61. निम्न में कौन ASEAN (एसीन) का सदस्य नहीं है?
(a) कम्बोडिया
(b) चीन
(c) लायोस
(d) फिलीपीन्स
62. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए ।
साइट स्थान
A. दिलवाड़ा मन्दिर 1. राजस्थान
B. हम्पी 2. कर्नाटक
C. रूप कुण्ड 3. उत्तराखण्ड
D. साँची स्तूप 4. मध्य प्रदेश
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 2 1 3 4
(d) 4 1 3 2
63. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
राष्ट्रीय पार्क स्थान
A. गोविन्द राष्ट्रीय पार्क 1. चमोली
B. कार्बेट नेशनल पार्क 2. नैनीताल और पौड़ी
C. नन्दा देवी पार्क 3. उत्तरकाशी
D. फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क’ 4. हरिद्वार
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 3 2 4 1
(c) 3 2 1 1
(d) 4 3 2 1
64. रंगनाथ मिश्र कौन थे?
(a) माननीय उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष
(c) ओडिशा उच्च न्यायालय के अधिवक्ता
(d) उपरोक्त सभी
65. निम्नलिखित में से स्वराज पार्टी के सदस्य कौन-कौन थे?
1. मोतीलाल नेहरू 2. सरदार पटेल 3. गोपालकृष्ण गोखले
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) ये सभी
66. भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा को कहते हैं।
(a) रेड लाइन
(b) मैकमोहन लाइन
(c) रेलक्लिफ लाइन
(d) ड्यूरण्ड लाइन
67. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए। सूची । ।
वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी स्थान
A. बिनसरं वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी 1. पिथौरागढ़
B. मालन पशु विहार 2. अल्मोड़ा
C. अस्कोट वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी 3. पौड़ी
A B C
(a) 2 3 1
(b) 1 2 3
(c) 3 2 1
(d) 3 1 2
68. ‘लिपू-लेख’ पास कहाँ स्थित है?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(C) पिथौरागढ़
(d) बागेश्वर
69. फिक्की का पूरा नाम है ।
(a) भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ
(b) इटैलियन वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ
(c) भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
70. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
हिमालय शिखर राज्य
A. के 2 1. उत्तराखण्ड
B. नन्दा देवी 2. जम्मू और कश्मीर
C. तारा पहाड़ 3. सिक्किम
D. कंचनजंघा 4. हिमाचल प्रदेश
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 4 1 2 3
(c) 4 2 1 3
(d) 3 2 1 4
71. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
प्रसिद्ध स्थान राज्य
A. बृहदेश्वर मन्दिर 1. महाराष्ट्र
B. एलोरा गुफाएँ 2. उत्तराखण्ड
C. हर की पौड़ी 3. तमिलनाडु
D. महाबोधि मन्दिर 4. बिहार
A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 4 2 1 3
(c) 3 2 1 4
(d) 3 1 2 4
72. ‘नाबार्ड’ का क्या अर्थ है।
(a) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
(b) राष्ट्रीय कृषि बोर्ड बैंक एवं ग्रामीण विकास
(c) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास
(d) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र विकास बोर्ड
73. वर्ष 2012 में निम्न में किसको द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला?
(a) जे एस भाटिया (एथलेटिक्स)
(b) हरेन्द्र सिंह (हॉकी)
(c) यशवीर सिंह (कुश्ती)
(d) ये सभी
74. 2011 में ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार किसको दिया गया?
(a) डी रामानायडू
(b) सौमित्र चटर्जी
(c) के बालचन्दर
(d) मन्ना डे
75. विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला रेगिस्तान है।
(a) सहारा
(b) गोबी
(c) थार
(d) कालाहारी
76. ऋग्वेद में बहुधा वर्णित ‘यव’ है ।
(a) चावल
(b) सेम
(c) जौ
(d) गेहूँ
77. वह शहर ज़ो भारत की आर्थिक राजधानी कहलाता है।
(a) बैंगलोर
(b) नई दिल्ली
(c) मुम्बई
(d) हैदराबाद
78. विश्व जनसख्या दिवस मनाया जाता है।
(a) 31 मई को
(b) 2 अक्टूबर को
(c) 15 जुलाई को
(d) 10 दिसम्बर को
79. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
A. स्वामी अग्निवेश 1. अधिवक्ता
B. प्रशान्त भूषण 2. न्यायाधीश
C. किरण बेदी 3. सामाजिक कार्यकर्ता
D. सन्तोष हेगड़े 4. पूर्व पुलिस अधिकारी
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 4 2
(c) 4 3 2 1
(d) 3 2 4 1
80. अन्ना हजारे का वास्तविक नाम है।
(a) किसना बाबू हजारे
(b) कृष्णा बापत हजार
(c)किसन बाबूराव हजारे
(d) कृष्णा भाई हजार