UKSSSC Assistant Accountant Pantnagar (सहायक लेखाकार पंतनगर) 2020 (G. B. Pant University)
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पद नाम : Assistant Accountant Pantnagar(सहायक लेखाकार पंतनगर) हेतु लिखित परीक्षा 2020 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 25 अक्टूबर, 2019 में विज्ञापित, पद नाम : Assistant Accountant Pantnagar (सहायक लेखाकार पंतनगर), पद कोड – 135, हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 29 नवम्बर 2020, को आयोजित की गयी थी ।
UKSSSC द्वारा आयोजित Assistant Accountant Pantnagar / सहायक लेखाकार पंतनगर हेतु लिखित परीक्षा 2020 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)
पद नाम : Assistant Accountant Pantnagar (सहायक लेखाकार)
पद कोड : 135
परीक्षा तिथि : 29 नवम्बर, 2020
कुल प्रश्न : 100
1. Total debtors account is prepared to know:
कुल देनदार खाता बनाया जाता है:
(A) Credit purchase / उधार क्रय को ज्ञात करने के लिए
(B) Credit sales / उधार विक्रय को ज्ञात करने के लिए
(C) Cash sales / नकद विक्रय को ज्ञात करने के लिए
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. On seizer of goods by the hire vendor, the balance of the assets account transferred to:
किराया विक्रेता द्वारा माल की जब्ती पर, सम्पत्ति खाते के शेष को हस्तान्तरित किया जाता है:
(A) Profit-loss account / लाभ-हानि खाते में
(B) Hire vendor account / किराया विक्रेता खाते में
(C) Goods repossessed account / माल वापसी खाते में
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. The maturity period of treasury bill is :
ट्रेजरी बिल की परिपक्वता अवधि है:
(A) 91 days / 91 दिन
(B) 364 days / 364 दिन
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) और (B)
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. Indian accounting standards are issued by:
भारतीय लेखांकन मानकों को जारी करता है:
(A) Reserve Bank of India / भारतीय रिजर्व बैंक
(B) Central Government / केन्द्रीय सरकार
(C) State Government / राज्य सरकार
(D) Institute of Chartered Accountants of India / भारतीय चार्टर्ड लेखाकार संस्थान
5. Basic objectives of financial management are:
वित्तीय प्रबन्धन का मूल उद्देश्य है:
(A) Maximisation of sales / विक्रय को अधिकतम करना
(B) Maximisation of wealth / सम्पदा के मूल्य को अधिकतम करना
(C) Maximisation of profit / लाभों को अधिकतम करना
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. Zero base budgeting was first used in:
शून्य आधार बजट सबसे पहले प्रयोग में लाया गया:
(A) United States of America / संयुक्त राज्य अमेरिका में
(B) England / इंग्लैण्ड में
(C) Germany / जर्मनी में
(D) India / भारत में
7. Which of the following is not a basic principle of accounting?
निम्न में से कौन लेखांकन का आधारभूत सिद्धांत नहीं है?
(A) Principle of expenses / व्ययों का सिद्धांत
(B) Principle of full disclosure / पूर्ण प्रकटीकरण का सिद्धांत
(C) Principle of historical cost / ऐतिहासिक लागत का सिद्धांत
(D) Principle of cost and benefit / लागत एवं लाभ का सिद्धांत
8. The most rigorous test of liquidity is:
तरलता की सबसे कड़ी जाँच होती है:
(A) Current ratio / चालू अनुपात
(B) Absolute liquid ratio / पूर्ण तरलता अनुपात
(C) Quick ratio / तरल अनुपात
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. ‘A plan is a trap to capture the future.’ This statement is of:
‘नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है।’ यह कथन है:
(A) Allen / ऐलन का
(B) Terry / टेरी का
(C) Hurley / हर्ले का
(D) Newman / न्यूमैन का
10. Principle of indemnity applies in:
क्षतिपूर्ति का सिद्धांत लागू होता है:
(A) Life insurance / जीवन बीमा में
(B) Life and fire insurance / जीवन एवं अग्नि बीमा में
(C) Life and marine insurance / जीवन एवं समुद्री बीमा में
(D) Marine and fire insurance / समुद्री एवं अग्नि बीमा में
11. Return of investment is computed by:
विनियोग पर प्रत्याय की गणना की जाती है:
(A) Profit and investment / लाभ एवं विनियोग के द्वारा
(B) Cost of capital and investment / पूँजी की लागत एवं विनियोग के द्वारा
(C) Profit and sales / लाभ एवं बिक्री के द्वारा
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. On dishonour, a promissory note does not require:
अनादरण होने पर एक प्रतिज्ञा पत्र की जरूरत नहीं होती है:
(A) Noting / नोटिंग की
(B) Accepting / स्वीकृति की
(C) Discounting / भुनाने की
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. Use of LIFO method is suitable at:
एलआई०एफ०ओ० (लिफो) विधि का प्रयोग उपयुक्त है:
(A) Rising prices / कीमत वृद्धि की दशा में
