UKSSSC अमीन /Amin 2017 Post Code 46 Solved Paper

अमीन /Amin Solved Paper


उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पद नाम : अमीन / Amin हेतु लिखित परीक्षा 2017 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 03 अगस्त, 2016 में विज्ञापित, पद नाम : अमीन / Amin पद कोड – 46 हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 11 जून, 2017 को आयोजित की गयी थी ।

UKSSSC द्वारा आयोजित अमीन / Amin हेतु लिखित परीक्षा 2017 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)

पद नाम : अमीन / Amin
पद कोड : 46
परीक्षा तिथि : 11 जून, 2017
कुल प्रश्न : 100


1. ‘स्वर सन्धि‘ का भेद नहीं है –

(A) दीर्घ सन्धि
(B) गुण सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) आदि सन्धि

ANS : D

2. भाववाचक संज्ञाएं निम्नलिखित प्रकार से बनाई जाती हैं –

(A) विशेषण से
(B) क्रिया से
(C) सर्वनाम से
(D) उपर्युक्त सभी से

ANS : D

3. ‘पर्यावरण’ शब्द किन शब्दों के योग से बना है?

(A) पर्य + आवरण
(B) पर्या + वरण
(C) परि + आवरण
(D) परि + अवरण

ANS : C

4. यह रचना महादेवी की नहीं है –

(A) यामा
(B) स्मृति की रेखायें
(C) पथ के साथी
(D) उर्वशी

ANS : D

5. भारत सरकार ने शिक्षा मंत्रालय के अधीन ‘वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली बोर्ड’ की स्थापना कब की थी?

(A) सन् 1950 ई0 में
(B) सन् 1951 ई0 में
(C) सन् 1952 ई0 में
(D) सन् 1953 ई0 में

ANS : A

6. निम्नलिखित में दशाबोधक गुणवाची विशेषण कौन-सा है?

(A) नया
(B) सूखा
(C) भला
(D) चौड़ा

ANS : B

7. प्रारूप लेखन का अर्थ है –

(A) पत्र का कच्चा रूप तैयार करना
(B) आवेदन-पत्र पर लिखी जाने वाली टिप्पणी
(C) गहन भावों से युक्त वाक्य का विस्तार करना
(D) नियुक्ति के लिए कार्यालयी आदेश

ANS : A

8. जहाँ एक शब्द के अनेक अर्थ हो वहाँ अलंकार होता है –

(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) उल्लेख

ANS : B

9. किसी काम को उत्साह और परिश्रम से करने वाला –

(A) अध्यवसायी
(B) व्यवसायी
(C) अनुयायी
(D) अनुगामी

ANS : A

10. कौन सा शब्द संज्ञा नहीं है?

(A) ममत्व
(B) मोटा
(C) मैना
(D) मदारी

ANS : B

11. अंतःस्थ ध्वनियाँ हैं –

(A) स्वर और व्यंजन के बीच की ध्वनियाँ
(B) स्वर
(C) व्यंजन
(D) वर्ण

ANS : A

12. ‘स्कन्दगप्त’ के लेखक का नाम है –

(A) प्रेमचन्द
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) हरिकृष्ण प्रेमी

ANS : C

13. निम्नलिखित में से कौन कवि, सूफी, संगीतज्ञ और इतिहासकार थे?

(A) अमीर खुसरो
(B) जायसी
(C) मुल्ला दाउद
(D) रहीम

ANS : A

14. ‘क्ष’ किसके मेल से बना है?

(A) क + ष
(B) क् + ष्
(C) क् + श
(D) क् + ष

ANS : D

15. रामवृक्ष बेनीपुरी ने किस पत्रिका का संपादन किया?

(A) जगबाणी
(B) जनवाणी
(C) दूनवाणी
(D) लोकवाणी

ANS : B

16. ‘क्या भूलूँ क्या याद करूँ’, किसकी आत्मकथा है?

