उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) पद नाम : हेतु Group C भर्ती परीक्षा 2014 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 08 फरवरी, 2014 में विज्ञापित, पद नाम : Machine assistant offset / मशीन सहायक आफसेट, पद कोड – 231, हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 18 सितम्बर, 2016, को आयोजित की गयी थी ।
UBTER द्वारा आयोजित Machine assistant offset / मशीन सहायक आफसेट हेतु Group C भर्ती परीक्षा 2014 प्रश्न-पत्र (Solved Paper)
पद नाम : Machine assistant offset / मशीन सहायक आफसेट
विभाग : राजकीय मुद्रणालय
पद कोड : 231
परीक्षा तिथि : 18 सितम्बर, 2016
कुल प्रश्न : 100
1. ‘अ’, उपसर्ग के उदाहरण शब्द हैं :
(A) अछूता
(B) अचेत
(C) अनमोल
(D) उपरोक्त सभी
2. टहलना, लिखना और पढ़ना शब्दों में ‘प्रत्यय’ है :
(A) ना
(B) ट
(C) लि
(D) प
3. ‘आरोह’ का विलोम शब्द है :
(A) आरोग्य
(B) रोह
(C) अवरोह
(D) आरोही
4. ‘गाय’ के पर्यायवाची शब्द हैं :
(A) धेनु
(B) गऊ
(C) गैया
(D) उपरोक्त सभी
5. ‘दो दिन का मेहमान’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) मृत्यु के निकट होना
(B) कम समय का मेहमान
(C) मेहमानों का स्वागत है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
खनिज मोहर्रिर भर्ती परीक्षा 2018 UBTER पोस्ट कोड – 088 Solved Paper
6. ‘जो पढ़ना लिखना न जानता हो’ के लिए एक शब्द है :
(A) साक्षर
(B) निरक्षर
(C) प्रौढ़ शिक्षा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
7. ‘उत्तरायण’ का विलोम शब्द है :
(A) उत्तरार्थ
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिणायन
(D) पश्मिार्थ
8. कामना, लालसा और मनोरथ किसके पर्यायवाची शब्द हैं :
(A) कान
(B) इच्छा
(C) बालक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
9. ‘फूला न समाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) मोटापा
(B) हल्का आदमी
(C) बहुत प्रसन्न होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
10. गलत युग्म का चयन कीजिए :
पुल्लिंग स्त्रीलिंग
(A) प्रिय – प्रिया
(B) अध्यक्ष – अध्यक्षी
(C) आचार्य – आचार्या
(D) भवदीय – भवदीया
11. सत्य युग्म का चयन कीजिए :
एकवचन बहुवचन
(A) चिड़िया – चिड़ियाँ
(B) मछली – मछलियाँ
(C) कवि – कवि
(D) उपरोक्त सभी युग्म सत्य हैं
12. शुद्ध युग्म का चयन कीजिए :
शब्द विशेषण
(A) अंश – आंशिक
(B) जल – जलाशय
(C) धूम – धमिल
(D) (A) और (C) युग्म शुद्ध हैं
13. एस.एम.एस. (SMS) का पूरा नाम है :
(A) शार्ट मैसेज सर्विस
(B) शार्ट मेल सर्विस
(C) स्पीड मेल सर्विस
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
14. रंगास्वामी कप का सम्बन्ध किस खेल से है :
(A) क्रिकेट
(B) फुटबाल
(C) हॉकी
(D) बैडमिण्टन
15. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य पुष्प है :
(A) कमल
(B) ब्रह्म कमल
(C) गुलाब
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Sugarcane supervisor / गन्ना पर्यवेक्षक Post Code – 98 Group C Solved Paper
16. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस जनपद की जनसंख्या सबसे अधिक है :
(A) हरिद्वार
(B) ऊधम सिंह नगर
(C) पौड़ी
(D) बागेश्वर
17. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय पार्क भारत का प्रथम राष्ट्रीय पार्क है :
(A) फूलों की घाटी
(B) राजा जी नेशनल पार्क
(C) जिम कार्बेट नेशनल पार्क
(D) नन्दा देवी नेशनल पार्क
18. उत्तराखण्ड राज्य में कितना प्रतिशत (लगभग) भाग वन-क्षेत्र है :
(A) लगभग 63%
(B) लगभग 90%
(C) लगभग 30%
