क्षेत्रीय युवा कल्याण (Regional Youth Welfare) PRD अधिकारी 2014 Paper

प्रश्न संख्या 21-25 के लिए : निम्नलिखित पद्य को ध्यानपूर्वक पढ़िये एवं नीचे दिये गये प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए।

हम जंग न होने देंगे !
विश्व-शांति के हम साधक हैं, जंग न होने देंगे !
कभी न खेतों में फिर खूनी खाद फलेगी,
खलिहानों में नहीं मौत की फसल खिलेगी।
आसमान फिर कभी न अंगारे उगलेगा,
एटम में नागासाकी फिर नहीं जलेगी,
युद्धविहीन विश्व का सपना भंग न होने देंगे,
जंग न होने देंगे।

हथियारों के ढेरों पर जिनका है डेरा,
मुँह में शांति, बगल में बम, धोखे का फेरा
कफन बेचने वालों से कह दो चिल्लाकर
दुनिया जान गई है उनका असली चेहरा
कामयाब हो उनकी चालें, ढंग न होने देंगे।
जंग न होने देंगे।

Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper

हमें चाहिए शांति, जिंदगी हमको प्यारी
हमें चाहिए शांति, सृजन की है तैयारी
हमने छेड़ी जंग भूख से, बीमारी से
आगे आकर हाथ बटाए दुनिया सारी।
हरी-भरी धरती को खूनी रंग न लेने देंगे।
जंग न होने देंगे।

भारत-पाकिस्तान पड़ोसी, साथ-साथ रहना है,
प्यार करें या वार करें, दोनों को ही सहना है,
तीन बार लड़ चुके लड़ाई, कितना महँगा सौदा,
रूसी बम हो या अमेरिकी, खून एक बहना है।
जो हम पर गुजरी बच्चों के संग न होने देंगे।
जंग न होने देंगे।

21. कविता का उपयुक्त शीर्षक है :
(A) जंग लड़ेंगे
(B) जंग न होने देंगे
(C) परमाणु बम
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

22. भूख और बीमारी – दुनियाँ की सबसे बड़ी समस्या है, जिससे जंग छेड़ने की आवश्यकता है – भाव से सम्बन्धित पंक्ति चुने।
(A) हमने छेड़ी जंग भूख से, बीमारी से
(B) हमें चाहिए शान्ति, जिन्दगी हमको प्यारी
(C) हरी भरी धरती को खूनी रंग न लेने देंगे
(D) जंग न होने देंगे

ANS : A

23. कफन बेचने वालों के दो अन्य कार्य क्या है ?
(A) बमों और हथियारों का निर्माण करना
(B) शान्ति की लुभावनी बातें करके धोखा देना
(C) A और B दोनों
(D) खेतों में फसलें एवं अनाज पैदा करेंगे

ANS : C

24. विश्व शान्ति के लिए क्या आवश्यक है :
(A) युद्ध
(B) एटम बमों का निर्माण
(C) केवल विश्व शान्ति की बातें करना
(D) किसी भी तरह युद्धों को रोका जाना विश्व शान्ति के लिए आवश्यक है

ANS : D

25. “एटम-बम से ……….. फिर नहीं जलेगी।” भाव में कविता से रिक्त स्थान भरिये।
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) नागासाकी
(D) पाकिस्तान

ANS : C

Samvida Conductor/संविदा परिचालक Solved Paper

26. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय ……. में स्थित है।
(A) मुम्बई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली

ANS : A

27. इनसाइड ट्रेडिंग, ……… से सम्बन्धित है।
(A) घुड़ दौड़
(B) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
(C) शेयर बाजार
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

28. काफी समय पहले कौन सा बैंक ‘इम्पीरियल बैंक आफ इण्डिया’ कहलाता था ?
(A) आर बी आई
(B) एस बी आई
(C) यू बी आई
(D) पी एन बी

ANS : B

29. आयात एवं निर्यात पर लगने वाला कर …….. के नाम से जाना जाता है।
(A) आयकर
(B) व्यापार कर
(C) कस्टम कर
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

30. भारतीय दाल अनुसंधान संस्थान …….. में स्थित है।
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) आगरा

ANS : A

Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Post Code-04 Solved Paper

31. “आर्यों का आदि निवास मध्य हिमालय” नामक पुस्तक किसने लिखी :
(A) गोविन्द बल्लभ पंत
(B) ओ. पी. आर्य
(C) भजन सिंह, “सिंह’
(D) इनमें से कोई नही

ANS : C

32. ‘ATM’ का पूरा नाम है :
(A) ऑटो टेली मशीन
(B) ऑटोमेटिड टेलर मशीन
(C) ऑल टाइम मैकेनिज्म
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

33. निम्नलिखित में से श्रीनगर गढ़वाल में कौन से इन्स्टीट्यूट/विश्वविद्यालय स्थित है ?
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
(B) गढ़वाल विश्वविद्यालय का मुख्यालय
(C) भारतीय प्रबन्धन संस्थान
(D) A और B दोनों

ANS : D

34. शस्त्र अन्वेषण रडार को ………. नाम से जाना जाता है।
(A) रानी
(B) स्वाती
(C) चन्दा
(D) सूर्य होप

ANS : B

35. उत्तराखण्ड के वर्तमान खेलमंत्री कौन हैं ?
(A) सुबोध उनियाल
(B) रेखा आर्य
(C) अरविन्द पाण्डेय
(D) धन सिंह रावत

ANS : C

वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (First Shift)

36. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (2016) का सम्बन्ध है :
(A) उद्योगों से
(B) महिलाओं से
(C) चार धाम यात्रा से
(D) काले धन से

ANS : D

37. पुस्तक ‘द रिपब्लिक’ …….. के द्वारा लिखी गयी है।
(A) अगस्त काम्टे
(B) इमिल दुखम
(C) पारसन्स
(D) प्लेटो

ANS : D

38. समाजशास्त्र का जनक कौन था ?
(A) दुर्णीम
(B) मैकाइवर
(C) आगस्त काम्टे
(D) लुण्डबर्ग

ANS : C

39. “बिना मूल्यों के समाज को नहीं समझा जा सकता।” किसने कहा है ?
(A) मैकाइवर
(B) काम्टे
(C) क्रोबर
(D) दुर्वीम

ANS : A

40. ‘द नेचर आफ कल्चर’ नामक पुस्तक …… के द्वारा लिखी गयी है।
(A) आगबर्न
(B) ए.एल. क्रोबर
(C) मैकाइवर
(D) ई.बी. टायलर

ANS : B

वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (Second Shift)