(A) निराला की
(B) महादेवी की
(C) बच्चन की
(D) हरिऔध की

ANS : C

17. ‘ईशान’ शब्द इस अर्थ में भी प्रयुक्त होता है –

(A) वासना
(B) दृष्टि
(C) चाह
(D) दीप्ति

ANS : D

18. संस्कृत के ऐसे शब्द जिन्हें हम ज्यों का त्यों प्रयोग में लाते हैं, कहलाते हैं –

(A) तत्सम शब्द
(B) तद्भव शब्द
(C) देशज शब्द
(D) विदेशी शब्द

ANS : A

19. ‘मैं’ का बहुवचन है –

(A) हमारा
(B) हम
(C) हमारे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

20. निम्न में से किस शब्द में योजक-चिह्न (हाइफन) आवश्यक है?

(A) ग्रामवासी
(B) गंगाजल
(C) रामलक्ष्मण
(D) राजकुमार

ANS : C

21. Which is called Uttarakhand’s Pamir?
किसे उत्तराखण्ड का पामीर कहते हैं?

(A) Ranikhet / रानीखेत
(B) Dewaal / देवाल
(C) Takula / ताकुला
(D) Doodhatoli / दूधातोली

ANS : D

22. A starts walking in the early morning facing towards the sun. After some time he turned to his right. Later he turned to his left and again to his right. The direction in which he will be moving now will be –
A एकदम सुबह सूर्य की ओर मुँह कर चलना शुरु करता है। कुछ समय पश्चात् वह अपने दायें मुड़ जाता है। तत्पश्चात् वह अपने बायें मुड़ जाता है। वह पुनः अपने दायें मुड़ जाता है। अब वह किस दिशा में चल रहा है?

(A) North / उत्तर
(B) East / पूर्व
(C) South / दक्षिण
(D) West / पश्चिम

ANS : C

23. Find the correct answer figure –
सही उत्तर आकृति को ज्ञात कीजिए –

UKSSSC अमीन Amin 2017 Solved Paper qus 23
ANS : C

24. Find the number of triangles in the given figure –
निम्नवत् चित्र में त्रिभुजों की संख्या को ज्ञात कीजिए –

UKSSSC अमीन Amin 2017 Solved Paper qus 24

(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 6

ANS : C

25. The photoreceptors are found in –
फोटो रिसेप्टर पाए जाते हैं –

(A) Cornea / कॉरनिया में
(B) Lens / लैंस में
(C) Iris / आइरिस में
(D) Retina / रेटिना में

ANS : D

26. On dividing ₹ 407 among A, B and C in the ratio 1/4:1/5:1/6 their shares are respectively –
₹ 407 को A, B और C में 1/4:1/5:1/6 के अनुपात में बाँटने पर, उनके भाग क्रमशः होंगे –

(A) ₹165,₹ 132,₹ 110
(B) ₹ 165, ₹ 110, ₹ 132
(C) ₹ 132, ₹ 110, ₹ 165
(D) ₹ 110, ₹ 132, ₹ 165

ANS : A

27. Which musical instrument from Scotland is part of culture of Uttarakhand?
स्कॉटलैंड का कौन सा संगीत वाद्य यंत्र उत्तराखण्ड की संस्कृति में समाहित है?

(A) Flute / बाँसुरी
(B) Bagpiper / मशकबीन
(C) Hudka / हुड़का
(D) Dhol / ढोल

ANS : B

28. Which of the following temples is made by Sudarshan Shah?
निम्न में से कौन सा मन्दिर सुदर्शन शाह द्वारा निर्मित करवाया गया?

(A) Yamunotri / यमुनोत्री
(B) Gangotri / गंगोत्री
(C) Kedarnath / केदारनाथ
(D) Badrinath / बद्रीनाथ

ANS : A

29. Where is the ‘China Peak’ situated?
‘चाइना पीक’ कहाँ स्थित है?

(A) Chamoli / चमोली
(B) Uttarkashi / उत्तरकाशी
(C) Almora / अल्मोड़ा
(D) Nainital / नैनीताल

ANS : D

30. Which of the following rivers originates from Doodhatoli range?
दूधातोली श्रेणी से निम्न में से कौन सी नदियों का उद्गम है?

(A) Rupin – Supin / रुपिन – सूपिन
(B) Nandakini – Mandakini / नन्दाकिनी – मन्दाकिनी
(C) Eastern Nayar – Western Nayar / पूर्वी नयार – पश्चिमी नयार
(D) Chandra – Bhaga / चन्द्रा – भागा

ANS : C

31. What quantity remains the same when light travels from one medium to another?
प्रकाश के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर कौन सी राशि में परिवर्तन नहीं होता?