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
19. निम्न में से किस शहर को सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है :
(A) चेन्नई को
(B) नई दिल्ली को
(C) मुम्बई को
(D) बंगलौर को
20. उत्तराखण्ड राज्य में ‘लिथो प्रेस’ स्थित है :
(A) कोटद्वार में
(B) हल्द्वानी में
(C) श्रीनगर में
(D) रुड़की में
क्रिया/Verb/Kriya और उसके भेद
21. ‘भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान’ स्थित है :
(A) देहरादून में
(B) हरिद्वार में
(C) नैनीताल में
(D) पिथौरागढ़ में
22. ‘ब्रह्मोस’ (Brahmos) है :
(A) एक वायुयान
(B) कम्प्यूटर वायरस
(C) एक मिसाइल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
23. मुद्रण की किस विधा में स्क्यूजी का प्रयोग होता है :
(A) आफसेट
(B) लेटरप्रेस
(C) स्क्रीन
(D) ग्रेव्योर
24. टाइप के पाश्र्व भाग की नाप को कहते हैं :
(A) काया माप
(B) सेट माप
(C) बेवेल
(D) सेरिफ
25. एक पाइका एम में कितने प्वाइंट्स होते हैं :
(A) 12 प्वाइंट
(B) 10 प्वाइंट
(C) 11 प्वाइंट
(D) 09 प्वाइंट
Samvida Conductor/संविदा परिचालक Solved Paper
26. बेंजीन का मुद्रण में कहाँ प्रयोग किया जाता है :
(A) प्लेट के ट्रीटमेंट में
(B) ब्लैंकेट के ट्रीटमेंट में
(C) कागज के ट्रीटमेंट में
(D) किताब के ट्रीटमेंट में
27. आफसेट मुद्रण में सरफेस प्लेट पर कोटिंग की जाती है :
(A) लेई विलयन
(B) बाइक्रोमेट विलयन
(C) सिलवर हैलाइड विलयन
(D) गोंद विलयन
28. ISO कागज की माप में Bo की माप क्या है :
(A) 900 x 1000 मिमी
(B) 1000 x 1210 मिमी
(C) 800 x 1297 मिमी
(D) 1000 x 1414 मिमी
29. ‘विजन 2025’ का सम्बन्ध है :
(A) जनसंख्या वृद्धि से
(B) औद्योगिक विकास से
(C) कृषि से
(D) स्वच्छ गंगा से
30. ‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान’ स्थित है :
(A) नई दिल्ली में
(B) मुम्बई में
(C) कोलकाता में
(D) हैदराबाद में
Samvida Conductor/संविदा परिचालक Solved Paper
31. 13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष :
(A) के. सी. पाण्डेय
(B) विमल जालान
(C) सी. रंगराजन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
32. “जागेश्वर मन्दिर समूह’ किस जनपद में स्थित है :
(A) अल्मोड़ा में
(B) उत्तरकाशी में
(C) चमोली में
(D) पौड़ी में
33. निम्न में से किस विधायी सदन को समाप्त किया जा सकता है :
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) विधान परिषद्
(D) विधान सभा
34. केन्द्रीय सूचना आयुक्त का कार्यकाल होता है :
(A) 5 वर्ष
(B) 1 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 10 वर्ष
35. फोटो वोल्टीय सेल सम्बन्धित है :
(A) नाभिकीय ऊर्जा से
(B) सौर ऊर्जा से
(C) पवन ऊर्जा से
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
राजकीय पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2017 UBTER पोस्ट कोड – 066
36. वर्ष 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते :
(A) 201
(B) 213
(C) 261
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
37. भारत ने 2016 में रियो ओलम्पिक में कितने रजत पदक जीते :
(A) 6
(B) 5
(C) 1
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
38. ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ का सम्बन्ध है :
(A) खेल प्रशिक्षकों से
(B) इतिहासकार से
(C) वैज्ञानिक से
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
39. उत्तल दर्पण में बना हुआ प्रतिबिम्ब होगा :
(A) वास्तविक प्रतिबिम्ब
(B) एक उल्टा प्रतिबिम्ब
(C) दोनों A और B
(D) आभासी, सीधा तथा छोटा प्रतिबिम्ब
