81. उत्तराखण्ड का राज्य पशु है :
(A) मोनाल
(B) कस्तूरी मृगा
(C) शेर
(D) गाय
82. सही युग्म का चयन कीजिए :
तहसील जिला
(A) कर्णप्रयाग – चमोली
(B) देवप्रयाग – टिहरी गढ़वाल
(C) ऊखीमठ – रुद्रप्रयाग
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही हैं।
83. उत्तराखण्ड शासन के वर्तमान मुख्य सचिव कौन हैं ?
(A) एस. राजू
(B) राकेश शर्मा
(C) एस. रामास्वामी
(D) ओम प्रकाश
84. निम्नलिखित में से कौन सा मानव शरीर में केवल पुनर्जनक अंग हैं ?
(A) फेफड़ा
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) अग्नाशय
85. निम्नलिखित में से कौन सी एक गैस वायु से हल्की हैं ?
(A) आक्सीजन
(B) क्लोरीन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाईआक्साइड
Administrator/व्यवस्थापक Post Code- 90 Group C Solved Paper
86. सिरके का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) एसिटिक एसिड
(B) साइट्रिक एसिड
(C) मैलिक एसिड
(D) नाइट्रिक एसिड
87. डिप्थीरिया एक रोग है जो ……… को प्रभावित करता है।
(A) आँख
(B) यकृत
(C) गला
(D) अग्नाशय
88. उत्तराखण्ड के किस जनपद में ‘लंका’ नामक स्थान स्थित है ।
(A) हरिद्वार
(B) चमोली
(C) अल्मोड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
89. उत्तराखण्ड के किस जनपद से चिपको आन्दोलन की शुरुआत हुई थी :
(A) देहरादून से
(B) चमोली से
(C) अल्मोड़ा से
(D) ऊधम सिंह नगर से
90. वर्तमान में उत्तराखण्ड के राज्यपाल कौन हैं ?
(A) डॉ. के. के. पॉल
(B) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(C) अजीज कुरैशी
Technical Assistant / तकनीकी सहायक Post Code – 100 Group C Solved Paper
91. भारत का संविधान दिवस …… को मनाया जाता है।
(A) 26 अक्टूबर
(B) 15 अगस्त
(C) 26 नवम्बर
(D) 26 जनवरी
(D) सुरजीत सिंह बरनाला
92. भारत में प्रथम महिला जो एक राज्य की मुख्यमंत्री बनीं :
(A) जे. जयललिता
(B) नन्दनी सतपथी
(C) शीला दीक्षित
(D) सुचेता कृपलानी
93. वी. आर. कृष्ण अय्यर ……….. थे, न्यायाधीश बनने से पूर्व।
(A) एक राज्यपाल
(B) एक मन्त्री
(C) एक राजदूत
(D) एक नौकरशाह
94. गलत युग्म का चयन कीजिए :
संस्थान जनपद
(A) भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान – नैनीताल
(B) भारतीय पेट्रोलियम संस्थान – देहरादून
(C) उत्तराखण्ड पासपोर्ट कार्यालय – देहरादून
(D) उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय – नैनीताल
95. उत्तराखण्ड से राज्य सभा की कितनी सीटें हैं ?
(A) 5
(B) 13
(C) 3
(D) 70
Pharmacist/फार्मेसिस्ट हेतु Group C 2014 Post Code – 65, Solved Paper
96. उत्तराखण्ड में निम्न में किस जनपद की जनसंख्या सबसे कम है :
(A) उत्तरकाशी
(B) चमोली
(C) पिथौरागढ़
(D) बागेश्वर
97. निम्नलिखित में से किस ग्रह पर अधिकतम प्राकृतिक उपग्रह हैं ?
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) बृहस्पति
(D) शनि
98. निम्नलिखित में से कौन सा भारत को उत्तर तथा दक्षिण भागों में विभक्त करता है ?
(A) कर्क रेखा
(B) मकर रेखा
(C) भूमध्य रेखा
(D) आर्कटिक वृत्त
99. विश्व का सबसे ऊँचा झरना कहाँ पर स्थित है ?
(A) श्रीलंका
(B) संयुक्त राज्य
(C) वेनेजुएला
(D) अर्जेन्टीना
100. विश्व में भारत के सबसे अधिक ……… का संग्रह है।
(A) अभ्रक
(B) सोना
(C) चाँदी
(D) ताँबा