सींचपाल / Sinchpal 2017 Paper
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पद नाम : सींचपाल / Sinchpal हेतु लिखित परीक्षा 2017 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 30 नवम्बर, 2015 में विज्ञापित, पद नाम : सींचपाल / Sinchpal पद कोड – 05, 68 हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 21 मई, 2017 को आयोजित की गयी थी ।
UKSSSC द्वारा आयोजित सींचपाल / Sinchpal हेतु लिखित परीक्षा 2017 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)
पद नाम : सींचपाल / Sinchpal
पद कोड : 05, 68
परीक्षा तिथि : 21 मई, 2017
कुल प्रश्न : 100
1. ‘अतीत में दबे पाँव’ के लेखक हैं?
(A) ओम थानवी
(B) हरिशंकर परसाई
(C) शरद जोशी
(D) राजेंद्र यादव
2. शुद्ध वाक्य छाँटिये –
(A) अज्ञेय ने अनेकों ग्रंथ लिखे हैं।
(B) अज्ञेय ने अनेक ग्रंथ लिखे हैं।
(C) अज्ञेय ने अनेकों ग्रंथों को लिखा है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. देशाभिमान में प्रयुक्त संधि का नाम है –
(A) दीर्घ संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) गुण संधि
4. ‘चौपाई’ के प्रत्येक चरण में मात्रायें होती हैं –
(A) बारह
(B) चौदह
(C) सोलह
(D) अट्ठारह
5. ‘शीतोष्ण’ का अर्थ है –
(A) ठंडा
(B) गरम
(C) ठंडा और गरम
(D) कोई नहीं
6. ‘मुहावरा’ किस भाषा का मूल शब्द है?
(A) संस्कृत
(B) लैटिन
(C) फारसी
(D) अरबी
7. उद्धरण चिह्न का प्रयोग कहाँ होता है?
(A) जब कोई वाक्य अर्थ की दृष्टि से पूर्ण हो जाये
(B) जहाँ कोई प्रश्न पूछा गया हो
(C) जब किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों उद्धृत किया जाय
(D) इनमें से कोई नहीं
8. ‘जूही की कली’ कविता के कवि हैं –
(A) पन्त
(B) निराला
(C) प्रसाद
(D) महादेवी
9. लिंग, वचन, कारक आदि के कारण रूप परिवर्तन वाले शब्दों को कहते हैं –
(A) कृत्रिम
(B) विकारी
(C) अविकारी
(D) विकृत
10. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘देशज’ नहीं है?
(A) पगड़ी
(B) लोटा
(C) ठेठ
(D) साँझ
11. क्रिया की व्युत्पत्ति होती है –
(A) धातु से
(B) संज्ञा से
(C) सर्वनाम से
(D) विशेषण से
12. दो वर्णों के मेल से होने वाले परिवर्तन को कहते हैं –
(A) संधि
(B) उपसर्ग
(C) संज्ञा
(D) प्रत्यय
13. ‘अरविन्द’ का पर्यायवाची है –
(A) कमल
(B) भ्रमर
(C) पावस
(D) अवनी
14. ‘कबीर वाणी के डिक्टेटर थे’ किसने कहा है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) श्याम सुन्दर दास
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल
15. व्यंजन जिसके उच्चारण में श्वास की कम मात्रा निकलती है, कहलाता है –
(A) मौखिक
(B) अनुनासिक
(C) अनुस्वार
(D) अल्पप्राण
16. फिराक गोरखपुरी’ का मूल नाम था –
(A) उमाशंकर जोशी
(B) सज्जाद जहीर
(C) मुक्तिबोध
(D) रघुपति सहाय
17. देवनागरी लिपि का विकास हुआ –
(A) खरोष्ठी लिपि से
(B) ब्राह्मी लिपि से
(C) रोमन लिपि से
(D) फारसी लिपि से
18. विपरीतार्थक शब्द युग्म है –
(A) पेड़-पौधे
(B) धीरे-धीरे
(C) जीव-जन्तु
(D) लाभ-हानि
19. उत्तराखण्ड की द्वितीय राजभाषा है –
(A) गढ़वाली
(B) कुमाऊँनी
(C) संस्कृत
(D) जौनसारी
20. साहित्य में ‘रस’ का आशय है –
(A) लौकिक आनन्द
(B) अलौलिक आनन्द
(C) मनोरंजन
(D) इनमें से कोई नहीं .
21. Which of the following is the characteristic of a plant cell?
पादप कोशिका की निम्न में कौन सी विशेषता होती है?