40. समतल दर्पण द्वारा आवर्धन पैदा होगा :
(A) -3/5
(B) +1
(C) +7/11
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper
41. पौड़ी में ‘शहीद मेला’ किसने प्रारम्भ किया :
(A) भवानी सिंह रावत
(B) ‘वीर’ चन्द्र गढ़वाली
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
42. मारीचिका उदाहरण है :
(A) परावर्तन का
(B) अपवर्तन का
(C) पूर्ण आन्तरिक अपवर्तन का
(D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
43. कुमाऊँ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में कौन जाने जाते हैं :
(A) श्री देव सुमन
(B) इन्द्रमणि बडोनी
(C) कालू माहरा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
44. प्रकाश तीव्रतम गति से किसमें चलता है :
(A) पानी में
(B) निर्वात में
(C) वायु में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
45. कैलिको लाइनेन कपड़े का प्रयोग किसकी शक्ति बढ़ाने के लिए किया जाता है :
(A) बोर्ड
(B) स्टिफनर
(C) स्पाइन
(D) कवर
उत्तराखण्ड जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2016 Solved Paper
46. किसी पुस्तक का बायाँ पेज जिस पर समसंख्या अंकित हो, कहलाता है :
(A) आक्टेवो
(B) सोलहमो (सिक्सटीनमो)
(C) रेक्टो
(D) वर्सो
47. इनमें से कौन स्क्रीन मुद्रण से संबंधित नहीं है :
(A) मुद्रण प्लेट
(B) स्क्यू जी
(C) स्क्रीन क्लाथ
(D) लकड़ी का फ्रेम
48. इनमें से कौन आधुनिक मुद्रण की विधा नहीं है :
(A) डिजिटल मुद्रण विधि
(B) लेटरप्रेस मुद्रण विधि
(C) 3 D मुद्रण विधि
(D) नैनोटेक्नोलॉजी मुद्रण विधि
49. फाइव स्टार फिल्म का प्रयोग करते हैं :
(A) निगेटिव बनाने में
(B) पाजिटिव बनाने में
(C) स्क्रीन प्रिंटिंग में
(D) प्लेट बनाने में
50. हैपी क्लब किसके द्वारा बनाया गया :
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) पं. गोविन्द बल्लभ पन्त
(C) इन्द्रमणि बडोनी
(D) सुन्दर लाल बहुगुणा
उत्तराखण्ड जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2016 Solved Paper
51. मोमबत्ती की लौ का बाहरी भाग नीले रंग का होता है :
(A) मोम के दहन के कारण
(B) CO2 के कारण
(C) पूर्ण दहन क्रिया के कारण
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
52. किस प्रकाश की तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक है :
(A) लाल
(B) पीला
(C) हरा
(D) नीला
53. उत्तराखण्ड में सबसे अधिक अल्पसंख्यक हैं :
(A) जैन
(B) सिक्ख
(C) बुद्ध
(D) मुस्लिम
54. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है :
(A) C4H10 (ब्यूटेन)
(B) N2 (नाइट्रोजन)
(C) H2 (हाइड्रोजन)
(D) CH4 (मीथेन)
55. उत्तराखण्ड विधान सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं :
(A) 13
(B) 2
(C) 5
(D) 70
वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (Second Shift)
56. उत्तराखण्ड से राज्य सभा के लिए कितनी सीटें हैं :
(A) 3
(B) 5
(C) 2
(D) 13
57. लोहे तथा इस्पात को काटने के लिए तथा वैल्डिंग के लिए कौन सा ईंधन प्रयोग में लाया जाता है :
(A) जल गैस
(B) प्रोड्यूसर गैस
(C) ऐसीटलीन गैस
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
58. समतल मुद्रण के आविष्कारक थे :
(A) एलॉयस सेनीफेल्डर
(B) जॉन गुटेनबर्ग
(C) इरा रुबेल
(D) माइकल रिट्ज़
59. आफसेट मुद्रण विधि के आविष्कारक थे :
(A) जॉन गुटेनबर्ग
(B) इरा रुबेल
(C) माइकल फैराडे
(D) एलॉयस सेनीफेल्डर
Uttarakhand High Court Group ‘C’ Junior Assistant, Stenographer Solved Paper 2019
60. चपड़ा घुलनशील है :
(A) जल में
(B) मिट्टी के तेल में
(C) स्प्रिट में
(D) तारपीन के तेल में
