Fisheries Inspector/मतस्य निरीक्षक – 2014 Post Code – 58 Solved Paper

1 1

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा Fisheries Inspector/मतस्य निरीक्षक हेतु Group C भर्ती परीक्षा 2014 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)। उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 10 फरवरी, 2014 में विज्ञापित, पदनाम – Fisheries Inspector/मतस्य निरीक्षक, पद कोड – 58, विभाग – मतस्य विभाग हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 4 सितम्बर, 2016 को आयोजित की गयी थी ।

UBTER द्वारा आयोजित Fisheries Inspector/मतस्य निरीक्षक हेतु Group C भर्ती परीक्षा 2014 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)

पद नाम : Fisheries Inspector/मतस्य निरीक्षक
विभाग : मतस्य विभाग
पद कोड : 58
परीक्षा तिथि : 4 सितम्बर, 2016
कुल प्रश्न : 100

1. संकर शब्द का चयन कीजिए –
(A) सीलबन्दी
(B) खाट
(C) दवा
(D) वकील

ANS : A

2. ‘गुण सन्धि’ के उदाहरण चुनिए –
(A) रमा + इंद्र = रमेंद्र
(B) देव + ऋषि = देवर्षि
(C) महा + उदय = महोदय
(D) उपरोक्त सभी

ANS : D

3. ‘रजनीश’ का सन्धि-विच्छेद होगा –
(A) रज + नीश
(B) रजनी + ईश
(C) रजनि + ईश
(D) रज + ईनीश

ANS : B

4. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) इस्थिति
(B) तीर्व
(C) व्यावहारिक
(D) आर्शीर्वाद

ANS : C

5. ‘महादेव’ का/के पर्यायवाची शब्द है –
(A) पशुपति
(B) गौरीपति
(C) त्रिपुरारि
(D) उपरोक्त सभी

ANS : D

6. ‘अंधकार’ का विलोम शब्द नहीं है –
(A) प्रकाश
(B) अंधेरा
(C) रात
(D) B और C दोनों

ANS : D

7. निम्न में से किसमें ‘बहुब्रीहि समास’ है –
(A) गिरिधर
(B) ध्यानमग्न
(C) राजकुमार
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

8. सत्य युग्म का चयन कीजिए –
(A) आना-जाना = संज्ञाएँ
(B) लम्बा-चौड़ा = सर्वनाम
(C) देश-विदेश = संज्ञाएँ
(D) उलटा-सीधा = क्रियाएँ

ANS : C

9. गलत युग्म का चयन कीजिए –
(A) बच्चा जी        – प्राणिवाचक संज्ञा
(B) किताब           – प्राणिवाचक संज्ञा
(C) पर्वत              – अप्राणिवाचक संज्ञा
(D) चिड़िया          – प्राणिवाचक संज्ञा

ANS : B

10. संप्रदान कारक का उदाहरण चुनिए –
(A) राम आम खाता है
(B) सीता ने राम को डाँटा
(C) भिक्षुक को भिक्षा दे दो
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

11. ‘वर्तमान काल’ के वाक्य का चयन कीजिए –
(A) मैं जाता हूँ
(B) वह जाता है
(C) राम पढ़ता है
(D) उपरोक्त सभी वर्तमान काल में है

ANS : D

12. ‘विस्मयादिबोधक अव्यय‘ के वाक्य को चुनिए –
(A) वाह! क्या सुन्दर दृश्य है
(B) पिताजी ने कहा कि मोहन को तुरंत बुलाओ
(C) श्याम रात में दाल-चावल खाता है
(D) राम ही कल दिल्ली जाएगा

ANS : A

13. उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी है –
(A) मोनाल
(B) चिड़िया
(C) मोर
(D) तोता

ANS : A

14. उत्तराखण्ड का गाँधी किसे जाना जाता है –
(A) जयानन्द भारती
(B) के०सी० ओली
(C) वीर चन्द्र सिंह
(D) इन्द्रमणि बड़ोनी

