Uksssc group c exam solved paper {28 october 2018}

82. मिराइतोवा है :
(A) एक साफ्टवेयर
(B) एक नया सर्च इंजन
(C) टोक्यो ओलिम्पक (2020 ई0) हेतु शुभंकर
(D) फीफा वर्ल्ड कप (2022 ई0) हेतु शुभंकर

उत्तर.– C

83. उत्तराखण्ड (उत्तरांचल) जल संस्थान की स्थापना हुई :
(A) वर्ष 2000 ई0 में
(B) वर्ष 2001 ई0 में
(C) वर्ष 2002 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर.– C

84. टोमकैट है :
(A) वेब सर्वर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) ब्राउजर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर.– A

85. गोरखा शासन के समय शुभ अवसरों व शादी के समय लिया जाने वाला कर का क्या नाम था ?
(A) पुंगाड़ी
(B) सलामी
(C) टीका भेट
(D) तिमारी

उत्तर.– C

86. यदि 9*3=6273, 8*2=6164, तो 10*5 = ?
(A) 5250
(B) 5205
(C) 5502
(D) 5515

उत्तर.– C

87. उत्तराखण्ड पंचायती राज अधिनियम लागू हुआ :
(A) 2 अप्रैल, 2016 ई0 को
(B) 4 अप्रैल, 2016 ई0 को
(C) 5 अप्रैल, 2016 ई0 को
(D) 6 अप्रैल, 2016 ई0 को

उत्तर.– B

88. निम्नलिखित अंको की श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर संख्या आएगी :
3, 29, 4, 6, 5, 127, 6, ?
(A) 215
(B) 216
(C) 217
(D) 218

उत्तर.– D

89. सोमचन्द के आगमन के समय कुमाऊँ में निम्न में से किस नरेश का आधिपत्य था ?
(A) वासुदेव
(B) ब्रह्मदेव
(C) बसन्तदेव
(D) निरम्बर देव

उत्तर.– B

90. पिट का इण्डिया एक्ट पारित हुआ :
(A) 1773 ई0 में
(B) 1767 ई0 में
(C) 1784 ई0 में
(D) 1813 ई0 में

उत्तर.– C

91. मौलाराम की कलाकृतियों को प्रकाश में कौन लाया ?
(A) डॉ0 शेखर पाठक
(B) मुकुन्दी लाल
(C) डॉ0 अजय सिंह रावत
(D) शिव प्रसाद डबराल

उत्तर.– B

92. छत्तीसगढ़ की बैलाडिला खान प्रसिद्ध है :
(A) लौह अयस्क के लिए
(B) कोयला के लिए
(C) अभ्रक के लिए
(D) ताँबा के लिए

उत्तर.– A

93. श्री बद्रीनाथ मंदिर का निर्माण हुआ है :
(A) पंवार शैली में
(B) उत्तराखण्ड शैली में
(C) मुगल शैली में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर.– C

94. निम्नलिखित आव्यूह में X के स्थान पर संख्या होगी :

33707
22246
1730X

(A) 5
(B) 8
(C) 9
(D) 11

उत्तर.– C

95. 1857 ई0 की क्रान्ति के समय कुमाऊँ के कमिश्नर थे :
(A) एटकिन्सन
(B) रैम्जे
(C) ई0 गार्डनर
(D) मैक्सवेल

उत्तर.– B

96. न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति संबंधित है :
(A) राष्ट्रपति को संवैधानिक विषयों में परामर्श देना
(B) संविधान के विरुद्ध होने पर संसद के कानून को असंवैधानिक घोषित करना
(C) न्याय पालिका के संगठन को पुनर्विचार करना
(D) कानून का शासन सुरक्षित रखने के लिए कानून निर्माण

उत्तर.– B

97. उत्तराखण्ड की भोटिया जनजाति किस मानव प्रजाति से सम्बन्धित है ?
(A) नीग्रीटो
(B) प्रोटोआस्ट्रेलायड
(C) कार्कस्वायड
(D) मंगोलायड
उत्तर.– D

98. ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान की शुरुआत हुई :
(A) अक्टूबर, 2015 ई0 में
(B) अक्टूबर, 2016 ई0 में
(C) अक्टूबर, 2017 ई0 में
(D) अक्टूबर, 2014 ई0 में
उत्तर.– A

99. भारतीय सैन्य अकादमी (आई0एम0ए0) की स्थापना हुई थी :
(A) 10 अक्टूबर, 1932 ई0 को
(B) 1 अक्टूबर, 1932 ई0 को
(C) 10 फरवरी, 1933 ई0 को
(D) 10 अप्रैल, 1933 ई0 को
उत्तर.– B

100. निम्नलिखित में से, अंको का कौन-सा समुच्चय इस समुच्चय (48, 24, 12) जैसा है ?
(A) (40, 20, 10)
(B) (44, 22, 10)
(C) (42, 20, 10)
(D) (46, 22, 11)
उत्तर.– A

You Can Also Read These Articles :