सहायक विकास अधिकारी / Sahayak Vikas Adhikari Post Code – 99.1 Paper

61. ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ शब्दावली का सर्वप्रथम प्रयोग किया :
(A) ए0जी0 टान्सली
(B) सी0सी0 पार्क
(C) हंटिग्टन
(D) पी0ए0 फ्यूरले

ANS : A

62. ‘हजार दीनारी’ के उपनाम से किसे जाना जाता है ?
(A) मलिक काफूर
(B) याकूब
(C) शंकरदेव
(D) रामचन्द्र देव

ANS : A

63. स्व0 त्रिलोक सिंह बसेड़ा को 2014 ई0 में किस खेल के लिए ‘उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार’ दिया गया ?
(A) फुटबाल
(B) वॉलीबाल
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट

ANS : A

64. वत्स महाजनपद की राजधानी थी :
(A) कौशाम्बी
(B) कुशीनगर
(C) पावा
(D) उज्जैन

ANS : A

65. सही युग्म है :
(A) भट्टा प्रपात – उत्तरकाशी
(B) हार्डी प्रपात – पिथौरागढ़
(C) वसुंधरा प्रपात – बागेश्वर
(D) ब्रिरथी प्रपात – पिथौरागढ़

ANS : D

66. निम्नलिखित स्थानों में से तुमड़िया डैम किसके निकट है?
(A) रुद्रपुर
(B) किच्छा
(C) जसपुर
(D) काशीपुर

ANS : D

67. यदि 10x12x14=111315, 16x18x20=171921, तो 22x24x26 = ?
(A) 222527
(B) 322526
(C) 222427
(D) 232527

ANS : D

68. भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आर0बी0आई0) के किस पूर्व गवर्नर की अध्यक्षता में 14वां वित्त आयोग गठित किया ?
(A) डॉ0 रघुराम राजन
(B) डॉ0 वाई0वी0 रेड्डी
(C) विमल जालान
(D) सी0 रंगराजन

ANS : B

69. उत्तराखण्ड राज्य में फिल्मों के प्रोत्साहन हेतु फिल्म विकास परिषद् का गठन कब किया गया ?
(A) 2014 ई0
(B) 2015 ई0
(C) 2016 ई0
(D) 2017 ई0

ANS : C

70. यदि एक अक्षर केवल एक बार ही प्रयोग किया जाए तो नीचे लिखे शब्द के अक्षरों से कौन से शब्द नहीं बनाए जा सकते :
PHARMACEUTICAL
(A) PRACTICE
(B) METRIC
(C) RHEUMATIC
(D) CRITICAL

ANS : D

Fisheries Inspector/मतस्य निरीक्षक – 2014 Post Code – 58 Solved Paper

71. एन0ए0वी0 का पूरा नाम है :
(A) न्यू एडेड वैल्यू (नई मूल्य वर्द्धन)
(B) न्यूज एजेंसी वैल्यू (समाचार एजेंसी मूल्य)
(C) नेट एसेट्स वैल्यू (विशुद्ध परिसस्पित्ति मूल्य)
(D) नेट एसेट्स वैल्यूएशन (विशुद्ध परिसम्पित्ति का मूल्यांकन)

ANS : C

72. इण्डियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल कार्पोरेशन लिमिटेड (आई0एम0पी0सी0एल0) स्थित है :
(A) ऋषिकेश (देहरादून)
(B) मोहान (अल्मोड़ा)
(C) रानीखेत (अल्मोड़ा)
(D) रानीपुर (हरिद्वार)

ANS : B

73. उस कमिश्नर का नाम जिसके नाम से कुमाऊँ में एक दरें का नाम पड़ा :
(A) बैटन जे0एच0
(B) हेनरी रैमजे
(C) ट्रेल
(D) बैफेट

ANS : C

74. दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या होगी :
30, 110, ?, 420
(A) 50
(B) 65
(C) 260
(D) 240

ANS : D

75. माणा के समीप अलकनंदा और सरस्वती नदियों का संगम किस नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) सरस्वती प्रयाग
(B) विष्णु प्रयाग
(C) केशव प्रयाग
(D) बसु प्रयाग

ANS : C

Technical Assistant / तकनीकी सहायक Post Code – 100 Group C Solved Paper

76. ‘नीति आयोग’ के उपाध्यक्ष कौन हैं ?
(A) अरविंद पनगड़िया
(B) अरविंद सुब्रमण्यम
(C) राजीव महर्षि
(D) राजीव कुमार

ANS : D

77. ‘बजहर’ नामक त्यौहार कौन सी जनजाति मनाती है?
(A) भोटिया
(B) थारू
(C) जौनसारी
(D) राजी

ANS : B

78. सुरेश हरीश से लम्बा है, जो कि सुशील से छोटा है। राम आदित्य से लम्बा है किंतु हरीश से छोटा है। सुशील सुरेश से छोटा है। सबसे लम्बा कौन है ?
(A) हरीश
(B) राम
(C) सुरेश
(D) सुशील

ANS : C

79. कुमाऊँ की दानपुर घाटी किस जिले में है ?
(A) चम्पावत
(B) बागेश्वर
(C) पिथौरागढ़
(D) चमोली

ANS : B

80. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 29 जुलाई
(B) 29 मई
(C) 29 सितम्बर
(D) 29 अगस्त

ANS : D

कुमाऊँ के चंद राज्य वंश से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न