ANS : D

15. भारत हैवी इलैक्ट्रिकल्स लिमि० कहाँ स्थित है –
(A) रानीबाग
(B) हरिद्वार
(C) हल्द्वानी
(D) कोटद्वार

ANS : B

16. कुश्ती में निम्न में से किसने रियो ओलम्पिक 2016 में भाग लिया –
(A) सन्दीप तोमर
(B) नरसिंह पंचम यादव
(C) बबीता कुमारी
(D) उपरोक्त सभी में

ANS : D

17. आसन संरक्षण रिजर्व स्थित है –
(A) उत्तरकाशी
(B) चमोली
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून

ANS : D

18. गलत युग्म का चयन कीजिए –
   खिलाड़ी का नाम                        खेल
(A) मनीश सिंह रावत           – एथलीट(पुरुष 50 किमी० चाल)
(B) अश्वनी पोन्नप्पा           – क्रिकेट
(C) मनोज कुमार                 – बॉक्सिग
(D) जीतू राय                       – निशानेबाजी

ANS : B

19. सोनानदी वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी स्थित है –
(A) पिथौरागढ़ में
(B) अल्मोड़ा में
(C) उत्तरकाशी में
(D) पौड़ी गढ़वाल में

ANS : D

20. गूगल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी०ई०ओ०) कौन है –
(A) फेस बुक
(B) सुन्दर पिचई
(C) ऑरकुट
(D) सुनील भारती मित्तल

ANS : B

21. केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी स्थित है –
(A) अल्मोड़ा में
(B) पौड़ी गढ़वाल में
(C) चमोली और रुद्रप्रयाग में
(D) टिहरी गढ़वाल में

ANS : C

22. इसरो ने एक दिन में …… उपग्रह को प्रक्षेपित कर कीर्तिमान स्थापित किया –
(A) 20
(B) 50
(C) 5
(D) 10

ANS : A

23. अलेक्सैण्डर और पौरुष के मध्य लड़ाई किस नदी के किनारे हुई थी –
(A) झेलम
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) सतलज

ANS : A

24. इतिहासकार कल्हान … था –
(A) जैन
(B) बुद्ध
(C) ब्राह्मण
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

25. रायदास, सेन और कबीर किसके अनुयायी थे –
(A) रामचन्द्र
(B) रामानन्द
(C) श्री कृष्णा नन्द
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

26. गुरु गोविन्द सिंह 1708 में …… में मारे गये थे –
(A) अमृतसर
(B) नान्देड
(C) आनन्दपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

27. सही युग्म का चयन कीजिए –
    विधायक                        पार्टी
(A) पुष्कर सिंह धामी    – बी०जे०पी०
(B) हेमेश खर्कवाल        – कांग्रेस
(C) सुरेन्द्र सिंह नेगी      – कांग्रेस
(D) उपरोक्त सभी सही हैं

ANS : D

28. महिला साक्षरता में उत्तराखण्ड का देश में ….. रैंक पर नाम है –
(A) 31 वें
(B) 21 वें
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

29. उत्तराखण्ड में सबसे अधिक अल्पसंख्यक हैं –
(A) सिख
(B) जैन
(C) मुस्लिम
(D) बुद्ध

ANS : C

30. निम्न में से कौन एक नगरपालिका नहीं है –
(A) केदारनाथ
(B) ऋषिकेश
(C) पिथौरागढ़
(D) श्रीनगर

ANS : A

31. मानव संसाधन विकास मन्त्री कौन है –
(A) अरुण जेटली
(B) प्रकाश जावडेकर
(C) सुषमा स्वराज
(D) राज नाथ सिंह

ANS : B

32. पंजाब और हरियाणा की राजधानी है –
(A) अमृतसर
(B) रूपनगर
(C) अम्बाला
(D) चंड़ीगढ़

ANS : D

33. ‘चाँदपुर गढ़’ साम्राज्य था –
(A) पौड़ी गढ़वाल में
(B) टिहरी गढ़वाल में
(C) चमोली में
(D) पिथौरागढ़ में

