सहायक समीक्षा अधिकारी / Sahayak Samiksha Adikari / Assistant Review Officer / ARO 2016 First Paper
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पद नाम : सहायक समीक्षा अधिकारी / Sahayak Samiksha Adikari (Assistant Review Officer / ARO) हेतु लिखित परीक्षा 2016 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 फरवरी, 2016 में विज्ञापित, पद नाम : सहायक समीक्षा अधिकारी / Sahayak Samiksha Adikari (Assistant Review Officer / ARO), पद कोड – 17 हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 04 दिसम्बर, 2016 को आयोजित की गयी।
UKSSSC द्वारा आयोजित सहायक समीक्षा अधिकारी / Sahayak Samiksha Adikari (Assistant Review Officer / ARO) हेतु लिखित परीक्षा 2016 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)
पद नाम : सहायक समीक्षा अधिकारी / Sahayak Samiksha Adikari ( Assistant Review Officer / ARO)
पद कोड : 17
परीक्षा तिथि : 04 दिसम्बर, 2016 (10:00 to 12:00)
कुल प्रश्न : 100
प्रश्न-पत्र : प्रथम
1. इनमें सही वर्तनी वाला शब्द है –
(A) अनूबंध
(B) अन्यबंध
(C) अनुबंध
(D) अनबंध
2. इनमें से ‘अर्द्धविराम’ का चिह्न कौन-सा है?
(A) ,
(B) ;
(C) !
(D) ,
3. ‘सुन्दर’ शब्द है –
(A) विशेषण
(B) अव्यय
(C) कारक
(D) संज्ञा
4. निम्नलिखित में से समानार्थी शब्द नहीं है –
(A) व्याघ्र
(B) केहरि
(C) व्याल
(D) मृगेन्द्र
5. निम्नलिखित शब्दों में से पुल्लिंग शब्द है –
(A) जड़ता
(B) घटना
(C) ईर्ष्या
(D) बुढ़ापा
6. ‘अनुच्छेद’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है –
(A) अनु + छेद
(B) अनू + छेद
(C) अन्व + छेद
(D) अनुः + छेद
7. ‘शुक्ल जी ने हिंदी साहित्य का इतिहास लिखा’ । उक्त वाक्य में जातिवाचक संज्ञा शब्द ‘शुक्ल’ का प्रयोग किस संज्ञा के रूप में हुआ है?
(A) समूहवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा
8. इनमें से ‘मार्तण्ड’ शब्द का पर्यायवाची है –
(A) सागर
(B) अनल
(C) भास्कर
(D) पन्नग
9. आम्र है –
(A) तत्सम शब्द
(B) तद्भव शब्द
(C) देशी शब्द (लोक शब्द)
(D) विदेशी शब्द
10. ‘जंगम’ शब्द का विलोम है –
(A) संगम
(B) स्थावर
(C) चेतन
(D) चंचल
11. ‘गंगा हिमालय से निकलती है’ वाक्य में कारक है –
(A) संबंध
(B) अधिकरण
(C) करण
(D) अपादान
12. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है –
(A) वह घोड़े के ऊपर बैठा है।
(B) तुम्हारे को मुझसे क्या लेना-देना?
