UBTER द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी / Gram Vikas Adhikari (VDO) परीक्षा 2012 का हल प्रश्न पत्र
पद नाम : ग्राम विकास अधिकारी / Gram Vikas Adhikari (VDO)
कुल प्रश्न : 100
1. भारत की न्यायिक अकादमी स्थित है।
(a) चेन्नई में
(b) भोपाल में
(c) नई दिल्ली में
(d) इनमें से कोई नहीं
2. वर्तमान में उत्तराखण्ड ‘मुख्य सूचना आयुक्त’ कौन हैं?
(a) श्री विनोद नौटियाल
(b) श्री राकेश शर्मा
(c) श्री एन एस नपच्याल
(d) श्री आर एस टोलिया
3. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
विकास खण्ड जिला
A. हवालबाग 1. उत्तरकाशी
B. डुण्डा 2. नैनीताल
C. ओखलकाण्डा 3. हरिद्वार
D. खानपुर 4. अल्मोड़ा
कूट
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 4 3 2
(c) 4 1 2 3
(d) 2 3 4 1
4. ‘मेघ आ’ फिल्म की भाषा है :
(a) हरियाणवी
(b) बंगाली
(c) गढ़वाली
(d) कुमाऊँनी
5. वर्ष 2011 में उत्तराखण्ड सरकार में जिस नये विभाग की स्थापना की गई वह है :
(a) स्वराज, भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जनसेवा
(b) खेल एवं पर्यटन
(c) आपदा प्रबन्धन
(d) उच्च शिक्षा आयोग
Fisheries Inspector/मतस्य निरीक्षक – 2014 Post Code – 58 Solved Paper
6. आर टी आई (सूचना का अधिकार) अधिनियम कब लागू किया गया?
(a) वर्ष 2002
(b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2009
(d) वर्ष 2001
7. विजन हाइड्रोकार्बन 2025 किससे सम्बन्धित है?
(e) खनिज तेल उत्पादनों के भण्डारीकरण से
(b) यूरो I और यूरो II वाहनों से
(C) ग्रीन हाउस प्रभाव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. वशिष्ट गुफा कहाँ स्थित है?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) टिहरी
(d) पिथौरागढ़
9. उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर जहाँ स्थित है वह जगह है :
(a) कटारमल (अल्मोड़ा)
(b) पूर्णागिरी (टनकपुर)
(c) गंगोत्री (उत्तरकाशी)
(d) बद्रीनाथ (चमोली)
10. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
ताल जिला
A. अरवा ताल 1. उत्तरकाशी
B. देव कुण्ड 2. पिथौरागढ़
C. नन्दा कुण्ड 3. बागेश्वर
D. परी ताल 4. चमोली
कूट
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 4 3 1 2
(d) 4 2 3 1
Technical Assistant / तकनीकी सहायक Post Code – 100 Group C Solved Paper
11. विभाजन समिति (परिषद्) के अध्यक्ष कौन थे?
(a) एम ए जिन्ना
(b) लॉर्ड माउण्टबेटन
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) वी पी मेनन
12. वह स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी कौन था जिसकी मृत्यु जेल में भूख हड़ताल के कारण हुई थी?
(a) भगत सिंह
(b) बिपिनचन्द्र पाल
(c) जतिन दास
(d) एस सी बोस
13. ‘तेरा ताली’ (Teratali) किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) केरल
(b) उत्तराखण्ड
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
14. हमारे शरीर में सबसे छोटी हड्डी पाई जाती है :
(a) कान में
(b) नाक में
(C) आँख में
(d) टोह में
15. उत्तराखण्ड में द्वितीय राज्य भाषा का दर्जा किस भाषा को प्राप्त है?
(a) उर्दू
(b) संस्कृत
(c) अंग्रेजी
(d) पंजाबी
Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper
16. उत्तराखण्ड की ‘जग्वाल’ फिल्म किस भाषा में बनी है?
(a) कुमाऊँनी
(b) गढ़वाली
(c) हिन्दी
(d) जौनसारी
17. निम्न में से कौन विश्व का नवीनतम देश है?
(a) खारतूम
(b) सीरिया
(c) लीबिया
(d) दक्षिण सूडान
18. लक्षद्वीप द्वीप समूह स्थित है :
(a) हिन्द महासागर में
(b) अरब सागर में
(c) बंगाल की खाड़ी में
(d) प्रशान्त महासागर में
19. नीलगिरि पर्वतमाला जिस राज्य में स्थित है, वह है :
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखण्ड
20. समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आई. आर. डी. पी.) कब शुरू हुआ था?
(a) वर्ष 1952
(b) वर्ष 1980
(C) वर्ष 1964
(d) इनमें से कोई नहीं