UKSSSC मानचित्रकार/प्रारूपकार (Draftsman) पद कोड–04, 07, 45, 58 Paper

draftsman

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा मानचित्रकार / प्रारूपकार ( Draftsman ) हेतु भर्ती परीक्षा 2017 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 नवम्बर, 2015 में विज्ञापित, पदनाम : मानचित्रकार / प्रारूपकार ( Draftsman ), पद कोड – (04, 07, 45, 58), हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 25 जून, 2017 को आयोजित की गयी थी ।

UKSSSC द्वारा आयोजित मानचित्रकार / प्रारूपकार ( Draftsman ) हेतु भर्ती परीक्षा 2017 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)

पद नाम : मानचित्रकार / प्रारूपकार ( Draftsman )
पद कोड : 04, 07, 45, 58
परीक्षा तिथि : 25 जून, 2017
कुल प्रश्न : 100

इस प्रश्न पत्र को यदि आप PDF में Download करना चाहते हैं तो पोस्ट के अन्त में देए Download Botton में क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

1. ‘ज्यों-त्यों करके’ शब्द है –
(A) विशेषण
(B) क्रिया
(C) क्रिया-विशेषण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

2. दोहा और रोला को क्रम से मिलाने पर कौन-सा छंद बनता है ?
(A) हरिगीतिका
(B) कुण्डलिया
(C) सवैया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

3. ‘मैं क्यों लिखता हूँ ? किस विधा की कृति है ?
(A) कहानी
(B) निबन्ध
(C) एकांकी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

4. निम्नलिखित शब्दों में जो शब्द तत्सम नहीं है उसका चयन कीजिए –
(A) चंचु
(B) चतुष्पद
(C) चोर
(D) चतुर्थी

ANS : C

5. जगदीश’ शब्द के सही सन्धि–विच्छेद का चयन कीजिए –
(A) जग + दीश
(B) जगद् + ईश
(C) जगत् + ईश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

Loksabha/लोकसभा चुनाव 2019 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

6. ‘अनुज’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे ?
(A) इक
(B) ईय
(C) आ
(D) ई

ANS : C

7. तू रूप है किरण में, सौन्दर्य है सुमन में।
तू प्राण है पवन में, विस्तार है गगन में ।।
इस पद्यांश में कौन सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) अतिशयोक्ति
(C) उल्लेख
(D) तद्गुण

ANS : C

8. कौन-सा शब्द ध्वन्यात्मक नहीं है ?
(A) रंभाना
(B) भिनभिनाना
(C) चिंघाड़ना
(D) खिसियाना

ANS : D

9. ‘शरीर’ के पर्यायवाची शब्द में अशुद्ध शब्द चुनिए –
(A) वसु
(B) बपु
(C) गात
(D) काया

ANS : A

10. महादेवी की गद्य रचना है –
(A) पथ के साथी
(B) रश्मि
(C) दीपशिखा
(D) यात्रा

ANS : A

Assistant bookmaker / सहायक जिल्दसाज 2016 Post Code-234 Solved Paper

11. आगत व्यंजन है –
(A) ड़ ढ़
(B) क्ष ज्ञ त्र
(C) ख ज़ फ़
(D) औ

ANS : C

12. ‘वह बीमार ठीक हो गया जो अस्पताल में मिला था’ रेखांकित उपवाक्य का नाम बताइए –
(A) संज्ञा उपवाक्य
(B) सर्वनाम उपवाक्य
(C) विशेषण उपवाक्य
(D) क्रियाविशेषण उपवाक्य

ANS : C

13. अनुस्वार और विसर्ग है –
(A) स्वर
(B) अयोगवाह
(C) अन्तस्थ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

14. चाय में कुछ नहीं है।
उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है ?
(A) अनिश्चय वाचक सर्वनाम
(B) विशेषण
(C) निश्चय वाचक सर्वनाम
(D) संज्ञा

ANS : A

15. निम्नलिखित व्यंजनों में से सघोष महाप्राण मूर्धन्य व्यंजन कौन-सा है ?
(A) घ
(B) झ
(C) ढ
(D) द्य