(C) वह पत्र लिखने को बैठा।
(D) इन दोनों घरों के बीच एक दीवार है।
13. ‘नयुर्मि’ शब्द का सही संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) नद्य + उर्मि
(B) नदी + उर्मि
(C) नदी + ऊर्मि
(D) नद्य + ऊर्मि
14. ‘दो टूक कलेजे के करता, पछताता पथ पर आता’ पंक्तियों में रस है –
(A) करुण रस
(B) शांत रस
(C) वात्सल्य रस
(D) हास्य रस
15. छन्द-प्रवाह को कहते हैं –
(A) मति
(B) यति
(C) गति
(D) पति
16. “सोहन-ओढ़े पीत–पट स्याम सलोने गात’, में है –
(A) उत्प्रेक्षा अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) मानवीकरण अलंकार
17. ‘आरती उतारना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) पूजा करना
(B) आदर करना
(C) धूप-दीप करना
(D) नए वस्त्र पहनाना
18. ‘आए थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास’ लोकोक्ति का सही अर्थ है –
(A) ईश्वर की भक्ति के लिए आना और कपास ओटने लगना
(B) उददेश्य की प्राप्ति में असफल होना
(C) किसी बड़े कार्य की उपेक्षा कर, किसी अन्य क्षुद्र कार्य में लग जाना
(D) ईश्वर की भक्ति के मार्ग का कठिन होना
19. ‘पुरस्कार’ कहानी के रचनाकार हैं –
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) प्रेमचंद
(C) सुदर्शन
(D) चतुर सेन शास्त्री
20. महात्मा गांधी किस भाषा को भारत की राजभाषा बनाना चाहते थे?
(A) उर्दू
(B) हिंदी
(C) अंग्रेजी
(D) हिंदुस्तानी
21. Mother’s milk is necessary for a child because it contains –
बच्चे के लिए माँ का दूध आवश्यक होता है, क्योंकि इसमें –
(A) Sugar / शर्करा होती है।
(B) Antibodies / एन्टीबॉडीज होते हैं।
(C) Antigens / एन्टीजेन होते हैं।
(D) Fats / वसा होता है।
22. Which is the main gas in L.P.G.?
घरेलू एल0पी0जी0 में मुख्य गैस कौन सी होती है ?
(A) Methane / मीथेन
(B) Ethane / ईथेन
(C) Butane / ब्यूटेन
(D) Propane / प्रोपेन
23. Which gas is filled in the electric bulb?
बिजली के बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है?
(A) Hydrogen / हाइड्रोजन
(B) Argon / आर्गन
(C) Nitrogen / नाइट्रोजन
(D) Carbon monoxide / कार्बन मोनो ऑक्साइड
24. Galvanization prevents iron from rusting with the use of –
“गेल्वेनाइज़ेशन” की प्रक्रिया से किस धातु का प्रयोग कर लोहे को जंक से बचाया जाता है –
(A) Zinc / जस्ता
(B) Calcium / कैल्शियम
(C) Magnesium / मैग्नीशियम
(D) Aluminium / एल्यूमिनियम
25. Find the missing number in the given series –
दी गई श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात करें –
11, 16, 26,46, ?
(A) 94
(B) 58
(C) 68
(D) 86
26. If ‘TALENT’ is written as ‘LATENT’ how ‘EXOTIC’ can be written in that code?
यदि ‘TALENT’ को ‘LATENT’ लिखा जाए तो ‘EXOTIC’ को उस कोड में कैसे लिख सकते हैं?
(A) OXOTIC
(B) TEXTIC
(C) OXETIC
(D) EXOTIC
27. If 1+3=7, 2+4=10, 3+5=13, then 4+6= ?
यदि 1+3=7, 2+4=10, 3+5=13, तो 4+6= ?
(A) 16
(B) 15
(C) 23
(D) 19
28. Find the missing number in the series –
दी गई श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात करें –
0,6,24, 60, ?
(A) 48
(B) 120
(C) 180
(D) 84
29. If A denotes x, B denotes ÷, C denotes +, D denotes -, then find the value of 300A100C25D5B1:
यदि A का अर्थ x, B का अर्थ ÷, C का अर्थ +, D का अर्थ -, हो, तो 300A100C25D5B1 का मान ज्ञात करें –
(A) 30020
(B) 3025
(C) 30025
(D) 3020
30. If SEASON’ is coded as 5 and ‘FAVOURITE’ as 8, what is code number for TRAIN’?
यदि ‘SEASON’ का कोड 5 तथा ‘FAVOURITE’ का कोड 8 है, तो TRAIN’ का कोड क्या है ?
