जब गीतकार मर गया, चाँद रोने आया,
चाँदनी मचलने लगी कफन बन जाने को।
मलयानिल ने शव को कधों पर उठा लिया,
वन ने भेजे चंदन-श्रीखंड जलाने को।
सूरज बोला, यह बड़ी रोशनीवाला था,
मैं भी न जिसे भर सका कभी उजियाली से,
रंग दिया आदमी के भीतर की दुनिया को
इस गायक ने अपने गीतों की लाली से !
बोला बूढ़ा आकाश ध्यान जब यह धरता,
मुझ में यौवन का नया वेग जग जाता था।
इसके चिंतन में डुबकी एक लगाते ही,
तन कौन कहे, मन भी मेरा रंग जाता था।
देवों ने कहा, बड़ा सुख था इसके मन की
गहराई में डूबने और उतराने में।
माया बोली, मैं कई बार थी भूल गयी
अपने को गोपन भेद इसे बतलाने में।
योगी था, बोला सत्य, भागता मैं फिरता,
यह जाल बढ़ाए हुए दौड़ता चलता था।
जब-जब लेता यह पकड़ और हँसने लगता,
धोखा देकर मैं अपना रूप बदलता था।
मर्दो को आयी याद बाँकपन की बातें,
बोले, जो हो, आदमी बड़ा अलबेला था।
जिस के आगे तूफान अदब से झुकते हैं,
उसको भी इसने अहंकार से झेला था।
Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Post Code-04 Solved Paper
80. कविता का उचित शीर्षक क्या है :
(A) चाँद का रोना
(B) जब गीतकार मर गया
(C) चन्दन की लकड़ी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
81. चाँद के रोने का कारण क्या था ?
(A) गीतकार की मृत्यु
(B) सूरज का बोलना
(C) अहंकार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
82. चन्दन और श्रीखण्ड की क्या विशेषता है?
(A) सामान्य लकड़ी है
(B) फर्नीचर बनाया जाता है
(C) विशेष प्रकार की सुंगधित लकड़ी है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
83. गीतकार की मृत्यु पर मर्दो की क्या प्रतिक्रिया थी?
(A) गीतकार की प्रशंसा की
(B) गीतकार को अलबेला बाँका
(C) गीतकार को दबंग और स्वाभिमानी बताया
(D) उपरोक्त सभी प्रतिक्रियायें दी
84. कवि ने प्रस्तुत कविता के माध्यम से क्या संदेश दिया है :
(A) गीतकार के आकर्षक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला
(B) गीतकार चाँद की भाँति सबको शीत प्रकाश देता
(C) देवता और योगी तक गीतकार से प्रभावित हैं
(D) उपरोक्त सभी संदेश दिये
85. गीतकार की याद आने पर आकाश में होने वाले परिवर्तन को चुनें:
(A) आकाश जवान हो जाता है
(B) आकाश बाहर और भीतर से ऊर्जावान महसूस करता है।
(C) A और B दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
86. JNNURM का अर्थ है :
(A) जवाहरलाल नेहरु नेशनल अर्बन रिन्युवल मिशन
(B) जवाहरलाल नेहरु नेशनल अर्बन रूरल मिशन
(C) जवाहर लाल नेहरु नेचुरल अर्बन रुरल मिशन
(D) इनमें से कोई नहीं
87. राष्ट्रीय आय का आगणन कौन तैयार करता है?
(A) योजना आयोग
(B) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(D) राष्ट्रीय नमूना सर्वे संगठन
88. कैपिटल मार्केट का अर्थ है :
(A) बैंकिंग व्यापार
(B) म्युचुअल फण्ड
(C) मनी मार्केट
(D) सिक्युरिटीज मार्केट
89. विश्व में प्रथम महिला प्रधानमंत्री ………….. की थी।
(A) भारत
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
90. राजस्थान में कौन सा वार्षिक मेला ऊँटों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है?
(A) उर्स
(B) पुष्कर मेला
(C) कुम्भ मेला
(D) सूरजकुण्ड मेला
91. ‘AGMARK’ क्या है?
(A) ब्राण्ड का नाम
(B) एक मार्केटिंग अनुसंधान संगठन
(C) एग्रीकल्चर मार्केटिंग फार एग्रोप्रोडक्ट,
(D) इनमें से कोई नहीं
92. श्री सिद्धपीठ मन्दिर, सिद्धबली मन्दिर” नाम से ………….. में स्थित है।
(A) कोटद्वार (पौड़ी)
(B) चम्पावत
(C) बागेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
93. कटारमल सूर्य मन्दिर स्थित है : ।
(A) चमोली
(B) अल्मोड़ा
(C) टिहरी (गढ़वाल)
(D) उत्तरकाशी
94. टर्म “डायमण्ड’’ खेल …………….. से संबन्धित है।
(A) बेसबाल
(B) बास्केट बाल
(C) वालीबाल
(D) इनमें से कोई नहीं
95. “रग्बी फुटबाल” में प्रत्येक साइड खिलाड़ियों की संख्या ………….. होती हैं।
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) इनमें से कोई नहीं
96. “डूरण्ड रेखा”…….. के सीमा को अलग करता है।
(A) पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान
(B) भारत एवं नेपाल
(C) भारत और पाकिस्तान
(D) पाकिस्तान एवं नेपाल
97. ………. का भारतीय संघ में विलय वर्ष 1949 में हुआ था।
(A) कुमाऊँनी रियासत
(B) टिहरी रियासत
(C) रामपुर रियासत
(D) इनमें से कोई नहीं
98. भारत में “विधि दिवस’ मनाया जाता है :
(A) 12 नवम्बर में
(B) 26 नवम्बर में
(C) 26 दिसम्बर में
(D) इनमें से कोई नहीं
99. टर्म ‘’गोल्डेन हैण्डशैक”, ……… से सम्बन्धित है।
(A) सोने का निवेश
(B) शेयर बाजार
(C) बिना दहेज लाभ विवाह
(D) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
100. 18 कैरेट सोने का अर्थ है :
(A) 18 भाग सोना तथा 82 भाग अन्य धातु
(B) 18 भाग सोना तथा 6 भाग अन्य धातु
(C) 82 भाग सोनी एवं 18 भाग अन्य धातु
(D) इनमें से कोई नहीं