सहायक विकास अधिकारी / Sahayak Vikas Adhikari Post Code – 99.1 Paper

41. उत्तराखण्ड की सबसे पुरानी नगर पालिका है ?
(A) मसूरी
(B) नैनीताल
(C) अल्मोड़ा
(D) पिथौरागढ़

ANS : A

42. एम0एस0 वर्ड निम्न में से किस श्रेणी में आता है ?
(A) साफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

43. उत्तराखण्ड विधान सभा में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीट आरक्षित है?
(A) क्रमशः 10 व 02
(B) क्रमशः 11 व 03
(C) क्रमशः 13 व 02
(D) क्रमशः 14 व 03

ANS : C

44. राष्ट्रीय एटलस एवं थिमेटिक मैप संगठन (एन0ए0टी0एम0ओ0) स्थित है :
(A) जयपुर
(B) कोलकाता
(C) हैदराबाद
(D) आगरा

ANS : B

45. वर्ष 1863-64 ई0 में कुमाऊँ का बन्दोबस्त किसने किया ?
(A) मिस्टर बैटन
(B) मिस्टर ट्रेल
(C) मिस्टर जे0ओ0बी0 बेकट
(D) मिस्टर फुल्लर

ANS : C

Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper

46. बहुराष्ट्रीय कम्पनी एप्पल इनकॉर्पोरेशन की शुरुआत की :
(A) बिल गेट्स ने
(B) बिल क्लिंटन ने
(C) स्टीवन स्पीलबर्ग ने
(D) स्टीव जॉब्स ने

ANS : D

47. संरचनात्मक दृष्टि से हिमालय का सर्वाधिक नवीन भाग है ?
(A) शिवालिक क्षेत्र
(B) महान हिमालय
(C) ट्रांस हिमालय
(D) लघु हिमालय

ANS : A

48. हम्बोल्ट धारा प्रवाहित होती है :
(A) पेरु तट पर
(B) ब्राजील तट पर
(C) अर्जेंटीना एवं ब्राजील तट पर
(D) पीरु एवं अर्जेंटीना तट पर

ANS : A

49. उत्तराखण्ड पर शासन करने वाली प्रथम राजनीतिक शक्ति ‘कुणिन्दः’ समकालीन थे :
(A) गुप्तों के
(B) मौयों के
(C) कुषाणों के
(D) शकों के

ANS : B

50. मुम्बई का विक्टोरिया टर्मिनल रेलवे स्टेशन किस स्थापत्य शैली का उदाहरण है ?
(A) नव – गॉथिक
(B) इण्डो – सरासेनिक
(C) नव – शास्त्रीय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Post Code-04 Solved Paper

51. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) पहाड़ – नैनीताल
(B) आज का पहाड़ – पिथौरागढ़
(C) उत्तरा – अल्मोड़ा
(D) धाद – देहरादून

ANS : C

52. विध्याचल किस वर्ग की पर्वत श्रेणी से संबंधित है ?
(A) ब्लॉक पर्वत
(B) मोड़दार पर्वत
(C) ज्वालामुखी पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत

ANS : A

53. क्षेत्रफल के आधार पर घटते क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों का सही क्रम है :
(A) उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, नैनीताल
(B) चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल
(C) चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल
(D) उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल

ANS : D

54. ‘गिन्दी मेला’ उत्तराखण्ड के किस जनपद में लगता है?
(A) देहरादून
(B) पौड़ी गढ़वाल
(C) ऊधम सिंह नगर
(D)उत्तरकाशी

ANS : B

55. निम्नलिखित में से किस उपनिषद का संबंध अथर्ववेद से नहीं है ?
(A) प्रश्न
(B) कठ
(C) मुण्डक
(D) माण्डूक्य

ANS : B

उत्तराखण्ड का इतिहास (History Of Uttarakhand)- परमार वंश

56. किस दुर्लभ जीव पर 7 अक्टूबर 1963 ई0 को डाक विभाग द्वारा डाक टिकट जारी किया गया ?
(A) हिमालयी पांडा
(B) कस्तूरी मृग
(C) हिम तेंदुआ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

57. भारत के उत्तरी-पश्चिमी भाग में शीतकालीन वर्षा का कारण है :
(A) लौटता मानसून
(B) स्थानीय झंझावात
(C) पश्चिमी विक्षोभ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

58. श्रृंगकंठ दर्रा जोड़ता है :
(A) उत्तराखण्ड – नेपाल
(B) उत्तराखण्ड – तिब्बत
(C) उत्तराखण्ड – हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तराखण्ड – उत्तर प्रदेश

ANS : C

59. मेहरौली लौह स्तम्भ में किस गुप्त शासक का नाम अंकित है ?
(A) चन्द्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(D) रामगुप्त

ANS : C

60. ‘राजवक्ती’ लघु जल विद्युत परियोजना किस नदी स्थित है ?
(A) भिलंगना
(B) नयार
(C) नन्दाकिनी
(D) बालखिला

ANS : C

प्रयोगशाला सहायक (गृह विज्ञान) Lab Assistant (Home Science)- 2014 Post Code-50 Solved Paper)