(A) 7
(B) 6
(C) 4
(D) 8
31. Bt Brinjal is –
बी.टी. बैंगन हैं –
(A) A new variety of Brinjal / बैंगन की एक नई किस्म
(B) Genetically modified Brinjal / आनुवांशिकी रूप से परिवर्तित बैंगन
(C) Wild variety of Brinjal / बैंगन की एक जंगली किस्म
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. Complete the given series –
दी गई श्रृंखला पूरी करें –
5,9,7, 11, 9,?
(A) 11
(B) 7
(C) 13
(D) 19
33. Which of the following gas is essential for photosynthesis?
प्रकाश संश्लेषण के लिये कौन सी गैस आवश्यक है?
(A) O2
(B) CO
(C) N2
(D) CO2
34. Chikungunya is a viral disease spread through-
चिकनगुनिया वायरस से होने वाली बीमारी है, जो निम्न में किसके द्वारा फैलती है –
(A) Male Anopheles / नर एनाफ्लीज
(B) Female Culex / मादा क्यूलेक्स
(C) Aedes Male / नर एडीस
(D) Female Aedes / मादा एडीस
35. Which part of the plant is used for saffron spice?
केसर मसाला बनाने में पौधे का कौन सा भाग काम में आता है?
(A) Bud / कली
(B) Stem / तना
(C) Corolla / पंखुड़ी
(D) Stigma / वर्तिकाग्र
36. Instrument used to measure transpiration is-
वाष्पोत्सर्जन मापी यन्त्र है –
(A) Potometer / पोटोमीटर
(B) Crescometer / क्रेस्कोमीटर
(C) Hygrometer / हाइग्रोमीटर
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. Value of escape velocity on the earth is –
पृथ्वी पर पलायन वेग का मान है –
(A) 9.8 m/sec2
(B) 11.2 km/sec
(C) 11.2 m/sec2
(D) 9.8 km/sec
38. One of the following metals is certainly present in an “Amalgam”.
“अमलगम’ में निम्न में एक धातु अवश्य होती है –
(A) Gold / सोना
(B) Sodium / सोडियम
(C) Iron / लोहा
(D) Mercury / पारा
39. Which one of the following is biodegradable?
निम्न में से कौन-सा जैव निम्नकरणीय है ?
(A) Paper / कागज
(B) D.D.T. / डी0डी0टी0
(C) Aluminium / एल्युमीनियम
(D) Plastic / प्लास्टिक
40. A pencil kept in half-filled glass with water seems to be tilted due to –
कांच के गिलास में पड़ी हुई पेंसिल टेढ़ी दिखायी देती है। इसका कारण है –
(A) Transmission / संचारण
(B) Reflection / परावर्तन
(C) Refraction / अपवर्तन
(D) Intrusion / अतिक्रमण
41. The best quality of coal is –
कोयले की सबसे उत्तम कोटि कौन-सी है?
(A) Anthracite / एन्थ्रासाइट
(B) Bituminus / बिटुमिनस
(C) Lignite / लिगनाइट
(D) Peat / पीट
42. First wax image of which actor of Hindi cinema was installed in Madame Tussaud’s Museum?
हिन्दी सिनेमा के किस अभिनेता की मोम की मूर्ति सबसे पहले मैडम तुसाद संग्रहालय में लगी?
(A) Raj Kapoor / राज कपूर
(B) Shah Rukh Khan / शाहरूख खान
(C) Dilip Kumar / दिलीप कुमार
(D) Amitabh Bachchan / अमिताभ बच्चन
43. ‘OSCAR’ awards are given for one best performance in which of the following areas?
‘ऑस्कर’ पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रतिभा के लिए दिया जाता है?
(A) Films/Cinema / फिल्म/सिनेमा
(B) Literature / साहित्य
(C) Sports / खेल
(D) Science / विज्ञान
44. In order to encourage organic farming, which of the following State has declared it as the organic farming State?
जैव कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए निम्न में से किस राज्य ने अपने को ‘जैव राज्य’ घोषित किया है?