(A) Speed / गति
(B) Frequency / आवृत्ति
(C) Wavelength / तरंग दैर्ध्य
(D) Direction of light / प्रकाश की दिशा

ANS : B

32. Where is ‘Tugela’, one of the tallest waterfall in the world, situated?
‘टुगेला’, जो कि दुनिया के सबसे ऊँचे जलप्रपातों में से एक है, कहाँ स्थित है?

(A) South Africa / दक्षिण अफ्रीका
(B) USA /  अमेरिका
(C) Peru / पेरू
(D) Norway / नॉर्वे

ANS : A

33. Which former Indian cricketer was known as ‘Tiger’ despite being blind in one eye?
एक आँख से दृष्टिबाधित होने पर भी किस पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को ‘टाइगर’ कहा जाता था?

(A) Ravi Shastri / रवि शास्त्री
(B) Sunil Gavaskar / सुनील गावस्कर
(C) Nawab Pataudi / नवाब पटौदी
(D) Bishan Singh Bedi / बिशन सिंह बेदी

ANS : C

34. Where is ‘Petronas Tower’ located?
‘पेटरोनास टॉवर’ कहाँ स्थित है?

(A) Kuala Lumpur / क्वाला लमपुर
(B) Chicago / शिकागो
(C) Shanghai / शंघाई
(D) New York / न्यूयार्क

ANS : A

35. The ‘Great Victoria Desert’ is located in –
‘ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल’ कहाँ अवस्थित है?

(A) Canada / कनाडा
(B) Australia / आस्ट्रेलिया
(C) North America / उत्तरी अमेरिका
(D) West Africa / पश्चिमी अफ्रीका

ANS : B

36. Which of the following make the water hard?
निम्न में किसकी उपस्थिति जल को कठोर बनाती है?

(A) Calcium Salts / कैल्शियम के लवण
(B) Magnesium Salts / मैग्नीशियम के लवण
(C) Both the above / उपर्युक्त दोनों
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

37. Red colour of the blood is due to one of the following –
रक्त का लाल रंग निम्न में किसके कारण होता है?

(A) Haematite / हीमेटाइट
(B) Red blood cells / लाल रक्त कणिकाएं
(C) Platelets / प्लेटलेट्स
(D) Haemoglobin / हीमोग्लोबिन

ANS : D

38. Which type of Silk is produced in Uttarakhand?
उत्तराखण्ड राज्य में किस प्रकार के रेशम का उत्पादन होता है?

(A) Mulwari / मलवरी
(B) Tussar / टसर
(C) Munga / मूंगा
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : D

39. Which among the following Scheduled Tribe Communities of Uttarakhand has the highest population ?
निम्न में से उत्तराखण्ड में अधिकतम जनसंख्या किस अनुसूचित जनजाति समूह की है?

(A) Tharu / थारु
(B) Boksa / बोक्सा
(C) Bhotia / भोटिया
(D) Raji / राजि

ANS : A

40. How many districts of Uttarakhand fall under Seismic Zone-V?
उत्तराखण्ड के कितने जिले भूकम्पीय दृष्टिकोण से जोन-V के अंतर्गत आते हैं?

(A) Three / तीन
(B) Four / चार
(C) Five / पाँच
(D) Six / छ:

ANS : B

41. Which district in Uttarakhand has the least cultivated land?
उत्तराखण्ड राज्य में सबसे कम कृषि योग्य भूमि वाला जिला कौन सा है?

(A) Uttarkashi / उत्तरकाशी
(B) Bageshwar / बागेश्वर
(C) Pauri Garhwal / पौड़ी गढ़वाल
(D) Rudraprayag / रुद्रप्रयाग

ANS : D

42. Where is the Headquarter of Kumaun Regiment located in Uttarakhand?
उत्तराखण्ड में कुमाऊँ रेजिमेन्ट का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) Srinagar / श्रीनगर
(B) Nainital / नैनीताल
(C) Haridwar / हरिद्वार
(D) Ranikhet / रानीखेत

ANS : D

43. ‘Tand Tax’ was collected from –
‘टांड कर’ वसूल किया जाता था –

(A) Weavers / बुनकरों से
(B) Goldsmiths / स्वर्णकारों से
(C) Blacksmiths / लोहारों से
(D) Masons / राजगीरों से