ANS : C

उत्तराखण्ड का इतिहास (History Of Uttarakhand)- परमार वंश

16. कौन-सी संज्ञा, क्रिया पद के साथ शुद्ध है ?
(A) ग्रन्थ का निर्माण
(B) भवन की रचना
(C) कार्य की पूर्ति
(D) शंका का समाधान

ANS : D

17. ‘अमर बेल बनना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) दृढ़ता पूर्वक संलग्न होना
(B) दुर्बल हो जाना
(C) इच्छा पूरी करना
(D) बात पर ध्यान न देना

ANS : A

18. ‘ओज, प्रसाद और माधुर्य’ हैं –
(A) शब्द-शक्ति
(B) शब्द-गुण
(C) शब्दार्थ-विपरीतार्थ
(D) अव्यय

ANS : B

19. यथाविधि, यथास्थान, यथाशक्ति इत्यादि उदाहरण हैं –
(A) तत्पुरुष समास के
(B) अव्ययीभाव समास के
(C) द्वंद्व समास के
(D) बहुव्रीहि समास के

ANS : B

20. मनोहर श्याम जोशी ने किस साप्ताहिक पत्र में सम्पादक के रूप में कार्य किया ?
(A) हिन्दुस्तान
(B) हंस
(C) इण्डिया टुडे
(D) साप्ताहिक हिन्दुस्तान

ANS : D

डार्क रूम सहायक Post-Code-201 Solved Paper


21. उत्तराखण्ड में प्रतापनगर की स्थापना कब की गयी ?
(A) 1871 ई0 में
(B) 1885 ई0 में
(C) 1920 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

22. समकालीन उत्तराखण्ड की तस्वीर पेश करने वाला पहला विदेशी यात्री कौन था ?
(A) मेगस्थनीज
(B) वेन सांग
(C) इत्सिंग
(D) तारानाथ

ANS : B

23. गढ़वाल की दिवंगत विभूतियाँ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) बलदेव सिंह आर्य
(B) पी0एस0 डबराल
(C) एस0पी0 डबराल
(D) भक्तदर्शन

ANS : D

24. दक्षेश्वर मंदिर कहाँ अवस्थित है ?
(A) ऋषिकेश
(B) अल्मोड़ा
(C) हरिद्वार
(D) डीडीहाट

ANS : C

25. ‘गौरीकुंड’ स्थान किस तीर्थस्थल के मार्ग पर अवस्थित है ?
(A) बद्रीनाथ
(B) अमरनाथ
(C) केदारनाथ
(D) गंगोत्री

ANS : C

Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper

26. उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ –
(A) 20 मार्च, 2016 ई0 को
(B) 25 मार्च, 2016 ई0 को
(C) 27 मार्च, 2016 ई0 को
(D) 29 मार्च, 2016 ई0 को

ANS : C

27. निम्नलिखित में से कौन सा एक गलत युग्म है ?
(A) डोडीताल – उत्तरकाशी
(B) देवरिया ताल – टिहरी
(C) बेनीताल – चमोली
(D) वासुकी ताल – रुद्रप्रयाग

ANS : B

28. पेशावर काण्ड दिवस मनाया जाता है –
(A) 05 जून को
(B) 26 जुलाई को
(C) 30 जनवरी को
(D) 23 अप्रैल को

ANS : D

29. उत्तराखण्ड के किस जनपद में कण्डाली उत्सव (त्योहार) मनाया जाता है ?
(A) देहरादून
(B) चमोली
(C) पिथौरागढ़
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

30. ऊधम सिंह नगर जिला बना –
(A) 2000 ई0 में
(B) 2004 ई0 में
(C) 1998 ई0 में
(D) 1996 ई0 में

ANS : D

Uttarakhand High Court Group ‘C’ Junior Assistant, Stenographer Solved Paper 2019

31. मलारी से क्या प्राप्त हुए हैं ?
(A) ताम्र पत्र
(B) अभिलेख
(C) समाधियाँ
(D) पाषाण उपकरण

ANS : C

32. निम्नलिखित में कौन-सी प्रजाति ‘भूमसेन देवता की पूजा करती है ?
(A) थारु
(B) बोक्सा
(C) जाड़
(D) भोटिया