(A) Uttarakhand / उत्तराखण्ड
(B) Himanchal / हिमां चल
(C) Arunanchal / अरुणांचल
(D) Rajasthan / राजस्थान
45. Which is the new capital of Andhra Pradesh?
आन्ध्र प्रदेश की नई राजधानी कहाँ है?
(A) Visakhapatnam / विशाखापटनम्
(B) Amaravati / अमरावती
(C) Chittur / चित्तूर
(D) Nellore / नेल्लौर
46. Which of the following game is not included in the Olympics?
निम्न में से किस खेल को ओलम्पिक में शामिल नहीं किया गया है ?
(A) Hockey / हॉकी
(B) Cricket / क्रिकेट
(C) Swimming / तैराकी
(D) Volley Ball / बॉलीबाल
47. In which year “Indian National Congress” was established?
“भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस” की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1883
(B) 1884
(C) 1885
(D) 1886
48. We study about inscriptions in –
हम शिलालेख सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन करते हैं –
(A) Palaeography / पेलिओग्राफी के अंतर्गत
(B) Archaeology / आर्कियोलॉजी के अंतर्गत
(C) Epigraphy / एपिग्रॉफी के अंतर्गत
(D) Ethnography / एथनोग्रॉफी के अंतर्गत
49. Where is head office of RBI?
आर0बी0आई0 का मुख्यालय कहाँ है?
(A) Delhi / दिल्ली
(B) Mumbai / मुम्बई
(C) Kolkata / कोलकाता
(D) Chennai / चेन्नई
50. Number of players in a team in ‘Kabaddi’ game are –
‘कबड्डी’ खेल के एक टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है –
(A) 05
(B) 11
(C) 09
(D) 07
51. Which was the first newspaper printed in India?
भारत में छपने वाला पहला समाचार पत्र कौन सा था ?
(A) Calcutta Gazette / कलकत्ता गजट
(B) Bengal Journal / बंगाल जर्नल
(C) The Bengal Gazette / बंगाल गजट
(D) Calcutta Chronicle / कलकत्ता क्रोनिकल
52. If both President and Vice-President of India resign, then in this situation who will act as President?
यदि भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों त्यागपत्र दे दें, तो ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति के रूप में कौन कार्य करेगा?
(A) Speaker of Loksabha / लोक सभा स्पीकर
(B) The Chief Justice of the Supreme Court / सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) Prime-Minister / प्रधानमंत्री
(D) Home Minister / गृह मंत्री
53. The Himalayan mountain range is an example of –
हिमालय पर्वत माला उदाहरण है –
(A) Volcanic mountain / ज्वालामुखी पर्वतमाला का
(B) Fractual mountain / अपभ्रंश पर्वतमाला का
(C) Residual mountain / अपशिष्ट पर्वतमाला का
(D) Fold mountain / बलित पर्वतमाला का
54. The alluvial fans are formed in the –
जलोद पंख कहाँ निर्मित होते हैं?
(A) Delta / डेल्टा में
(B) Flood plain / बाढ़ मैदान में
(C) High mountains / उच्च पर्वतों में
(D) Foot hills / गिरिपाद में
55. Who constructed the ‘Golden Temple’?
स्वर्ण मन्दिर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया?
(A) Guru Arjun Dev / गुरु अर्जुन देव
(B) Guru Ramdas / गुरु रामदास
(C) Guru Govind Singh / गुरु गोविन्द सिंह
(D) Guru Hargovind / गुरु हरगोविन्द
56. Mrinalini Sarabhai is famous in which field ?
मृणालिनी साराभाई किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?
(A) Dance / नृत्य
(B) Singing / गायन
(C) Poetry / काव्य लेखन
(D) Painting / चित्रकला
57. In accordance with ancient texts and Puranas ‘Gurgaon’ has been renamed as-
प्राचीन ग्रंथों और पुराणों के अनुसार – ‘गुड़गांव’ का नाम बदलकर, क्या रखा गया?
