Samvida Conductor 2017 Paper
उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा Samvida Conductor/संविदा परिचालक हेतु भर्ती परीक्षा 2017 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)। उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 08 सितम्बर, 2017 में विज्ञापित, पदनाम – Samvida Conductor/संविदा परिचालक, विभाग – उत्तराखण्ड परिवहन निगम हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 26 नवम्बर, 2017 को आयोजित की गयी थी ।
UBTER द्वारा आयोजित Samvida Conductor/संविदा परिचालक हेतु भर्ती परीक्षा 2017 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)
पद नाम : Samvida Conductor/संविदा परिचालक
विभाग : उत्तराखण्ड परिवहन निगम
परीक्षा तिथि : 26 नवम्बर, 2017
कुल प्रश्न : 100
निर्देश- प्रश्न सं. 1 से प्रश्न सं. 5 तक- दिये गये अपठित पद्यांश को पढ़कर नीचे पुछे गये प्रश्नों का उत्तर विकल्प के रूप में दीजिए –
हे चिर महान् !
यह स्वर्ण रश्मि छू श्वेत भाल,
बरसा जात रंगीन हास,
सेली बनता हैं इन्द्रधनुष
परिमल मलमल जाता बतास।
तू रागहीन तु हिम निधान !
नभ में गर्वित झुकता न शीश
पर अंक लिए हैं दोन क्षार !
मन गल जाता नत विश्व देख
तन सह लेता है कुलिश भार।
कितने मृदु कितने कठिन प्राण !
टूटी है तेरी कब समाधि
झंझा लौटे शत हार-हार,
वह चला दृगों से किन्तु नीर
सुनकर जालत कण की पुकार ।
सुख से विरक्त, दुख में समान !
मेरे जीवन का आज मुक,
तेरी छाया से हो मिलाप,
तन तेरी साधकता छू ले,
मन ले करूणा की थाह नाप !
उर में पावस, दृग में विहान।
1. रंगीन हास कौन बरसा जाती है ?
(A) सूर्य की किरणें
(B) चन्द्रमा की किरणे
(C) सुन्दर इन्द्रधनुर
(D) तारों को किरणे
2. ‘नभ में गर्वित झुकता न शीश’ में किसका सिर गर्व से उठा रहता है।
(A) इन्द्रधनुष का
(B) बादल का
(C) हिमालय का
(D) ऊँचे वृक्षों का
3. निम्नलिखित में से कौन तपस्या में रत की समाधि भंग नहीं कर सका ?
(A) तूफानी वर्षा
(B) तूफानी हवाएँ
(C) भयकर बर्फबारी
(D) बादलों का भयंकर गर्जन
4. हिम निधान की आँखों में इनमें से क्या समाया हुआ है ?
(A) वर्षा
(B) दया
(C) विरक्ति
(D) सवेरा
5. ‘बतास’ शब्द का पर्यायवाचीं इनमें से कौन सा है?
(A) वर्षा
(B) हवा
(C) हँसी
(D) एक मोठा खाद्य पदार्थ
Uttarakhand Aabkari (Excise) Sipahi /आबकारी सिपाही 2012 Solved Paper
6. ‘सापेक्ष’ का विपरीतार्थक शब्द क्या हैं?
(A) प्रक्षेप
(B) आपेक्ष
(C) निरक्षेप
(D) निरपेक्ष
7. ‘शुक-शूक’ का सही विकल्प कौन सा है?
(A) शंकर-जौ
(B) दिन-जौ
(C) सुग्गा-जौ
(D) कबूतर-सोप
8. ‘यमुना’ का पर्यायवाची हैं –
(A) कालिन्दी
(B) अर्कजा
(C) सूर्यतनया
(D) उपरोक्त सभी
9. ‘मछली के समान आँखों वाली’ के लिए शब्द है –
(A) मीनाक्षी
(B) मन्दाकिनी
(C) मृगनयनी
(D) अप्सरा
10. ‘प्रत्यार्पण’ में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A) प्रत्य
(B) परि
(C) प्र
(D) प्रति
Fisheries Inspector/मतस्य निरीक्षक – 2014 Post Code – 58 Solved Paper
11. ‘तथैव’ शब्द किसे सन्धि का उदाहरण है?