(B) Falling prices / घटती कीमत की दशा में
(C) Constant prices / स्थिर कीमत की दशा में
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
14. The Sale of Goods Act came in force from:
वस्तु विक्रय अनुबन्ध लागू हुआ:
(A) 1872 A.D. / 1872 ई० से
(B) 1930 A.D. / 1930 ई0 से
(C) 1932 A.D. / 1932 ई0 से
(D) 1949 A.D. / 1949 ई0 से
15. Verification of assets includes:
सम्पत्तियों के सत्यापन में सम्मिलित है:
(A) Physical verification of assets / सम्पत्तियों का भौतिक निरीक्षण
(B) Verification of proper value of assets / सम्पत्तियों के उचित मूल्य का सत्यापन
(C) Verifying that assets are free from any charge / यह सत्यापित करना कि सम्पत्ति प्रभार से मुक्त है
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
16. The section of agreement in restrains of trade is:
व्यापार में रुकावट डालने वाले ठहराव की धारा है :
(A) 28
(B) 27
(C) 29
(D) 26
17. Short cut key for ‘Purchase Voucher’ in Tally is :
टैली में ‘पर्चेज वाउचर’ के लिए शार्ट-कट कंजी है:
(A) F7
(B) F8
(C) F9
(D) F10
18. Holding company means:
सूत्रधारी कम्पनी का आशय है:
(A) Which holds at least 50 percent shares of other company / जो अन्य कम्पनी के कम से कम 50 प्रतिशत अंशों की धारक है
(B) Which holds at least 51 percent shares of other company / जो अन्य कम्पनी के कम से कम 51 प्रतिशत अंशों की धारक है
(C) A company controls over the Board of Directors of other company / ऐसी कम्पनी जो अन्य कम्पनी के संचालक मण्डल पर नियन्त्रण रखती हो
(D) Which holds at least 75 percent shares of other company / जो अन्य कम्पनी के कम से कम 75 प्रतिशत अंशों की धारक हो
19. The difference between actual cost and standard cost is known as:
वास्तविक लागत और प्रमाप लागत के अंतर को कहते है:
(A) Profit / लाभ
(B) Differential cost / भेदात्मक लागत
(C) Variance / विचरण
(D) Margin of safety / सुरक्षा की सीमा
20. The Institute of Chartered Accountants of India was established on:
‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया’ की स्थापना हुई:
(A) 1 July, 1949 A.D. / 1 जुलाई, 1949 ई0 को
(B) 1 April, 1948 A.D. / 1 अप्रैल, 1948 ई0 को
(C) 1 January, 1950 A.D. / 1 जनवरी, 1950 ई0 को
(D) 1 April, 1932 A.D. / 1 अप्रैल, 1932 ई० को
21. The beginning inventory of the current year is overstated by ₹ 5000 and closing inventory is over started by ₹ 12000. These errors will effect net income for the current year by:
वर्तमान वर्ष का आरंभिक रहतिया ₹ 5000 से अधिक दर्शाया गया है एवं अंतिम रहतिया ₹ 12000 से अधिक दर्शाया गया है। यह त्रुटियां वर्तमान वर्ष के शुद्ध आय पर प्रभाव डालेगी:
(A) ₹ 17000 (understated) / ₹ 17000 (कम दर्शित)
(B) ₹ 17000 (overstated) / ₹ 17000 (अधिक दर्शित)
(C) ₹ 12000 (understated) / ₹ 12000 (कम दर्शित)
(D) ₹ 7000 (overstated) / ₹7000 (अधिक दर्शित)
22. When two or more than two companies doing similar business combine together and farm a new company to take over their business than this combination is called:
जब दो या दो से अधिक कम्पनियाँ, जो एक जैसा व्यापार कर रही हों, एक साथ मिलती हैं और एक नई कम्पनी बनाकर कार्य करती हैं, तो इस मिलन को कहा जाता है:
(A) Amalgamation / एकीकरण
(B) Absorption / संविलयन
(C) Reconstruction / पुनर्निर्माण
(D) Reconstitution / पुनर्गठन
23. Responsibility accounting is also known as:
उत्तरदायित्व लेखांकन को किस अन्य नाम से सम्बोधित किया जाता है?
(A) Profitability accounting / लाभदायकता लेखांकन
(B) Activity accounting / क्रियाशीलता लेखांकन
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) और (B)
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. Which of the following pairs is wrong?
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है?
(A) Goodwill – Intangible asset / ख्याति – अमूर्त सम्पत्ति
(B) Oil well – Wasting asset / तेल का कुआँ – क्षयशील सम्पत्ति
(C) Preliminary expenses – Fictitious asset / प्रारम्भिक व्यय – कृत्रिम सम्पत्ति
(D) Stock in Trade-Liquid asset / स्कन्ध – तरल सम्पत्ति
25. If financial leverage is 1.32, then by what percentage will taxable income increase if EBIT increase by 6%?
यदि वित्तीय उत्तोलन 1.32 हो, तो ई०बी०आई०टी० में 6% वृद्धि होने पर कर योग्य आय में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A) 22%
(B) 13.2%
(C) 12%
(D) 7.92%
26. A partnership firm sold a residential house, under which Section the firm can get exemption long-term capital gains?
एक साझेदारी फर्म ने आवासीय मकान बेचा। फर्म को किस धारा के अंतर्गत पूँजी लाभ पर कर से छूट मिल सकती है?
