उत्तराखण्ड जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2016 Solved Paper

81. 2×3×5 तथा 3×5×7 का लघुत्तम समापवर्त्य है –
(A) 3
(B) 3×5
(C) 2×3×5×7
(D) 2×3×5×7×3×5

ANS : C

82. ‘पाकिस्तान’ की अवधारणा सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत की ?
(A) मोहम्मद इकबाल
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) चौधरी रहमत अली
(D) लियाकत अली खाँ

ANS : C

83. भारत की आजादी के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था?
(A) चर्चिल
(B) लॉयड जार्ज
(C) एटली
(D) मारगेट थैचर

ANS : C

84. 11वाँ जी-20 शिखर सम्मेलन किस देश में सम्पन्न हुआ ?
(A) फ्रांस
(B) ब्राजील
(C) चीन
(D) जापान

ANS : C

85. भारत के वर्तमान अटॉर्नी जनरल कौन है ?
(A) सोली सोराबजी
(B) के.टी.एस. तुलसी
(C) मुकुल रोहतगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

86. प्रथम ब्रिक्स फिल्म समारोह का आयोजन कहाँ हुआ ?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) नई दिल्ली
(D) गोवा

ANS : C

87. किसे कम्प्यूटर का जनक कहा जाता है ?
(A) ब्लेस पास्कल
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जेक किल्वी
(D) जॉन वार्डिन

ANS : B

88. IT का पूरा नाम है –
(A) इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी
(B) इन्टीग्रेटेड टेक्नालॉजी
(C) इन्टेलिजेंट टेक्नालॉजी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

89. CPU का पूरा नाम है –
(A) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(B) सेन्ट्रल प्रोग्रामिंग यूनिट
(C) कम्प्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

90. “पित्त” की अनुपस्थिति में निम्न में किसका पाचन नहीं होगा ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा एवं प्रोटीन
(C) वसा
(D) कार्बोहाइड्रेट एवं वसा

ANS : C

91. दंत चिकित्सक द्वारा मरीज के दाँतों की जाँच के लिए कौन सा दर्पण उपयोग में लाया जाता है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

92. तारे क्यों टिमटिमाते हैं ?
(A) प्रकाश के प्रकीर्णन की वजह से
(B) प्रकाश के विक्षेपण के कारण
(C) वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण
(D) टिंडल प्रभाव के कारण

ANS : C

93. स्वतंत्र भारत की प्रथम सामाजिक, आर्थिक तथा जातीय जनगणना कब कराई गयी ? (A) 2001
(B) 2011
(C) 1991
(D) 1981

ANS : B

94. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जी0एस0टी0) विधेयक कब
पास हुआ ?
(A) 3 अगस्त, 2016
(B) 3 सितम्बर, 2016
(C) 3 जुलाई, 2016
(D) 3 जून, 2016

ANS : A

95. जनसंख्या दिवस है –
(A) 11 जुलाई
(B) 23 सितम्बर
(C) 24 अक्टूबर
(D) 11 नवम्बर

ANS : A

96. निम्न में कौन सा भारत का प्रथम राष्ट्रीय अभ्यारण्य है ?
(A) दुधवा अभ्यारण्य
(B) कान्हा अभ्यारण्य
(C) कॉर्बेट अभ्यारण्य
(D) रणथम्बौर अभ्यारण्य

ANS : C

97. पौधे स्वपोषी होते हैं, क्योंकि वह –
(A) दूसरों से भोजन लेते हैं।
(B) स्वयं भोजन बनाते हैं।
(C) भोजन का प्रयोग नहीं करते हैं।
(D) मृत वस्तुओं से भोजन लेते हैं।

ANS : B

98. स्वाइन फ्लू को जाना जाता है –
(A) एन्फ्लूएन्ज़ा H1N1
(B) एनफ्लूएन्जा N1H1
(C) FLU N1
(D) FLU H1

ANS : A

99. जीवन कहलाता है जब किसी में निम्न गुण हों –
(A) वृद्धि
(B) श्वसन
(C) उपापचय
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : D

100. सभी वृत्त होते हैं –
(A) सर्वांगसम
(B) कोई सम्बन्ध नहीं
(C) समरूप
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C