41. किसने समाजीकरण की व्याख्या अबोधात्मक (id), बोधात्मक (ego) तथा आदर्शात्मक (Super ego) के आधार पर किया है ?
(A) मीड
(B) कूले
(C) फ्रायड
(D) दुखम
42. गलत युग्म का चयन कीजिए :
विधायक विधानसभा क्षेत्र
(A) गोपाल सिंह रावत – गंगोत्री
(B) मनोज रावत – कर्णप्रयाग
(C) प्रकाश पन्त – पिथौरागढ़
(D) राम सिंह कैड़ा – भीमताल
43. उत्तराखण्ड सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त कौन हैं :
(A) एस. एस. रावत
(B) राजेन्द्र कोटियाल
(C) शत्रुघ्न सिंह
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
44. उत्तराखण्ड के निम्न में से किन जनपदों में राजाजी राष्ट्रीय पार्क फैला हुआ है :
(A) देहरादून
(B) पौड़ी (गढ़वाल)
(C) हरिद्वार
(D) उपरोक्त सभी
45. लाहौर में दयानन्द एंग्लो वैदिक कालेज की स्थापना किसने की ?
(A) लाला लाजपत रॉय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Uttarakhand High Court Group ‘C’ Junior Assistant, Stenographer Solved Paper 2019
46. आनन्दमठ नामक उपन्यास किसने लिखा है :
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) बारिन घोष
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
47. ‘इकॉनोमिक हिस्ट्री ऑफ इण्डिया’ किसके द्वारा लिखी गयी ?
(A) ओ. पी. जोशी
(B) आर. सी. दत्त
(C) बी. आर. पाटिल
(D) एस. सी. घोष
48. भारत के पहले मानव रहित टैंक का नाम क्या है ?
(A) अर्जुन
(B) जादू
(C) मंत्रा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
49. ………… एक पर्यटक ट्रेन है।
(A) गोल्डन रथ
(B) सिल्वर क्वीन
(C) बद्रीनाथ रथ
(D) केदारनाथ रथ
50. जयपुर ………. शहर के नाम जाना जाता है।
(A) पीला
(B) गुलाबी
(C) नीला
(D) इनमें से कोई नहीं
राजकीय पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2017 UBTER पोस्ट कोड – 066
51. पानीपत की प्रथम लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था ?
(A) इब्राहीम लोदी
(B) महमूद गजनवी
(C) पृथ्वी सिंह चौहान
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
52. उत्तराखण्ड से लोकसभा के लिए कितनी सीटें हैं :
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 12
53. सही युग्म का चयन कीजिए :
स्थान जिला
(A) बेरीनाग – पिथौरागढ़
(B) भगवानपुरे – हरिद्वार
(C) बड़कोट – उत्तरकाशी
(D) उपरोक्त सभी सही हैं
54. वायु ……….. है।
(A) मिश्रण
(B) यौगिक
(C) विलयन
(D) तत्व
55. न्यूट्रान की खोज ………… ने की थी।
(A) रदरफोर्ड
(B) प्रीस्टले
(C) जे. जे. थामसन
(D) चैडविक
Loksabha/लोकसभा चुनाव 2019 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
56. एक कण जो इलेक्ट्रान के समान होता है :
(A) फोटान
(B) बीटा कण
(C) पाजिट्रान
(D) गामा कण
57. उत्प्रेरक नाम, ………… के द्वारा दिया गया था।
(A) ग्राहम
(B) बर्जीलियस
(C) रदरफोर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
58. इन्जाइम ………….. होते हैं।
(A) अम्ल
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं
59. निम्नलिखित में से कौन आवर्त सारणी के जनक हैं ?
(A) बोहर
(B) लेविसियर
(C) रदरफोर्ड
(D) मेंडलीफ
60. जीव विज्ञान का जनक किसे जाना जाता है ?
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) अरस्तू
(D) इनमें से कोई नहीं