ANS : C

34. प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी का मन्दिर स्थित है –
(A) उड़ीसा में
(B) तमिलनाडु में
(C) असम में
(D) पश्चिम बंगाल में

ANS : A

35. ‘गढ़वाल ऐन्सीएन्ट एण्ड माडर्न’ किताब किसके द्वारा लिखी गयी थी –
(A) जी०डी० डबराल
(B) पातीराम
(C) जी०डी० जोशी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

36. निम्न में से कौन-सा ग्लेशियर बागेश्वर जनपद में स्थित है –
(A) कफनी
(B) गंगोत्री
(C) पिण्डारी
(D) A और C दोनों

ANS : D

37. निम्न में कौन-सा जनपद गढ़वाल मण्डल में नहीं आता है –
(A) चमोली
(B) हरिद्वार
(C) उत्तरकाशी
(D) चम्पावत

ANS : D

38. उत्तराखण्ड की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक थी –
(A) कंचन सी० नेगी
(B) सी०सी० भट्टाचार्य
(C) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

39. वर्ष 2014 में …… भारत में पारित हुआ –
(A) आन्ध्र प्रदेश पुर्नगठित अधिनियम
(B) सुरक्षा अधिनियम
(C) राष्ट्रीय जल अधिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

40. …….. को अंग्रेजी सरकार ने काकोरी षडयन्त्र के मामले में फाँसी पर चढ़ा दिया था –
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) राम प्रसाद बिस्मिल
(C) राम सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

41. अशोक मेहता समिति सम्बन्धित थी –
(A) कृषि सुधारों से
(B) उद्योग सुधारों से
(C) पंचायती राज से
(D) पर्यटन सुधारों से

ANS : C

42. नये प्रदेश के सृजन का अधिकार है –
(A) राष्ट्रपति को
(B) उपराष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) संसद को

ANS : D

43. डाण्डी मार्च किस दिनांक से प्रारम्भ हुई थी –
(A) 12 मार्च, 1921
(B) 12 मार्च, 1925
(C) 12 मार्च, 1941
(D) 12 मार्च, 1930

ANS : D

44. एक टेराबाइट (1 TB) बराबर होता है –
(A) 1028 जीबी
(B) 1024 जीबी
(C) 1012 जीबी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

45. इण्टरनेट का पिता किसे जाना जाता है –
(A) एलन पेरिस
(B) जेम्स पॉल
(C) विन्ट केर्फ
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

46. महात्मा गाँधी को देश के पिता’ किसने प्रथम बार कहा –
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) तिलक
(D) आर० एन० टैगोर

ANS : A

47. गलत युग्म का चयन कीजिए –
(A) हिन्दी दिवस               – 14 सितम्बर
(B) इन्जीनियर्स डे            – 15 सितम्बर
(C) विश्व फोटोग्राफी डे      – 19 अगस्त
(D) विश्व हृदय दिवस       – 29 अगस्त

ANS : D

48. मानव हृदय में कितने भाग होते हैं –
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3

ANS : C

49. हीमोग्लोबिन का रंग होता है –
(A) सफेद
(B) लाल
(C) काला
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

50. खून जमने के लिए किस विटामिन की आवश्यकता होती है –
(A) विटामिन K
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

ANS : A

51. निम्न में से किस मछली के पृष्ठीय पंख चूषकों में रूपान्तरित हो जाते हैं –
(A) टोरपीडो
(B) एकीनीज
(C) हिप्पोकैम्पस
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

52. सिक्का धातुएं उपस्थित होती हैं –
(A) s-ब्लॉक में
(B) d-ब्लॉक में
(C) p-ब्लॉक में
(D) f-ब्लॉक में

ANS : B

53. लाल बॉक्साइट में उपस्थित मुख्य अशुद्धि है –
(A) SiO2
(B) K2SO4
(C) Fe2O3
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

54. थॉमस धातुमल है –
(A) Ca3 (PO4)2
(B) CaSiO4
(C) CaCO3
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