ANS : A

33. उत्तराखण्ड में बांज–बुरांश के पौधे हैं –
(A) उपोष्ण कटिबन्धीय वनों की विशेषता
(B) उप-उच्च पर्वतीय वनों की विशेषता
(C) समशीतोष्ण वनों की विशेषता
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : C

34. लेखक रस्किन बांड को साहित्य अकादमी द्वारा ‘बाल साहित्य पुरस्कार’ किस वर्ष प्रदान किया गया ?
(A) 2011 ई0 में
(B) 2012 ई0 में
(C) 2013 ई0 में
(D) 2014 ई0 में

ANS : B

35. उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर)
(B) काशीपुर
(C) बाजपुर
(D) अल्मोड़ा

ANS : A

Uttarakhand Aabkari (Excise) Sipahi /आबकारी सिपाही 2012 Solved Paper

36. फेड कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) फुटबाल
(B) बैडमिंटन
(C) टेनिस
(D) वॉलीबाल

ANS : C

37. बांग्लादेश की सीमा भारत के किस राज्य को स्पर्श नहीं करती है ?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) अरुणांचल प्रदेश

ANS : D

38. फिल्म ‘हजार चौरासी की माँ के निर्देशक कौन हैं ?
(A) महाश्वेता देवी
(B) कल्पना लाजमी
(C) गोविन्द निहलानी
(D) तिग्मांशु धूलिया

ANS : C

39. भारत सड़क कांग्रेस स्थापित हुई थी –
(A) 1934 ई0 में
(B) 1952 ई0 में
(C) 1947 ई0 में
(D) 1961 ई0 में

ANS : A

40. संघ सूची में कितने विषय होते हैं ?
(A) 97
(B) 67
(C) 87
(D) 77

ANS : A

Nursery/Assistant Teacher 2017 Post Code-285 Solved Paper


41. किस संविधान संशोधन अधिनियम से मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ?
(A) 61वें संशोधन अधिनियम
(B) 42वें संशोधन अधिनियम
(C) 44वें संशोधन अधिनियम
(D) 7वें संशोधन अधिनियम

ANS : A

42. एप्पिको आन्दोलन’ किस राज्य में प्रारम्भ हुआ ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

ANS : D

43. ‘भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक’ किसे कहते हैं ?
(A) लार्ड रिपन
(B) लार्ड कैनिंग
(C) लार्ड माउन्ट बेटन
(D) वारेन हेस्टिंग्स

ANS : A

44. सीमा सड़क संगठन की स्थापना हुई थी –
(A) 1955 ई0 में
(B) 1965 ई0 में
(C) 1960 ई0 में
(D) 1970 ई0 में

ANS : C

45. कृष्णा थापा सम्बन्धित है –
(A) बैडमिंटन
(B) महिला बॉक्सिंग
(C) एथलीट
(D) क्रिकेट

ANS : B

Sahayak Samaj Kalyan Adhikar / सहायक समाज कल्याण अधिकारी 2017 Solved Paper

46. प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी ?
New Doc 2019 01 03 3 1

(A) 35
(B) 37
(C) 43
(D) 36

ANS : D

47. विषम को पहचानिए –
(A) IJNR
(B) ZCFI
(C) QTWZ
(D) GJMP

ANS : A

48. आगे क्या आयेगा ?
KDW, MGT, OJQ, ______
(A) MNQ
(B) QNM
(C) NMO
(D) QMN

ANS : D

49. प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर लुप्त संख्या होगी –
New Doc 2019 01 03 4 1

(A) 60
(B) 62
(C) 64
(D) 66

ANS : D

50. यदि माह का सातवाँ दिन शुक्रवार से तीन दिन पहले है, तो माह का उन्नसीवां दिन कौन-सा होगा ?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) बृहस्पतिवार

ANS : A

ई0सी0जी0 टेक्नीशियन (E.C.G. Technician) UKSSSC Solved Paper 2017

51. रिक्त स्थान में क्या आएगा ?
Aabccdeefg ___ ij
(A) gii
(B) ghh
(C) ggh
(D) ghi

