UKSSSC Assistant Accountant Pantnagar 2020 Solved Paper

UKSSSC Assistant Accountant Pantnagar (सहायक लेखाकार पंतनगर) 2020 (G. B. Pant University)

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पद नाम : Assistant Accountant Pantnagar(सहायक लेखाकार पंतनगर) हेतु लिखित परीक्षा 2020 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 25 अक्टूबर, 2019 में विज्ञापित, पद नाम : Assistant Accountant Pantnagar (सहायक लेखाकार पंतनगर), पद कोड – 135, हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 29 नवम्बर 2020, को आयोजित की गयी थी ।

UKSSSC द्वारा आयोजित Assistant Accountant Pantnagar / सहायक लेखाकार पंतनगर हेतु लिखित परीक्षा 2020 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)

पद नाम : Assistant Accountant Pantnagar (सहायक लेखाकार)
पद कोड : 135
परीक्षा तिथि : 29 नवम्बर, 2020
कुल प्रश्न : 100

1. Total debtors account is prepared to know:
कुल देनदार खाता बनाया जाता है:

(A) Credit purchase / उधार क्रय को ज्ञात करने के लिए
(B) Credit sales / उधार विक्रय को ज्ञात करने के लिए
(C) Cash sales / नकद विक्रय को ज्ञात करने के लिए
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

2. On seizer of goods by the hire vendor, the balance of the assets account transferred to:
किराया विक्रेता द्वारा माल की जब्ती पर, सम्पत्ति खाते के शेष को हस्तान्तरित किया जाता है:

(A) Profit-loss account / लाभ-हानि खाते में
(B) Hire vendor account / किराया विक्रेता खाते में
(C) Goods repossessed account / माल वापसी खाते में
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

3.  The maturity period of treasury bill is :
ट्रेजरी बिल की परिपक्वता अवधि है:

(A) 91 days / 91 दिन
(B) 364 days / 364 दिन
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) और (B)
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

4. Indian accounting standards are issued by:
भारतीय लेखांकन मानकों को जारी करता है:

(A) Reserve Bank of India / भारतीय रिजर्व बैंक
(B) Central Government / केन्द्रीय सरकार
(C) State Government / राज्य सरकार
(D) Institute of Chartered Accountants of India / भारतीय चार्टर्ड लेखाकार संस्थान

ANS : D

5. Basic objectives of financial management are:
वित्तीय प्रबन्धन का मूल उद्देश्य है:

(A) Maximisation of sales / विक्रय को अधिकतम करना
(B) Maximisation of wealth / सम्पदा के मूल्य को अधिकतम करना
(C) Maximisation of profit / लाभों को अधिकतम करना
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

6. Zero base budgeting was first used in:
शून्य आधार बजट सबसे पहले प्रयोग में लाया गया:

(A) United States of America / संयुक्त राज्य अमेरिका में
(B) England / इंग्लैण्ड में
(C) Germany / जर्मनी में
(D) India / भारत में

ANS : A

7. Which of the following is not a basic principle of accounting?
निम्न में से कौन लेखांकन का आधारभूत सिद्धांत नहीं है?

(A) Principle of expenses / व्ययों का सिद्धांत
(B) Principle of full disclosure / पूर्ण प्रकटीकरण का सिद्धांत
(C) Principle of historical cost / ऐतिहासिक लागत का सिद्धांत
(D) Principle of cost and benefit / लागत एवं लाभ का सिद्धांत

ANS : D

8. The most rigorous test of liquidity is:
तरलता की सबसे कड़ी जाँच होती है:

(A) Current ratio / चालू अनुपात
(B) Absolute liquid ratio / पूर्ण तरलता अनुपात
(C) Quick ratio / तरल अनुपात
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

9. ‘A plan is a trap to capture the future.’ This statement is of:
‘नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है।’ यह कथन है:

(A) Allen / ऐलन का
(B) Terry / टेरी का
(C) Hurley / हर्ले का
(D) Newman / न्यूमैन का

ANS : A

10. Principle of indemnity applies in:
क्षतिपूर्ति का सिद्धांत लागू होता है:

(A) Life insurance / जीवन बीमा में
(B) Life and fire insurance / जीवन एवं अग्नि बीमा में
(C) Life and marine insurance / जीवन एवं समुद्री बीमा में
(D) Marine and fire insurance / समुद्री एवं अग्नि बीमा में

ANS : D

11. Return of investment is computed by:
विनियोग पर प्रत्याय की गणना की जाती है:

(A) Profit and investment / लाभ एवं विनियोग के द्वारा
(B) Cost of capital and investment / पूँजी की लागत एवं विनियोग के द्वारा
(C) Profit and sales / लाभ एवं बिक्री के द्वारा
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

12. On dishonour, a promissory note does not require:
अनादरण होने पर एक प्रतिज्ञा पत्र की जरूरत नहीं होती है:

(A) Noting / नोटिंग की
(B) Accepting / स्वीकृति की
(C) Discounting / भुनाने की
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

13. Use of LIFO method is suitable at:
एलआई०एफ०ओ० (लिफो) विधि का प्रयोग उपयुक्त है:

(A) Rising prices / कीमत वृद्धि की दशा में
(B) Falling prices / घटती कीमत की दशा में
(C) Constant prices / स्थिर कीमत की दशा में
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : A