55. प्रथम ट्रांसजेनिक गाय है –
(A) टोमी
(B) पोली
(C) मोली
(D) रोजी

ANS : D

56. कोशिका भित्ति रहित कोशिका कहलाती है –
(A) प्रोटोप्लास्ट
(B) साइटोप्लास्ट
(C) क्रोमो
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

57. निम्न में से कौन-सी एक ‘विदेशज’ (Exotic) भारतीय मछली है –
(A) क्लेरिअस
(B) लेबियो
(C) साइप्रिस
(D) डेफ्निआ

ANS : A

58. ब्रायोफाइट्स में लैंगिक जनन पाया जाता है –
(A) समयुग्मकी
(B) असमयुग्मकी
(C) विषमयुग्मकी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

59. अधातु आक्साइड जल में घुलकर बनाते हैं –
(A) अम्लीय विलयन
(B) क्षारीय विलयन
(C) उदासीन विलयन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

60. निम्न में H2O2 द्वारा अपचयित नहीं किया जा सकता है –
(A) Ag2O
(B) Fe3+
(C) अम्लीय KMnO4
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

61. B203 +C+Cl2→A + CO इस अभिक्रिया में A है –
(A) BCl3
(B) BCI2
(C) B2Cl2
(D) CCl2

ANS : A

62. बोरेक्स का जलीय विलयन होता है –
(A) उदासीन
(B) क्षारीय
(C) उभय धर्मी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

63. कौन-सी मछली अपने शिकार को पहले घायल करती है –
(A) रियस
(B) बूसिया
(C) हेटरोपन्यूस्टस
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

64. वयस्क मानव का दन्त सूत्र है –
(A) 2123/2123
(B) 3212/3212
(C) 2122/2122
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

65. निम्न में सेकौन-सा जन्तु एक मछली है –
(A) डाँग फिशर
(B) शार्क
(C) सिल्वर फिश
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

66. पार्थेनोकार्पिक फल होते हैं –
(A) नारंगी
(B) पपीता
(C) अनार
(D) सेब

ANS : B

67. निम्न में से कौन-सा पादप LDP है –
(A) सोयाबीन
(B) तम्बाकू
(C) गेहूँ
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

68. पौधों में वयता (Ageing) को कम (Retarted) करता है –
(A) ABA
(B) CKN
(C) C2H4
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

69. प्रिस्टिस किस क्लास से सम्बन्धित है –
(A) स्टोमी से
(B) नोई से
(C) इलैस्मोक्रेन्काई
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

70. जीनोटाइप D/d:E/e:F/f से कितने प्रकार के गेमीट्स बनते हैं –
(A) 8
(B) 29
(C) 31
(D) 51

ANS : A

71. Rr Yy जीनोटाइप से किस प्रकार के युग्मक बनेंगे –
(A) RY, Ry, rY, ry
(B) RY, Ry, ry, ry
(C) Ry, Ry, Yy, ry
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

72. संकरण Tt × tt से संततियों का अनुपात होगा –
(A) 1:1
(B) 1:2
(C) 2 : 1
(D) 1: 2:1

ANS : A

73. किसमें एम्पुला ऑफ लरिन्जिनी पाया जाता है –
(A) मछली में
(B) घोड़े में
(C) खरगोश में
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

74. हैलोफायट्स होते हैं –
(A) अग्नि प्रतिरोधी
(B) लवण प्रतिरोधी
(C) बालू स्नेही
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

75. एंगुइला मछली का सामान्य नाम है –
(A) रोहू
(B) हिल्सा
(C) ईल
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

76. जल में CuCr2O7 विलयन का रंग हरा है क्योंकि –
(A) Cr2O2-7 आयन हरा है
(B) Cu++ आयन हरा है
(C) दोनों आयन हरे हैं
(D) Cu++ आयन नीला है तथा Cr2O2-7 आयन पीला है

ANS : D

77. राष्ट्रीय बानस्पतिक अनुसंधान केन्द्र स्थित है –
(A) कानपुर
(B) ऊधमसिंह नगर
(C) लखनऊ
(D) नैनीताल