ANS : A

44. Which of the following is not a tribe of Uttarakhand?
निम्न में से कौन एक उत्तराखण्ड की जनजाति नहीं है?

(A) Boksa / बोक्सा
(B) Raji / राजि
(C) Bhatia / भोटिया
(D) Gond / गौंड

ANS : D

45. Which university from the following in Uttarakhand is renamed as Sri Dev Suman University?
निम्न में से उत्तराखण्ड के किस विश्वविद्यालय का नाम बदलकर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय रखा गया?

(A) Sanskrit University / संस्कृत विश्वविद्यालय
(B) Himgiri Nabh University / हिमगिरि नभ विश्विद्यालय
(C) Pt. Deen Dayal Upadhyaya University / पं0 दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

46. Kamleshwar Temple’, famous for ‘Khad- Deepak-Puja’ is situated at –
‘खड़ दीपक-पूजा के लिए प्रसिद्ध ‘कमलेश्वर मन्दिर’ अवस्थित है –

(A) Devprayag / देवप्रयाग
(B) Srinagar / श्रीनगर
(C) Rudraprayag / रुद्रप्रयाग
(D) Pratap Nagar / प्रतापनगर

ANS : B

47. Who was appointed first Gorakha administrator of Kumaun?
कुमाऊँ में प्रथम गोरखा प्रशासक कौन नियुक्त हुआ?

(A) Ajab Singh Thapa / अजब सिंह थापा
(B) Amar Singh Thapa / अमर सिंह थापा
(C) Ritudhwaj Thapa / ऋतुध्वज थापा
(D) Joga Mallashah / जोगा मल्लाशाह

ANS : D

48. Who established ‘Garhdesh Seva Sangha’ in 1936, which was known ‘Himalaya Seva Sangha’ later?
1936 में स्थापित ‘गढ़देश सेवा संघ’ जिसे बाद में ‘हिमालय सेवा संघ के नाम से जाना गया, की स्थापना किसने की?

(A) Sridev Suman / श्रीदेव सुमन
(B) Dr. Dhirendra Verma / डॉ० धीरेन्द्र वर्मा
(C) Prof. Ganesh Shailly / प्रो० गणेश शैली
(D) Dr. Govind Chatak / डॉ0 गोविन्द चातक

ANS : A

49. Who governed the administration of Tehri after the death of king Pratap Shah?
टिहरी नरेश प्रताप शाह की मृत्यु के बाद शासन की बागडोर किसने संभाली थी?

(A) Maharani Karnawati / महारानी कर्णावती
(B) Maharani Guleria / महारानी गुलेरिया
(C) Maharani Devki / महारानी देवकी
(D) Maharani Pratapi / महारानी प्रतापी

ANS : B

50. My Journey: Transforming Dreams into Action’ is written by –
‘माई जर्नी : ट्रांसफार्मिंग ड्रीम्स इन्ट्र एक्शन’ के लेखक हैं –

(A) Ashim Choudhury / असीम चौधरी
(B) Dr. A.P.J Abdul Kalam / डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम
(C) Sachin Tendulkar / सचिन तेन्दुलकर
(D) Amish Tripathi / अमीश त्रिपाठी

ANS : B

51. Which scheme is started with the name of Gaura Devi?
गौरा देवी के नाम से कौन सी योजना है?

(A) Mahila Rajgar Yojna / महिला रोजगार योजना
(B) Vidhwa Kalyan Yojna / विधवा कल्याण योजना
(C) Kanyadhan Yojna / कन्याधन योजना
(D) Paryavaran Bachao Yojna / पर्यावरण बचाओ योजना

ANS : C

52. When was announced Veer Chandra Singh Garhwali Tourism Self Employment Scheme?
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की घोषणा कब की गई?