ANS : D

52. निम्नलिखित संख्याओं में किसमें 256, 64, 16 के जैसे विन्यास को लिखने के नियम का पालन किया गया है?
(A) 80, 30, 5
(B) 196, 169, 32
(C) 144, 36, 9
(D) 64, 16, 2

ANS : C

53. दिए गए चित्र में कितने आयत हैं ?
New Doc 2019 01 03 5 1

(A) 16
(B) 12
(C) 18
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

54. दी गई आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब कैसे बनेगा ?
प्रश्न आकृति                         उत्तर आकृति
New Doc 2019 01 03 1 1

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

ANS : C

55. तुम उत्तर दिशा में जाओ, दाहिने मुड़ो, दोबारा दाहिने जाओ और फिर बाईं ओर जाओ। अब तुम किस दिशा में खड़े हो ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूरब
(D) पश्चिम

ANS : C

Loksabha/लोकसभा चुनाव 2019 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

56. ‘टिंचरी माई’ के नाम से उत्तराखण्ड की विख्यात महिला थी –
(A) दीपा नौटियाल
(B) पुष्पा नौटियाल
(C) राधा नौटियाल
(D) भारती नौटियाल

ANS : A

57. भारत में ‘इन्द्रधनुष क्रांति’ सम्बन्धित है –
(A) अंतरिक्ष अनुसंधान
(B) फिल्म उद्योग
(C) संचार विकास
(D) कृषि विकास

ANS : D

58. चम्पावत में स्थित राजबूंगा किले को किस शासक ने बनवाया था ?
(A) सोम चन्द ने
(B) कल्याण चन्द ने
(C) भीष्म चन्द ने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

59. कोटेश्वर बाँध की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है ?
(A) 1000 मेगावाट
(B) 800 मेगावाट
(C) 600 मेगावाट
(D) 400 मेगावाट

ANS : D

60. भवाली में क्षय रोग अस्पताल की स्थापना हुई –
(A) 1912 ई0 में
(B) 1942 ई0 में
(C) 1952 ई0 में
(D) 1962 ई0 में

ANS : A

Assistant bookmaker / सहायक जिल्दसाज 2016 Post Code-234 Solved Paper


61. पृथ्वी के धरातल पर सर्वाधिक विस्तृत चट्टानें कौन-सी है ?
(A) आग्नेय
(B) अवसादी
(C) कायान्तरित
(D) ज्वालामुखी

ANS : B

62. भारत के प्रथम पीढ़ी के उद्यमियों को परामर्श देने हेतु शुरु की गई योजना का नाम क्या है ?
(A) ई0पी0सी0जी0 योजना
(B) एस0टी0पी0 योजना
(C) निर्यात बन्धु
(D) बी0टी0पी0 योजना

ANS : C

63. ‘ट्रस्टीशिप का सिद्धान्त निम्न में से किससे संबंधित है ?
(A) जवाहर लाल नेहरु
(B) महात्मा गाँधी
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

ANS : B

64. ए0एस0ई0ए0एन0 (आसियान) का सचिवालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) जकार्ता
(B) काठमाण्डु
(C) हनोई
(D) रंगून

ANS : A

65. निम्न में से कौन से देश की, भारत से लगी सीमा, रेखा सबसे लम्बी है ?
(A) बांग्लादेश
(B) म्यांमार
(C) पाकिस्तान
(D) चीन

ANS : A

उत्तराखण्ड का इतिहास (History Of Uttarakhand)- परमार वंश

66. प्रश्न वाचक चिह्न के स्थान पर क्या आएगा ?
W/S, U/O, S/K, Q/G, ?
(A) C/O
(B) P/R
(C) O/C
(D) R/J

ANS : C

67. कौन-सी आकृति अन्य से भिन्न है ?
New Doc 2019 01 03 1

(A) a
(B) b
(C) c
(D) d

ANS : C

68. यदि ‘+’ का अर्थ ‘_’ है, ‘_’ का अर्थ ‘×’ है, ‘×’ अर्थ ‘÷’ है, ” का अर्थ ‘+’ है, तो 18×6÷3-2+3=?
(A) 36
(B) 24
(C) 12
(D) 6

