयन और सिल्वर धातु
(D) AgNO3 का विलयन और कॉपर धातु

ANS : D

58. निम्नलिखित में से कौन सा नियम एक धातु चालक में विभवांतर और विद्युत धारा से संबंधित है ?
(A) न्यूटन का नियम
(B) ऊर्जा के संरक्षण का नियम
(C) ओम का नियम
(D) व्युत्क्रम वर्ग नियम

ANS : C

59. हैजा से पीड़ित रोगी में मौत का सबसे आम कारण होता है –
(A) दोषपूर्ण वाहक प्रोटीन
(B) निर्जलीकरण और पोषक तत्वों की कमी
(C) खाद्य धारा में बहुत कम पानी
(D) जीवाणु द्वारा उत्पादित विष

ANS : B

60. निम्नलिखित में से कौन क्षार नहीं है ?
(A) NaOH
(B) KOH
(C) C2H5OH
(D) NH4OH

ANS : C

Computer Programmer-Operator / कम्प्यूटर प्रोग्रामर-आपरेटर postcode 268 solved paper