(A) दीर्घ स्वर सन्धि
(B) यण स्वर सन्धि
(C) वृद्धि स्वर सन्धि
(D) गुण स्वर सन्धि
12. ‘निर्धन’ कौन सा समास हैं?
(A) द्वन्द समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) बहुब्रीही समास
13. ‘उसने बताया कि वह आज नहीं जाएगा।’ किस प्रकार का वाक्य है?
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्रित वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) उपवाक्य
14. ‘मैं आपके प्रति श्रद्धा करता हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या है?
(A) मैं आपके प्रति श्रद्धा करता हूँ।
(B) मैं आपके प्रति श्रद्धा प्रदान करता हूँ।
(C) मैं आपके प्रति श्रद्धा रखता हूँ।
(D) मेरी आप पर श्रद्धा है।
15. ‘पृथ्वीराज रासो’ किसकी रचना है?
(A) विद्यापति
(B) चन्दबरदाई
(C) जगनिक
(D) दलपत विजय
Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper
16. ‘रति’ किस रस का स्थायी भाव हैं?
(A) मुक्ति रस
(B) वीभत्स रस
(C) शान्त रस
(D) श्रृंगार रस
17. ‘सूर सूर तुलसी शशि उडगन कंशवदास’ इस पद्यांश से किस अलंकार की सृष्टि हुई है?
(A) अनुप्रास अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) अन्योक्ति अलंकार
निर्देश-प्रश्न संख्या 18 से 21 तक – दिये गये अपठित गद्यांश को पढकर नीचे पूछे गये प्रश्नों के उत्तर विकल्प के रूप में दीजिए।
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक कार्यक्रम ‘महिला समाख्या’ चलाया जा रहा है, जिसकी अवधारणा 1985 को नई शिक्षा प्रणाली से उभरी है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कमजोर, वंचित, निर्धन वर्गों को महिलाओं व बालिकाओं की शिक्षा तक पहुँच सुनिश्चित कराना है। कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा को व्यापक अर्थों में देखते हुए व्यावहारिक शिक्षा का समावंश किया गया है। इसमें नारीवादी सोच का विकास, स्वयं के मुद्दों तथा सामाजिक आर्थिक मुद्दों पर समझ विकसित करना तथा सामाजिक, राजनीतिक व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी व हस्तक्षेप को प्रमुखता से शामिल किया गया है।
महिला समाख्या शैक्षिक पहुँच एवं उपलब्धि के क्षेत्र में लैंगिक अन्तराल का निराकरण करती हैं। इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं, विशेषकर सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछड़ी एवं विचित महिलाओं को इस योग्य बनाना है कि वे अलग-थलग पड़ने पर और अविश्वास को कमी जैसी समस्या से जूझ सके और दमनकारी सामाजिक रीति-रिवाजों के विरूद्ध खड़े होकर अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्ष कर सके। वर्तमान में महिला समाख्या का कार्यक्रम देश के 11 राज्यों में संचालित किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखण्ड भी एक है।
राजकीय पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2017 UBTER पोस्ट कोड – 066
उत्तराखण्ड राज्य में यह कार्यक्रम 6 जिलों टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी तथा चम्पावत के 21 विकास खण्डों में चलाया जा रहा है, जिसमें 2047 गावों की महिलायें लाभान्वित हो रही हैं। महिला समाख्या कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की ग्रामीण महिलाओं को एक मंच दिया है, स्वयं को समझने का तथा अपनी क्षमताओं को समझकर महिलाओं के हित के लिए उनका उपयोग करने के लिए।
कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को इस प्रकार जागृत करने का प्रयास किया है कि वे अपने हक व अधिकारों को समझ सकें। महिला समाख्या यह कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिला संघो के विस्तार, महिला साक्षरता व शिक्षा, स्वास्थ्य स्थिति, उनके आर्थिक सशक्तिकरण, राजनीतिक सहभागिता, विधिक साक्षरता व उनकी कार्यक्षमता के विकास के लिए कार्य कर रहा है।
वर्तमान में महिला समाख्या उत्तराखण्ड की महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का माध्यम बन गया है। सूचना का अधिकार ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाने हेतु उत्तराखण्ड सूचना आयोग द्वारा महिला समाख्या उत्तराखण्ड का चयन किया जाना इस कार्यक्रम की विशिष्ट उपलब्धि मानी जा सकती है।
18. महिला समाख्या कार्यक्रम लैंगिक अन्तराल का निवारण निम्नलिखित कौन से क्षेत्र में करता है?