(A) Guruon ka Gaon / गुरुओं का गांव
(B) Gudgram / गुड़ग्राम
(C) Gurugaon / गुरुगांव
(D) Gurugram / गुरुग्राम
58. Who coined the term ‘Green Revolution’?
हरित क्रान्ति शब्द के प्रतिपादक कौन हैं ?
(A) Wargeez Kurian / वर्गीज कुरिअन
(B) Norman Borlaug / नॉर्मन बोरलॉग
(C) William Gaud / विलियम गॉड
(D) M.S. Swaminathan / एम0एस0 स्वामीनाथन
59. Recently opened after expansion, Panama Canal connects which two oceans?
हाल ही में विस्तार के बाद फिर खोली गई पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है?
(A) Pacific Ocean – Indian Ocean / प्रशांत महासागर – हिन्द महासागर
(B) Atlantic Ocean – Indian Ocean / अटलांटिक महासागर – हिन्द महासागर
(C) Pacific Ocean – Atlantic Ocean / प्रशांत महासागर – अटलांटिक महासागर
(D) Indian Ocean – Arctic Ocean / हिन्द महासागर – आर्कटिक महासागर
60. Where is Roopkund Tal?
रूपकुण्ड ताल कहाँ है?
(A) Uttarkashi / उत्तरकाशी
(B) Chamoli / चमोली
(C) Rudraprayag / रुद्रप्रयाग
(D) Nainital / नैनीताल
61. Which pass connects Pithoragarh and Tibet?
निम्न में से कौन दर्रा पिथौरागढ़-तिब्बत को जोड़ता है?
(A) Darma / दारमा
(B) Muling La / मुलिंग ला
(C) Shrang Kath / क्षृंगकठ
(D) Barahoti / बाराहोती
62. Which is the maximum source of Revenue of Uttarakhand State?
उत्तराखण्ड राज्य में राजस्व का सबसे बड़ा ‘कर-स्रोत’ है-
(A) Entertainment Tax / मनोरंजन कर
(B) Trade Tax / वाणिज्य कर
(C) Stamp Duty / स्टाम्प शुल्क
(D) Excise Duty / आबकारी
63. Where is forest and Panchayat Training Academy situated in Uttarakhand?
उत्तराखण्ड में ‘वन एवं पंचायत प्रशिक्षण अकादमी’ कहाँ स्थित है ?
(A) Dehradun / देहरादून
(B) Kashipur / काशीपुर
(C) Haldwani / हल्द्वानी
(D) Rudrapur / रुद्रपुर
64. The capital of Katuri kingdom was shifted to which place from Katur valley of Kumaon?
कत्यूरी राजाओं की राजधानी कुमाऊँ की कत्यूर घाटी से कहाँ स्थानान्तरित हुई?
(A) Joshi Math / जोशीमठ
(B) Chamoli / चमोली
(C) Pithoragarh / पिथौरागढ़
(D) Almora / अल्मोड़ा
65. Where is Uttarakhand’s largest paper industry located?
उत्तराखण्ड के सर्वाधिक कागज उद्योग स्थित है –
(A) Kathgodam / काठगोदाम
(B) Almora / अल्मोड़ा
(C) Kashipur / काशीपुर
(D) Lalkuan / लालकुआँ
66. When was Uttaranchal formed?
उत्तरांचल का निर्माण कब हुआ?
(A) 2 February 1948 / 2 फरवरी, 1948
(B) 18 September 1983 / 18 सितम्बर, 1983
(C) 9 November 2000 / 9 नवम्बर, 2000
(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
67. Who is the Chairman of the Block Coordination Committee?
‘ब्लाक समन्वय समिति’ का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) Block Pramukh / ब्लाक प्रमुख
(B) Block Development Officer / खण्ड विकास अधिकारी
(C) District Magistrate / जिलाधिकारी
(D) Sub Divisional Magistrate उप जिलाधिकारी
68. What was the State emblem of Chanda rulers?
चन्द राजाओं का राज्य चिह्न क्या था?