(A) Small nucleus / सूक्ष्म केन्द्रक
(B) Large golgi bodies / विशाल गॉल्जी काय
(C) Small mitochondria / सूक्ष्म माइटोकॉन्ड्रिया
(D) Large vacuole / वृह्द रिक्तिका
22. The first Local Body Act was passed by the British government in –
अधिनियम पारित किया गया –
(A) 1885 A.D. / 1885 ई0 में
(B) 1858 A.D. / 1858 ई0 में
(C) 1919 A.D. / 1919 ई0 में
(D) 1935 A.D. / 1935 ई0 में
23. Ribozymes are Enzymes made of –
राइबोजाइम्स एक एन्जाइम है जो बने होते हैं –
(A) Deoxyribonucleic Acid / डीआक्सीराबोन्यूक्लिक एसिड से
(B) Hydrochloric Acid / हाइड्रोक्लोरिक एसिड से
(C) Amino Acid / अमीनो एसिड से
(D) Ribonucleic Acid / राइबोन्यूक्लिक एसिड से
24. Chambers in fish heart are –
मछलियों के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं –
(A) Only one / केवल एक
(B) Only two / केवल दो
(C) Only three / केवल तीन
(D) Some have two while some have four / किसी में दो व किसी में चार
25. Conduction in plants taken place as following –
पादपों में परिवहन किस प्रकार होता है –
(A) Xylem conduct water from leaves to roots / जाइलम पत्तियों से जल का वहन जड़ तक करते हैं
(B) Phloem conduct water and minerals from leaves to roots / फ्लोएम पत्तियों से जड़ तक जल व खनिज का वहन करते हैं
(C) Xylem conducts water and minerals while phloem conducts the products of photo synthesis / जाइलम जल व खनिज का व फ्लोएम प्रकाश संश्लेषण के उत्पाद का वहन करते हैं ।
(D) Phloem conducts products of photo synthesis from roots to leaves / फ्लोएम जड़ से प्रकाश संश्लेषण के उत्पाद को पत्तियों तक वहन करते हैं
26. Which is the ‘Pravesh Dwar’. of Pauri Garhwal district?
पौड़ी गढ़वाल जनपद का ‘प्रवेश द्वार’ कौन सा है?
(A) Haridwar / हरिद्वार
(B) Rishikesh / ऋषिकेश
(C) Kotdwar / कोटद्वार
(D) Dugadda / दुगड्डा
27. Where is Kafani Glacier situated?
कफनी ग्लेशियर कहाँ स्थित है?
(A) Champawat / चम्पावत
(B) Bageshwar / बागेश्वर
(C) Pithoragarh / पिथौरागढ़
(D) Uttarkashi / उत्तरकाशी
28. What happens when a person crosses 180° longitude from east to west?
यदि एक व्यक्ति 180° देशांतर को पूरब से पश्चिम की ओर जाते हुये पार करता है तो क्या होगा?
(A) One loses a day / एक दिन घटेगा
(B) One gains a day / एक दिन बढ़ेगा
(C) One neither gains nor loses a day but the time changes / दिन न घटेगा न बढ़ेगा लेकिन समय बदलेगा
(D) There is no change in day or time / दिन एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा
29. Who was the famous bowler to be appointed as the new coach of the Indian cricket team?
किस प्रसिद्ध गेंदबाज को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया गया?
(A) Anil Kumble / अनिल कुंबले
(B) Jawagal Srinath / जवागल श्रीनाथ
(C) Glen McGraw / ग्लैन मैक्ग्रा
(D) None of these / उपरोक्त में से कोई नहीं
30. The largest glaciers are which of the following?
सर्वाधिक बड़े हिमानी निम्न में से कौन हैं?
(A) Mountain glaciers / पर्वतीय हिमानियाँ
(B) Alpine glaciers / अल्पाइन हिमानियाँ
(C) Continental glaciers / महाद्वीपीय हिमानियाँ
(D) Piedmont glaciers / पर्वतपदीय हिमानियाँ
31. ‘Asol Aap’ is popular game of –
‘असोल आप’ प्रसिद्ध खेल है –
(A) Andaman & Nicobar Islands / अण्डमान एवं निकोबार द्वीप का
(B) Maharashtra / महाराष्ट्र का
(C) Kerala / केरल का
(D) Tamil Nadu / तमिलनाडु का
32. Which atomic power station in India is built completely indigenously?
भारत में कौन सा परमाणु ऊर्जा स्टेशन पूर्णतः स्वदेश निर्मित है?