(A) 1 June 2001 A.D. / 1 जून 2001 ई०
(B) 1 June 2002 A.D. / 1 जून 2002 ई0
(C) 1 June 2003 A.D. / 1 जून 2003 ई०
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

53. Famous social worker Gangotri Garbiyal belongs to –
प्रसिद्ध समाज सेविका गंगोत्री गब्याल का सम्बन्ध है –

(A) Bageshwar / बागेश्वर
(B) Pithoragarh / पिथौरागढ़
(C) Almora / अल्मोड़ा
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

54. Koteshwar dam is on the river –
कोटेश्वर बाँध किस नदी पर बना है?

(A) Ramganga / रामगंगा
(B) Alaknanda / अलकनन्दा
(C) Bhagirathi / भागीरथी
(D) Kali / काली

ANS : C

55. Kedarnath tragedy occurred in –
‘केदारनाथ आपदा हुई थी –

(A) July 2013 A.D. / जुलाई 2013 ई0 में
(B) June 2012 A.D. / जून 2012 ई0 में
(C) September 2013 A.D. / सितम्बर 2013 ई0 में
(D) June 2013 A.D. / जून 2013 ई0 में

ANS : D

56. In which of the following states world-famous ‘Nalanda Mahavihar’ is situated?
विश्व विख्यात ‘नालंदा महाविहार’ किस राज्य में अवस्थित है?

(A) Orissa / उड़ीसा
(B) Rajasthan / राजस्थान
(C) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
(D) Bihar / बिहार

ANS : D

57. Unit of land measurement is –
भूमि माप की इकाई है –

(A) Naali / नाली
(B) Beegha / बीघा
(C) Mutthi / मुट्ठी
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : D

58. When was Right to Information (RTI) Act implemented in India?
भारत में सूचना का अधिकार (आर0टी0आई0) अधिनियम कब लागू किया गया?

(A) 2002 A.D. / 2002 ई०
(B) 2005 A.D. / 2005 ई०
(C) 2009 A.D. / 2009 ई०
(D) 2010 A.D. / 2010 ई०

ANS : B

59. Where is Headquarter of Survey of India is located?
भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) Nainital / नैनीताल
(B) Kolkata / कोलकाता
(C) New Delhi / नई दिल्ली
(D) Dehradun / देहरादून

ANS : D

60. Which letter in English alphabet is 15th towards right of 7th towards left?
अंग्रेजी वर्णमाला में कौन सा अक्षर बाएँ से 7वें के दाएँ का 15वां है?

(A) T
(B) U
(C) H
(D) V

ANS : D

61. The human eye can focus objects at different distances by adjusting the focal length of the eye lens. This is due to –
मानव नेत्र, अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का कारण है –

(A) Presbyopia / जरा-दूरदर्शिता
(B) Accomodation / समंजन
(C) Near – sightedness / निकट दृष्टि
(D) Far – sightedness / दीर्घ दृष्टि

ANS : B

62. A, B, C, D, E are five rivers. A is smaller than B, but bigger than E. C is the biggest river. D is slightly smaller than B but slightly bigger than A. Which is the smallest river?
A, B, C, D, E पाँच नदियाँ हैं। A, B की अपेक्षा छोटी है, परन्तु E से बड़ी है। C सबसे बड़ी है। यदि D, B से कुछ छोटी है, परन्तु A से कुछ बड़ी है, तो सबसे छोटी नदी कौन सी है?

(A) A
(B) D
(C) E
(D) B

ANS : C

63. The frequency employed for TV broadcasting is normally of the order of –
टी0वी0 प्रसारण के लिए प्रायः निम्न आवृति प्रयोग की जाती है –

(A) 30-300 MHz
(B) 30 – 300 GHz
(C) 30 – 300 KHz
(D) 30-300 Hz

ANS : A

64.

UKSSSC अमीन Amin 2017 Solved Paper qus 64
ANS : D

65. 8 men can finish a piece of work in 40 days. If 2 more men join with them. Then the work will be completed in –
8 आदमी मिलकर एक काम को 40 दिन में समाप्त कर सकते हैं यदि 2 आदमी और बढ़ा दिए जाएं तो कार्य कितने दिन में समाप्त हो जायेगा?

(A) 30 days / 30 दिन
(B) 36 days / 36 दिन
(C) 32 days / 32 दिन
(D) 25 days / 25 दिन

ANS : C

66. A number series is given with one term missing. Choose the correct alternative in the question mark (?)
अंको की श्रृंखला में एक पद लुप्त है। विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर अंक होगा –

21, 25, 33, 49, 81, ?

