उत्तराखण्ड समाज कल्याण विभाग में Samaj kalyan adhikar / सहायक समाज कल्याण अधिकारी हेतु भर्ती परीक्षा 2017 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 जून 2017 को समूह ग (Group C) के अंतर्गत Samaj kalyan adhikar / सहायक समाज कल्याण अधिकारी भर्ती परीक्षा 2017 को आयोजित की गयी थी ।
UKSSSC द्वारा आयोजित Samaj kalyan adhikar / सहायक समाज कल्याण अधिकारी परीक्षा 2017 का हल प्रश्न-पत्र
पद नाम : सहायक समाज कल्याण अधिकारी / Samaj kalyan adhikar
पद कोड : 03
परीक्षा तिथि : 21 जून 2017
कुल प्रश्न : 100
1. निम्नलिखित में से अनेकार्थी शब्द नहीं है –
(A) अंग
(B) पात्र
(C) सोम
(D) रात्रि
2. “पीपर पात सरिस मन डोला” में अलंकार है –
(A) सन्देह
(B) उत्प्रेक्षा
(C) भ्रान्तिमान
(D) उपमा
3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है? “भारत संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी”।
(A) अनुच्छेद-343
(B) अनुच्छेद-357
(C) अनुच्छेद-433
(D) अनुच्छेद-334
4. जिस वाक्य में वाक्य बिंदु ‘कर्ता’ है, उसे कहते हैं –
(A) कर्मवाच्य
(B) भाववाच्य
(C) कर्तृवाच्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. ‘गली-गली’ है –
(A) समानार्थक शब्द
(B) पुनरुक्त शब्द
(C) श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द
(D) पर्यायवाची शब्द
6. निम्नलिखित विकल्पों में से बेमेल शब्द का चयन कीजिए –
(A) अनल
(B) अनिल
(C) समीर
(D) मारुत
7. ‘शान्त-रस’ का स्थायी-भाव है –
(A) प्रेम
(B) जुगुप्सा
(C) अनुराग
(D) निर्वेद
8. जिन वर्णो का उच्चारण पारंपरिक वर्णमाला के बीच अर्थात् स्वरों व व्यंजनों के बीच स्थित हो, उन्हें कहते हैं –
(A) अन्तःस्थ व्यंजन
(B) स्पर्श व्यंजन
(C) संघर्षी व्यंजन
(D) प्रकंपी व्यंजन
9. ‘छन्द’ का सर्वप्रथम उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है ?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) सामवेद
(D) ऋग्वेद
10. पुनर्जन्म के लिए सही सन्धि विच्छेद का चयन कीजिए –
(A) पुनः + जन्म
(B) पुनः + आजन्म
(C) पुनर् + जन्म
(D) पुराना + जन्म
11. किस शब्द में तत्पुरुष समास नहीं है ?
(A) मदांध
(B) जेबखर्च
(C) दाल-रोटी
(D) विद्यालय
12. बादलराग कविता कितने खण्डों में प्रकाशित है ?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. जिस स्वर के उच्चारण में मुख-विवर पूरा खुलता है, वह क्या कहलाता है ?
(A) संवृत स्वर
(B) विवृत स्वर
(C) अग्र स्वर
(D) पश्च स्वर
14. निम्नलिखित में ‘सामिष’ का विपरीतार्थक शब्द है –
(A) आमिष
(B) नामिष
(C) अनामिष
(D) निरामिष
15. आदिकाल को ‘सिद्ध–सामंत काल’ किस विद्वान लेखक ने कहा ?
(A) राम कुमार वर्मा
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) जार्ज ग्रियर्सन
16. ‘कूड़े पर गुलाब डालना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) कृतघ्न के साथ नेकी का व्यवहार
(B) गन्दगी को छिपाना
(C) गलती पर पर्दा डालना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. इनमें से अनिश्चयवाचक प्राणिबोधक सर्वनाम शब्द कौन-सा है ?
(A) यह
(B) वह
(C) कोई
(D) क्या
18. ‘पुष्टिमार्ग’ का प्रवर्तन किसने किया ?
(A) बल्लभाचार्य ने
(B) मध्वाचार्य ने
(C) निम्बार्काचार्य ने
(D) रामानंद ने
19. ‘बीसलदेव रासो’ ग्रंथ के रचनाकार हैं –
(A) नल्ह कवि
(B) नरपति नाल्ह
(C) जगनिक
(D) अब्दुर्रहमान
20. निम्नलिखित में कौन सा शब्द तद्भव है ?
(A) नवमी
(B) पूर्णमासी
(C) दशमी
(D) प्रतिपदा