राजकीय पर्यवेक्षक / Rajkiya Paryavekshak 2017 पोस्ट कोड – 066 Paper

राजकीय पर्यवेक्षक rajkiya paryavekshak

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा  राजकीय पर्यवेक्षक ( Rajkiya paryavekshak ) हेतु भर्ती परीक्षा 2017 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)।

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 12 फरवरी, 2014  में विज्ञापित, पदनाम राजकीय पर्यवेक्षक ( Rajkiya paryavekshak ), पद कोड – 66, विभाग – सहकारी समिति उत्तराखण्ड विभाग हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 12 नवम्बर, 2017 को आयोजित की गयी थी ।

UBTER द्वारा आयोजित राजकीय पर्यवेक्षक ( Rajkiya paryavekshak ) भर्ती परीक्षा 2017 का हल प्रश्न पत्र

पद नाम : राजकीय पर्यवेक्षक(Rajkiya paryavekshak)
पद कोड : 066
परीक्षा तिथि : 12 नवम्बर 2017
कुल प्रश्न : 100

1. किस देश को भारत सबसे अधिक मात्रा में लौह अयस्क निर्यात करता है ?
(A) चीन
(B) यू.एस.ए.
(C) जर्मनी
(D) फ्रान्स

ANS : A

2. किस वर्ष में स्वेज नहर को नेविगेशन के लिए खोला गया था ?
(A)1869
(B) 1882
(C) 1888
(D) 1936

ANS : A

3. एक समुद्री मील, ………. किमी के बराबर होता है।
(A) 1.1
(B) 1.852
(C) 2.0
(D) 12.0

ANS : B

4. नीचे दिये गये किस राज्य में सूर्य मन्दिर स्थित है ?
(A) असम
(B) केरल
(C) उड़ीसा
(D) इनमे से कोई नहीं

ANS : C

5. भारतीय संविधान सभा ने ”जन गण मन अधिनायक जय हे” को राष्ट्रगान के रूप में अंगीकृत किया था :
(A) 26 जनवरी, 1948 को
(B) 27 दिसम्बर, 1948 को
(C) 15 अगस्त, 1949 को
(D) 24 जनवरी, 1950 को

ANS : D

6. निम्न में से कौन कुमाँऊनी भाषा की फिल्म है ?
(A) जग्वाल
(B) छोटी ब्वारी
(C) चालदा जातरा
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : D

7. ‘ धुंध’ निम्नलिखित में से किस एक का परिणाम है ?
(A) संतृप्तीकरण
(B) उर्ध्वपातन
(C) वाष्पन
(D) संघनन

ANS : D

8. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य “स्पाइस गार्डन आफ इण्डिया” के नाम से जाना जाता है ?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) उत्तर प्रदेश

ANS : B

9. ‘नीली क्रान्ति’ ………… के सन्दर्भ में है।
(A) मत्स्य पालन
(B) वन विकास
(C) उद्यान
(D) मुर्गीपालन

ANS : A

10. निम्नलिखित में से कौन सा एक संवैधानिक बाडी नहीं है?
(A) राज्य लोक सेवा आयोग
(B) योजना आयोग
(C) निर्वाचन आयोग
(D) वित्त आयोग

ANS : B

11. भारत में सबसे पुराना उच्च न्यायालय, ………. है।
(A) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(B) मद्रास उच्च न्यायालय
(C) बाम्बे उच्च न्यायालय
(D) कलकत्ता उच्च न्यायालय

ANS : D

12. भारत के एक राज्य में एक राज्यपाल की नियुक्ति हेतु न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 35 वर्ष

ANS : D

13. लौंग जो एक मसाला की तरह उपयोग होती है को पौधे के कौन से भाग द्वारा प्राप्त किया जाता है ?
(A) पत्ते
(B) फल
(C) बीज
(D) फूल की कली

ANS : D

14. प्रकाश वर्ष, …………. का मात्रक है।
(A) प्रकाश
(B) समय
(C) दूरी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

15. वर्षा की बूंद का आकार ………. के कारण गोलाकार होता है।
(A) पृष्ठ तनाव
(B) प्रत्यास्था
(C) श्यानता
(D) गुरुत्वाकर्षण

ANS : A

16. गंगा राष्ट्रीय नदी घोषित की गयी :
(A) 15 अगस्त, 2001 को
(B) 26 जनवरी, 2005 को
(C) 4 नवम्बर, 2008 को
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

17. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक विकास खण्डों वाला जिला कौन सा है ?
(A) चम्पावत
(B) पौड़ी गढ़वाल
(C) रुद्रप्रयाग
(D) टिहरी गढ़वाल

ANS : B

18. गोबर गैस का मुख्य अवयव …….. होता है।
(A) मेथेन
(B) एथेन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन

ANS : A

19. मानव शरीर में सबसे बड़ा ग्रंथि कौन सा है ?
(A) यकृत
(B) थायरायड
(C) पिट्यूटरी
(D) अग्नाशय

ANS : A

20. एयर कंडीशनिंग का आविष्कार …….. ने किया था।
(A) वोल्टास
(B) ए. वोल्टा
(C) कैरियर
(D) सिनक्लेयर

ANS : C


21. उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया ?
(A) 1 अप्रैल 2016
(B) 21 मार्च 2016
(C) 27 मार्च 2016
(D) इनमें से कोई नहीं