14. The Sale of Goods Act came in force from:
वस्तु विक्रय अनुबन्ध लागू हुआ:

(A) 1872 A.D. / 1872 ई० से
(B) 1930 A.D. / 1930 ई0 से
(C) 1932 A.D. / 1932 ई0 से
(D) 1949 A.D. / 1949 ई0 से

ANS : B

15. Verification of assets includes:
सम्पत्तियों के सत्यापन में सम्मिलित है:

(A) Physical verification of assets / सम्पत्तियों का भौतिक निरीक्षण
(B) Verification of proper value of assets / सम्पत्तियों के उचित मूल्य का सत्यापन
(C) Verifying that assets are free from any charge / यह सत्यापित करना कि सम्पत्ति प्रभार से मुक्त है
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : D

16. The section of agreement in restrains of trade is:
व्यापार में रुकावट डालने वाले ठहराव की धारा है :

(A) 28
(B) 27
(C) 29
(D) 26

ANS : B

17. Short cut key for ‘Purchase Voucher’ in Tally is :
टैली में ‘पर्चेज वाउचर’ के लिए शार्ट-कट कंजी है:

(A) F7
(B) F8
(C) F9
(D) F10

ANS : C

18. Holding company means:
सूत्रधारी कम्पनी का आशय है:

(A) Which holds at least 50 percent shares of other company / जो अन्य कम्पनी के कम से कम 50 प्रतिशत अंशों की धारक है
(B) Which holds at least 51 percent shares of other company / जो अन्य कम्पनी के कम से कम 51 प्रतिशत अंशों की धारक है
(C) A company controls over the Board of Directors of other company / ऐसी कम्पनी जो अन्य कम्पनी के संचालक मण्डल पर नियन्त्रण रखती हो
(D) Which holds at least 75 percent shares of other company / जो अन्य कम्पनी के कम से कम 75 प्रतिशत अंशों की धारक हो

ANS : B

19. The difference between actual cost and standard cost is known as:
वास्तविक लागत और प्रमाप लागत के अंतर को कहते है:

(A) Profit / लाभ
(B) Differential cost / भेदात्मक लागत
(C) Variance / विचरण
(D) Margin of safety / सुरक्षा की सीमा

ANS : C

20. The Institute of Chartered Accountants of India was established on:
‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया’ की स्थापना हुई:

(A) 1 July, 1949 A.D. / 1 जुलाई, 1949 ई0 को
(B) 1 April, 1948 A.D. / 1 अप्रैल, 1948 ई0 को
(C) 1 January, 1950 A.D. / 1 जनवरी, 1950 ई0 को
(D) 1 April, 1932 A.D. / 1 अप्रैल, 1932 ई० को

ANS : A

21. The beginning inventory of the current year is overstated by ₹ 5000 and closing inventory is over started by ₹ 12000. These errors will effect net income for the current year by:
वर्तमान वर्ष का आरंभिक रहतिया ₹ 5000 से अधिक दर्शाया गया है एवं अंतिम रहतिया ₹ 12000 से अधिक दर्शाया गया है। यह त्रुटियां वर्तमान वर्ष के शुद्ध आय पर प्रभाव डालेगी:

(A) ₹ 17000 (understated) / ₹ 17000 (कम दर्शित)
(B) ₹ 17000 (overstated) / ₹ 17000 (अधिक दर्शित)
(C) ₹ 12000 (understated) / ₹ 12000 (कम दर्शित)
(D) ₹ 7000 (overstated) / ₹7000 (अधिक दर्शित)

ANS : D

22. When two or more than two companies doing similar business combine together and farm a new company to take over their business than this combination is called:
जब दो या दो से अधिक कम्पनियाँ, जो एक जैसा व्यापार कर रही हों, एक साथ मिलती हैं और एक नई कम्पनी बनाकर कार्य करती हैं, तो इस मिलन को कहा जाता है:

(A) Amalgamation / एकीकरण
(B) Absorption / संविलयन
(C) Reconstruction / पुनर्निर्माण
(D) Reconstitution / पुनर्गठन

ANS : A

23. Responsibility accounting is also known as:
उत्तरदायित्व लेखांकन को किस अन्य नाम से सम्बोधित किया जाता है?

(A) Profitability accounting / लाभदायकता लेखांकन
(B) Activity accounting / क्रियाशीलता लेखांकन
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) और (B)
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

24. Which of the following pairs is wrong?
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है?

(A) Goodwill – Intangible asset / ख्याति – अमूर्त सम्पत्ति
(B) Oil well – Wasting asset / तेल का कुआँ – क्षयशील सम्पत्ति
(C) Preliminary expenses – Fictitious asset / प्रारम्भिक व्यय – कृत्रिम सम्पत्ति
(D) Stock in Trade-Liquid asset / स्कन्ध – तरल सम्पत्ति

ANS : D

25. If financial leverage is 1.32, then by what percentage will taxable income increase if EBIT increase by 6%?
यदि वित्तीय उत्तोलन 1.32 हो, तो ई०बी०आई०टी० में 6% वृद्धि होने पर कर योग्य आय में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?

