सहायक विकास अधिकारी / Sahayak Vikas Adhikari Post Code – 99.1 Paper


81. बुराँस का वैज्ञानिक नाम है :
(A) पेस्टोरिस
(B) डीडेन्ड्रोन आरबोरियम
(C) एकेनिटम एट्राक्स
(D) ओनेस्मा

ANS : B

82. दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या होगी :
3, 12, ?, 60, 75, 300, 375
(A) 24
(B) 36
(C) 15
(D) 45

ANS : C

83. निम्न में से कौन सा उत्तराखण्ड का नृत्य नहीं है?
(A) हिरन चित्तल
(B) ठुल खेल
(C) लामण
(D) नौटंकी

ANS : D

84. भारत में प्रथम औद्योगिक नीति किस वर्ष लाई गयी ?
(A) 1956 ई0
(B) 1951 ई0
(C) 1948 ई0
(D) 1950 ई0

ANS : C

85. ‘गाजियाबाद-मेरठ-हरिद्वार-ऋषिकेश-बद्रीनाथ-माणा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या है ?
(A) 58
(B) 72
(C) 73
(D) 74

ANS : A

Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper

86. यदि एक सांकेतिक भाषा में 123 का अर्थ है, ‘फिल्टर्ड कॉफी’ है, 356 का अर्थ ‘वेरी हॉट डे’ है, 589 का अर्थ ‘डे और नाइट’ है तो किस संख्या से ‘वेरी’ शब्द पता चलता है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 9

ANS : B

87. कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(A) सोमनाथ मेला – मासी (अल्मोड़ा)
(B) बाठा का मेला – कलियर (हरिद्वार)
(C) गणानाथ का मेला – ताकुला (बागेश्वर)
(D) खकोटी मेला – लोहाघाट (चम्पावत)

ANS : D

88. ब्रिटिश काल में भारत की राष्ट्रीय आय गणना का पहला प्रयास किसने किया ?
(A) फिण्डले शिराज
(B) विलियम डिग्वी
(C) सदा भाई नौरोजी
(D) वी0के0आर0वी0 राव

ANS : C

89. उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक-2000 को लोक सभा प्रस्तुत किया गया :
(A) 28 अगस्त 2000 ई0 को
(B) 10 सितम्बर 2000 ई0 को
(C) 27 जुलाई 2000 ई0 को
(D) 13 अगस्त 2000 ई0 को

ANS : C

90. यदि एक दर्पण में देखने से लगता है कि घड़ी 6:10 बजे हैं, तो घड़ी में वास्तविक समय क्या होगा ?
(A) 11:50
(B) 5:50
(C) 12:10
(D) 11:10

ANS : B

Dark Room Assistant/डार्क रूम सहायक Post-Code-201 Solved Paper

91. ‘रेडर’ शब्द किस खेल में प्रयोग किया जाता है ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) बैडमिण्टन
(D) कबड्डी

ANS : D

92. किस देश से भारत ने अवशिष्ट शक्तियों को सिद्धांत लिया है ?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) कनाडा

ANS : D

93. ‘नागपूरिया बोली’ उत्तराखण्ड के किस जिले में बोली जाती है ?
(A) चमोली
(B) टिहरी गढ़वाल
(C) चम्पावत
(D) देहरादून

ANS : A

94. यदि शब्द ‘SELFRIGHTEOUSNESS’ के अक्षरों की स्थिति को पलट दिया जाये तो कौन सा अक्षर अपने स्थिति पर यथावत बना रहेगा ?
(A) G
(B) T
(C) E
(D) H

ANS : B

95. 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद सेना द्वारा चलाये गये राहत अभियान को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) ऑपरेशन सूर्या
(B) ऑपरेशन होप
(C) ऑपरेशन सूर्या होप
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

क्रिया/Verb/Kriya और उसके भेद

96. रियो सम्मेलन की सिफारिशों को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) एजेण्डा – 20
(B) एजेण्डा – 21
(C) एजेण्डा – 24
(D) एजेण्डा – 22

ANS : B

97. राजा भीष्मचंद द्वारा निर्मित किला है :
(A) लाल मंडी का किला
(B) बाणासुर का किला
(C) खगमरा किला
(D) राजबूंगा किला

ANS : C

98. यदि 1 अक्टूबर को रविवार है, तो 1 नवम्बर को होगा :
(A) बुधवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) सोमवार

ANS : A

99. ‘कुली बेगार प्रथा’ के विरुद्ध आन्दोलन से संबंधित नदी कौन सी है ?
(A) भागीरथी
(B) सरयू
(C) अलकनन्दा
(D) काली

ANS : B

100. संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा ने ‘मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा’ को स्वीकार और लागू किया :
(A) 10 दिसम्बर 1947 ई0 को
(B) 10 दिसम्बर 1948 ई0 को
(C) 10 दिसम्बर 1949 ई0 को
(D) 10 दिसम्बर 1950 ई0 को

ANS : B