(A) शैक्षिक पहुँच के क्षेत्र में
(B) शैक्षिक उपलब्धि के क्षेत्र में
(C) शैक्षिक पहुँच एवं उपलधि के क्षेत्र में
(D) शैक्षिक पहुँच के साथ जागरूकता के क्षेत्र में
19. गद्यांश का केन्द्रीय विषय वस्तु है –
(A) महिला समाख्या कार्यक्रम
(B) महिला सम्माख्या सशक्तिकरण
(C) आत्मविश्वास में वृद्धि
(D) महिलाओं का विकास
20. कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) नारी सोच का विकास
(B) कमजोर, वंचित वर्ग की महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित कराना
(C) दमनकारी रीति-रिवाजों का विरोध करना है
(D) उपरोक्त सभी
UBTER हल प्रश्न पत्र होमगार्ड प्लाटून कमांडर GROUP CODE- 276
21. निन्मलिखित में से उत्तराखण्ड के किस जिले में महिला समाख्या कार्यक्रम लागू नहीं हैं?
(A) पौड़ी
(B) उत्तरकाशी
(C) अल्मोड़ा
(D) चम्पावत
22. निम्नलिखित में से कौन सा ‘महिला’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) चामा
(B) वनिता
(C) वासिता
(D) अज्ञा
23. निम्नलिखित में किसका प्रयोग सदा बहुवचन में होता है?
(A) दवा
(B) नदी
(C) पुत्र
(D) दर्शन
24. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है?
(A) साम्राजय
(B) मातृभूमि
(C) स्वास्थ
(D) यठेष्ट
उत्तराखण्ड का इतिहास (History Of Uttarakhand)- परमार वंश
25. ‘सब धन बाईस पंसेरी’ लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है?
(A) बहुत सस्ता होना
(B) अच्छा-बुरा सबको समान समझना
(C) बहुत महंगा होना
(D) सुविधा भोगी होना
26. राम तथा गोपाल की आयु का अनुपात 2 : 5 एवं गोपाल तथा श्याम की आयु का अनुपात 3 : 4 है। राम, गोपाल तथा श्याम की आयु का अनुपात क्या होगा?
(A) 2 : 3 : 4
(B) 3 : 4 : 5
(C) 6 : 15 : 2
(D) इनमें से कोई नहीं
27. 10 बकरी तथा 5 भेड़ की कुल कीमत Rs 6000 है। यदि एक बकरी का औसत मूल्य Rs 450 है तो एक भेड़ का औसत मूल्य क्या होगा?
(A) Rs 300
(B) Rs 340
(C) Rs 380
(D) इनमें से कोई नहीं
28. निम्नलिखित में से कौन सा एक बच्चों के लिए सामाजीकरण के लिए मूल (प्राथमिक) संस्थान है?
(A) समुदाय
(B) विद्यालय
(C) परिवार
(D) धर्म
29. समाज शास्त्र के जनक कौन थे?
(A) अगस्त काम्टे
(B) एमिल दुखम
(C) सोरोकिन
(D) चाल्र्स कूले
30. किस तापक्रम पर जल का आयतन न्यूनतम तथा घनत्व अधिकतम होता है?
(A) 4°C
(B) 5°C
(C) 7°C
(D) 0°C
ब्लॉक आर्गनाइजर भर्ती परीक्षा 2018 UBTER पोस्ट कोड- 277
31. शारदा कैनाल सिस्टम किस नदी पर बनाया गया था-
(A) अलकनन्दा
(B) काली
(C) यमुना
(D) भागीरथी
32. ‘मोलाराम चित्र संग्रहालय’ स्थित हैं-
(A) श्रीनगर (गढ़वाल)
(B) अल्मोड़ा
(C) नैनीताल
(D) हरिद्वार
33. एक 150 मीटर लम्बी ट्रेन को एक 500 मी. लम्बा पुल पार करने में 30 सेकेण्ड समय लगता है। यह ट्रेन एक 370 मी. लम्बा प्लेटफार्म पार करने में कितना समय लेगी?
(A) 18 सेकेण्ड
(B) 24 सेकण्ड
(C) 30 सेकण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
34. एक नाव एक घंटे में बहाव की दिशा में 11 किमी. तथा बहाव को विपरीत दिशा में एक घंटे में 5 किमी. जाती है। नाव की स्थिर जल में गति ………….. किमी/घंटा है।
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) इनमें से कोई नहीं
35. एक मोटर कार एक यात्रा 10 घंटे में समाप्त करती है, प्रथम आधी दूरी 21 किमी./घंटा तथा शेष दूरी 24 किमी./घंय की गति से की गई। यात्रा की दूरी ज्ञात कीजिए।
(A) 224 किमी.
(B) 225 किमी.
(C) 230 किमी.
(D) इनमें से कोई नहीं
राजकीय पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2017 UBTER पोस्ट कोड – 066
36. वैद्युत ऊर्जा की इकाई ……….. है।
(A) वाट
(B) ओम
(C) एम्पियर
(D) किलोवाट घंटा (KWH)
37. इन्जाइम ………… में सहायता करता है।
(A) श्वसन
(B) जनन
(C) भोजन के पाचन
(D) रोग प्रतिकार तन्त्र
38. दो वर्गों के क्षेत्रफल का अनुपात 25 : 36 है तो उनके परिमाप का अनुपात होगा?
(A) 6 : 5
(B) 5 : 6
(C) 25 : 36
(D) इनमें से कोई नहीं
39. एक बस के 34 यात्रियों को भार का औसत 42 किग्रा. है। यदि ड्राईवर के भार को सम्मिलित कर
लिया जाये तो औसत मान 400 ग्राम बढ़ जाता है। ड्राईवर का भार ज्ञात कीजिए।
(A) 56 किग्रा.
(B) 57 किग्रा.
(C) 58 किग्रा.
(D) इनमें में कोई नहीं
40. एक व्यक्ति 9 किमी. दूरी 3 किमी/घंटा की गति से, 25 किमी. दूरी 5 किमी./घंटा की गति से तथा 30 किमी. दूरी 10 किमी./घंटा की गति से तय करता है। व्यक्ति की औसत गति ज्ञात कीजिए। (A) 9 5/11किमी./घंटा
(B) 11 5/9 किमी./घंटा
(C) 5 9/11 किमी./घंटा
(D) इनमें से कोई नहीं
वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (Second Shift)
41. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए
सूची I (मेला) सूची II (जनपद)
(a) झण्डे को मेला 1. हरिद्वार
(b) सोमनाथ मेला 2. चमोली
(c) अर्द्धकुम्भ मेला 3. अल्मोड़ा
(d) गौचर मेला 4. देहरादून
कूट- a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 3 4 1 2
(C) 4 3 1 2
(D) 3 4 2 1
42. ‘भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान’ स्थित है –
(A) नैनीताल
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) उत्तरकाशी
43. D.N.A. का पूरा नाम क्या हैं?
(A) डी-आक्सीराइबो न्यूक्लिक एजेन्ट
(B) डी-आक्सीराइबो न्यूक्लियर एसिड
(C) डी-आक्सीराइबो न्यूक्लियस एसिड
(D) डी-आक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड
44. उत्तराखण्ड विधानसभा के लिए अनुसूचित जन जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं –
(A) 13
(B) 5
(C) 2
(D) 70
45. यदि किसी भूलधन का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर Rs 155 है, तो मूलधन बताइये –
(A) 15000
(B) 7500
(C) 5000
(D) इनमें से कोई नहीं
वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (First Shift)
46. एक पंखा की अंकित मूल्य Rs 2200 है, इस पर 11% कर लगता है, उपभोक्ता को कितना छूट का आफर दिया जाये कि पंखे का अन्तिम मूल्य Rs 2220 हो।
(A) 200
(B) 120
(C) 220
(D) इनमें से कोई नहीं
47. वर्तमान में एक गाँव की जनसंख्या 50000 है। यदि वार्षिक जन्म दर 8% तथा वार्षिक मृत्यु दर 3% हो तो 2 वर्ष बाद जनसंख्या की गणना कीजिए –
(A) 55000
(B) 55125
(C) 65000
(D) इनमें से कोई नहीं
48. मा. उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं –
(A) के. एम. जोसेफ
(B) वी. के. बिष्ट
(C) तरूण अग्रवाल
(D) इनमें से कोई नहीं
49. निम्नलिखित में से कौन सा/से स्थान देहरादून जनपद में स्थित है –
(A) मालसी डियर पार्क
(B) टाइगर फॉल
(C) लच्छीवाला
(D) उपरोक्त सभी
50. विश्व में सबसे लम्बा जहाजी नहर कौन सा है?