(A) 22%
(B) 13.2%
(C) 12%
(D) 7.92%

ANS : D

26. A partnership firm sold a residential house, under which Section the firm can get exemption long-term capital gains?
एक साझेदारी फर्म ने आवासीय मकान बेचा। फर्म को किस धारा के अंतर्गत पूँजी लाभ पर कर से छूट मिल सकती है?

(A) Section 54 / धारा 54
(B) Section 54 D / धारा 54 डी०
(C) Section 54 F / धारा 54 एफ०
(D) Section 54 EC / धारा 54 ई०सी०

ANS : D

27. If in a process, a normal loss is 10%, abnormal wastage is 100 units, the output is 8,000 units, then the number of units introduced in the said process will be:
यदि किसी प्रक्रिया में सामान्य क्षय 10%, असामान्य क्षय 100 इकाईयाँ, उत्पादन इकाईयाँ 8,000 हो, तो उक्त प्रक्रिया में लगायी गयी इकाईयों की संख्या होगी:

(A) 8,900 units / 8,900 इकाईयाँ
(B) 8,910 units / 8,910 इकाईयाँ
(C) 8,690 units / 8,690 इकाईयाँ
(D) 9,000 units / 9,000 इकाईयाँ

ANS : D

28. Which type of audit is more suitable where there is no satisfactory system of internal check?
जहाँ आन्तरिक जाँच पद्धति संतोषजनक नहीं है, वहाँ अंकेक्षण की कौन-सी पद्धति ठीक रहती है?

(A) Continuous audit / निरंतर अंकेक्षण
(B) Interim audit / मध्य अंकेक्षण
(C) Cost audit / लागत अंकेक्षण
(D) Tax audit / कर अंकेक्षण

ANS : A

29. The name of the third partner in the case of the Garner versus Merry dispute was:
गार्नर बनाम मरे विवाद में तीसरे साझेदार का नाम थाः

(A) Smith / स्मिथ
(B) J.S. Mill / जे०एस० मिल
(C) Wilkins / विल्किंस
(D) Irving Fisher / इरविंग फिशर

ANS : D

30. Which one of the following is not an inventory valuation method:
निम्नलिखित में से कौन-सी इन्वेंट्री वैल्यूएशन विधि नहीं है:

(A) Weighted average price method / भारित औसत मूल्य विधि
(B) Last In First Out method / बाद में आना पहले जाना विधि
(C) Balance sheet method / आर्थिक चिट्ठा विधि
(D) First In First Out method / पहले आना पहले जाना विधि

ANS : C

31. Which of the following is not a current asset?
निम्न में से कौन चालू सम्पत्ति नहीं है ?

(A) Furniture / फर्नीचर
(B) Stock / भण्डारण
(C) Sundry debtors / विविध देनदार
(D) Cash at Bank / बैंक में रोकड़

ANS : A

32. Goodwill is:
ख्याति है:

(A) Current assets / चल सम्पत्ति
(B) Fixed assets / अचल सम्पत्ति
(C) Intangible assets / अमूर्त सम्पत्ति
(D) Fictitious assets / कृत्रिम सम्पत्ति

ANS : C

33. Cost accounting is part of:  
लागत लेखांकन भाग है:

(A) Financial accounting / वित्तीय लेखांकन का
(B) Managerial accounting / प्रबन्धकीय लेखांकन का
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) और (B)
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

34. When a contract is 50% complete, the amount of profit to be taken credit of will be:
जब ठेका 50% पूर्ण है, तो सामान्यतः लाभ की निम्नलिखित रकम क्रेडिट की जाती है:

(A) Full amount of profit estimated / अनुमानित लाभ की पूर्ण रकम
(B) 50% of the estimated profit / अनुमानित लाभ का 50%
(C) Two-thirds of the earned profit / अर्जित लाभ का दो तिहाई
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

35. Which is not the technique of Capital Structure Analysis?
कौन पूँजी संरचना विश्लेषण की तकनीक नहीं है?

(A) Trading on equity / समता पर व्यापार
(B) Capital gearing / पूँजी दन्तिकरण
(C) Capital budgeting / पूँजीगत बजटन
(D) Cost of capital / पूँजी की लागत

ANS : C

36. According to Company Act 2013, it is required to pay a maximum interest rate on calls in advance:
कम्पनी अधिनियम 2013 के अनुसार, अग्रिम याचना पर अधिकतम ब्याज की दर देय होगी:

(A) 5%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 15%

ANS : C

37. What will be the quick ratio? If current ratio = 3:1, stock = 30000, total current liabilities =₹ 60000
त्वरित अनुपात=3:1, रहतियाँ =₹ 30000 कुल चालू दायित्व-₹ 60000

(A) 3:1
(B) 2.5:1
(C) 2:2
(D) 1:2.5

ANS : B

38. If the total assets increased by₹ 1,50,000 and the total liabilities increased by ₹ 60,000 in ₹ 1,50,000 the same accounting period, the capital in that accounting period would :
यदि एक ही लेखा वर्ष में कुल सम्पत्तियों में व कुल दायित्वों में ₹ 60,000 की वृद्धि हो, तो उस लेखा वर्ष में पूँजी :

(A) Decrease by ₹ 90,000 / ₹ 90,000 से घट जायेगी
(B) Increase by ₹ 90,000 / ₹ 90,000 से बढ़ जायेगी
(C) Decrease by ₹ 60,000 / ₹ 60,000 से घट जायेगी
(D) Increase by ₹ 60,000 / ₹ 60,000 से बढ़ जायेगी

ANS : B

39. Which account is prepared to find out the amount of closing stock?
अन्तिम स्कन्ध की राशि ज्ञात करने के लिए कौन-सा खाता बनाया जाता है?