ANS : D
manchitrakaar 13
ANS : A

70. यदि 684=132 और 970=546, तब 478 + 609 = ?
(A) 804
(B) 480
(C) 408
(D) 840

ANS : C

डार्क रूम सहायक Post-Code-201 Solved Paper

71. एक लड़की का परिचय देते हुए विपिन ने कहा कि ‘उसकी माँ मेरी सास की एक मात्र पुत्री है।’ विपिन का उस लड़की के साथ क्या रिश्ता है ?
(A) चाचा
(B) पिता
(C) भाई
(D) पति

ANS : B

72. डी0वी0डी0 है –
(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(B) डिजिटल वर्चुअल डिस्क
(C) डिजिटल वर्चुअल ड्राइव
(D) डिजिटल वीडियो ड्राइव

ANS : A

73. भारत में विकसित परम कम्प्यूटर का विकास निम्न में से किस संस्थान द्वारा किया गया था ? (A) सी-डैक
(B) ओ0एन0जी0सी0
(C) आई0आई0टी0 रूड़की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

74. ‘पेंट ब्रश’ में बनाई गई फाइल का एक्सटेंशन है
(A) .pdf
(B) .doc
(C) .bmp
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

75. डाटा रीडिंग एवं स्कैनिंग टेक्नोलॉजी में ओ0सी0आर0 का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) ऑप्टिकल करेक्टर रिकॉगनिशन
(B) ऑनलाइन कोड रीडर
(C) ऑनलाइन करेक्टर रीडर
(D) ऑफलाइन करेक्टर रीडर

ANS : A

Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper

76. ई0टी0 एटकिंसन मूलतः था –
(A) आयरिश कीट विज्ञानी
(B) आयरिश दार्शनिक
(C) आयरिश इतिहासकार
(D) आयरिश भौतिकविद्

ANS : A

77. उत्तराखण्ड की लोक परम्परा के अनुसार कौन तीर और धनुष धारण किए हुए एक शिकारी देवता है ?
(A) ऐरी
(B) गोलू
(C) सत्यनाथ
(D) गंगनाथ

ANS : A

78. कौन हेमकुंड साहिब से संबंधित है ?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु अमरदास
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु अर्जुन देव

ANS : C

79. कौन-सा पुरातात्विक स्थल गढ़वाल के तलहटी क्षेत्र में अवस्थित है ?
(A) पुरोला
(B) मोरध्वज
(C) रतूड़ा
(D) मलारी

ANS : B

80. अकबर के समय कुमाऊँ किस सूबे का अंग था ?
(A) आगरा
(B) अजमेर
(C) कश्मीर
(D) दिल्ली

ANS : D

Uttarakhand High Court Group ‘C’ Junior Assistant, Stenographer Solved Paper 2019


81. कुमाऊँ के प्रशासन की देखभाल करने वाला प्रथम गोरखा गवर्नर कौन था ?
(A) अजब सिंह थापा
(B) भूम शाह
(C) जोगा मल्ल शाह
(D) काजी नर शाही

ANS : C

82. उत्तराखण्ड में पश्चिम से पूरब की ओर नदियों का क्रम है –
(A) काली–अलकनन्दा-सरयु–भागीरथी-टोंस
(B) अलकनन्दा-काली-सरयु–टोंस–भागीरथी
(C) टोंस–भागीरथी–अलकनन्दा-सरयु–काली
(D) भागीरथी-टोंस-अलकनन्दा-सरयु–काली

ANS : C

83. उत्तराखण्ड के कितने जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्पर्श करते हैं ?
(A) 05
(B) 04
(C) 03
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

84. चौराबारी हिमनद कहाँ स्थित है ?
(A) उत्तरकाशी में
(B) रुद्रप्रयाग में
(C) चमोली में
(D) टिहरी गढ़वाल में

ANS : B

85. गाँधी जी ने ‘श्रीमद् भगवद् गीता’ पर अपनी प्रति भूमिका ‘अनासक्ति योग’ कहीं लिखी थी ?
(A) अल्मोड़ा में
(B) हरिद्वार में
(C) कौसानी में
(D) मंसूरी में

ANS : C

Uttarakhand Aabkari (Excise) Sipahi /आबकारी सिपाही 2012 Solved Paper

86. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में से कौन उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(A) कामेट
(B) बन्दर पूँछ
(C) दूनागिरी
(D) नंगा पर्वत

