42. निम्नलिखित में से कौन सा एक सामाजीकरण का साधन नहीं है ?
(A) समूह
(B) मीडिया
(C) मित्र मण्डली
(D) परिवार
43. “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।” किसने कहा है ?
(A) मैकाइवर
(B) आगबर्न
(C) कूले
(D) अरस्तू
44. सामाजिक परिवर्तन के चक्रीय सिद्धान्त को किसने दिया है ?
(A) पैरेटो
(B) कूले
(C) दुर्वीम
(D) काम्टे
45. गलत युग्म का चयन कीजिए :
(A) टिहरी डैम – भागीरथी और भिलंगना नदी पर
(B) किशाऊ डैम – टाँस नदी पर
(C) कोटेश्वर डैम – सरयू नदी पर
(D) लखवाड़ डैम – यमुना नदी पर
46. सही युग्म का चयन कीजिए :
(A) उत्तराखण्ड के प्रथम राज्यपाल – सुरजीत सिंह बरनाला
(B) उत्तराखण्ड के वर्तमान राज्यपाल – डॉ. के. के. पॉल
(C) उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री – नित्यानन्द स्वामी
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही हैं।
47. ISO 9000 एक ………. है।
(A) मानक गुणवत्ता
(B) ऋण प्रतिभूति
(C) अन्तरिक्ष परियोजना मार्क
(D) व्यापार तकनीकी
48. दिल्ली में कौन सी सड़क “फ्लीट स्ट्रीट आफ इण्डिया’ के नाम से जानी जाती है?
(A) बहादुर शाह जफर रोड़
(B) रेस कोर्स रोड
(C) पार्लियामेन्ट रोड
(D) इनमें से कोई नहीं
49. लोक सभा में स्पीकर का वोट कहलाता है :
(A) प्रत्यक्ष वोट
(B) अप्रत्यक्ष वोट
(C) ध्वनि वोट
(D) कास्टिंग वोट
50. असत्य युग्म का चयन कीजिए :
व्यक्ति पुरस्कार
(A) दीप जोशी – रमन मेग्सैसे
(B) सुन्दरलाल बहुगुणा – रमन मेग्सैसे
(C) गोविन्द वल्लभ पन्त – भारत रत्न
(D) हन्सा मनराल – द्रोणाचार्य पुरस्कार
51. रानी कर्णावती को ……… नाम से भी जाना जाता है।
(A) लक्ष्मी देवी रानी
(B) शक्ति देवी रानी
(C) नाक कटी रानी
(D) दूनी रानी
52. बद्रीदत्त पाण्डे का सम्बन्ध ………… से है।
(A) अल्मोड़ा अखबार
(B) हरिद्वार समाचार
(C) गढ़वाल पोस्ट
(D) जनता सन्देश
53. भारत में एक रुपया के नोट …………. द्वारा निर्गत किया गया था।
A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारतीय सेन्ट्रल बैंक
(C) भारत सरकार
(D) भारतीय स्टेट बैंक
54. सही युग्म का चयन कीजिए :
ग्लेशियर स्थान
(A) गंगोत्री ग्लेशियर – उत्तरकाशी
(B) मिलम ग्लेशियर – पिथौरागढ़
(C) सतोपंथ ग्लेशियर – चमोली
(D) उपरोक्त सभी युग्म सुमेलित हैं।
55. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना आधारित थी :
(A) गाडगिल योजना पर
(B) जान डब्लू मिलर मॉडल पर
(C) हेराड-डोमर मॉडल पर
(D) इनमें से कोई नहीं
56. ……….., एक केन्द्रीय सरकार कर नहीं है।
(A) सेवा कर
(B) सी.जी.एस.टी.
(C) कस्टम ड्यूटी
(D) भूमि राजस्व
57. गलत युग्म का चयन कीजिए :
प्रयाग नदियों का संगम
(A) विष्णु प्रयाग – अलकनन्दा, नन्दाकिनी में मिलती है।
(B) रुद्रप्रयाग – अलकनन्दा, मन्दाकिनी में मिलती है।
(C) कर्ण प्रयाग – अलकनन्दा, पिण्डर में मिलती है।
(D) देव प्रयाग – अलकनन्दा, भागीरथी में मिलती है।
58. हरबर्ट स्पेन्सर ने समाज का वर्गीकरण …………… वर्गों में किया जाता है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
59. पुस्तक ‘दास कैपिटल’ ………. द्वारा लिखा गया है।
(A) अरस्तू
(B) कार्ल मार्क्स
(C) मैक्स वेबर
(D) इनमें से कोई नहीं
60. FIFA 2018 किस देश में सम्पन्न होगा :
(A) आस्ट्रिया
(B) रूस
(C) कतर
(D) इनमें से कोई नहीं