(A) 145
(B) 129
(C) 113
(D) 97

ANS : A

67. In the following question arrange the given words in a meaningful sequence and then choose the most appropriate sequence from amongst the alternatives provided below –
नीचे दिए गये प्रश्न में दिए गये शब्दों को एक अर्थपूर्ण क्रम में रखें तत्पश्चात प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त अनुक्रम को छाँटें –

1. Gold / सोना 2. Iron  / लोहा  3. Sand / रेत  4. Platinum  / प्लेटिनम  5. Diamond / हीरा

(A) 2, 4, 3, 5, 1
(B) 3, 2, 1, 5, 4
(C) 4, 5, 1, 3, 2
(D) 5, 4, 3, 2, 1

ANS : B

68. The average of first ten prime numbers –
प्रथम दस अभाज्य संख्याओं का औसत है –

(A) 12
(B) 12.9
(C) 13
(D) 14

ANS : B

69. What is the name of the river which flows through the valley of flowers?
फूलों की घाटी में बहने वाली नदी का नाम क्या है?

(A) Madhuganga / मधुगंगा
(B) Tons / टौंस
(C) Pushpawati / पुष्पावती
(D) Bedani Ganga / बेदिनी गंगा

ANS : C

70. Today is Monday, which day it will be after 61 days?
आज सोमवार है। आज से 61 दिन बाद कौन सा दिन होगा?

(A) Wednesday / बुधवार
(B) Tuesday / मंगलवार
(C) Saturday / शनिवार
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

71. What do we study about in Mycology –
माइकोलॉजी के अन्तर्गत अध्ययन किया जाता है –

(A) Algae / शैवाल का
(B) Fungi / कवक का
(C) Virus / विषाणु का
(D) Bacteria / जीवाणु का

ANS : B

72. If 257 x 83 = 21331, then the value of 2.57 x 0.83 =?
यदि 257 x 83 = 21331, तो 2.57 x 0.83 = ?

(A) 21.331
(B) 213.31
(C) 2.1331
(D) 0.21331

ANS : C

73. Find the compound interest on ₹ 10,000 in 1 year at 5% per annum. The interest being compounded half yearly.
₹10,000 का 5% वार्षिक ब्याज की दर से 1 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये, जबकि ब्याज प्रति छमाही देय है।

(A) 506.25
(B) 606.25
(C) 500.25
(D) 500

ANS : A

74. Malaria is caused by which microorganism?
मलेरिया रोग किस सूक्ष्म जीव द्वारा होता है?

(A) Bacteria / जीवाणु
(B) Virus / विषाणु
(C) Mosquito / मच्छर
(D) Protozoa / प्रोटोजोआ

ANS : D

75. Which of the following is the southernmost tip of India?
निम्न में से कौन भारत का दक्षिणवर्ती छोर है?

(A) Kanyakumari / कन्याकुमारी
(B) Lakshya Point / लक्ष्या प्वाइन्ट
(C) Indira Point / इन्दिरा प्वाइन्ट
(D) Ravindra Point / रविन्द्र प्वाइन्ट

ANS : C

76. Which are the oldest mountains series in India?
भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रेणियां कौन सी हैं?

(A) Aravalis / अरावली
(B) Vindhyachal / विन्ध्याचल
(C) Satpuras / सतपुड़ा
(D) Nilgiri / नीलगिरि

ANS : A

77. Instrument used to measure the intensity of an earthquake is known as –
भूकम्प की तीव्रता मापन हेतु प्रयुक्त उपकरण कहलाता है –

(A) Seismograph / सिस्मोग्राफ
(B) Barometer / बैरोमीटर
(C) Quake meter / क्वेक मीटर
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

78. Which place is famous for ‘Zardozi’ embroidery?
‘जरदोजी’ कपड़े की कढ़ाई के लिए कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?

(A) Punjab / पंजाब
(B) Varanasi / वाराणसी
(C) Gujarat / गुजरात
(D) Agra / आगरा

ANS : D

79. Who was defeated in the first battle of Panipat?
पानीपत के प्रथम युद्ध में कौन परास्त हुआ था?

(A) Babur / बाबर
(B) Ibrahim Lodi / इब्राहिम लोदी
(C) Humayun / हुमायूं
(D) Bahlul Lodi / बहलूल लोदी

ANS : B

80. What was the script used in most of the Ashokan inscriptions?
अशोक के अधिकांश शिलालेख किस लिपि में अंकित हैं?

(A) Devnagari / देवनागरी
(B) Brahmi / ब्राह्मी
(C) Greek / यूनानी
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

81. ‘Ringworm’ is a –
‘रिंगवर्म’ क्या है?