(A) Peacock / मोर
(B) Cow / गाय
(C) Crown / मुकुट
(D) Trishul / त्रिशूल
69. Choose the dialect group spoken in Uttarakhand?
उत्तराखण्ड में प्रयुक्त बोली समूह का चयन करें –
(A) Kumauni, Bhojpuri, Garhwali / कुमाऊँनी, भोजपुरी, गढ़वाली
(B) Garhwali, Awadhi, Kumauni / गढ़वाली, अवधी, कुमाऊँनी
(C) Kumauni, Garhwali, Jounsari / कुमाऊँनी, गढ़वाली, जौनसारी
(D) Marwari, Brij, Bundeli / मारवाड़ी, बृज, बुन्देली
70. Which district has the largest population of schedule tribes in Uttarakhand?
उत्तराखण्ड के किस जनपद में अनुसूचित जनजातियों की संख्या सबसे अधिक है?
(A) Dehradun / देहरादून
(B) Pithoragarh / पिथौरागढ़
(C) Chamoli / चमोली
(D) U.S. Nagar / उधम सिंह नगर
71. The Chief deity worshiped at Katarmal temple is-
कटारमल्ल मन्दिर में मुख्य रूप से पूजा होती है –
(A) Shiva / शिव
(B) Vishnu / विष्णु
(C) Sun / सूर्य
(D) Durga / दुर्गा
72. Who is known as “Chanakya of Kumaun”?
‘कुमाऊँ का चाणक्य’ नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति है?
(A) Hari Dutt Bhatt / हरिदत्त भट्ट
(B) Himanshu Joshi / हिमांशु जोशी
(C) Sumitra Nandan Pant / सुमित्रा नन्दन पंत
(D) Pt. Harsh Dev Joshi / पं0 हर्ष देव जोशी
73. Which of the following city is not connected to rail network?
निम्न में से कौन सा नगर रेलमार्ग से नहीं जुड़ा है –
(A) Rishikesh / ऋषिकेश
(B) Dehradun / देहरादून
(C) Kashipur / काशीपुर
(D) Nainital / नैनीताल
74. Who discovered “Valley of Flowers”?
फूलों की घाटी की खोज किसने की थी?
(A) Jim-Corbett / जिम कार्बेट
(B) Frank S. Smythe / फ्रैंक एस. स्मिथ
(C) Atkinson / एटकिंसन
(D) Gardner / गार्डनर
75. Who was the author of “HIMALAYA PARICHAYA GARHWAL”?
‘हिमालय-परिचय गढ़वाल’ के लेखक कौन थे?
(A) Rahul Sankrityayan / राहुल सांकृत्यायन
(B) Harikrishna Raturi / हरिकृष्ण रतूड़ी
(C) Bhakt Darshan / भक्त दर्शन
(D) Mahidhar Barthwal / महीधर बड़थ्वाल
76. Madmaheshwar is one of the followings –
‘मदमहेश्वर’ निम्न में से एक है –
(A) Panch Prayag / पंचप्रयाग
(B) Panch Kedar / पंचकेदार
(C) Panch Badri / पंचबद्री
(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
77. Baikunth Chaturdashi fair is organised at –
बैकुण्ठ चर्तुदशी मेला आयोजित होता है –
(A) Shrinagar / श्रीनगर
(B) Devprayag / देवप्रयाग
(C) Haridwar / हरिद्वार
(D) Almora / अल्मोड़ा
78. Bharat Electronics Limited situated at –
‘भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड’ स्थित है –
(A) Uttarkashi / उत्तरकाशी
(B) Kotdwar / कोटद्वार
(C) Haridwar / हरिद्वार
(D) Rishikesh / ऋषिकेश
79. Who known as “Kumaun Kesri”?
किसे ‘कुमाऊँ केसरी’ के नाम से जाना जाता है?