(A) Head office account / मुख्य कार्यालय खाता
(B) Branch account / शाखा खाता
(C) Memorandum stock account / स्मरण स्कन्ध खाता
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

40. Following transactions were made by a trader. Due to these transactions total of sales book will be:
एक व्यापारी ने निम्न व्यवहार किये। इनके विक्रय बही का योग होगा:

(i) Sold goods to Gupta = ₹ 4,000 / गुप्ता को माल बेचा = ₹ 4,000
(ii) Sold goods to Shyam on cash = ₹ 5,000 / श्याम को नकद माल बेचा =₹ 5,000
(iii) Sold goods to Mohan on credit= ₹ 7,000 / मोहन को उधार माल बेचा = ₹ 7,000

(A) ₹ 11,000
(B) ₹ 16,000
(C) ₹ 12,000
(D) ₹ 9,000

ANS : A

41. Balance of share forfeiture account is shown in the balance sheet under the item :
अंश हरण (जब्त) खाते के शेष को चिट्ठे में प्रदर्शित किया जाता है :

(A) Current liabilities and provisions / चालू दायित्व एवं प्रावधान मद के अंतर्गत
(B) Reserve and surplus / संचय एवं अधिशेष मद के अंतर्गत
(C) Share capital account / अंश पूँजी खाता के अंतर्गत
(D) Unsecured loan / आरक्षित ऋण के अंतर्गत

ANS : B

42. Which of the following ratios is a favorable indication, if it is low?
निम्नलिखित अनुपातों में से कौन अनुपात अच्छी स्थिति को प्रदर्शित करता है, यदि वह नीचा हो?

(A) Operating ratio / संचालन अनुपात
(B) Operating profit ratio / संचालन से लाभ अनुपात
(C) Fixed assets turnover ratio / स्थायी सम्पत्ति आर्वत अनुपात
(D) Current ratio / चालू अनुपात

ANS : A

43. Income tax was levied in India first by which of the following?
निम्न में से किसके द्वारा भारत में सबसे पहले आयकर लगाया गया?

(A) Sir James Wilson / सर जेम्स विल्सन
(B) Sir James / सर जेम्स
(C) Sir Newton / सर न्यूटन
(D) Sir Lucas Paciolo / सर ल्यूकस पेसिओलो

ANS : A

44. Memorandum joint venture account is a:
ज्ञापन संयुक्त उद्यम लेखा है:

(A) Personal account / व्यक्तिगत खाता
(B) Real account / वास्तविक खाता
(C) Nominal account / नाममात्र खाता
(D) Joint account / संयुक्त खाता

ANS : C

45. When one company goes into liquidation and a new company is formed to take over the business of the company, which goes in liquidation, this is called:
एक कम्पनी का समापन होना और इसे ऐसी दूसरी कम्पनी को बेचना जिसका निर्माण इसे क्रय करने के लिए ही किया गया हो, कहलाता है:

(A) Amalgamation / एकीकरण
(B) Absorption / संविलयन
(C) External reconstruction / वाह्य पुनर्निर्माण
(D) Internal reconstruction / आन्तरिक पुनर्निर्माण

ANS : C

46. Fixed cost per unit increase when:
स्थायी लागत प्रति इकाई में वृद्धि होती है, जब:

(A) Variable cost per unit increase / परिवर्तनशील लागत प्रति इकाई बढ़े
(B) Variable cost per unit decrease / परिवर्तनशील लागत प्रति इकाई घटे
(C) Production volume increase / उत्पादन की मात्रा बढ़े
(D) Production volume decrease / उत्पादन की मात्रा घटे

ANS : D

47. In case of non-agreement of trial balance the amount temporarily put to:
तलपट के न मिलने की राशि को अस्थाई रूप से रखा जाता है:

(A) Stock account / स्टॉक खाते में
(B) Debtors account / देनदार खाते में
(C) Creditors account / लेनदार खाते में
(D) Suspense account / उचन्त खाते में

ANS : D

48. Higher debt-equity ratio [Debt/Equity] results in:
ऊँचा ऋण समता अनुपात [ऋण/समता] परिणाम में होता है:

(A) Lower financial risk / निम्न वित्तीय जोखिम
(B) Higher degree of operating risk / उच्च स्तरीय संचालन जोखिम
(C) Higher degree financial risk / उच्च स्तरीय वित्तीय जोखिम
(D) Higher earning per share (EPS) / उच्च स्तरीय प्रति अंश आय (ई०पी०एस०)