(A) Section 54 / धारा 54
(B) Section 54 D / धारा 54 डी०
(C) Section 54 F / धारा 54 एफ०
(D) Section 54 EC / धारा 54 ई०सी०
27. If in a process, a normal loss is 10%, abnormal wastage is 100 units, the output is 8,000 units, then the number of units introduced in the said process will be:
यदि किसी प्रक्रिया में सामान्य क्षय 10%, असामान्य क्षय 100 इकाईयाँ, उत्पादन इकाईयाँ 8,000 हो, तो उक्त प्रक्रिया में लगायी गयी इकाईयों की संख्या होगी:
(A) 8,900 units / 8,900 इकाईयाँ
(B) 8,910 units / 8,910 इकाईयाँ
(C) 8,690 units / 8,690 इकाईयाँ
(D) 9,000 units / 9,000 इकाईयाँ
28. Which type of audit is more suitable where there is no satisfactory system of internal check?
जहाँ आन्तरिक जाँच पद्धति संतोषजनक नहीं है, वहाँ अंकेक्षण की कौन-सी पद्धति ठीक रहती है?
(A) Continuous audit / निरंतर अंकेक्षण
(B) Interim audit / मध्य अंकेक्षण
(C) Cost audit / लागत अंकेक्षण
(D) Tax audit / कर अंकेक्षण
29. The name of the third partner in the case of the Garner versus Merry dispute was:
गार्नर बनाम मरे विवाद में तीसरे साझेदार का नाम थाः
(A) Smith / स्मिथ
(B) J.S. Mill / जे०एस० मिल
(C) Wilkins / विल्किंस
(D) Irving Fisher / इरविंग फिशर
30. Which one of the following is not an inventory valuation method:
निम्नलिखित में से कौन-सी इन्वेंट्री वैल्यूएशन विधि नहीं है:
(A) Weighted average price method / भारित औसत मूल्य विधि
(B) Last In First Out method / बाद में आना पहले जाना विधि
(C) Balance sheet method / आर्थिक चिट्ठा विधि
(D) First In First Out method / पहले आना पहले जाना विधि
31. Which of the following is not a current asset?
निम्न में से कौन चालू सम्पत्ति नहीं है ?
(A) Furniture / फर्नीचर
(B) Stock / भण्डारण
(C) Sundry debtors / विविध देनदार
(D) Cash at Bank / बैंक में रोकड़
32. Goodwill is:
ख्याति है:
(A) Current assets / चल सम्पत्ति
(B) Fixed assets / अचल सम्पत्ति
(C) Intangible assets / अमूर्त सम्पत्ति
(D) Fictitious assets / कृत्रिम सम्पत्ति
33. Cost accounting is part of:
लागत लेखांकन भाग है:
(A) Financial accounting / वित्तीय लेखांकन का
(B) Managerial accounting / प्रबन्धकीय लेखांकन का
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) और (B)
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. When a contract is 50% complete, the amount of profit to be taken credit of will be:
जब ठेका 50% पूर्ण है, तो सामान्यतः लाभ की निम्नलिखित रकम क्रेडिट की जाती है:
(A) Full amount of profit estimated / अनुमानित लाभ की पूर्ण रकम
(B) 50% of the estimated profit / अनुमानित लाभ का 50%
(C) Two-thirds of the earned profit / अर्जित लाभ का दो तिहाई
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. Which is not the technique of Capital Structure Analysis?
कौन पूँजी संरचना विश्लेषण की तकनीक नहीं है?
(A) Trading on equity / समता पर व्यापार
(B) Capital gearing / पूँजी दन्तिकरण
(C) Capital budgeting / पूँजीगत बजटन
(D) Cost of capital / पूँजी की लागत
36. According to Company Act 2013, it is required to pay a maximum interest rate on calls in advance:
कम्पनी अधिनियम 2013 के अनुसार, अग्रिम याचना पर अधिकतम ब्याज की दर देय होगी:
(A) 5%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 15%
37. What will be the quick ratio? If current ratio = 3:1, stock = 30000, total current liabilities =₹ 60000
त्वरित अनुपात=3:1, रहतियाँ =₹ 30000 कुल चालू दायित्व-₹ 60000
(A) 3:1
(B) 2.5:1
(C) 2:2
(D) 1:2.5
38. If the total assets increased by₹ 1,50,000 and the total liabilities increased by ₹ 60,000 in ₹ 1,50,000 the same accounting period, the capital in that accounting period would :
यदि एक ही लेखा वर्ष में कुल सम्पत्तियों में व कुल दायित्वों में ₹ 60,000 की वृद्धि हो, तो उस लेखा वर्ष में पूँजी :
(A) Decrease by ₹ 90,000 / ₹ 90,000 से घट जायेगी
(B) Increase by ₹ 90,000 / ₹ 90,000 से बढ़ जायेगी
(C) Decrease by ₹ 60,000 / ₹ 60,000 से घट जायेगी
(D) Increase by ₹ 60,000 / ₹ 60,000 से बढ़ जायेगी
39. Which account is prepared to find out the amount of closing stock?
अन्तिम स्कन्ध की राशि ज्ञात करने के लिए कौन-सा खाता बनाया जाता है?