ANS : C

78. Mn की सबसे स्थायी आक्सीकरण अवस्था होगी –
(A) +2
(B) +4
(C) +5
(D) +7

ANS : A

79. CH3CH2 COCH2CH3 का IUPAC नाम है –
(A) 2-पेण्टेनोन
(B) डाईएथिल कीटोन
(C) 3-पेण्टेनोन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

80. निम्न में से कौन-सा जन्तु कशेरुकी नहीं है –
(A) आरिक्टोलेगस
(B) यूरोटिफलिस
(C) स्पेरो
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : D

81. पार्श्व रेखा तन्त्र किसमें पाया जाता है –
(A) मछली में
(B) मेढ़क में
(C) सरीसृप में
(D) मनुष्य में

ANS : A

82. संकुल [Pt (NH3)6] Cl4 देता है –
(A) 5 आयन
(B) 4 आयन
(C) 3 आयन
(D) 2 आयन

ANS : A

83. सालमॉन है –
(A) एनाड्रोमस मछली
(B) केटाड्रोमस मछली
(C) मोलस्का
(D) कीट

ANS : A

84. किस फसल में अधिकतम नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है –
(A) आलू में
(B) गन्ना में
(C) टमाटर में
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

85. निम्न में से कौन एक सत्य मछली है –
(A) सिल्वर फिश
(B) स्टार फिश
(C) डॉग फिश
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

86. CH3 – CH – CH2 – CH2 – OH
|
CH3
का IUPAC नाम है –
(A) 1 पेन्टेनॉल
(B) पेन्टेनॉल
(C) 2-मेथिल-4 ब्यूटेनॉल
(D) 3-मेथिल-1-ब्यूटेनॉल

ANS : D

87. भारत का राष्ट्रीय फल है –
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) केरिका
(D) कोलोकेशिया

ANS : A

88. द्विसंघी पुकेंसर किसकी विशेषता है –
(A) रैनन कुलेसी
(B) फैबेसी
(C) पोएसी
(D) माल्वेसी

ANS : B

89. औषधि में उपयोग होने वाली एलोय (Aloe) किस कुल से सम्बन्धित है –
(A) लिलियेसी
(B) सोलेनेसी
(C) मालवेसी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

90. उत्तराखण्ड का राज्य पुष्प है –
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) ब्रह्मकमल
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

91. मुण्डक (Capitulum) पुष्पक्रम पाया जाता है –
(A) मेरीगोल्ड में
(B) साल्विया में
(C) जैसमिन में
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

92. पौधे का नाम बताइये जिसमें जालिकावत शिराविन्यास (Reticulate venation) होता है –
(A) म्यूसा
(B) कैना
(C) ओराइजा
(D) मेंजीफेरा

ANS : D

93. 3-हैक्साइन-1-ईन में 1 आबन्धों की संख्या है –
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

ANS : C

94. मछली का हृदय है –
(A) एक वेश्मी
(B) छ: वेश्मी
(C) नौ वेश्मी
(D) द्विवेश्मी

ANS : D

95. बरगद के पेड़ की शाखाओं से विकसित होने वाली जड़े कहलाती हैं –
(A) श्वसन जड़े
(B) आरोही जड़े
(C) स्तम्भ जड़े
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

96. नागफनी में काँटे किसका रूपान्तरण है –
(A) शाखा
(B) पुष्प
(C) वाह्य त्वचा
(D) पत्ती का

ANS : D

97. पुष्पीय कलिका टेड्रिल किसमें पाये जाते हैं –
(A) एण्टीगोनोन
(B) गुलाब
(C) ब्रायोफाइलम
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

98. सबसे अच्छे ईंधन की आक्टेन संख्या क्या होती है –
(A) 181
(B) 81
(C) 281
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

99. ‘सल्फर शॉवर’ का सम्बन्ध होता है –
(A) मॉस से
(B) फर्न से
(C) दोनों A एवं B से
(D) पाइनस से

ANS : D

100. जिम्नोस्पर्म का एण्डोस्पर्म होता है –
(A) ट्रिप्लॉयड
(B) हैप्लॉयड
(C) पॉलीप्लायड
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B