(A) Narora / नरौरा
(B) Kalpakkam / कलपक्कम्
(C) Rawat Bhata / रावतभाटा
(D) Tarapore / तारापुर
33. Which among the following is not a variety of mango?
निम्न में से कौन सी एक आम की प्रजाति नहीं है?
(A) Glass / ग्लास
(B) Prince / प्रिंस
(C) Sharifa / शरीफा
(D) Sharbati / शरबती
34. Who initiated the ‘Bachpan Bachao Andolan’?
‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के प्रणेता कौन हैं?
(A) Vandana Karat / वंदना करात
(B) Dr. Anil Joshi / डॉ० अनिल जोशी
(C) Sundarlal Bahuguna / सुन्दरलाल बहुगुणा
(D) Kailash Satyarthi / कैलाश सत्यार्थी
35. World Sparrow Day was observed on –
विश्व गौरेया दिवस मनाया गया –
(A) 20th March 2016 / 20 मार्च 2016 को
(B) 22nd March 2016 / 22 मार्च 2016 को
(C) 23rd March 2016 / 23 मार्च 2016 को
(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
36. Which one of the following is responsible for global warming?
निम्न में से कौन वैश्विक ऊष्णता के लिये उत्तरदायी है?
(A) Only Oxygen / केवल ऑक्सीजन
(B) Oxygen and Carbon Dioxide / ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
(C) Only Methane / केवल मीथेन
(D) Carbon Dioxide and Methane / कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन
37. Plants that grow in saline soil are called –
पौधे जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को कहते हैं –
(A) Xerophytes / जिरोफाइट्स
(B) Hydrophytes / हाइड्रोफाइट्स
(C) Halophytes / हैलोफाइट्स
(D) Succulents / सक्यूलेन्ट्स
38. Which of the following was used to prepare the first antibiotic in the world?
दुनिया का प्रथम एन्टीबायोटिक बनाने में निम्न में से किसका प्रयोग किया गया था?
(A) Algae / शैवाल का
(B) Fungi / कवक का
(C) Fern / फर्न का
(D) Bacteria / जीवाणु का
39. Which of the following diseases is diagnosed by the “Vidal Test”?
‘विडाल टेस्ट’ के द्वारा निम्न में से किस बीमारी का उपचार किया जाता है?
(A) Typhoid / टायफाइड
(B) Chikengunya / चिकनगुनिया
(C) Dengue / डेंगू
(D) Flu / फ्लू
40. Sodium is kept in which of the following liquid ?
सोडियम किस तरल पदार्थ में रखा जाता है?
(A) Milk / दूध में
(B) Water / पानी में
(C) Kerosene / मिट्टी के तेल में
(D) Coconut Oil / नारियल के तेल में
41. Which of the following is the musical instrument of Uttarakhand?
इनमें से कौन उत्तराखण्ड का लोक वाद्य यन्त्र है?
(A) Veena / वीणा
(B) Sitar / सितार
(C) Hudka / हुड़का
(D) Tanpura / तानपुरा
42. Which was known as ‘Kubjagramak’ in Ancient times?
किसे प्राचीन काल में ‘कुब्जाग्रामक’ नाम से जाना जाता था?
(A) Haridwar / हरिद्वार
(B) Srinagar / श्रीनगर
(C) Rishikesh / ऋषिकेश
(D) Kankhal / कनखल
43. Which ruler constructed ‘Khagmara Fort’, situated in the eastern part of Almora?
अल्मोड़ा के पूर्व में स्थित ‘खगमरा किले का निर्माण किस राजा ने करवाया?
(A) Raja Bheemchand / राजा भीमचन्द
(B) Raja Kalyan Chand / राजा कल्याण चन्द
(C) Raja Samchand / राजा सोम चन्द
(D) Baj Bahadur Chand / बाज बहादुर चन्द
44. Who is known as the ‘Encyclopaedia of Uttarakhand’?
‘इनसाइक्लोपीडिया ऑफ उत्तराखण्ड’ किसे कहा जाता है?
(A) Manglesh Dabral / मंगलेश डबराल
(B) Shiv Prasad Dabral / शिव प्रसाद डबराल
(C)Viren Dangwal / वीरेन डंगवाल
(D) Govind Chatak / गोविन्द चातक
45. Which era is known as Treta Yug?
त्रेता युग किस काल को कहा जाता है?
(A) Mahabharata / महाभारत
(B) Puran / पुराण
(C) Ramayana / रामायण
(D)None of these / इनमें से कोई नहीं
46. In which district, the tribals of Raji live?
राजी जनजाति के लोग किस जनपद में निवास करते हैं?