(A) Head office account / मुख्य कार्यालय खाता
(B) Branch account / शाखा खाता
(C) Memorandum stock account / स्मरण स्कन्ध खाता
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. Following transactions were made by a trader. Due to these transactions total of sales book will be:
एक व्यापारी ने निम्न व्यवहार किये। इनके विक्रय बही का योग होगा:
(i) Sold goods to Gupta = ₹ 4,000 / गुप्ता को माल बेचा = ₹ 4,000
(ii) Sold goods to Shyam on cash = ₹ 5,000 / श्याम को नकद माल बेचा =₹ 5,000
(iii) Sold goods to Mohan on credit= ₹ 7,000 / मोहन को उधार माल बेचा = ₹ 7,000
(A) ₹ 11,000
(B) ₹ 16,000
(C) ₹ 12,000
(D) ₹ 9,000
41. Balance of share forfeiture account is shown in the balance sheet under the item :
अंश हरण (जब्त) खाते के शेष को चिट्ठे में प्रदर्शित किया जाता है :
(A) Current liabilities and provisions / चालू दायित्व एवं प्रावधान मद के अंतर्गत
(B) Reserve and surplus / संचय एवं अधिशेष मद के अंतर्गत
(C) Share capital account / अंश पूँजी खाता के अंतर्गत
(D) Unsecured loan / आरक्षित ऋण के अंतर्गत
42. Which of the following ratios is a favorable indication, if it is low?
निम्नलिखित अनुपातों में से कौन अनुपात अच्छी स्थिति को प्रदर्शित करता है, यदि वह नीचा हो?
(A) Operating ratio / संचालन अनुपात
(B) Operating profit ratio / संचालन से लाभ अनुपात
(C) Fixed assets turnover ratio / स्थायी सम्पत्ति आर्वत अनुपात
(D) Current ratio / चालू अनुपात
43. Income tax was levied in India first by which of the following?
निम्न में से किसके द्वारा भारत में सबसे पहले आयकर लगाया गया?
(A) Sir James Wilson / सर जेम्स विल्सन
(B) Sir James / सर जेम्स
(C) Sir Newton / सर न्यूटन
(D) Sir Lucas Paciolo / सर ल्यूकस पेसिओलो
44. Memorandum joint venture account is a:
ज्ञापन संयुक्त उद्यम लेखा है:
(A) Personal account / व्यक्तिगत खाता
(B) Real account / वास्तविक खाता
(C) Nominal account / नाममात्र खाता
(D) Joint account / संयुक्त खाता
45. When one company goes into liquidation and a new company is formed to take over the business of the company, which goes in liquidation, this is called:
एक कम्पनी का समापन होना और इसे ऐसी दूसरी कम्पनी को बेचना जिसका निर्माण इसे क्रय करने के लिए ही किया गया हो, कहलाता है:
(A) Amalgamation / एकीकरण
(B) Absorption / संविलयन
(C) External reconstruction / वाह्य पुनर्निर्माण
(D) Internal reconstruction / आन्तरिक पुनर्निर्माण
46. Fixed cost per unit increase when:
स्थायी लागत प्रति इकाई में वृद्धि होती है, जब:
(A) Variable cost per unit increase / परिवर्तनशील लागत प्रति इकाई बढ़े
(B) Variable cost per unit decrease / परिवर्तनशील लागत प्रति इकाई घटे
(C) Production volume increase / उत्पादन की मात्रा बढ़े
(D) Production volume decrease / उत्पादन की मात्रा घटे
47. In case of non-agreement of trial balance the amount temporarily put to:
तलपट के न मिलने की राशि को अस्थाई रूप से रखा जाता है:
(A) Stock account / स्टॉक खाते में
(B) Debtors account / देनदार खाते में
(C) Creditors account / लेनदार खाते में
(D) Suspense account / उचन्त खाते में
48. Higher debt-equity ratio [Debt/Equity] results in:
ऊँचा ऋण समता अनुपात [ऋण/समता] परिणाम में होता है:
(A) Lower financial risk / निम्न वित्तीय जोखिम
(B) Higher degree of operating risk / उच्च स्तरीय संचालन जोखिम
(C) Higher degree financial risk / उच्च स्तरीय वित्तीय जोखिम
(D) Higher earning per share (EPS) / उच्च स्तरीय प्रति अंश आय (ई०पी०एस०)
49. According to the concept of conservation, the stock-in-trade is valued at:
लेखांकन की रूढ़िवादिता की अवधारणा के अनुसार व्यापारिक स्कन्ध का मूल्यांकन किया जाता है:
(A) Cost price / लागत मूल्य पर
(B) Market price / बाजार मूल्य पर
(C) Cost or market price whichever is higher / लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में जो अधिक हो
(D) Cost or market price whichever is lower / लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में जो कम हो
50. Goods sent by the head office to the branch, but not received by the branch till closing date of accounts year. In this case, head office will place credit to:
