22. जौनसार का हनोल मन्दिर किस वास्तुशैली में बनाया गया है ?
(A) हूण वास्तुशैली में
(B) महीश वास्तुशैली में
(C) पगोड़ा वास्तुशैली में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. गाँव A के उत्तर में गाँव B है। गाँव B के पूर्व में गाँव C है। गाँव A के बायीं ओर गाँव D स्थित है। गाँव D की किस दिशा में गाँव C स्थित है ?
(A) दक्षिण – पूर्व
(B) उत्तर – पूर्व
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
24. ‘मेम्वायर ऑफ देहरादून’ पुस्तक के लेखक हैं :
(A) एटकिन्सन
(B) ई0 सेरमन ओकले
(C) एच0जी0 वाल्टन
(D) जी0आर0सी0 विलियम्स
25. एक फल विक्रेता के पास कुछ सेब हैं। वह 40% सेब बेचने के पश्चात उसके पास 420 सेब हैं। उसके पास
शुरु में सेब थे :
(A) 588
(B) 600
(C) 672
(D) 700
26. वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की घोषणा की गई :
(A) 1 जून, 2001 ई0 को
(B) 1 जून, 2002 ई0 को
(C) 1 सितम्बर, 2002 ई0 को
(D) 1 अक्टूबर, 2002 ई0 को
27. बजट 2018-19 ई0 में, किसकी खेती को ‘हरित स्वर्ण’ कहा गया ?
(A) धान की खेती
(B) मक्का की खेती
(C) गेहूं की खेती
(D) बाँस की खेती
28. गंगोत्री का ‘गंगा माता मंदिर’ बनवाया :
(A) सुदर्शन शाह ने
(B) कीर्ति शाह ने
(C) अमर सिंह थापा ने
(D) प्रताप शाह ने
29. निम्न वक्तव्य में किस आन्दोलन का वर्णन किया गया “उन्होंने वह काम किया जो तिलक भी नहीं कर सके थे। उन्होंने राष्ट्रीय आन्दोलन को क्रान्तिकारी आन्दोलन के रूप में परिवर्तित कर दिया।” – कूपलैण्ड
(A) होमरूल आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
30. उत्तराखण्ड हिल स्टेट काउंसिल की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1967 ई०
(B) 1973 ई0
(C) 1979 ई0
(D) 1976 ई०
31. निम्न में से भू-आबद्ध पत्तन है :
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) विशाखापत्तनम
(D) चेन्नई
32. बम्बई में ‘सोशल सर्विस लीग’ की स्थापना की थी :
(A) एम0 मालबारी ने
(B) एन0एम0 जोशी ने
(C) के0 कर्वे ने
(D) डी0 मंचाराम ने
33. अरुण जखमोला किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) वॉलीबाल
(B) शतरंज
(C) स्कीइंग
(D) क्रिकेट
34. 10 नवम्बर, 1981 ई0 को मंगलवार था तो 11 नवम्बर, 1581 ई0 को कौन सा दिन था ?
(A) मंगलवार
(B) शनिवार
(C) शुक्रवार
(D) बुधवार
35. ‘रात अब भी मौजूद है’ किसके द्वारा लिखी गई,
(A) लीलाधर जगूड़ी
(B) मंगलेश डंगवाल
(C) चन्द्र कुँवर बर्त्वाल
(D) गुमानी पंत
36. मानव विकास सूचकांक (एच0डी0आई0) किसने विकसित किया ?
(A) यू0एन0सी0टी0ए0डी0
(B) यू0एन0आई0सी0ई0एफ0
(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(D) यू0एन0डी0पी0
37. भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
(A) 1993 ई0 में
(B) 1994 ई0 में
(C) 2000 ई0 में
(D) 2002 ई0 में
38. उत्तराखण्ड में ‘नमामि गंगे योजना का शुभारम्भ कब और कहाँ किया गया ?
(A) 5 जुलाई, 2016 ई0 – ऋषिकेश
(B) 6 जुलाई, 2016 ई0 – देहरादून
(C) 7 जुलाई, 2016 ई0 – हरिद्वार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. चित्रकार मोला राम का परिवारिक पेशा था :
(A) चित्रकारी
(B) बढ़ईगिरी
(C) सुनार
(D) कला
40. निम्नलिखित में से भारत में किस पठार का निर्माण ज्वालामुखी विस्फोट से हुआ है ?
(A) उत्तर का पठार
(B) दक्कन का पठार
(C) पूर्व का पठार
(D) पश्चिम का पठार
41. अंगाली मठ स्थित है :
(A) पौढ़ी गढ़वाल जनपद में
(B) रुद्र प्रयाग जनपद में
(C) टिहरी गढ़वाल जनपद में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं