41. निम्न में से किन प्रदेश/प्रदेशों से कर्क रेखा गुजरती है –
(A) गुजरात से
(B) राजस्थान से
(C) मिजोरम से
(D) उपरोक्त सभी
42. पं० हर्ष देव जोशी को …… नाम से भी जाना जाता है –
(A) कुमाऊँ का वैज्ञानिक
(B) कुमाऊँ का चाणक्य
(C) कुमाऊँ का चाणक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
43. वर्षा जल का pH मान (लगभग) होता है –
(A) 6.0
(B) 9.9
(C) 1.2
(D) इनमें से कोई नहीं
44. लेंस की पावर को मापा जाता है –
(A) कैण्डला में
(B) प्रकाश वर्ष में
(C) ग्लास वर्ष में
(D) डायोप्टर में
45. निम्न में से कौन-सा मेटल हीमोग्लोबिन में पाया जाता है –
(A) कैल्शियम
(B) लोहा
(C) एल्युमिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं
वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (Second Shift)
46. ब्रह्मपुत्र को …… नाम से भी जाना जाता है –
(A) बुरलँग – बुथुर
(B) यरलँग – टसांगपो
(C) A और B दोनों
(D) पूर्वी गंगा सागर
47. निम्न में से आई०सी० (IC) के नाम से जाना जाता है –
(A) इमेज काउण्ट
(B) इंक कन्ट्रोलर
(C) इमेज कण्ट्रोल
(D) इण्ट्रीग्रेटेड सर्किट
48. उत्तराखण्ड सरकार में कृषि मंत्री कौन है –
(A) यशपाल आर्य
(B) प्रीतम सिंह
(C) दिनेश अग्रवाल
(D) इनमें से कोई नहीं
49. कम्प्यूटर में डाटा प्रोसेस करने के लिए ……. भाषा का प्रयोग किया जाता है –
(A) बाइनरी
(B) किलोबाइट
(C) डेसीमल
(D) इनमें से कोई नहीं
50. निम्न में से उत्तराखण्ड के किस जनपद में अधिकतम जनसंख्या है –
(A) चमोली
(B) हरिद्वार
(C) उत्तरकाशी
(D) चम्पावत
Sugarcane supervisor/गन्ना पर्यवेक्षक Post Code – 98 Group C Solved Paper
51. भारतीय हार्टीकल्चर अनुसंधान संस्थान स्थित है –
(A) चेन्नई
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) बैंगलोर
52. नींबू के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र स्थित हैं –
(A) नागपुर
(B) कानपुर
(C) चमोली
(D) इनमें से कोई नहीं
53. निम्न में से किस वर्ष राष्ट्रीय बीज पॉलिसी घोषित की गयी थी –
(A) 1991
(B) 2011
(C) 2002
(D) इनमें से कोई नहीं
54. सन्त कबीर पुरस्कार का सम्बन्ध है –
(A) कृषि उद्योग से
(B) हैण्डलूम उद्योग से
(C) वूलन उद्योग से
(D) इनमें से कोई नहीं
55. निम्न में से किसमें परमाणुओं की संख्या अधिकतम है –
(A) CO2 के 6.023 x 1021 अणु
(B) STP पर CO2 के 22.4 लीटर
(C) CO2 के 0.44 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
56. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में बामर श्रेणी के लिए श्रेणी सीमा है –
(A) 3800
(B) 4200
(C) 3646
(D) इनमें से कोई नहीं
57. निम्न में आइसो इलैक्ट्रानिक संरचना को चुनिए
CH3+ H3O+ NH3 CH3-
I II III IV
(A) I एवं II
(B) I एवं IV
(C) I एवं II
(D) I, III एवं IV
58. O22- संकेत हैं …… आयन का –
(A) परऑक्साइड का
(B) ऑक्साइड का
(C) सुपर ऑक्साइड का
(D) इनमें से कोई नहीं
59. CIF में क्लोरीन की संकरण अवस्था है –
(A) sp3
(B) sp3d
(C) sp3d3
(D) इनमें से कोई नहीं
60. H3O+ आयन की आकृति है –
(A) रेखीय
(B) कोणीय
(C) त्रिभुजीय समतल
(D) त्रिकोणीय पिरामिडीय