(A) G.B. Pant / जी0बी0 पंत
(B) P.C. Joshi / पी0सी0 जोशी
(C) Badri Dutt Pandey / बद्रीदत्त पाण्डे
(D) Shekhar Pathak / शेखर पाठक
80. Who known as Shrikshetra?
किसे श्रीक्षेत्र के नाम से जाना जाता है ?
(A) Uttarkashi / उत्तरकाशी
(B) Tehri / टिहरी
(C) Shrinagar / श्रीनगर
(D) Haridwar / हरिद्वार
81. Who is regarded as the first freedom fighter of Uttarakhand?
उत्तराखण्ड में प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी किसे माना जाता है?
(A) Hari Prasad Tamta / हरिप्रसाद टम्टा
(B) Kalu Mahra / कालू माहरा
(C) Baldev Singh Arya / बलदेव सिंह आर्य
(D) Ram Singh Dhoni / राम सिंह धोनी
82. Who was the first historical dynasty in the whole of Central Himalaya?
समस्त मध्य हिमालय में प्रथम ऐतिहासिक राजवंश था?
(A) Katyuri कत्यूरी
(B) Kuninda कुणिन्द
(C) Chand / चंद
(D) Panwar / पंवार
83. What is the full form of SIDCUL?
सिडकुल का क्या तात्पर्य है?
(A) State Industrial Development Council of Uttarakhand Ltd. / राज्य औद्योगिक विकास परिषद लि0
(B) State Industrial Development Corporation of Uttarakhand Ltd. / राज्य औद्योगिक विकास निगम लि0
(C) State Infrastructure Development Corporation of Uttarakhand Ltd. / राज्य भूमिकारूप व्यवस्था विकास निगम लि0
(D) State Infrastructure Development Council of Uttarakhand Ltd. / राज्य भूमिकारूप व्यवस्था विकास परिषद लि0
84. Where is the State Police Training Academy situated?
राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कहाँ स्थित है?
(A) Narendranagar / नरेन्द्रनगर
(B) Dehradun / देहरादून
(C) Roorkee / रूढ़की
(D) Mussoorie / मसूरी
85. Dr. Sampoornanand Open Prison is situated in which among the following places?
डॉ० सम्पूर्णानन्द खुली जेल निम्न में से कौन से स्थान पर स्थित है?
(A) Almora / अल्मोड़ा
(B) Srinagar / श्रीनगर
(C) Sitarganj / सितारगंज
(D) Nainital / नैनीताल
86. Area-wise which of the following districts is the largest in Uttarakhand?
उत्तराखण्ड का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला कौन सा है?
(A) Pauri / पौड़ी
(B) Chamoli / चमोली
(C) Dehradun / देहरादून
(D) Uttarkashi / उत्तरकाशी
87. India’s first forest college’ established in 1878 was –
भारत का प्रथम ‘वन महाविद्यालय’ 1878 में स्थापित हुआ था –
(A) F.R.I. Dehradun / एफ0आर0आई0 देहरादून
(B) Pantnagar / पन्तनगर
(C) F.T.I. Dehradun / एफ0टी0आई0 देहरादून
(D) F.R.I. Kerala / एफ0आर0आई0 केरल
88. Who is the author of the novel ‘Pahad Chor’?
‘पहाड़ चोर’ उपन्यास का लेखक कौन है?
(A) Vidyasagar Nautiyal / विद्यासागर नौटियाल
(B) Himanshu Joshi / हिमांशु जोशी
(C) Subhash Pant / सुभाष पंत
(D) Shekhar Joshi / शेखर जोशी
89. Which among the following is the largest producer of sugarcane?
गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) Tehri / टिहरी
(B) Dehradun / देहरादून
(C) Haridwar / हरिद्वार
(D) Udham Singh Nagar / ऊधमसिंह नगर
90. ‘Suswa’ is a tributary of which among the following rivers?