(A) स्वेज़ नहर
(B) पनामा नहर
(C) कील नहर
(D) सफेद समुद्र-बाल्टिक नहर
Sugarcane supervisor / गन्ना पर्यवेक्षक Post Code – 98 Group C Solved Paper
51. किस देशा को ‘यूरोप का मरीज’ के नाम से जाना जाता है?
(A) आस्ट्रिया
(B) ग्रीस
(C) टर्की
(D) इनमें से कोई नहीं
52. ‘शैमियार नाट्य क्लब’ का संबंध है –
(A) उर्वादत्त जोशी
(B) भुवन चन्द्र नौटियाल
(C) भवानीदत्त उनियाल
(D) इनमें से कोई नहीं
53. उत्तराखण्ड़ में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) टिहरी (गढ़वाल)
(B) चम्पावत
(C) हरिद्वार
(D) चमोली
54. उत्तराखण्ड में ”…………….” लेखक डॉ शेखर पाठक है।
(A) कुली बेगार प्रथा
(B) लेबर प्रथा
(C) उत्तराखण की प्रथा
(D) इनमें से कोई नहीं
55. एक नल जिसका व्यास ‘D’ है टैंक को 40 मिनट में खाली कर देता है। एक दूसरा नल जिसका व्यास ‘2D’ है, इसी टैंक को कितने समय में खाली करेगा?
(A) 40 मिनट
(B) 20 मिनट
(D) 10 मिनट
(D) इनमें से कोई नहीं
56. एक समलम्ब चतुर्भुज के समान्तर भुजाओं की लम्बाई 29 सेमी. तथा 21 सेमी. है। यदि सामलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल 950 सेमी2 है तो इसके दोनों समान्तर भुजाओं के बीच की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
(A) 38 सेमी
(B) 19 सेमी
(C) 78 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
57. S.I, प्रणाली में तापक्रम को इकाई क्या होती है –
(A) सेल्सियस
(B) फारेनहाईट
(C) केल्विन
(D) इनमें से कोई नहीं
58. शुद्ध हीरे का रंग क्या होता हैं?
(A) हल्का हरा
(B) हल्का गुलाबी
(C) हल्का पीला
(D) हल्का नीला
59. A, B तथा C का मासिक वेतन का अनुपात 2:3:5 है। यदि C का मासिक वेतन, A से Rs 4500 अधिक है तो B के मासिक वेतन की गणना कीजिए।
(A) Rs 3000
(B) Rs 4500
(C) Rs 7500
(D) इनमें से कोई नहीं
60. एक विद्यालय में 250 छात्रों के लिए मिड डे मील भोजन 33 दिनों के लिए पर्याप्त है। यदि प्रत्येक छात्र को 125 ग्राम भोजन दिया जाता है। विद्यालय में 80 छात्रों का अधिक दाखिला हो गया है तो यदि पूर्व के समान मात्रा में ही प्रत्येक छात्र को भोजन दिया तो यह भोजन कितने दिनों में समाप्त हो जायेगा।
(A) 20 दिन
(B) 25 दिन
(C) 28 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं
61. एक कार्य कुछ श्रमिकों द्वारा 100 दिनों में पूरा किया जा सकता है। यद्यपि 10 श्रमिकों के अनुपस्थित होने के कारण यह कार्य 110 दिनों में पूरा हुआ। श्रमिकों की मूल संख्या ………….. थी।
(A) 100
(B) 110
(C) 120
(D) इनमें से कोई नहीं
62. A तथा B ने एक कार्य को साथ करने के लिए Rs 300 में ठेका लिया। A अकेले इस कार्य को 8 दिनों में कर सकता है तथा B अकेले इस कार्य को 12 दिनों में कर सकता है। लेकिन C की सहायता से यह कार्य 4 दिनों में पूरा हो गया। C का हिस्सा ज्ञात कीजिए।
(A) Rs 100
(B) Rs 50
(C) Rs 800
(D) इनमें से कोई नहीं
63. निम्नलिखित में से किस सागर का आकार अंग्रेजों के S लैटर के समान होता है?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
64. 729 लीटर के एक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:2 है। इसमें कितना पानी मिला दिया जाये कि नए मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:3 हो जाए।
(A) 70 लीटर