61. घुलित ऑक्जैलिक एसिड का प्रयोग एल्युमिनियम प्लेट पर होता है एक :
(A) विलायक के रूप में
(B) वाहक के रूप में
(C) रिड्युसर के रूप में
(D) सेंसिटाइजर के रूप में
62. मुद्रण प्लेट की संवेदन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है :
(A) एसिटिक एसिड
(B) तारपीन का तेल
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) ऑक्लैलिक एसिड
63. महिला साक्षरता में भारत में उत्तराखण्ड ………..वीं रेंक पर है।
(A) 21वीं
(B) 14वीं
(C) 11वीं
(D) 27वीं
64. इसरो ने एक दिन में ……….. उपग्रह को प्रक्षेपित कर कीर्तिमान स्थापित किया।
(A) 50
(B) 20
(D) 11
(C) 2
65. केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी स्थित है :
(A) चमोली में
(B) रुद्रप्रयाग में
(C) अल्मोड़ा में
(D) A और B दोनों
\
समास (Compound) व समास के भेद
66. इण्डस्ट्रियल टोक्सीकोलोजिकल रिसर्च केन्द्र …………….. स्थित है।
(A) रानीखेत (अल्मोडा) में
(B) देहरादून में
(C) हरिद्वार में
(D) नैनीताल में
67. उत्तराखण्ड का राज्य खेल है :
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिण्टन
(C) फुटबाल
(D) हॉकी
68. इतिहासकार कल्हान था :
(A) जैन
(B) मुस्लिम
(C) बुद्ध
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
69. ‘चाँदपुर गढ़’ साम्राज्य का सम्बद्ध था :
(A) अल्मोड़ा से
(B) चमोली से
(C) पिथौरागढ़ से
(D) देहरादून से
70. ‘गुरुकुल कागड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी :
(A) स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा
(B) रामदेव द्वारा
(C) दयानन्द सरस्वती द्वारा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
सहायक मधुविकास निरीक्षक/मौन प्रदर्शक Postcode – 43 Solved paper
71. डायजो तकनीक एक विधि है :
(A) प्रूफ लेने की है
(B) प्लेट बनाने की
(C) स्क्रीन बनाने की
(D) फिनिशिंग आपरेशन की
72. मुद्रण में पिकिंग और प्लकिंग क्या होता है :
(A) प्रूफ लेने की विधि
(B) एक मुद्रण दोष
(C) पेपर वेब को जोड़ने की विधि
(D) फिल्म विकसित करने की एक विधि
73. जब प्लेट के अमुद्रण सतह में भी स्याही लगती है। और वह कागज पर छपने लगती है तो इस मुद्रण दोष को कहते हैं :
(A) सेट आफ
(B) इमल्सीफिकेशन
(C) स्कमिंग
(D) वाश मार्क्स
74. आफसेट मुद्रण में ब्लैंकेट की कठोरता मापी जाती है :
(A) शोर में (Shore)
(B) डेसिबल में
(C) हर्टज में
(D) न्यूटन में
75. वेब आफसेट मशीनों में वेब में निहित तनाव क्षमता की इकाई होती है :
(A) किग्रा. प्रति 20 मिमी
(B) किग्रा. प्रति 15 मिमी
(C) किग्रा. प्रति 10 मिमी
(D) इनमें से कोई नहीं
वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (First Shift)
76. GS.M. का प्रयोग होता है मापने के लिए :
(A) वर्गाकार कागज शीट का भार
(B) किसी कागज शीट का घनत्व
(C) किसी कागज शीट की गुणवत्ता
(D) वर्गाकार कागज शीट की माप
77. एक रीम सफेद मुद्रण कागज में कितनी शीट्स होती है :
(A) 250 शीट्स
(B) 500 शीट्स
(C) 480 शीट्स
(D) 400 शीट्स
78. इमल्सीफिकेशन मुद्रण दोष का कारण है :
(A) अनुपयुक्त वाहक
(B) प्रहासक की अधिकता
(C) स्याही में शुष्कक की अधिकता
(D) दोषयुक्त रंगा
79. मिट्टी के तेल का प्रयोग होता है :
(A) ब्लैंकेट साफ करने में
(B) डैम्पनिंग रोलर्स साफ करने में
(C) प्लेट सिलिंडर साफ करने में
(D) ब्लैंकेट सिलिंडर साफ करने में
80. स्क्रीन मुद्रण विधा किस तरह के कार्य के लिए उपयुक्त है :
(A) पुस्तक कार्य
(B) पत्रिका कार्य
(C) जॉब कार्य
(D) पुनर्मुद्रण कार्य
कुमाऊँ के चंद राज्य वंश से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
81.
