61. यदि 4 जुलाई 2005 ई0 को रविवार था तो 5 जुलाई 2006 ई0 को क्या दिन था ? (A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार
62. अलग की पहचान कीजिए –
(A) EDHG
(B) LKON
(C) UVWX
(D) QPTS
63. दी गई श्रेणी में कौन-सा पद सही नहीं है ?
2, 5, 10, 16, 26
(A) 5
(B) 10
(C) 16
(D) 26
64. निम्न में से प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आना चाहिए?
65. यदि F=6, FRIENDS=75, तो SECRETARY=?
(A) 115
(B) 112
(C) 110
(D) 114
UBTER हल प्रश्न पत्र होमगार्ड प्लाटून कमांडर GROUP CODE- 276
66. ‘फेसबुक’ के संस्थापक कौन हैं ?
(A) स्टीव जॉब्स
(B) मार्क हारमन
(C) जैस डॉर्सी
(D) मार्क इलियट जुकरबर्ग
67. डूरण्ड रेखा से कौन देश अलग होते हैं ?
(A) भारत एवं नेपाल
(B) भारत एवं पाकिस्तान
(C) भारत एवं चीन
(D) भारत एवं अफगानिस्तान
68. निम्नलिखित में से किसने अपनी आत्मकथा लिखी ?
(A) बाबर तथा जहाँगीर
(B) अकबर तथा औरंगजेब
(C) हुमायूँ तथा दाराशिकोह
(D) शेरशाह तथा अलाउद्दीन खिलजी
69. फिल्म ‘ए ब्ल अम्ब्रेला’ किस लेखक के उपन्यास आधारित है ?
(A) सलमान रुश्दी
(B) अनिता देसाई
(C) शशि थरुर
(D) रस्किन बांड
70. ओलम्पिक खेलों में कुश्ती में पदक प्राप्त करने प्रथम भारतीय महिला कौन हैं ?
(A) विनेश फोगाट
(B) साक्षी मलिक
(C) बबीता कुमारी
(D) गीता फोगाट
Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Post Code-04 Solved Paper
71. किसने ‘हिमालयन गजेटियर’ लिखा है ?
(A) जिम कार्केट
(B) पी0 बैरन
(C) ई0 एटकिन्सन
(D) जे0 विल्सन
72. रोहिल्लों ने कुमाऊँ पर आक्रमण इसके समय में किया –
(A) कल्याणचंद द्वितीय
(B) कल्याणचंद चतुर्थ
(C) बाज बहादुर चंद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
73. किसने पौड़ी में गवर्नर मेलकाम हैली के सामने राष्ट्रीय तिरंगा (झण्डा) फहराया ?
(A) केशर सिंह रावत
(B) गोविन्द बल्लभ पंत
(C) जगमोहन सिंह नेगी
(D) जयानंद भारती
74. निम्नलिखित में से किसने टिहरी में अपनी राजधानी बसाई ?
(A) भवानी शाह
(B) प्रताप शाह
(C) सुदर्शन शाह
(D) कीर्तिशाह
75. निम्न में से कौन ‘पंच केदार’ से संबंधित नहीं है ?
(A) केदारनाथ
(B) मदमहेश्वर
(C) तुंगनाथ
(D) कमलेश्वर
UKSSSC मानचित्रकार/प्रारूपकार (Draftsman) पद कोड – (04, 07, 45, 58) Solved Paper
76. 1946 ई0 में पर्वतीय क्षेत्र के लिए अलग प्रशासनिक भाग बनाने की माँग किसने की ?
(A) श्रीदेव सुमन
(B) बद्री दत्त पाण्डे
(C) पी0सी0 जोशी
(D) मानवेन्द्र शाह
77. उत्तराखण्ड का सबसे पुराना स्नातकोत्तर महाविद्यालय है –
(A) डी0एस0बी0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नैनीताल
(B) डी0ए0वी0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देहरादून
(C) बिरला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीनगर
(D) राजकीय स्नताकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार
78. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कुमाऊँ मण्डल के किस जिले की जनसंख्या सबसे कम है –
(A) बागेश्वर
(B) पिथौरागढ़
(C) चम्पावत
(D) अल्मोड़ा
79. कौन-सा ग्रन्थ पंवार वंश से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) मानोदय काव्य
(B) राजतरंगिनी
(C) गढ़वाल वंश काव्य
(D) रामायण प्रदीप
80. ‘लोनली फरोज ऑफ द बार्डरलैण्ड’ के लेखक कौन हैं?
(A) कल्याण सिंह पांगती
(B) आचार्य धर्मानन्द
(C) जॉन हैबिट
(D) भक्त दर्शन