सहायक मधुविकास निरीक्षक/मौन प्रदर्शक Post code – 43 Solved paper

42. भारत में मताधिकार की न्यूनतम आयु है :
(A) 25 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 18 वर्ष

ANS : D

43. ट्रिपेनोसोमा ब्रुसाई उत्पन्न करता है :
(A) निंद्राकारी रोग
(B) पेचिश
(C) A और B दोनों
(D) जन्तुओं का एक रोग

ANS : D

44. प्लाज्मोडियम में द्विगुणित अवस्था होती है :
(A) ऊसाइट
(B) गैमोन्ट
(C) साइजोन्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

45. फाइकोमाइसिटीज वर्ग किस जगत से सम्बन्धित है :
(A) प्रोटिस्टा
(B) कवक
(C) प्लाण्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

46. स्यूडोमाइसीलियम किस में पाया जाता है :
(A) राइजोफोरा
(B) एस्परजिलस
(C) यीस्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

47. समुद्री खरपतवार किसके महत्वपूर्ण स्रोत है :
(A) अमोनिया
(B) फ्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) आयोडीन

ANS : D

48. मोनोसियस अवस्था पायी जाती है :
(A) साइकस में
(B) पाइनस में
(C) टेरीडियम में
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

49. PPLO का आकार है :
(A) 0.10 u से 0.15 u
(B) 0.21 सेमी. से 0.30 सेमी.
(C) 1.0 सेमी. से 2.0 सेमी.
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

50. म्यूरिन किसकी देहभित्ति में पाया जाता है :
(A) नॉस्टोक
(B) यूबैक्टीरिया
(C) सायनोबैक्टीरिया
(D) उपरोक्त सभी में

ANS : D

51. “दिल्ली की झलक पार्ट 1, 2, 3” पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) पं. चिन्तामणी पालीवाल
(B) पं. प्रकाश पालीवाल
(C) पं. सुनील कुं पालीवाल
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

52. सही युग्म का चयन कीजिए :
(A) ट्राइकोलोजी – बालों का अध्ययन
(B) वायरोलॉजी – वायरस का अध्ययन
(C) ट्रोफोलॉजी – पोषण का अध्ययन
(D) उपरोक्त सभी सही है।

ANS : D

53. सायनोफेज में आनुवांशिक पदार्थ होता है :
(A) डी.एन.ए.
(B) आर.एन.ए.
(C) आर.एन.ए. और डी.एन.ए.
(D) प्रोटीन

ANS : A

54. कॉलीफेज T2 में होता है :
(A) ss DNA
(B) ds DNA
(C) ds RNA
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

55. ई. कोलाई पाया जाता है :
(A) पानी में
(B) मिट्टी में
(C) कोलोन (आँत) में
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

56. साल्मोनेला प्रजाति है :
(A) मोनोट्राइकस
(B) पेरीट्राइकस
(C) ट्राइकस
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

57. केंचुआ में नेत्र होते हैं :
(A) दो नेत्र
(B) तीन नेत्र
(C) एक नेत्र
(D) नेत्रों का अभाव

ANS : D

58. निम्न में कौन एक कीट नहीं है :
(A) कॉकरोच
(B) टिक
(C) ततैया
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

59. नर व मादा कॉकरोच में मुख्य अन्तर है :
(A) कांग्लोबर ग्रन्थि
(B) संघित उपांग
(C) युग्मित एण्टीना
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

60. फर्न की स्पोरन्जियम में स्पोर्स की संख्या है :
(A) 164
(B) 64
(C) 264
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B


61. मक्का, साइकस और पाइनस में क्रमशः बीजपत्रों की संख्या होती है –
(A) 1, 9
(B) 1, 1
(C) 1, 2, कई
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C