ANS : D

87. काठगोदाम – देहरादून एक्सप्रेस निम्न क्रम से अपने गंतव्य पर पहुँचती है –
(A) काठगोदाम-नगीना-मुरादाबाद-लक्सर-डोईवाला-रायवाला-देहरादून
(B) काठगोदाम-नगीना-धामपुर-लक्सर-रायवाला-डोईवाला-देहरादून
(C) काठगोदाम-मुरादाबाद-लक्सर-हरिद्वार-रायवाला-डोईवाला-देहरादून
(D) काठगोदाम-मुरादाबाद-लक्सर-नजीबाबाद-डोईवाला-रायवाला-देहरादून

ANS : C

88. किस ऋषि की तपस्थली को कुब्जाम्रक नाम से जाना जाता है ?
(A) द्रोणाचार्य
(B) रैभ्य
(C) वशिष्ठ
(D) याज्ञवलक्य

ANS : B

89. उत्तराखण्ड हाइकोर्ट का प्रथम रजिस्ट्रार जनरल किसे नियुक्त किया गया ?
(A) एल0पी0 नैथानी
(B) जी0सी0एस0 रावत
(C) एम0एम0 घिल्डियाल
(D) सुधांशु धूलिया

ANS : B

90. अंग्रेजों तथा गोरखाओं के मध्य सुगौली की सन्धि कब अनुमोदित हुई ?
(A) 1857 ई0 में
(B) 1816 ई0 में
(C) 1900 ई0 में
(D) 1930 ई0 में

ANS : B

Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper

91. उत्तराखण्ड अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र की स्थापना की गई –
(A) 2000 ई0 में
(B) 2007 ई0 में
(C) 2004 ई0 में
(D) 2005 ई0 में

ANS : D

92. शिवालिक श्रेणियों की ऊँचाई है –
(A) 850 – 1200 मी0
(B) 750 – 1200 मी0
(C) 750 – 1500 मी0
(D) 850 – 1500 मी0

ANS : B

93. मौण मेला कहाँ आयोजित होता है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) पाली पछाऊँ, जौनसार, रवाई
(C) चमोली
(D) रानीखेत

ANS : B

94. नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में कब शामिल किया गया ?
(A) 1987 ई0 में
(B) 1988 ई0 में
(C) 1989 ई0 में
(D) 1990 ई0 में

ANS : B

95. सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं ?
(A) ऊष्ण कटिबन्धीय शुष्क पतझड़ी वनों के
(B) ऊष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वनों के
(C) ऊष्ण कटिबन्धीय कटीले वनों के
(D) पर्वतीय वनों के

ANS : A

Nursery/Assistant Teacher 2017 Post Code-285 Solved Paper

96. ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम सम्बन्धित है –
(A) प्रदूषित गंगा नदी की सफाई के लिए
(B) प्रदूषित यमुना नदी की सफाई के लिए
(C) प्रदूषित तीस्ता नदी की सफाई के लिए
(D) प्रदूषित गोदावरी नदी की सफाई के लिए

ANS : A

97. ‘दि रिपब्लिक’ पुस्तक किसने लिखी ?
(A) अरस्तु
(B) सुकरात
(C) प्लेटो
(D) अरविन्दो

ANS : C

98. ‘साइमन कमीशन’ भारत में आया था –
(A) 1919 ई0 में
(B) 1923 ई0 में
(C) 1926 ई0 में
(D) 1928 ई0 में

ANS : D

99. ‘ग्लोबल-500’ पुरस्कार निम्नलिखित में से विशेष योगदान के लिए दिया जाता है –
(A) जनसंख्या नियन्त्रण
(B) प्रदूषण नियन्त्रण
(C) पर्यावरण संरक्षण
(D) ऊर्जा बचत

ANS : C

100. भाखड़ा, रिहन्द और हीराकुंड उदाहरण हैं –
(A) भण्डारण संयन्त्रों के
(B) नदी बंद संयन्त्रों के
(C) पम्प भण्डारण संयन्त्रों के
(D) ज्वारीय संयन्त्रों के

ANS : A

Download