UBTER हल प्रश्न पत्र होमगार्ड प्लाटून कमांडर GROUP CODE- 276

21. भारत के राष्ट्रपति के पद के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु क्या निर्धारित है ?
(A) 58 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) आयु की कोई अधिकतम सीमा नहीं है

ANS : D

 

22. उत्तराखण्ड में “गोलू देवता” जाने जाते हैं :
(A) न्याय के देवता
(B) वर्षा के देवता
(C) नदियों के देवता
(D) कृषि के देवता

ANS : A

 

23. उत्तराखण्ड से राज्य सभा के लिए कितनी सीटें हैं :
(A) 5
(B) 3
(C) 2
(D) 13

ANS : B

 

24. उत्तराखण्ड में भारत हैवी इलैक्ट्रिकल लि. स्थित है :
(A) देहरादून में
(B) पौड़ी में
(C) हरिद्वार में
(D) नैनीताल में

ANS : C

 

25. उत्तराखण्ड का राज्य खेल है :
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) हॉकी
(D) फुटबाल

ANS : D

 

Machine assistant offset / मशीन सहायक आफसेट 2016 Post Code-231 Solved Paper

 

26. ‘लिपू लेख स्थित है :
(A) पिथौरागढ़
(B) चमोली
(C) उत्तरकाशी
(D) देहरादून

ANS : A

 

27. ‘माणा पास स्थित है :
(A) पिथौरागढ़
(B) चमोली
(C) बागेश्वर
(D) नैनीताल

ANS : B

 

28. वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं ?
(A) डी. सुब्बाराव
(B) रघुराम राजन
(C) उर्जित पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

 

29. एक देश में रहन सहन का मानक ………… के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) गरीबी अनुपात
(D) बेरोजगारी अनुपात

ANS : A

 

30. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) वर्ष ……….. में लांच किया गया था।
(A) 2003
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2006

ANS : C

 

Fisheries Inspector/मतस्य निरीक्षक – 2014 Post Code – 58 Solved Paper

 

(31) कौन भारतीय राज्य कर्क रेखा से द्विविभाजित नहीं होता है ?
(A) उड़ीसा
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) पश्चिमी बंगाल

ANS : C

 

32. किस खेल से संतोष ट्राफी’ सम्बन्धित है ?
(A) राष्ट्रीय फुटबाल
(B) क्रिकेट
(C) गोल्फ
(D) टेनिस

ANS : A

 

33. भारत में पहली महिला पुलिस महानिदेशक ……. थी।
(A) किरण बेदी
(B) कंचन चौधरी
(C) कविता चौधरी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

 

34. सउदी अरब की करेन्सी क्या कहलाती है ?
(A) दीनार
(B) पेसो
(C) रियाल
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

 

35. I.N.S. अरावत भारत का ……. है।
(A) फ्राईगेट
(B) डिस्ट्रोयर
(C) सबमैरिन
(D) एम्फीबियस शिप

ANS : D

 

Dark Room Assistant / डार्क रूम सहायक Post-Code-201 Solved Paper

 

36. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, ……….. के अधीन कार्य करता है।
(A) पर्यटन मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(D) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (तकनीकी) विभाग

ANS : B

 

37. यह नारा “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” किसने दिया है ?
(A) श्री लाल बहादुर शास्त्री
(B) श्री मोरारजी देसाई
(C) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(D) श्री अटल बिहारी बाजपेयी

ANS : D

 

38. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई तथा चौड़ाई का अनुपात …….. होता है।
(A)3 : 2
(B) 2 : 3
(C) 3 : 4
(D) 4 : 3

ANS : A

 

39. भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान स्थित है :
(A) नैनीताल
(B) चमोली
(C) पिथौरागढ़
(D) देहरादून

ANS : D

 

40. “कुमाऊँ की लक्ष्मीबाई के नाम से कौन जाना जाता है :
(A) उमा रानी
(B) जियारानी
(C) पुष्पा रानी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

 

ब्लॉक आर्गनाइजर भर्ती परीक्षा 2018 UBTER पोस्ट कोड- 277