उत्तराखण्ड जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2016 Solved Paper

41. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक नगरीकृत जनपद कौन सा है ?
(A) हरिद्वार
(B) नैनीताल
(C) यू0एस0 नगर
(D) देहरादून

ANS : D

42. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी कहाँ स्थित है ?
(A) नैनीताल
(B) भीमताल
(C) देहरादून
(D) पन्तनगर

ANS : C

43. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखण्ड में देश की आबादी का कितना प्रतिशत निवास करता है ?
(A) 0.83 %
(B) 0.95 %
(C) 1.5 %
(D) 2.0 %

ANS : A

44. भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?
(A) चिल्का
(B) डिडवाना
(C) बूलर
(D) पुष्कर

ANS : A

45. निम्न में से कहाँ सबसे पुरानी चट्टाने हैं ?
(A) हिमालय
(B) अरावली
(C) शिवालिक
(D) सिन्धु गंगा मैदान

ANS : B

46. जौल जीवी मेला नदियों के समागम केन्द्र पर आयोजित होता है –
(A) काली एवं भागीरथी
(B) अलकनन्दा एवं भागीरथी
(C) काली एवं गौरी
(D) काली एंव अलकनन्दा

ANS : C

47. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किस साहित्यकार की वर्ष 2016 ई0 में मृत्यु हुई ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) महाश्वेता देवी
(C) निर्मल वर्मा
(D) विमल मित्र

ANS : B

48. अस्कोट–अराकोट अभियान किसके द्वारा संचालित होती है?
(A) भारत सरकार
(B) यूनेस्को
(C) पहाड़ संस्था
(D) कुमायूँ मण्डल विकास निगम

ANS : C

49. किस धार्मिक यात्रा की शुरुआत गौरी कुंड से पैदल प्रारम्भ होती है ?
(A) बद्रीनाथ
(B) गंगोत्री
(C) केदारनाथ
(D) अमरनाथ

ANS : C

50. हिमालयन इन्स्टीट्यूट हॉस्पिटल एवं ट्रस्ट की स्थापना किसने की ?
(A) नारायणदत्त तिवारी
(B) गोविन्द बल्लभ पंत
(C) स्वामी राम
(D) हेमवती नंदन बहुगुणा

ANS : C

51. कोटेश्वर डैम किस नदी पर बना है ?
(A) रामगंगा
(B) अलकनंदा
(C) भागीरथी
(D) काली

ANS : C

52. यदि किसी संख्या का 3/17 वां भाग 18 है, तो इसका दो तिहाई ज्ञात कीजिए –
(A) 68
(B) 153
(C) 102
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

53. दो संख्याओं का योग 80 है तथा अन्तर 8 है। उनके वर्गों का अन्तर है –
(A) 6336
(B) 8
(C) 540
(D) 640

ANS : D

54. ? का 25% + 650 का 10% = 200 का 70%
(A) 200
(B) 250
(C) 300
(D) 350

ANS : C

55. 0.05 = ? %
(A) 0.05%
(B) 0.5%
(C) 50%
(D) 5%

ANS : D

56. 40 छात्रों की कक्षा में कुल छात्रों के 1/5 को अंग्रेजी पसंद है, 2/5 को गणित पसंद है और शेष को विज्ञान पसंद है। विज्ञान कितने छात्रों को पसंद है ?
(A) 8
(B) 24
(C) 16
(D) 40

ANS : C

57. वह छोटी से छोटी संख्या क्या होगी जिसको 10, 15, 18 तथा 20 से भाग देने पर प्रत्येक अवस्था में 7 शेष बचे ?
(A) 190
(B) 187
(C) 175
(D) 180

ANS : B

58. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 8 है, निम्न में से कौन सी संख्या इन संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक नहीं हो सकती ?
(A) 48
(B) 24
(C) 56
(D) 60

ANS : D

59. यदि A का वेतन B के वेतन से 25% अधिक है तो B का वेतन A के वेतन से कितना प्रतिशत कम है ?
(A) 25%
(B) 30%
(C) 35%
(D) 20%

ANS : D

60. एक छात्र द्वारा 15 मिनट में 4 किमी/घण्टा की चाल से तय की गयी दूरी ज्ञात कीजिए।
(A) 1.5 किमी
(B) 2 किमी
(C) 1 किमी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C