(A) Special type of ring / एक विशेष अंगूठी
(B) Fish / एक मछली
(C) Type of worm / एक प्रकार का कीड़ा
(D) Fungal disease / एक कवक व्याधि

ANS : D

82. The Shimla Agreement was signed by –
शिमला समझौता में हस्ताक्षर किया गया था –

(A) India and China / भारत और चीन के द्वारा
(B) India and Bangladesh / भारत और बांग्लादेश के द्वारा
(C) India and Pakistan / भारत और पाकिस्तान के द्वारा
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

83. Which group of professions from the following came under the tertiary sector of the economy?
निम्न में से कौन-से व्यवसायों का समूह अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत आता है?

(A) Teacher, Doctor, Barber / शिक्षक, चिकित्सक, नाई
(B) Gardener, Tailor, Farmer / माली, दर्जी, किसान
(C) Dairy, Fishing, Gardening / डेरी, मछली पालन, बागवानी
(D) Lawyer, Farmer, Plumber / वकील, किसान, नलसाज

ANS : A

84. Which among the following historians in Uttarakhand is known by the name ‘Charan’?
‘चारण’ नाम से उत्तराखण्ड के निम्न में से कौन इतिहासकार जाने जाते हैं?

(A) Shivparasad Dabral / शिवप्रसाद डबराल
(B) Govind Chatak / गोविन्द चातक
(C) Harikrishna Raturi / हरिकृष्ण रतूड़ी
(D) Shiv Prasad Naithani / शिवप्रसाद नैथानी

ANS : A

85. Which one is the largest national park with respect to area in Uttarakhand?
क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पार्क कौन सा है?

(A) Carbet National Park / कार्बेट नेशनल पार्क
(B) Rajaji National Park / राजाजी नेशनल पार्क
(C) Pushpawati National Park / पुष्पावती नेशनल पार्क
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : D

86. In which year Valley of Flowers was declared as National Park?
किस वर्ष में फूलों की घाटी को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया?

(A) 1980 A.D. / 1980 ई0 में
(B) 1979 A.D. / 1979 ई0 में
(C) 1981 A.D. / 1981 ई0 में
(D) 1982 A.D. / 1982 ई0 में

ANS : D

87. In which year king of Garhwal Pradyuman Shah died?
गढवाल नरेश प्रद्युम्न शाह की मृत्यु किस सन् में हुई?

(A) 1804 AD / सन् 1804 ई०
(B) 1806 AD / सन् 1806 ई०
(C) 1807 AD / सन् 1807 ई०
(D) 1808 AD / सन् 1808 ई०

ANS : A

88. Which of the following do not match?
निम्न में कौन सुमेलित नहीं है?

(A) Dr. Pitambar Dutt Barthwal – Artist / डॉ० पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल – कलाकार
(B) Sundar Lal Bahuguna – Environmentalist / सुन्दर लाल बहुगुणा – पर्यावरणविद
(C) Gaura Devi – Chipko Movement / गौरा देवी – चिपको आन्दोलन
(D) Indramani Badoni – Uttarakhand Kranti Dal / इन्द्रमणि बडोनी – उत्तराखण्ड क्रान्ति दल

ANS : A

89. President Rule was imposed in Uttarakhand –
उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन लगाया गया-

(A) 27 March 2016 A.D. to 11 May 2016 A.D. / 27 मार्च 2016 ई0 से 11 मई 2016 ई०
(B) 18 March 2016 A.D. to 11 May 2016 A.D. / 18 मार्च 2016 ई0 से 11 मई 2016 ई०
(C) 28 March 2016 A.D. to 20 June 2016 A.D. / 28 मार्च 2016 ई0 से 20 जून 2016 ई०
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

