उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड हेतु सहायक विकास अधिकारी / Sahayak Vikas Adhikari सहायक विकास अधिकारी हेतु भर्ती परीक्षा 2018 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 3 जनवरी 2017 में विज्ञापित पदनाम सहायक विकास अधिकारी / Sahayak Vikas Adhikari , पद कोड – 99.1 विभाग – उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 28 जनवरी 2018 को आयोजित की गयी थी ।
UKSSSC द्वारा आयोजित सहायक विकास अधिकारी / Sahayak Vikas Adhikari परीक्षा 2018 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)
पद नाम : सहायक विकास अधिकारी / Sahayak Vikas Adhikari
विभाग : उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
पद कोड : 99.1
परीक्षा तिथि : 28 जनवरी 2018
कुल प्रश्न : 100
1. ‘प्रकृति के चितेरे’ किस कवि को कहा गया है ?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) सुमित्रा नंदन पंत
2. निम्न में से कौन सी ‘पश्चिमी हिन्दी’ की बोली नहीं है?
(A) बुंदेली
(B) ब्रज
(C) कुमाऊँनी
(D) कन्नौजी
3. नीचे दिये गये विकल्पों में से ‘तत्सम’ शब्द का चयन कीजिए :
(A) वायु
(B) गाँव
(C) नाच
(D) सूरज
4. निम्नलिखित में से सही युग्म चुनिए :
(A) गलीचा – पुर्तगाली
(B) पादरी – तुर्की
(C) अंग्रेज – फ्रेंच
(D) आमदनी – फारसी
5. जंगम का विलोमार्थी शब्द है :
(A) सूक्ष्म
(B) चंचल
(C) स्थावर
(D) सक्षम
6. जहाँ संज्ञा व सर्वनाम शब्दों का संबंध वाक्य के अन्य शब्दों के साथ प्रकट किया जाए :
(A) वहाँ अपादान कारक होता है
(B) वहाँ सम्प्रदान कारक होता है
(C) वहाँ संबंध कारक होता है
(D) वहाँ अधिकरण कारक होता है
7. ‘भारत जैसा कोई देश नहीं है’। इस वाक्य में रेखांकित पद का परिचय होगा :
(A) व्यक्तिवाचक, संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
(B) उत्तम पुरुष वाचक, सर्वनाम, पुल्लिंग, बहुवचन
(C) संज्ञा, भाववाचक, स्त्रीलिंग, एकवचन
(D) अव्यय, विस्मयादिबोधक, हर्षबोधक
8. ‘दानवीर’ शब्द में कौन सा समास है ?
(A) द्वंद्व
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :
(A) यह कार्य आप पर निर्भर करता है
(B) यह कार्य आप पर निर्भर है
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) उपुर्यक्त में से कोई नहीं
10. लिपि के विकास का सही अनुक्रम है :
(A) भावमूलक लिपि, प्रतीकात्मक लिपि, सूत्रलिपि, चित्रलिपि
(B) प्रतीकात्मक लिपि, सूत्रलिपि, चित्रलिपि, भावमूलक लिपि
(C) चित्रलिपि, सूत्रलिपि, प्रतीकात्मक लिपि, भावमूलक लिपि
(D) सूत्रलिपि, चित्रलिपि, भावमूलक लिपि, प्रतीकात्मक लिपि
Assistant bookmaker / सहायक जिल्दसाज 2016 Post Code-234 Solved Paper
11. ‘शोणित’ पर्यायवाची शब्द है :
(A) स्वर्ण
(B) मोर
(C) सुंदर
(D) रक्त
12. ‘नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का गठन किया’ इस वाक्य में नेताजी संज्ञा है :
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
13. संकलन का संधि विच्छेद है :
(A) सम् + कलन
(B) सङ् + कलन
(C) सन् + कलन
(D) सण् + कलन
14. ‘उजरत’ शब्द का अर्थ है :
(A) उपहार
(B) सम्मान
(C) ऋण
(D) पारिश्रमिक
15. ‘आगे जाते घुटने टूटें, पीछे देखते आँखे फूटें’ – कहावत का अर्थ है :
(A) सब स्थितियों में हानि होना
(B) जो होता है, वह होकर रहता है
(C) ध्यान हटते ही नुकसान होता है
(D) जल्दबाजी में काम बिगड़ना
उत्तराखण्ड जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2016 Solved Paper
16. देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है
(A) अशोक के शिलालेखों में
(B) गुजरात के राजा जयभट्ट (7वीं-8वीं सदी) एक शिलालेख में
(C) राष्ट्रकूट नरेशों के अभिलेखों में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. ‘घर का रास्ता’ के रचनाकार हैं :
(A) स्वयं प्रकाश
(B) यशपाल
(C) नागार्जुन
(D) मंगलेश डबराल
18. अष्टछाप का संबंध है :
(A) राम काल से
(B) कृष्ण काल से
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) उपुर्यक्त में से कोई नहीं
19. शैलेश मटियानी का उपन्यास है :
(A) छोटे-छोटे पक्षी
(B) भूभल
(C) पाथरटीला
(D) मुझे चाँद चाहिए
20. ‘वृथा’ का वर्तनी विश्लेषण होगा :
(A) व् र् अ थ् आ
(B) व् ऋ अ थ् आ
(C) व ऋ थ आ
(D) व् ऋ थ् आ
वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (Second Shift)