प्रधान कार्यालय द्वारा शाखा को माल भेजा गया, किंतु शाखा द्वारा खाते बंद करने की तिथि तक यह प्राप्त नहीं किया जा सका। ऐसी परिस्थितियों में प्रधान कार्यालय क्रेडिट करेगा:
(A) Goods in transit account / मार्ग में माल खाता
(B) Trading account / व्यापार खाता
(C) Goods sent to branch account / शाखा को माल भेजने का खाता
(D) Branch account / शाखा खाता
51. Royalty payable to the lessee is debited to:
पट्टाधारी द्वारा देय अधिकार शुल्क को आहरित किया जाता है :
(A) Royalty account / अधिकार शुल्क खाते में
(B) Landlord account / भू-स्वामी के खाते में
(C) Profit and loss account / लाभ-हानि खाते में
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. The expenses on the debit side of the trading account is called:
व्यापारिक खाता के नाम पक्ष के व्ययों को कहते हैं:
(A) Establishment expenses / स्थापना व्यय
(B) Purchasing expenses / क्रय सम्बन्धी व्यय
(C) Manufacturing expenses / उत्पादक व्यय
(D) Selling expenses / विक्रय व्यय
53. Which of the following errors is not disclosed by trial balance?
निम्न में से कौन-सी अशुद्धियाँ तलपट द्वारा प्रकट नहीं होती हैं?
(A) Compensating errors / क्षतिपूरक अशुद्धियाँ
(B) Errors of principles / सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ
(C) Errors of omission / भूल सम्बन्धी अशुद्धियाँ
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
54. Cost of goods sold from the following information will be:
Opening stock ₹ 3,700, Purchase ₹ 1,20,000, Closing stock ₹ 2,500
निम्नांकित सूचनाओं में से बेचे गये माल की लागत होगी:
प्रारम्भिक स्कन्ध ₹ 3,700, क्रय ₹ 1,20,000, अन्तिम स्कन्ध ₹2,500
(A) ₹23,300
(B) ₹20,800
(C) ₹22,000
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. In final accounts abnormal loss of stock is entered in:
अन्तिम खातों में स्टॉक की असाधारण क्षति लिखी जाती है:
(A) Trading account only / केवल व्यापार खाते में
(B) Profit & Loss account only / केवल लाभ-हानि खाते में
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) और (B)
(D) Balance sheet / चिट्टे में
56. Which of the following is not the source of cash?
निम्नलिखित में कौन रोकड़ का स्रोत नहीं है?
(A) Purchase of fixed assets / स्थायी सम्पत्तियों का क्रय
(B) Funds from operation / संचालन से कोष
(C) Issue of fixed assets / ऋण पत्र का निर्गमन
(D) Sales of fixed assets / स्थायी सम्पत्तियों की बिक्री
57. If royalty payable ₹ 18,000, short working ₹9,000, minimum rent will be:
यदि देय रॉयल्टी ₹ 18,000, लघुकार्य राशि ₹ 9,000 हो, तो न्यूनतम किराया होगा:
(A) Zero / शून्य
(B) ₹9,000 / ₹ 9,000
(C) ₹ 18,000 / ₹ 18,000
(D) ₹27,000 / ₹27,000
58. What is transferred to the hirer under the hire purchase system?
किराया क्रय पद्धति में किराया क्रेता को क्या हस्तान्तरित होता है?
(A) Ownership of assets / सम्पत्ति का स्वामित्व
(B) Possession of assets / सम्पत्ति का अधिकार
(C) Ownership and possession of assets / सम्पत्ति का स्वामित्व तथा अधिकार
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं।
59. The separate record maintained for each item that appears on the financial statement is the:
प्रत्येक मद के लिए रखा गया पृथक अभिलेख जो वित्तीय विवरण में प्रदर्शित होता है, वह कहलाता है:
(A) Ledger / खाता-बही
(B) Account / खाता
(C) Chart of accounts / खाते का चार्ट
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. The software company promoted by Narayana Murthy is:
नारायण मूर्ति द्वारा प्रवर्तक सॉफ्टवेयर कम्पनी है:
(A) WIPRO / विप्रो
(B) INFOSYS / इनफोसिस
(C) SATYAM / सत्यम
(D) HCL / एच०सी०एल०
61. Branch adjustment account is prepared by:
शाखा समायोजन खाता बनाया जाता है:
(A) Dependent branch / आश्रित शाखा द्वारा
(B) Head office of dependent branch / आश्रित शाखा के प्रधान कार्यालय द्वारा
(C) Head office of independent branch / स्वतन्त्र शाखा के प्रधान कार्यालय द्वारा
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. If profit is 25% on cost price, then profit on sale price will be:
यदि लाभ लागत मूल्य का 25% है, तो विक्रय मूल्य पर लाभ होगा:
(A) 20%
(B) 30%
(C) 33⅓%
(D) 40%
63. Which of the following is not a cash inflow?
निम्नलिखित में से कौन-सा रोकड़ अन्तर्वाह नहीं है?