ANS : C

49. According to the concept of conservation, the stock-in-trade is valued at:
लेखांकन की रूढ़िवादिता की अवधारणा के अनुसार व्यापारिक स्कन्ध का मूल्यांकन किया जाता है:

(A) Cost price / लागत मूल्य पर
(B) Market price / बाजार मूल्य पर
(C) Cost or market price whichever is higher / लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में जो अधिक हो
(D) Cost or market price whichever is lower / लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में जो कम हो

ANS : B

50. Goods sent by the head office to the branch, but not received by the branch till closing date of accounts year. In this case, head office will place credit to:
प्रधान कार्यालय द्वारा शाखा को माल भेजा गया, किंतु शाखा द्वारा खाते बंद करने की तिथि तक यह प्राप्त नहीं किया जा सका। ऐसी परिस्थितियों में प्रधान कार्यालय क्रेडिट करेगा:

(A) Goods in transit account / मार्ग में माल खाता
(B) Trading account / व्यापार खाता
(C) Goods sent to branch account / शाखा को माल भेजने का खाता
(D) Branch account / शाखा खाता

ANS : D

51. Royalty payable to the lessee is debited to:
पट्टाधारी द्वारा देय अधिकार शुल्क को आहरित किया जाता है :

(A) Royalty account / अधिकार शुल्क खाते में
(B) Landlord account / भू-स्वामी के खाते में
(C) Profit and loss account / लाभ-हानि खाते में
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

52. The expenses on the debit side of the trading account is called:
व्यापारिक खाता के नाम पक्ष के व्ययों को कहते हैं:

(A) Establishment expenses / स्थापना व्यय
(B) Purchasing expenses / क्रय सम्बन्धी व्यय
(C) Manufacturing expenses / उत्पादक व्यय
(D) Selling expenses / विक्रय व्यय

ANS : B

53. Which of the following errors is not disclosed by trial balance?
निम्न में से कौन-सी अशुद्धियाँ तलपट द्वारा प्रकट नहीं होती हैं?

(A) Compensating errors / क्षतिपूरक अशुद्धियाँ
(B) Errors of principles / सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ
(C) Errors of omission / भूल सम्बन्धी अशुद्धियाँ
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : D

54. Cost of goods sold from the following information will be:
Opening stock ₹ 3,700, Purchase ₹ 1,20,000, Closing stock ₹ 2,500
निम्नांकित सूचनाओं में से बेचे गये माल की लागत होगी:
प्रारम्भिक स्कन्ध ₹ 3,700, क्रय ₹ 1,20,000, अन्तिम स्कन्ध ₹2,500

(A) ₹23,300
(B) ₹20,800
(C) ₹22,000
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

55. In final accounts abnormal loss of stock is entered in:
अन्तिम खातों में स्टॉक की असाधारण क्षति लिखी जाती है:

(A) Trading account only / केवल व्यापार खाते में
(B) Profit & Loss account only / केवल लाभ-हानि खाते में
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) और (B)
(D) Balance sheet / चिट्टे में

ANS : C

56. Which of the following is not the source of cash?
निम्नलिखित में कौन रोकड़ का स्रोत नहीं है?

(A) Purchase of fixed assets / स्थायी सम्पत्तियों का क्रय
(B) Funds from operation / संचालन से कोष
(C) Issue of fixed assets / ऋण पत्र का निर्गमन
(D) Sales of fixed assets / स्थायी सम्पत्तियों की बिक्री

ANS : A

57. If royalty payable ₹ 18,000, short working ₹9,000, minimum rent will be:
यदि देय रॉयल्टी ₹ 18,000, लघुकार्य राशि ₹ 9,000 हो, तो न्यूनतम किराया होगा:

(A) Zero / शून्य
(B) ₹9,000 /  ₹ 9,000
(C) ₹ 18,000 /  ₹ 18,000
(D) ₹27,000 / ₹27,000

ANS : D

58. What is transferred to the hirer under the hire purchase system?
किराया क्रय पद्धति में किराया क्रेता को क्या हस्तान्तरित होता है?

(A) Ownership of assets / सम्पत्ति का स्वामित्व
(B) Possession of assets / सम्पत्ति का अधिकार
(C) Ownership and possession of assets / सम्पत्ति का स्वामित्व तथा अधिकार
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं।

ANS : B

59. The separate record maintained for each item that appears on the financial statement is the:
प्रत्येक मद के लिए रखा गया पृथक अभिलेख जो वित्तीय विवरण में प्रदर्शित होता है, वह कहलाता है:

(A) Ledger / खाता-बही
(B) Account / खाता
(C) Chart of accounts / खाते का चार्ट
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

60. The software company promoted by Narayana Murthy is:
नारायण मूर्ति द्वारा प्रवर्तक सॉफ्टवेयर कम्पनी है:

(A) WIPRO / विप्रो
(B) INFOSYS / इनफोसिस
(C) SATYAM / सत्यम
(D) HCL / एच०सी०एल०

ANS : B

61. Branch adjustment account is prepared by:
शाखा समायोजन खाता बनाया जाता है:

(A) Dependent branch / आश्रित शाखा द्वारा
(B) Head office of dependent branch / आश्रित शाखा के प्रधान कार्यालय द्वारा
(C) Head office of independent branch / स्वतन्त्र शाखा के प्रधान कार्यालय द्वारा
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