‘सुस्वा’ किसकी सहायक नदी है?
(A) Ghaghra / घाघरा
(B) Saung Nadi / सोंग नदी|
(C) Ganga / गंगा
(D) Ramganga / रामगंगा
91. Which of the following are the highest mountain ranges in Uttarakhand?
निम्न में उत्तराखण्ड प्रदेश की कौन सी पर्वत श्रेणी सबसे ऊँची है?
(A) Trishul / त्रिशूल
(B) Doonagiri / दूनागिरी
(C) Nanda Devi / नन्दा देवी
(D) Kamat / कामेट
92. Who was the founder of the Katyuri dynasty?
कत्यूरी राजवंश का संस्थापक कौन था ?
(A) Nimbar Dev / निम्बर देव
(B) Subhiksh Raj Dev / सुभिक्ष राज देव
(C) Lakhan Pal Dev / लखन पाल देव
(D) Vasant Dev / वसंत देव
93. Who among the following established an organization called Krantiveer in the Kali Kumaun region to oppose the British?
निम्न में किसने अंग्रेजों के विरोध में काली कुमाऊँ क्षेत्र में क्रांतिवीर नामक संगठन बनाया?
(A) Kaalu Mehra / कालू महरा
(B) Maalu Mehra / मालू महरा
(C) Laalu Mehra / लालू महरा
(D) Taalu Mehra / तालू महरा
94. In which of the following are the valley of flowers is situated?
निम्न में से किस क्षेत्र में फूलों की घाटी स्थित है?
(A) Trans Himalaya / ट्रांस हिमालय
(B) Greater Himalaya / महान हिमालय
(C) Middle Himalaya / मध्य हिमालय
(D) Shivalik and Doon / शिवालिक तथा दून
95. Kodiyala, situated at Rishikesh Badrinath highway, is famous for which sports?
ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित कोडियाला किस खेल हेतु प्रसिद्ध है?
(A) River rafting / रिवर राफ्टिंग
(B) Boating / नौकायन
(C) Skiing / स्कीइंग
(D) Mountaineering / माउण्टेनियरिंग
96. Which of the following National Park is expanded to Dehradun, Pauri, and Hardiwar?
निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान देहरादून, पौड़ी एवं हरिद्वार में विस्तृत है?
(A) Corbett National Park / कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) Govind National Park / गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान
(C) Gangotri National Park / गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(D) Rajaji National Park / राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
97. Jagar is related with –
जागर निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है –
(A) Shiv – Parvati / शिव – पार्वती से
(B) Regional God and Goddess / क्षेत्रीय देवी देवताओं से
(C) Vishnu – Laxmi / विष्णु – लक्ष्मी से
(D) Ram – Sita / राम – सीता से
98. Who is the writer of the Book Man Eater Leopard of Rudraprayag?
“मैन ईटर लेपर्ड ऑफ रूद्रप्रयाग” पुस्तक के लेखक हैं
(A) Dr. Rakesh Kala / डॉ० राकेश काला
(B) Dr. Shiv Parsad Dabral / डॉ शिव प्रसाद डबराल
(C) Ramesh Vedi / रमेश बेदी
(D) Jim Corbett / जिम कार्बेट
99. Where is Indian Institute of Remote Sensing?
भारतीय सुदूर सम्वेदन संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) Nainital / नैनीताल
(B) Uttarkashi / उत्तरकाशी
(C) Dehradun / देहरादून
(D) Almora / अल्मोड़ा
100. Who is known to be the promoter of the ‘Save Seed Movement’?
‘बीज बचाओ आन्दोलन’ के प्रवर्तक के रूप में किसको जाना जाता है?
(A) Vijay Jaddhari / विजय जड़धारी
(B) Shamsher Singh Bisht / शमशेर सिंह बिष्ट
(C) Krapal Singh / कृपाल सिंह
(D) Kunwar Singh Negi / कुंवर सिंह नेगी