(A) Decrease in trade receivables / देनदारों में कमी
(B) Issue of shares / अंशों का निर्गमन
(C) Decrease in trade payables / लेनदारों की कमी
(D) Sale of fixed assets / स्थायी सम्पत्तियों की बिक्री
64. If the shares are forfeited the share capital account is debited by:
यदि अंशों का हरण किया गया हो, तो अंश पूँजी खाता नाम किया जायेगा:
(A) Face value of shares / अंशों के अंकित मूल्य से
(B) Paid-up value of the shares / चुकता अंश पूँजी से
(C) Called-up value of the shared / याचित अंश पूँजी से
(D) Issue price of the shares / अंश निर्गमित मूल्य से
65. Which of the following is a source of funds?
निम्नलिखित में से कौन साधनों (फण्ड) का स्रोत है?
(A) Issue of equity shares / समता अंश निर्गमन
(B) Issue of preference shares / अधिमान अंश निर्गमन
(C) Issue of debentures / ऋणपत्र निर्गमन
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
66. Under which section a company auditor is appointed?
एक कम्पनी अंकेक्षक की नियुक्ति किस धारा के अंतर्गत की जाती है?
(A) 224
(B) 228
(C) 230(a)
(D) 251
67. Discount allowed on the re-issue of forfeited shares cannot exceed:
जब्त शेयरों को पुनः जारी करने पर दी गई छूट अधिक नहीं हो सकती:
(A) 10% of the paid-up capital / प्रदत्त पूँजी का 10%
(B) 10% of the capital re-issued / पुनः जारी पूँजी का 10%
(C) The amount received on forfeited share / जब्त शेयरों पर प्राप्त राशि
(D) The amount not received on forfeited shares / जब्त शेयरों पर प्राप्त न हुई राशि
68. Balance of forfeited shares account after re-issue of forfeited shares is transferred to:
जब्त किये गये अंशों के पुनः निर्गमन के पश्चात अंश हरण खाते के शेष को हस्तान्तरित कर दिया जाता है:
(A) Statement of profit and loss / लाभ हानि विवरण में
(B) Capital reserve account / पूँजी संचय खाते में
(C) General reserve account / सामान्य संचय खाते में
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. Y Ltd. is the subsidiary of X Ltd. Z Ltd. is the subsidiary of Y Ltd. The relation between X Ltd. and Y Ltd. is that of:
X लि० की Y लि० सहायक कम्पनी है। Z लि० Y लि० की सहायक कम्पनी है। X लि० Y लि० का सम्बन्ध है:
(A) No relation between X Ltd. and Z Ltd. / X लि० एवं Z लि० में कोई सम्बन्ध नहीं है
(B) X Ltd. is the holding company of Z Ltd. but Z Ltd. is not its subsidiary company / X लि० Z लि० की सूत्रधारी कम्पनी है लेकिन Z लि० उसकी सहायक कम्पनी नहीं है
(C) Z Ltd. is also a subsidiary of X Ltd. / Z लि० X लि० की भी सहायक कम्पनी है
(D) Y Ltd. is the subsidiary of both the companies / Y लि. दोनों की सहायक कम्पनी है
70. The term ‘Fund’ as used in fund flow analysis means:
कोष प्रवाह विश्लेषण में प्रयुक्त ‘कोष’ शब्द का आशय है :
(A) Cash only / केवल रोकड़
(B) Total Assets / कुल सम्पत्तियाँ
(C) General Reserve / सामान्य संचय
(D) Current Assets – Current Liabilities / चालू सम्पत्ति – चालू दायित्व
71. Which of the following ratios are taken into consideration by a banker before sanctioning the loan?
ऋण की स्वीकृति देने से पहले बैंक द्वारा निम्नलिखित में से किन अनुपातों को ध्यान में रखा जाता है?
(A) Proprietary ratio / स्वामित्व अनुपात
(B) Stock-Turnover ratio / स्कन्ध आवर्त अनुपात
(C) Debt – Equity ratio / ऋण समता अनुपात
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
72. Which type of audit is conducted throughout the year?
किस प्रकार का अंकेक्षण वर्ष भर चलता है ?
(A) Annual audit / वार्षिक अंकेक्षण
(B) Interim audit / अन्तरिम अंकेक्षण
(C) Continuous audit / चालू अंकेक्षण
(D) Complete audit / पूर्ण अंकेक्षण
73. Winding up of the company is by:
कम्पनी का समापन होता है:
(A) Closure of business / व्यापार बन्द करने से
(B) Sale of assets / सम्पत्तियाँ बेचने से
(C) End of legal existence / वैधानिक अस्तित्व समाप्त होने से
(D) Articles / अंर्तनियमों द्वारा
74. Contribution / Earning Before Interest and Taxes (EBIT) = ?
अंशदान / कर व ब्याज पूर्व आय (ई०बी०आई०टी०) = ?