62. If profit is 25% on cost price, then profit on sale price will be:
यदि लाभ लागत मूल्य का 25% है, तो विक्रय मूल्य पर लाभ होगा:

(A) 20%
(B) 30%
(C) 33⅓%
(D) 40%

ANS : A

63. Which of the following is not a cash inflow?
निम्नलिखित में से कौन-सा रोकड़ अन्तर्वाह नहीं है?

(A) Decrease in trade receivables / देनदारों में कमी
(B) Issue of shares / अंशों का निर्गमन
(C) Decrease in trade payables / लेनदारों की कमी
(D) Sale of fixed assets / स्थायी सम्पत्तियों की बिक्री

ANS : C

64. If the shares are forfeited the share capital account is debited by:
यदि अंशों का हरण किया गया हो, तो अंश पूँजी खाता नाम किया जायेगा:

(A) Face value of shares / अंशों के अंकित मूल्य से
(B) Paid-up value of the shares / चुकता अंश पूँजी से
(C) Called-up value of the shared / याचित अंश पूँजी से
(D) Issue price of the shares / अंश निर्गमित मूल्य से

ANS : C

65. Which of the following is a source of funds?
निम्नलिखित में से कौन साधनों (फण्ड) का स्रोत है?

(A) Issue of equity shares / समता अंश निर्गमन
(B) Issue of preference shares / अधिमान अंश निर्गमन
(C) Issue of debentures / ऋणपत्र निर्गमन
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : D

66. Under which section a company auditor is appointed?
एक कम्पनी अंकेक्षक की नियुक्ति किस धारा के अंतर्गत की जाती है?

(A) 224
(B) 228
(C) 230(a)
(D) 251

ANS : A

67. Discount allowed on the re-issue of forfeited shares cannot exceed:
जब्त शेयरों को पुनः जारी करने पर दी गई छूट अधिक नहीं हो सकती:

(A) 10% of the paid-up capital / प्रदत्त पूँजी का 10%
(B) 10% of the capital re-issued / पुनः जारी पूँजी का 10%
(C) The amount received on forfeited share / जब्त शेयरों पर प्राप्त राशि
(D) The amount not received on forfeited shares / जब्त शेयरों पर प्राप्त न हुई राशि

ANS : C

68.  Balance of forfeited shares account after re-issue of forfeited shares is transferred to:
जब्त किये गये अंशों के पुनः निर्गमन के पश्चात अंश हरण खाते के शेष को हस्तान्तरित कर दिया जाता है:

(A) Statement of profit and loss / लाभ हानि विवरण में
(B) Capital reserve account / पूँजी संचय खाते में
(C) General reserve account / सामान्य संचय खाते में
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

69. Y Ltd. is the subsidiary of X Ltd. Z Ltd. is the subsidiary of Y Ltd. The relation between X Ltd. and Y Ltd. is that of:
X लि० की Y लि० सहायक कम्पनी है। Z लि० Y लि० की सहायक कम्पनी है। X लि० Y लि० का सम्बन्ध है:

(A) No relation between X Ltd. and Z Ltd. / X लि० एवं Z लि० में कोई सम्बन्ध नहीं है
(B) X Ltd. is the holding company of Z Ltd. but Z Ltd. is not its subsidiary company / X लि० Z लि० की सूत्रधारी कम्पनी है लेकिन Z लि० उसकी सहायक कम्पनी नहीं है
(C) Z Ltd. is also a subsidiary of X Ltd. / Z लि० X लि० की भी सहायक कम्पनी है
(D) Y Ltd. is the subsidiary of both the companies / Y लि. दोनों की सहायक कम्पनी है

ANS : C

70. The term ‘Fund’ as used in fund flow analysis means:
कोष प्रवाह विश्लेषण में प्रयुक्त ‘कोष’ शब्द का आशय है :

(A) Cash only / केवल रोकड़
(B) Total Assets / कुल सम्पत्तियाँ
(C) General Reserve / सामान्य संचय
(D) Current Assets – Current Liabilities / चालू सम्पत्ति – चालू दायित्व

ANS : D

71. Which of the following ratios are taken into consideration by a banker before sanctioning the loan?
ऋण की स्वीकृति देने से पहले बैंक द्वारा निम्नलिखित में से किन अनुपातों को ध्यान में रखा जाता है?

