ई0सी0जी0 टेक्नीशियन (E.C.G. Technician) UKSSSC Solved Paper 2017

61. यदि 4 जुलाई 2005 ई0 को रविवार था तो 5 जुलाई 2006 ई0 को क्या दिन था ? (A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार

ANS : C

62. अलग की पहचान कीजिए –
(A) EDHG
(B) LKON
(C) UVWX
(D) QPTS

ANS : C

63. दी गई श्रेणी में कौन-सा पद सही नहीं है ?
2, 5, 10, 16, 26
(A) 5
(B) 10
(C) 16
(D) 26

ANS : C

64. निम्न में से प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आना चाहिए?
New Doc 2019 01 01

ANS : D

65. यदि F=6, FRIENDS=75, तो SECRETARY=?
(A) 115
(B) 112
(C) 110
(D) 114

ANS : D

UBTER हल प्रश्न पत्र होमगार्ड प्लाटून कमांडर GROUP CODE- 276

66. ‘फेसबुक’ के संस्थापक कौन हैं ?
(A) स्टीव जॉब्स
(B) मार्क हारमन
(C) जैस डॉर्सी
(D) मार्क इलियट जुकरबर्ग

ANS : D

67. डूरण्ड रेखा से कौन देश अलग होते हैं ?
(A) भारत एवं नेपाल
(B) भारत एवं पाकिस्तान
(C) भारत एवं चीन
(D) भारत एवं अफगानिस्तान

ANS : D

68. निम्नलिखित में से किसने अपनी आत्मकथा लिखी ?
(A) बाबर तथा जहाँगीर
(B) अकबर तथा औरंगजेब
(C) हुमायूँ तथा दाराशिकोह
(D) शेरशाह तथा अलाउद्दीन खिलजी

ANS : A

69. फिल्म ‘ए ब्ल अम्ब्रेला’ किस लेखक के उपन्यास आधारित है ?
(A) सलमान रुश्दी
(B) अनिता देसाई
(C) शशि थरुर
(D) रस्किन बांड

ANS : D

70. ओलम्पिक खेलों में कुश्ती में पदक प्राप्त करने प्रथम भारतीय महिला कौन हैं ?
(A) विनेश फोगाट
(B) साक्षी मलिक
(C) बबीता कुमारी
(D) गीता फोगाट

ANS : B

Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Post Code-04 Solved Paper

71. किसने ‘हिमालयन गजेटियर’ लिखा है ?
(A) जिम कार्केट
(B) पी0 बैरन
(C) ई0 एटकिन्सन
(D) जे0 विल्सन

ANS : C

72. रोहिल्लों ने कुमाऊँ पर आक्रमण इसके समय में किया –
(A) कल्याणचंद द्वितीय
(B) कल्याणचंद चतुर्थ
(C) बाज बहादुर चंद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

73. किसने पौड़ी में गवर्नर मेलकाम हैली के सामने राष्ट्रीय तिरंगा (झण्डा) फहराया ?
(A) केशर सिंह रावत
(B) गोविन्द बल्लभ पंत
(C) जगमोहन सिंह नेगी
(D) जयानंद भारती

ANS : D

74. निम्नलिखित में से किसने टिहरी में अपनी राजधानी बसाई ?
(A) भवानी शाह
(B) प्रताप शाह
(C) सुदर्शन शाह
(D) कीर्तिशाह

ANS : C

75. निम्न में से कौन ‘पंच केदार’ से संबंधित नहीं है ?
(A) केदारनाथ
(B) मदमहेश्वर
(C) तुंगनाथ
(D) कमलेश्वर

ANS : D

UKSSSC मानचित्रकार/प्रारूपकार (Draftsman) पद कोड – (04, 07, 45, 58) Solved Paper

76. 1946 ई0 में पर्वतीय क्षेत्र के लिए अलग प्रशासनिक भाग बनाने की माँग किसने की ?
(A) श्रीदेव सुमन
(B) बद्री दत्त पाण्डे
(C) पी0सी0 जोशी
(D) मानवेन्द्र शाह

ANS : B

77. उत्तराखण्ड का सबसे पुराना स्नातकोत्तर महाविद्यालय है –
(A) डी0एस0बी0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नैनीताल
(B) डी0ए0वी0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देहरादून
(C) बिरला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीनगर
(D) राजकीय स्नताकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार

ANS : B

78. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कुमाऊँ मण्डल के किस जिले की जनसंख्या सबसे कम है –
(A) बागेश्वर
(B) पिथौरागढ़
(C) चम्पावत
(D) अल्मोड़ा

ANS : C

79. कौन-सा ग्रन्थ पंवार वंश से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) मानोदय काव्य
(B) राजतरंगिनी
(C) गढ़वाल वंश काव्य
(D) रामायण प्रदीप

ANS : B

80. ‘लोनली फरोज ऑफ द बार्डरलैण्ड’ के लेखक कौन हैं?
(A) कल्याण सिंह पांगती
(B) आचार्य धर्मानन्द
(C) जॉन हैबिट
(D) भक्त दर्शन

ANS : A

Technical Assistant / तकनीकी सहायक Post Code – 100 Group C Solved Paper