(A) Financial leverage / वित्तीय उत्तोलन
(B) Operating leverage / परिचालन उत्तोलन
(C) Composite leverage / मिश्रित उत्तोलन
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
75. According to the cost concept, the assets are always valued at:
लागत अवधारणा के अनुसार सम्पत्तियाँ हमेशा मूल्यांकित की जाती हैं:
(A) On cost price / लागत मूल्य पर
(B) On market price / बाज़ार मूल्य पर
(C) On purchase price / क्रय मूल्य पर
(D) None of the above उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. Gratuity received by a government employee is:
एक सरकारी कर्मचारी को प्राप्त उपादान (ग्रेच्युटी) की राशि होती है :
(A) Fully taxable / पूर्णतः कर योग्य
(B) Exempted up to ₹ 5,00,000 / ₹ 5,00,000 तक कर मुक्त
(C) Exempted up to ₹ 20,00,000 / ₹ 20,00,000 तक कर मुक्त
(D) Exempted up to ₹ 3,50,000 / ₹ 3,50,000 तक कर मुक्त
77. Fixed cost per unit increases when:
स्थाई लागत प्रति इकाई में वृद्धि होती है, जब:
(A) Scale of production decreases / उत्पादन की मात्रा घटने पर
(B) Scale of production increases / उत्पादन की मात्रा बढ़ने पर
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) और (B)
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
78. The person who first published the principles of the doubles entry system was?
दोहरा लेखा प्रणाली के सिद्धांतों को प्रथम प्रकाशित कराने वाला व्यक्ति कौन था?
(A) Lucas Pacioli / लूकास पैसियोली
(B) Alfred Marshall / अल्फ्रेड मार्शल
(C) F.W. Tayler / एफडब्ल्यू० टेलर
(D) Henry Fayol / हेनरी फेयोल
79. An agreement without consideration is:
प्रतिफल रहित ठहराव है:
(A) Valid / वैध
(B) Voidable / व्यर्थनीय
(C) Void / व्यर्थ
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. Under which heading of the balance sheet, is general reserve shown?
सामान्य संचय को आर्थिक चिट्ठे के किस भाग में दिखाया जाता है?
(A) Share capital / अंश पूँजी
(B) Reserve and surplus / संचय एवं अतिरेक
(C) Miscellaneous expenditure / विविध व्यय
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
81. When shares are forfeited, the share capital account is debited by:
जब अंशों को जब्त किया जाता है, तो शेयर पूँजी खाते को आहरित किया जाता है :
(A) Issue price of shares / अंशों के निर्गमित मूल्य से
(B) Called up amount of shares / अंशों के याचित मूल्य से
(C) Paid-up amount of shares / अंशो के चुकता मूल्य से
(D) Market price of share / अंशों के बाजार मूल्य से
82. If the loan from the wife is assumed to be given out of her personal property, then the position of such loan is like:
यदि पत्नी द्वारा दिये गए ऋण को उसकी व्यक्तिगत सम्पत्ति से दिया हुआ मान लिया जाय तो ऐसे ऋण की स्थिति समान होती है:
(A) Unsecured creditor / असुरक्षित लेनदार के
(B) Preferential creditor / पूर्वाधिकार लेनदार के
(C) Fully secured creditor / पूर्णतः सुरक्षित लेनदार के
(D) Partly secured creditor / अंशतः सुरक्षित लेनदार के
83. A.D.R.s are issued in:
ए०डी०आर० जारी किये जाते हैं:
(A) Canada / कनाडा में
(B) China / चीन में
(C) India / भारत में
(D) United States of America / संयुक्त राज्य अमेरिका में
84. Opening capital ₹ 45,000, closing capital ₹ 75,000, withdrawal ₹ 10,000 and fresh capital ₹ 5,000 Profit will be:
प्रारम्भिक पूँजी ₹ 45,000, अंतिम पूँजी ₹ 75,000, आहरण ₹ 10,000 व नवीन पूँजी ₹ 5,000 है। लाभ होगा:
(A) ₹ 1,05,000
(B) ₹ 25,000
(C) ₹ 15,000
(D) ₹ 35,000
85. Depreciation is provided on:
हास काटा जाता है:
(A) Fixed assets / स्थायी सम्पत्तियों पर
(B) Current assets / चालू सम्पत्तियों पर
(C) Intangible assets / अदृश्य सम्पत्तियों पर
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
86. Human resource management include(s):
मानव संसाधन प्रबन्ध में सम्मिलित है/हैं:
(A) Recruitment / भर्ती
(B) Selection / चयन
(C) Training / प्रशिक्षण
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
87. Internal auditor is appointed by:
आन्तरिक लेखा-परीक्षक की नियुक्ति की जाती है:
(A) Board of Directors / संचालक मण्डल द्वारा
(B) Shareholders / अंशधारियों द्वारा
(C) Control Government / केन्द्र सरकार द्वारा
(D) Company Secretary / कम्पनी सचिव द्वारा
88. In which section of Indian Contract Act, a contract without consideration is void:
भारतीय अनुबन्ध अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत प्रतिफल के बिना किया गया ठहराव व्यर्थ है:
(A) Section 25 / धारा 25
(B) Section 10 / धारा 10
(C) Section 23 / धारा 23
(D) Section 2(d) / धारा 2(घ)
89. Rebate on bill discounted is:
भुनाये गये विपत्रों पर छूट है:
(A) An income / आय
(B) An income received in advance / अग्रिम प्राप्त आय
(C) Accrued income / उपार्जित आय
(D) Liability / दायित्व
90. Sales to Ram ₹ 500 posted to his account as ₹ 50 would affect :
राम को ₹ 500 की बिक्री की खतौनी उसके खाते में ₹ 50 से की गई, जिससे प्रभावित होगा :