(A) Proprietary ratio / स्वामित्व अनुपात
(B) Stock-Turnover ratio / स्कन्ध आवर्त अनुपात
(C) Debt – Equity ratio / ऋण समता अनुपात
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : D

72. Which type of audit is conducted throughout the year?
किस प्रकार का अंकेक्षण वर्ष भर चलता है ?

(A) Annual audit / वार्षिक अंकेक्षण
(B) Interim audit / अन्तरिम अंकेक्षण
(C) Continuous audit / चालू अंकेक्षण
(D) Complete audit / पूर्ण अंकेक्षण

ANS : C

73. Winding up of the company is by:
कम्पनी का समापन होता है:

(A) Closure of business / व्यापार बन्द करने से
(B) Sale of assets / सम्पत्तियाँ बेचने से
(C) End of legal existence / वैधानिक अस्तित्व समाप्त होने से
(D) Articles / अंर्तनियमों द्वारा

ANS : C

74. Contribution / Earning Before Interest and Taxes (EBIT) = ?
अंशदान / कर व ब्याज पूर्व आय (ई०बी०आई०टी०) = ?

(A) Financial leverage / वित्तीय उत्तोलन
(B) Operating leverage / परिचालन उत्तोलन
(C) Composite leverage / मिश्रित उत्तोलन
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

75. According to the cost concept, the assets are always valued at:
लागत अवधारणा के अनुसार सम्पत्तियाँ हमेशा मूल्यांकित की जाती हैं:

(A) On cost price / लागत मूल्य पर
(B) On market price / बाज़ार मूल्य पर
(C) On purchase price / क्रय मूल्य पर
(D) None of the above उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

76. Gratuity received by a government employee is:
एक सरकारी कर्मचारी को प्राप्त उपादान (ग्रेच्युटी) की राशि होती है :

(A) Fully taxable / पूर्णतः कर योग्य
(B) Exempted up to ₹ 5,00,000 / ₹ 5,00,000 तक कर मुक्त
(C) Exempted up to ₹ 20,00,000 / ₹ 20,00,000 तक कर मुक्त
(D) Exempted up to ₹ 3,50,000 / ₹ 3,50,000 तक कर मुक्त

ANS : C

77. Fixed cost per unit increases when:
स्थाई लागत प्रति इकाई में वृद्धि होती है, जब:

(A) Scale of production decreases / उत्पादन की मात्रा घटने पर
(B) Scale of production increases / उत्पादन की मात्रा बढ़ने पर
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) और (B)
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

78. The person who first published the principles of the doubles entry system was?
दोहरा लेखा प्रणाली के सिद्धांतों को प्रथम प्रकाशित कराने वाला व्यक्ति कौन था?

(A) Lucas Pacioli / लूकास पैसियोली
(B) Alfred Marshall / अल्फ्रेड मार्शल
(C) F.W. Tayler / एफडब्ल्यू० टेलर
(D) Henry Fayol / हेनरी फेयोल

ANS : A

79. An agreement without consideration is:
प्रतिफल रहित ठहराव है:

(A) Valid / वैध
(B) Voidable / व्यर्थनीय
(C) Void / व्यर्थ
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

80. Under which heading of the balance sheet, is general reserve shown?
सामान्य संचय को आर्थिक चिट्ठे के किस भाग में दिखाया जाता है?

(A) Share capital / अंश पूँजी
(B) Reserve and surplus / संचय एवं अतिरेक
(C) Miscellaneous expenditure / विविध व्यय
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

81. When shares are forfeited, the share capital account is debited by:
जब अंशों को जब्त किया जाता है, तो शेयर पूँजी खाते को आहरित किया जाता है :

(A) Issue price of shares / अंशों के निर्गमित मूल्य से
(B) Called up amount of shares / अंशों के याचित मूल्य से
(C) Paid-up amount of shares / अंशो के चुकता मूल्य से
(D) Market price of share / अंशों के बाजार मूल्य से

ANS : B

82. If the loan from the wife is assumed to be given out of her personal property, then the position of such loan is like:
यदि पत्नी द्वारा दिये गए ऋण को उसकी व्यक्तिगत सम्पत्ति से दिया हुआ मान लिया जाय तो ऐसे ऋण की स्थिति समान होती है:

(A) Unsecured creditor / असुरक्षित लेनदार के
(B) Preferential creditor / पूर्वाधिकार लेनदार के
(C) Fully secured creditor / पूर्णतः सुरक्षित लेनदार के
(D) Partly secured creditor / अंशतः सुरक्षित लेनदार के

ANS : A

83. A.D.R.s are issued in:
ए०डी०आर० जारी किये जाते हैं:

(A) Canada / कनाडा में
(B) China / चीन में
(C) India / भारत में
(D) United States of America / संयुक्त राज्य अमेरिका में

ANS : D

84. Opening capital ₹ 45,000, closing capital ₹ 75,000, withdrawal ₹ 10,000 and fresh capital ₹ 5,000 Profit will be:
प्रारम्भिक पूँजी ₹ 45,000, अंतिम पूँजी ₹ 75,000, आहरण ₹ 10,000 व नवीन पूँजी ₹ 5,000 है। लाभ होगा:

(A) ₹ 1,05,000
(B) ₹ 25,000
(C) ₹ 15,000
(D) ₹ 35,000

ANS : D

85. Depreciation is provided on:
हास काटा जाता है:

(A) Fixed assets / स्थायी सम्पत्तियों पर
(B) Current assets / चालू सम्पत्तियों पर
(C) Intangible assets / अदृश्य सम्पत्तियों पर
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : A

86. Human resource management include(s):
मानव संसाधन प्रबन्ध में सम्मिलित है/हैं:

(A) Recruitment / भर्ती
(B) Selection / चयन
(C) Training / प्रशिक्षण
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : D