इस से आकृति के पेज को क्या कहते हैं :
(A) अपराइट
(B) आब्लांग
(C) पोर्टरेट
(D) लम्बा पेज
82. ‘Computer’ शब्द किस भाषा से उत्पन्न हुआ है :
(A) फ्रेंच
(B) अरबी
(C) जर्मन
(D) लैटिन
83. इन्टरनेट कनेक्शन के लिए निम्न में से कौन सी युक्ति की आवश्यकता होती है :
(A) सी.डी.
(B) ओ.एम.आर. स्कैनर
(C) मोडेम
(D) जॉयस्टिक
84. उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव कौन हैं :
(A) शत्रुघ्न सिंह
(B) एस. राजू
(C) राकेश कुमार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
85. ‘सोज-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं :
(A) महादेवी वर्मा
(B) प्रेमचन्द
(C) सुमित्रानन्दन पन्त
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तराखण्ड राज्य के प्रतीक चिन्ह
86. ‘लोथल’ कहाँ है :
(A) गुजरात में
(B) राजस्थान में
(C): हरियाणा में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
87. कौन सा वेद सबसे पुराना है :
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
88. कम्प्यूटर शब्दावली में WAN निम्न में से किसे कहते है :
(A) Wireless Area Network
(B) Wide Area Netsupport
(C) Wap Area Network
(D) Wide Area Network
89. 1 मैगाबाइट बराबर होता है :
(A) 1024 बाईट
(B) 2048 बाईट
(C) 1024 किलोबाईट
(D) 2048 किलोबाईट
90. इनमें से कौन पूफिंग तकनीक नहीं है :
(A) ब्लू प्रिंट तकनीक
(B) डैम्पनिंग तकनीक
(C) ब्राउन प्रिंट तकनीक
(D) डाइजो तकनीक
ई0सी0जी0 टेक्नीशियन (E.C.G. Technician) UKSSSC Solved Paper 2017
91. इनमें से कौन प्लेट बनाने की विधि नहीं है :
(A) डीप-एच विधि
(B) CTP तकनीक
(C) इन्ग्रेविंग तकनीक
(D) सरफेस प्लेट विधि
92. जब पीला और श्यान रंग मिलाए जाते हैं तो नया रंग बनता है :
(A) नीला
(B) लाल
(C) काला
(D) हरा
93. इनमें से कौन प्रीसेंसिटाइज्ड फिल्म के हार्डनर के रूप में प्रयोग किया जाता है :
(A) हाइड्रोजन पराक्साइड
(B) अमोनियम हाइड्रोक्साइड
(C) पोटैशियम डाइक्रोमेट :
(D) जिलेटिन
94. मुद्रण स्याही में कोबाल्ट का प्रयोग होता है एक :
(A) रिड्यूसर
(B) शोषक
(C) रंगा
(D) वाहक
95. कागज का प्रयोग सर्वप्रथम मुद्रण के लिए किया गया है :
(A) 1000 ई. में
(B) 860 ई. में
(C) 770 ई. में
(D) 550 ई. में
Loksabha/लोकसभा चुनाव 2019 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
96. प्लासी के युद्ध का मैदान किस राज्य में स्थित है :
(A) राजस्थान में
(B) बिहार में
(C) पश्चिम बंगाल में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
97. राष्ट्रीय पर्यावरण इन्जीरियरिंग शोध संस्थान (नीरी) का मुख्यालय स्थित है :
(A) नागपुर में
(B) अहमदाबाद में
(C) पुणे में
(D) इनमें से कोई नहीं
98. वायुयान में ‘ब्लैक बॉक्स’ का रंग होता है :
(A) लाल
(B) काला
(C) नारंगी
(D) हरा
99. ‘माना’ दर्रा स्थित है :
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) जम्मू कश्मीर में
(C) सिक्किम में
(D) उत्तराखण्ड में
100. निम्न में से कौन सी युक्ति भण्डारण युक्ति है :
(A) डी.वी.डी.
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) हार्ड डिस्क
(D) उपरोक्त सभी