(A) Sales account / विक्रय खाता
(B) Ram’s account / राम का खाता
(C) Cash account / रोकड़ खाता
(D) Profit & Loss account / लाभ एवं हानि खाता
91. Who has coined the net operating income theory of capital structure?
पूँजी संरचना का नेट परिचालन आय सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया है?
(A) Gordon / गॉर्डन
(B) Hudson / हडसन
(C) Durand / डूरण्ड
(D) Walter / वॉल्टर
92. A citizen of India, who goes abroad for the purpose of employment, he must stay in India to become resident at least:
एक भारतीय नागरिक जो गतवर्ष में रोजगार हेतु विदेश जाता है, उसे निवासी होने के लिए भारत में कम से कम ठहरना होगा:
(A) 182 days / 182 दिन
(B) 90 days / 90 दिन
(C) 60 days / 60 दिन
(D) 180 days / 180 दिन
93. Formula for operating leverage is:
परिचालन लीवरेज का सूत्र है:
(A) E.B.I.T./P.B.T. / ई०बी०आई०टी०/पी०बी०टी०
(B) C./ E.B.I.T. / सी०/ई०बी०आई०टी०
(C) B.E.P./E.B.I.T. / बी०ई०पी०/ई०बी०आई०टी०
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
94. Which one of the following is not a non-cash item?
निम्न में से कौन एक गैर-रोकड़ मद नहीं है?
(A) Provision for bad debts / अप्राप्य ऋणों के लिए प्रावधान
(B) Goodwill written off / ख्याति का अपलेखन
(C) Depreciation / हास
(D) Cash sales / नकद विक्रय
95. High financial leverage is a blessing when:
उच्च वित्तीय उत्तोलक तब आशीर्वाद है, जब:
(A) The earnings are more than the cost of debt / आय ऋण पूँजी की लागत से अधिक हो
(B) Earnings are less than the cost of debt / आय ऋण पूँजी की लागत से कम हो
(C) Earnings equals the cost of capital / आय पूँजी की लागत के समान हो
(D) There is inflation / मुद्रा प्रसार हो
96. Trial balance discloses:
तलपट प्रकट करता है:
(A) Errors of omission / छूट जाने की अशुद्धियाँ
(B) Errors of commission / लेखे सम्बन्धी अशुद्धियाँ
(C) Errors of principles / सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ
(D) Errors of balances / बाकी शेषों की अशुद्धियाँ
97. Purchased a machinery for ₹ 2,000 but debited to purchase account is:
₹2,000 की मशीन क्रय की गयी किंतु क्रय खाते को आहरित किया गया है। यह है:
(A) Clerical error / लिपिकीय अशुद्धि
(B) Error of principle / सैद्धान्तिक अशुद्धि
(C) Compensating error / क्षतिपूरक अशुद्धि
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
98. Test checking reduces the:
परीक्षण जाँच कम करती है:
(A) Work of an auditor / अंकेक्षक के कार्य को
(B) Liability of an auditor / अंकेक्षक के दायित्व को
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) एवं (B)
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
99. In which policy of working capital management, the permanent current assets are financed by short-term financing?
कार्यशील पूंजी के प्रबंधन की किस नीति के अंतर्गत स्थायी, चालू समिति का वित्तीयकरण लघुकालिन वित्त के द्वारा किया जाता है?
(A) Conservative policy / रुढ़िवादी नीति
(B) Aggressive policy / उग्रवादी नीति
(C) Moderate policy / सामान्य नीति
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
100. Who has given the formula P = D/Ke-g determining dividend policy?
लाभांश नीति निर्धारण के लिए सूत्र P = D/Ke-g किसने दिया था?
(A) Modigliani – Miller / मोदिग्लियानी – मिलर
(B) James E. Walter / जेम्स ई० वाल्टर
(C) Myron Gordon / मायरोन् गॉर्डन
(D) David Durand / डेविड डूरंड
You Can Also Read These Articles :
- वन आरक्षी / Uttarakhand Forest Guard 2020 Paper (First Shift)
- ई0सी0जी0 टेक्नीशियन (E.C.G. Technician) UKSSSC Solved Paper 2017
- UKSSSC मानचित्रकार/प्रारूपकार (Draftsman) पद कोड–04, 07, 45, 58 Paper