87. Internal auditor is appointed by:
आन्तरिक लेखा-परीक्षक की नियुक्ति की जाती है:

(A) Board of Directors / संचालक मण्डल द्वारा
(B) Shareholders / अंशधारियों द्वारा
(C) Control Government / केन्द्र सरकार द्वारा
(D) Company Secretary / कम्पनी सचिव द्वारा

ANS : A

88. In which section of Indian Contract Act, a contract without consideration is void:
भारतीय अनुबन्ध अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत प्रतिफल के बिना किया गया ठहराव व्यर्थ है:

(A) Section 25 / धारा 25
(B) Section 10 / धारा 10
(C) Section 23 / धारा 23
(D) Section 2(d) / धारा 2(घ)

ANS : D

89. Rebate on bill discounted is:
भुनाये गये विपत्रों पर छूट है:

(A) An income / आय
(B) An income received in advance / अग्रिम प्राप्त आय
(C) Accrued income / उपार्जित आय
(D) Liability / दायित्व

ANS : B

90. Sales to Ram ₹ 500 posted to his account as ₹ 50 would affect :
राम को ₹ 500 की बिक्री की खतौनी उसके खाते में ₹ 50 से की गई, जिससे प्रभावित होगा :

(A) Sales account / विक्रय खाता
(B) Ram’s account / राम का खाता
(C) Cash account / रोकड़ खाता
(D) Profit & Loss account / लाभ एवं हानि खाता

ANS : B

91. Who has coined the net operating income theory of capital structure?
पूँजी संरचना का नेट परिचालन आय सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया है?

(A) Gordon / गॉर्डन
(B) Hudson / हडसन
(C) Durand / डूरण्ड
(D) Walter / वॉल्टर

ANS : C

92. A citizen of India, who goes abroad for the purpose of employment, he must stay in India to become resident at least:
एक भारतीय नागरिक जो गतवर्ष में रोजगार हेतु विदेश जाता है, उसे निवासी होने के लिए भारत में कम से कम ठहरना होगा:

(A) 182 days / 182 दिन
(B) 90 days / 90 दिन
(C) 60 days / 60 दिन
(D) 180 days / 180 दिन

ANS : A

93. Formula for operating leverage is:
परिचालन लीवरेज का सूत्र है:

(A) E.B.I.T./P.B.T. / ई०बी०आई०टी०/पी०बी०टी०
(B) C./ E.B.I.T. / सी०/ई०बी०आई०टी०
(C) B.E.P./E.B.I.T. / बी०ई०पी०/ई०बी०आई०टी०
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

94. Which one of the following is not a non-cash item?
निम्न में से कौन एक गैर-रोकड़ मद नहीं है?

(A) Provision for bad debts / अप्राप्य ऋणों के लिए प्रावधान
(B) Goodwill written off / ख्याति का अपलेखन
(C) Depreciation / हास
(D) Cash sales / नकद विक्रय

ANS : D

95. High financial leverage is a blessing when:
उच्च वित्तीय उत्तोलक तब आशीर्वाद है, जब:

(A) The earnings are more than the cost of debt / आय ऋण पूँजी की लागत से अधिक हो
(B) Earnings are less than the cost of debt / आय ऋण पूँजी की लागत से कम हो
(C) Earnings equals the cost of capital / आय पूँजी की लागत के समान हो
(D) There is inflation / मुद्रा प्रसार हो

ANS : A

96. Trial balance discloses:
तलपट प्रकट करता है:

(A) Errors of omission / छूट जाने की अशुद्धियाँ
(B) Errors of commission / लेखे सम्बन्धी अशुद्धियाँ
(C) Errors of principles / सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ
(D) Errors of balances / बाकी शेषों की अशुद्धियाँ

ANS : D

97. Purchased a machinery for ₹ 2,000 but debited to purchase account is:
₹2,000 की मशीन क्रय की गयी किंतु क्रय खाते को आहरित किया गया है। यह है:

(A) Clerical error / लिपिकीय अशुद्धि
(B) Error of principle / सैद्धान्तिक अशुद्धि
(C) Compensating error / क्षतिपूरक अशुद्धि
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

98. Test checking reduces the:
परीक्षण जाँच कम करती है:

(A) Work of an auditor / अंकेक्षक के कार्य को
(B) Liability of an auditor / अंकेक्षक के दायित्व को
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) एवं (B)
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

99. In which policy of working capital management, the permanent current assets are financed by short-term financing?
कार्यशील पूंजी के प्रबंधन की किस नीति के अंतर्गत स्थायी, चालू समिति का वित्तीयकरण लघुकालिन वित्त के द्वारा किया जाता है?

(A) Conservative policy / रुढ़िवादी नीति
(B) Aggressive policy / उग्रवादी नीति
(C) Moderate policy / सामान्य नीति
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : B

100. Who has given the formula P = D/Ke-g determining dividend policy?
लाभांश नीति निर्धारण के लिए सूत्र P = D/Ke-g किसने दिया था?

(A) Modigliani – Miller / मोदिग्लियानी – मिलर
(B) James E. Walter / जेम्स ई० वाल्टर
(C) Myron Gordon / मायरोन् गॉर्डन
(D) David Durand / डेविड डूरंड

ANS : C

You Can Also Read These Articles :


Leave a Comment