सहायक विकास अधिकारी / Sahayak Vikas Adhikari Post Code – 99.1 Paper

21. उत्तराखण्ड में पहली निर्वाचित सरकार का गठन कब हुआ ?
(A) 20 फरवरी 2002 ई0
(B) 2 मार्च 2002 ई0
(C) 4 मार्च 2002 ई0
(D) 20 अप्रैल 2002 ई0

ANS : B

22. दिया गया संख्याओं का कौन सा युग्म अन्य तीन से भिन्न है ?
(A) 8 – 20
(B) 18 – 45
(C) 16 – 40
(D) 14 – 28

ANS : D

23. विश्व विख्यात ‘विंटर लाइन’ का संबंध किस शहर से है ?
(A) मसूरी
(B) नई टिहरी
(C) चम्पावत
(D) पिथौरागढ़

ANS : A

24. स्थानीय शासन के निर्वाचित निकाय सन् 1882 ई0 के बाद अस्तित्व में आया, उस वक्त भारत का वायसराय कौन था ?
(A) लार्ड कार्नवालिस
(B) लार्ड क्लिंटन
(C) लार्ड वेलेजली
(D) लार्ड रिपन

ANS : D

25. 02 दिसम्बर, 1815 ई0 में सुगौली की संधि किनके मध्य हुई थी ?
(A) अंग्रेजों तथा गोरखों
(B) मुगलों तथा अंग्रेजों
(C) अंग्रेजों तथा चंदों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं PRD अधिकारी 2014 Post Code-259 Solved Paper

26. दिये गए चित्र में कितने त्रिभुज हैं ?
new

(A) 18
(B) 20 से अधिक
(C) 20
(D) 15

ANS : C

27. ‘केदार ताल’ किस जनपद में स्थित है ?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) नैनीताल
(C) देहरादून
(D) उत्तरकाशी

ANS : D

28. किस अनुच्छेद में नगर निकायों के सदस्यों की अयोग्यताओं के बारे में बताया गया है?
(A) अनुच्छेद 243(U)
(B) अनुच्छेद 243(V)
(C) अनुच्छेद 243(W)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

29. ‘हाथी पर्वत’ उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(A) चमोली
(B) पिथौरागढ़
(C) उत्तरकाशी
(D) बागेश्वर

ANS : A

30. एक सार्थक तार्किक क्रम में शब्दों की व्यवस्था है और उसके शब्दों के समूह में से प्रत्येक के नीचे प्रदान किये गए विकल्पों में से उचित अनुक्रम होगा :
1- परिवार 2- समुदाय 3- सदस्य 4- स्थनीयता 5- देश
(A) 3, 1, 2, 4, 5
(B) 3, 1, 2, 5, 4
(C) 3, 1, 4, 2, 5
(D) 3, 1, 4, 5, 2

ANS : A

सहायक मधुविकास निरीक्षक/मौन प्रदर्शक Post code – 43 Solved paper

31. ‘तुग्यल’ आभूषण महिलाएँ किस अंग पर पहनती हैं ?
(A) गले में
(B) नाक में
(C) कान में
(D) हाथ में

ANS : C

32. निम्न में से ‘लघु विधायिका किसे कहते हैं ?
(A) लोक सभा को
(B) राज्य सभा को
(C) संसदीय समितियां को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

33. लठभरवा भोज की व्यवस्था किस जनजाति में पायी जाती है ?
(A) भोटिया
(B) थारू
(C) बोक्सा
(D) राजि

ANS : B

34. निम्न में से एम0एस0 पावर प्वाइट किस श्रेणी में आएगा ?
(A) डाटाबेस
(B) प्रजेन्टेशन सॉफ्टवेयर
(C) वर्ड प्रोसेसर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

35. बुल्गारिया ओपन इंटरनेशनल सीरीज 2017 किसने जीती ?
(A) किदम्बी श्रीकान्त
(B) सायना नेहवाल
(C) पी0वी0 सिंधु
(D) लक्ष्य सेन

ANS : D

Nursery/Assistant Teacher 2017 Post Code-285 Solved Paper

36. तिलैया बॉध किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) बाराकर
(B) कोसी
(C) बोकारो
(D) गण्डक

ANS : A

37. उत्तराखण्ड सरकार व जापान इंटरनेशनल कार्पोरेशन एजेंसी (जायका) परियोजना का उद्देश्य क्या है ?
(A) वन पंचायतों के माध्यम से वनों का संरक्षण
(B) चारागाह विकास
(C) महिला रोजगार तथा ग्रामीण आजीविका में वृद्धि
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : D

38. एम0आई0सी0आर0 का पूरा नाम क्या है ?
(A) मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकग्निशन
(B) मेमोरी इनपुट कोड रीडर
(C) मेमारी इनडेक्स करेक्टर रीडर
(D) मैग्नेटिक करेक्टर सिफर रीडर

ANS : A

39. बागनाथ मन्दिर का निर्माण किया गया :
(A) विष्णु चन्द द्वारा
(B) लक्ष्मी चन्द द्वारा
(C) रूद्र चन्द द्वारा
(D) महेन्द्र चन्द द्वारा

ANS : B

40. कोडरमा प्रसिद्ध है :
(A) ताँबा के लिए
(B) लौह अयस्क के लिए
(C) बॉक्साइट के लिए
(D) अभ्रक के लिए

ANS : D

Loksabha/लोकसभा चुनाव 2019 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न