उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा Homegaurd Platoon Commander / होमगार्ड प्लाटून कमांडर हेतु Group C भर्ती परीक्षा 2014 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)। उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 10 फरवरी, 2014 में विज्ञापित, पदनाम – Homegaurd Platoon Commander / होमगार्ड प्लाटून कमांडर, पद कोड – 276, विभाग – होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 12 मई, 2018 को आयोजित की गयी थी ।
UBTER द्वारा आयोजित Homegaurd Platoon Commander / होमगार्ड प्लाटून कमांडर हेतु Group C भर्ती परीक्षा 2018 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)
पद नाम : Homegaurd Platoon Commander / होमगार्ड प्लाटून कमांडर
विभाग : होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा
पद कोड : 276
परीक्षा तिथि : 12 मई, 2018
कुल प्रश्न : 100
1. गुजरात में ‘सोमनाथ मन्दिर’ को कौन तोड़-फोड़ किया था ?
(A) तैमूर लंग
(B) चंगेज खान
(C) मुहम्मद गौरी
(D) महमूद गजनवी
2. किस सम्राट ने भारत में ‘ईस्ट इण्डिया कम्पनी’ की स्थापना के लिए अनुमति दिया था ?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) शेरशाह
(D) औरंगजेब
3. हड़प्पा सभ्यता की खोज वर्ष ……. में हुई थी।
(A) 1942
(B) 1935
(C) 1921
(D) 1901
4. ‘कुतुबमीनार’ को प्रसिद्ध शासक ……… द्वारा पूर्ण किया गया था।
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इल्तुतमिश
5. निम्नलिखित में से कौन सा एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है ?
(A) BASIC
(B) COBOL
(C) FORTRAN
(D) FAST
Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper
6. किस तापमान पर सेन्टीग्रेड एवं फारेनहाइट तापमापियों के मान समान होता है ?
(A) -49°C
(B) -40°C
(C) 98.6°F
(D) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन से एक ग्लैण्ड को “मास्टर आफ ग्लैण्ड” के नाम से जाना जाता है ?
(A) अग्नाशय
(B) थायरायड
(C) पिट्यूटरी
(D) यकृत
8. सही युग्म का चयन कीजिए :
तहसील जनपद
(A) सल्ट – अल्मोड़ा
(B) डुण्डा – उत्तरकाशी
(C) गैरसैण – चमोली
(D) उपरोक्त सभी युग्म सत्य हैं।
9. गलत युग्म का चयन कीजिए :
(A) पूर्णागिरि मेला – बागेश्वर
(B) झण्डा मेला – देहरादून
(C) कुम्भ मेला – हरिद्वार
(D) गौचर मेला – चमोली
10. विश्वनाथ मन्दिर उत्तराखण्ड के …….. जनपद में स्थित है।
(A) नैनीताल
(B) देहरादून
(C) उत्तरकाशी
(D) चम्पावत
Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper
11. हेमकुण्ड साहिब ……….. जनपद में स्थित है।
(A) बागेश्वर
(B) चमोली
(C) पिथौरागढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
12. भारतीय रिजर्व बैंक को वर्ष …….. में राष्ट्रीयकृत किया गया था।
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1951
13. गुरु नानक का जन्म स्थान कौन सा था ?
(A) लाहौर
(B) अमृतसर
(C) गुरदासपुर
(D) तलवॉडी
14. स्वामी दयानन्द सरस्वती का मूल (असली) नाम ………….. था।
(A) गौरीशंकर
(B) दयाशंकर
(C) मूलशंकर
(D) अभिशंकर
15. उत्तराखण्ड में भारत इलैक्ट्रानिक्स लिमिटेड स्थित है :
(A) नैनीताल
(B) हरिद्वार
(C) देहरादून
(D) कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं PRD अधिकारी 2014 Post Code-259 Solved Paper
16. दो वर्ष की अवधि में किस पार्टी ने दो प्रधानमंत्री बनाये ?
(A) जनता पार्टी
(B) जनता दल
(C) समाजवादी जनता पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी,
17. राज्य सभा का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) स्पीकर
(D) उपराष्ट्रपति
18. राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार को ……. के नाम से जाना जाता है।
(A) एडवोकेट जनरल
(B) सालिस्टर जनरल
(C) अटार्नी जनरल
(D) स्टेट पब्लिक प्रासक्यूटर
19. पहली महिला जिसे ‘भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त हुआ है :
(A) मदर टेरेसा
(B) लता मंगेशकर
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इन्दिरा गाँधी
20. ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ ……. के लिए दिया जाता है।
(A) शांति
(B) साहित्य
(C) बहादुरी
(D) खेल कोचिंग
क्रिया/Verb/Kriya और उसके भेद