41. क्लिकर सिद्धान्त जिस विषय से सम्बद्ध है, वह है।
(a) वृद्धि
(b) विकास
(C) काल प्रभावन
(d) मृत्यु
42. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) वाई 2 के – कम्प्यूटर
(b) गठिया – यूरिक अम्ल
(c) ध्वनि प्रदूषण – डेसीबल
(d) एडोब – हार्डवेयर
43. निम्न में से कौन-सा नगर/उपनगर भारत का चौथा धूमपान रहित नगर घोषित हुआ है?
(a) हरिद्वार
(b) शिमला
(c) गंगटोक
(d) इनमें से कोई नहीं
44. उत्तरांचल राज्य निर्माण के समय केन्द्र में किस राजनैतिक दल की सरकार थी?
(a) जनता दल
(b) राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन
(c) संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन
(d) मारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
45. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
A. एनीमोमीटर 1. भूकम्प
B. सिसमोग्राफ 2. वायुदाब
C. हाइग्रोमीटर 3. पवन वेग
D. बैरोग्राफ 4. आर्द्रता
कूट
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 3 1 2 4
(c) 3 1 4 2
(d) 1 4 3 2
Uttarakhand High Court Group ‘C’ Junior Assistant, Stenographer Solved Paper 2019
46. देश में विन्टर लाइन की प्राकृतिक परिघटना किस नगर में दृश्यमान होती है?
(a) शिमला
(b) दार्जिलिंग
(C) मसूरी
(d) नैनीताल
47. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए
A. उत्तराखण्ड राज्य का निचला हिमालयी क्षेत्र अधिक आबादी वाला है।
B. बाह्य हिमालय (शिवालिक) मुख्यत: वनाच्छादित है।
C. भाबर क्षेत्र (पाद प्रदेश) में अधिकांशतः मृदाओं के मोटे निक्षेपपाए जाते हैं।
(a) A और B सही हैं
(b) B और C सही हैं।
(C) A और C सही हैं
(d) सभी सही है।
48. अशोक किस राजवंश से सम्बन्ध रखता था?
(a) वर्धन
(b) मौर्य
(c) कुषाण
(d) गुप्त
49. सर्वोदय आन्दोलन किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जयप्रकाश नारायण
(C) विनोबा भावे
(d) दत्त धर्माधिकारी
50. खजुराहो के ‘मन्दिर’ का निर्माण किया गया ।
(a) चन्देल द्वारा
(b) पल्लव द्वारा
(c) चालक्य द्वारा
(d) कुतुबुद्दीन द्वारा
Assistant bookmaker / सहायक जिल्दसाज 2016 Post Code-234 Solved Paper
51. कुचिपुड़ी नृत्य कहाँ से प्रारम्भ हुआ?
(a) ओडिशा नोरिल
(b) कर्नाटक
(C) केरल
(d) आन्ध्र प्रदेश
52. अलेक्जेण्डर को पढ़ाने वाला प्रसिद्ध व्यक्ति कौन था?
(a) दारिस
(b) साइरस
(c) सोक्रेट्स
(d) एरिस्टोटल
53. निम्न में कौन-से जीव में रक्त नहीं होता किन्तु वे साँस लेते हैं?
(a) हाइड्रा
(b) तिलचट्टा
(C) केंचुआ
(d) मछली
54. निम्न में से किस स्थान पर महावीर का निधन हुआ?
(a) कुशीनगर
(b) वैशाली
(c) कुण्डाग्राम
(d) पावापुरी
55. भारत में जनसंख्या गणना 2011 है :
(a) 10वीं राष्ट्रीय जनगणना
(b) 12वीं राष्ट्रीय जनगणना
(c) 15वीं राष्ट्रीय जनगणना
(d) 16वीं राष्ट्रीय जनगणना
56. सबसे कम आयु में नोबेल पुरस्कार पाने का रिकॉर्ड किसके नाम है :
(a) वेंकट रमन
(b) रामकिशोर
(c) लॉरेन्स बैग
(d) इनमें से कोई नहीं
57. हरिद्वार पर आधारित पुस्तक ‘न्यूज इन इण्डिया’ लिखी है।
(a) जॉब फ्रान्सिस व्हाईट
(b) एनी बेसेन्ट
(c) सलमान रुश्दी
(d) बेगम समस
58. प्रथम लोकसभा के उपाध्यक्ष कौन थे?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) श्री अनन्तस्यानम अयन्गर
(c) श्री बी बी गिरि
(d) डॉ. जाकिर हुसैन
59. निम्न में किस देश में ‘तमिल’ भाषा अधिक बोली जाती है?
(a) म्यांमार
(b) इण्डोनेशिया
(c) मॉरीशस
(d) इनमें से कोई नहीं
60. निम्न में कौन-से प्रदेश की सीमा उत्तर प्रदेश से मिलती है?
1. पंजाब 2. राजस्थान 3. छत्तीसगढ़ 4. झारखण्ड
(a) केवल 2
(b) और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) ये सभी