90. Who among the following was killed in Khurbura Battle?
निम्नलिखित में से कौन खुड़बुड़ा के युद्ध में मारा गया?

(A) Sudarshan Shah / सुदर्शन शाह
(B) Prakram Shah / पराक्रम शाह
(C) Pradyuman Shah / प्रद्युम्न शाह
(D) Jaikrit Shah / जयकृत शाह

ANS : C

91. In which district Bedni-Bugyal’ situated?
‘बेदनी-बुग्याल’ किस जिले में स्थित है?

(A) Pithoragarh / पिथौरागढ़
(B) Bageshwar / बागेश्वर
(C) Chamoli / चमोली
(D) Uttarkashi / उत्तरकाशी

ANS : C

92. How many representatives are there in Rajya Sabha from Uttarakhand?
उत्तराखण्ड से राज्य सभा के लिए कितने प्रतिनिधि होते हैं?

(A) Two / दो
(B) Three / तीन
(C) Four / चार
(D) Five / पाँच

ANS : B

93. In which year did the Primarily State of Tehri merged with Indian Union?
टिहरी रियासत का विलय भारतीय संघ में किस वर्ष हुआ?

(A) 1947 A.D. / 1947 ई०
(B) 1948 A.D. / 1948 ई०
(C) 1949 A.D. / 1949 ई०
(D) 1950 A.D. / 1950 ई0

ANS : C

94. In which river ‘Vasudhara Falls’ related?
‘वसुधारा प्रपात’ किस नदी से सम्बन्धित है?

(A) Bhilangana / भिलंगना
(B) Bhagirathi / भागीरथी
(C) Alaknanda / अलकनन्दा
(D) Mandakini / मन्दाकिनी

ANS : C

95. Which among the following is the first of its kind Hydroelectric Project based on Uttarakhand’s ‘run of the river’ vision?
निम्न में से उत्तराखण्ड की ‘रन ऑफ द रिवर’ परिकल्पना पर आधारित अपने ढंग की पहली जल विद्युत परियोजना है?

(A) Vishnu Prayag Project / विष्णु प्रयाग परियोजना
(B) Tehri Hydroelectric Project / टिहरी जल विद्युत परियोजना
(C) Dhauli Ganga Project / धौली गंगा परियोजना
(D) Ichari Project / इचारी परियोजना

ANS : A

96. On which date, Uttaranchal was renamed as Uttarakhand?
किस तिथि को उत्तरांचल का नाम उत्तराखण्ड किया गया?

(A) 9th November 2005 A.D. / 9 नवम्बर 2005 ई०
(B) 14 February 2006 A.D. / 1 फरवरी 2006 ई०
(C) 1st January 2007 A.D. / 1 जनवरी 2007 ई०
(D) 9th November 2010 A.D. / 9 नवम्बर 2010 ई०

ANS : C

97. The Wadia Institute in Uttarakhand, is involved in the research work of the area –
‘वाडिया संस्थान, उत्तराखण्ड में किस क्षेत्र में शोध कार्य करता है?

(A) Water Conservation / जल संरक्षण में
(B) Air Pollution / वायु प्रदूषण में
(C) Geological Survey / भूगर्भिक सर्वेक्षण में
(D) Natural Disaster Management / प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन में

ANS : C

98. Who was the first Chief Justice of Uttarakhand High Court?
उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(A) A.A. Desai / ए०ए० देसाई
(B) Vijay Bahuguna / विजय बहुगुणा
(C) G.L. Shah / जी०एल० शाह
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

99. Who got the “Magsaysay Award” from the present Uttarakhand area for the first time?
वर्तमान उत्तराखण्ड क्षेत्र से सर्वप्रथम “मैग्सेसे पुरस्कार’ किसे मिला था?

(A) B.C. Joshi / बी0सी0 जोशी
(B) Govind Ballabh Pant / गोविन्द बल्लभ पन्त
(C) Sekhar Pathak / शेखर पाठक
(D) Chandi Prasad Bhatt / चण्डी प्रसाद भट्ट

ANS : D

100. Who established Tehri –
टिहरी की स्थापना किसने की थी?

(A) Pradyuman Shah / प्रद्युम्न शाह
(B) Sudarshan Shah / सुदर्शन शाह
(C) Prithvipati Shah / पृथ्वीपति शाह
(D) Manvendra Shah / मानवेन्द्र शाह

ANS : B

Leave a Comment