(B) 78 लीटर
(C) 81 लीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
65. एक व्यक्ति के वेतन में पहले 20% की वृद्धि की गई, तत्पश्चात इसमें 20% की कमी कर दी गई। वेतन में परिवर्तन ………….. हुआ।
(A) 4% कमी
(B) 4% वृद्धि
(C) न तो वृद्धि हुई न कमी हुई
(D) इनमें से कोई नहीं
66. 15 वस्तुओं का क्रय मूल्य, 10 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है तो प्रतिशत लाभ …………. होगा।
(A) 30%
(B) 40%
(C) 60%
(D) इनमें से कोई नहीं
67. निम्नलिखित में से कौन सा एक धन (मनी) का प्राथमिक कार्य है।
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का स्थांतरण
(C) मूल्य का संग्रह
(D) राष्ट्रीय आय का वितरण
68. भारत को गवस अधिक धन ………….. के निर्यात द्वारा प्राप्त होता है।
(A) चाय
(B) चीनी
(C) जेम्स एवं ज्वैलरी
(D) टेक्सटाइल
69. आधुनिक अनुवंशिकता के जन्मदाता के नाम से जाने जाने वाले वैज्ञानिक का नाम है –
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) जे. बी. लैमार्क
(C) जी. जे. मेंडल
(D) जे. एल.बेयर्ड
70. ‘बार’ ……….. की इकाई है।
(A) गहराई
(B) दाब
(C) आर्द्रता (नमी)
(D) एल्कोहल की मात्रा
71. एक धनराशि का 4% वार्षिक साधारण ब्याज कि दर 3 वर्ष में मिश्रधन Rs 2240 हो जाता है। इसी धनराशि का 4.5% वार्षिक ब्याज कि दर से छः माह का ब्याज …………. होगा।
(A) Rs 45
(B) Rs 90
(C) Rs 120
(D) इनमें से कोई नहीं
72. राजस्व प्राप्त करने के लिए अस्थाई रूप से लगाये जाने वाला कर कहलाता है –
(A) सरचार्ज
(B) सेस
(C) एकसाइज ड्यूटी
(D) बिक्री कर
73. “W.P.I.” का प्रयोग ………….. के लिए किया जाता है।
(A) वर्ल्ड प्राइस इन्डीकेटर
(B) वर्ल्ड प्राइस इंडेक्स
(C) होलसेल प्राइस इंडेक्स
(D) होलसेल प्राइस इन्डीकेटर
74. किस देश में उस देश का सबसे धनी व्यक्ति सरकार का प्रधान (मुख्य) होता है –
(A) यू.एस.ए.
(B) रूस
(C) इटली
(D) सऊदी अरब
75. भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है –
(A) राजाजी नेशनल पार्क
(B) काजीरंगा नेशनल पार्क
(C) दुधवा नेशनल पार्क
(D) जिम कार्बेट नेशनल पार्क
76. ‘उत्तराखण्ड का गाँधी’ जाना जाता है –
(A) बद्रीदत्त पाण्डे
(B) इंद्रमणि बडोनी
(C) सुन्दरलाल बहुगुणा
(D) श्री देव सुमन
77. परिमार्जन नेगी किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी है –
(A) शतरंज
(B) कुश्ती
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी
78. अन्तिम ब्रिटिश सम्राट ….. थे।
(A) किंग जार्ज-I
(B) किंग जार्ज-III
(C) किंग जार्ज-V
(D) किंग जार्ज-VI
79. कौन से मुगल सम्राट ने तम्बाकू के प्रयोग पर निषेध (रोक) लगाया था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
80. गलत युग्म का चयन कीजिए –
राज्य राजधानी
(A) अरुणाचल प्रदेश – इटानगर
(B) असम – जामनगर
(C) गोवा – पणजी
(D) त्रिपुरा – अगरतला
81. निम्नलिखित प्रदेशों में से किस प्रदेश में सूर्य सबसे पहले उगता है –
(A) आंध्रप्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) गुजरात
82. भारत के 247 द्वीपों में 223 नंबर का द्वीप कहाँ स्थित है –
(A) बंगाल की खाड़ी में
(B) लाल सागर में
(C) काल सागर में
(D) इनमें से कोई नहीं
83. खानवा की लड़ाई में, राजपूतों और बाबर की लड़ाई में राजपूतों का मुख्य कौन था?
(A) राणा संग्राम सिंह
(B) राणा सागर
(C) सन्नृर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
84. बाबर के पिता कौन थे?
(A) मो. सुबेह खान
(B) उमर शेख मिरजा
(C) सलीम मिरजा
(D) इनमें से कोई नहीं
85. बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लार्ड जॉन
(B) लार्ड डलहौजी
(C) वारिन हॉस्टिग
(D) इनमें से कोई नहीं
86. भारत में प्रथम तेल कुआं ………. मे खोदा गया था।
(A) डिगबोई
(B) बाम्बे हाई
(C) मोगन
(D) नहर कटिया
87. विश्व मानक समय (वर्ल्ड स्टेण्डर्ड टाइम) है –
(A) रेडविच
(B) ब्लूविच
(C) ग्रीनविच
(D) 43º लोंगट्यूट
88. लार्ड पशुपतिनाथ मन्दिर स्थित है –
(A) रुद्रप्रयाग
(B) उज्जैन में
(C) पुरी में
(D) काठमाण्डू (नेपाल) में
89. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कहाँ से ग्रहण किया गया है –
(A) यु.एम.एम.आर. के संविधान से
(B) पोलैण्ड के संविधान से
(C) चीन के संविधान से
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
90. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कि स्थापना किसने की?
(A) महात्मा गाँधी
(B) गोविन्द वल्लभ पन्त
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) एलेन ऑटेवियन ह्यूम
91. निम्नलिखित में से कौन से लाइन भारत और चीन को अलग करती है।
(A) मैकमोहन लाइन
(B) ड़ूरण्ड लाइन
(C) रेड क्लिफ लाइन
(D) चाइना लाइन
92. उत्तराखण्ड के परिवहन मन्त्र कौन हैं
(A) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(B) हरक सिंह रावत
(C) यशपाल आर्य
(D) सुबोध उनियाल
93. वह सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जो कि 24, 30 तथा 54 से विभाजित करने प्रत्येक दशा में 5 शेष बचें।
(A) 1080
(B) 1085
(C) 1885
(D) इनमें से कोई नहीं
94. N का मान ज्ञात कीजिए-1212/0.5 = 6.06 × N
(A) 0.4
(B) 0.44
(C) 4.04
(D) इनमें से कोई नहीं
95. 3√1331×3√216+3√729+3√64 का मान ज्ञात कीजिए –
(A) 13.5
(B) 76
(C) 20.8
(D) इनमें से कोई नहीं
96. एक डीलर अपना सामान क्रय मूल्य से 20% हानि पर बेचता है, परन्तु वह समान का भार 40% कम कर देता है। उसका प्रतिशत लाभ या हानि क्या है?
(A) 20% लाभ
(B) 33 1/3% हानि
(C) 33 1/3% लाभ
(D) इनमें से कोई नहीं
97. निम्नलिति में से कौन सी रेखा भारत को दो अर्द्धभाग में विभक्त करती है।
(A) भूमध्य रेखा
(B) वृहत्त रेखा
(C) कर्क रेखा
(D) मकर रेखा
98. निम्नलिखित में से किसका प्राथमिक लक्ष्य बाल कल्याण है?
(A) UNCTAD
(B) UNESCO
(C) UNICEF
(D) UNCITRAL
99. ‘मेहर’ …………. से सम्बन्धित है।
(A) ईसाई विवाह
(B) हिन्दू विवाह
(C) मुस्लिम विवाह
(D) सिख विवाह
100. सती प्रभा को ब्रिटिश भारत में किसके शासन काल में असंवैधानिक घोषित किया गया था?
(A) राजा राम मोहनराय
(B) लार्ड कार्नवालिस
(C) लार्ड विलियम बेनटिंक
(D) इनमें से कोई नहीं