(A) Udham Singh Nagar / ऊधम सिंह नगर
(B) Pithoragarh / पिथौरागढ़
(C) Champawat / चम्पावत
(D) Almora / अल्मोड़ा
47. Which city is situated on the ‘Gaula’ river?
‘गौला’ नदी पर कौन सा शहर स्थित है?
(A) Kashipur / काशीपुर
(B) Champawat / चम्पावत
(C) Haridwar / हरिद्वार
(D) Haldwani / हल्द्वानी
48. The origin of Bhagirathi is –
भागीरथी का उद्गम स्थल है –
(A) Gangotri / गंगोत्री
(B) Uttarkashi / उत्तरकाशी
(C) Gaumukh / गोमुख
(D) Pindari Glacier / पिण्डारी ग्लेशियर
49. Where is the Tiffin Top situated?
टिफिन टॉप कहाँ स्थित है?
(A) Nainital / नैनीताल
(B) Bhimtal / भीमताल
(C) Ranikhet / रानीखेत
(D) Haldwani / हल्द्वानी
50. Uttarakhand Jal Vidyut Nigam Limited was formed on –
उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड स्थापित हुआ था।
(A) 9th December 2002 / 9 दिसम्बर 2002
(B) 9th December 2001 / 9 दिसम्बर 2001
(C) 9th November 2001 / 9 नवम्बर 2001
(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
51. Who invented ‘Sitar’?
‘सितार’ का अविष्कार किसने किया?
(A) Ramdas / रामदास
(B) Ameer Khusro / अमीर खुसरो
(C) Tansen / तानसेन
(D) Baiju Bavra / बैजू बावरा
52. ‘Himalaya Museum’ in Uttarkashi was established on –
उत्तरकाशी में ‘हिमालय संग्रहालय’ स्थापित किया गया था –
(A) 15 November, 1966 A.D. / 15 नवम्बर, 1966 ई०
(B) 14 November, 1965 A.D. / 14 नवम्बर, 1965 ई०
(C) 20 November, 1964 A.D. / 20 नवम्बर, 1964 ई०
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं
53. What is the position of Uttarakhand, according to Literacy in India, as per the 2011 Census?
2011 की जनगणना के अनुसार, साक्षरता की दृष्टि से उत्तराखण्ड का देश में कौन सा स्थान है?
(A) 17
(B) 18
(C) 19
(D) 20
54. Where is “Lal Tibba” a tourist place situated?
“लाल टिब्बा” नामक पर्यटन स्थल कहाँ स्थित है?
(A) Haldwani / हल्द्वानी
(B) Mussoorie / मसूरी
(C) Pithoragarh / पिथौरागढ़
(D) Rudraprayag / रूद्रप्रयाग
55. The Gorkha ruled in Garhwal region from –
गढ़वाल क्षेत्र पर गोरखाओं ने राज्य किया –
(A) 1790 – 1815
(B) 1805 – 1815
(C) 1808 – 1815
(D) 1810 – 1815
56. Pandit Hari Krishna Raturi mainly known as –
पण्डित हरि कृष्ण रतूड़ी को मुख्य तौर पर जाना जाता
(A) Writer / लेखक
(B) Social Worker / सामाजिक कार्यकर्ता
(C) Rajdarbari (Courtier) / राजदरबारी
(D) Journalist / पत्रकार
57. AXIS Bank is –
एक्सिस बैंक है –
(A) Public Sector Bank / सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक
(B) Cooperative Bank / सहकारी बैंक
(C) Foreign Bank / विदेशी बैंक
(D) Private Sector Bank / निजी क्षेत्र का बैंक
58. Which is the largest continental mountain range in the world?
विश्व में सबसे लम्बी महाद्विपीय पर्वत श्रेणी कौन सी है?
(A) The Himalaya / हिमालय
(B) The Alps / आल्पस
(C) The Andes / एण्डीज
(D) the Rockies / रॉकीज
59. The rate of rotation of the earth on its axis is highest on –
पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने की सर्वाधिक गति होती है?
(A) January 03 / 03 जनवरी को
(B) July 04 / 04 जुलाई को
(C) December 22 / 22 दिसम्बर को
(D) It never changes / यह कभी परिवर्तित नहीं होती है
60. In which district, the last village on the north side of India ‘Mana’ is situated?
भारत के उत्तर दिशा में अन्तिम गाँव ‘माणा’ किस जिले में स्थित है?
(A) Tehri Garhwal / टिहरी गढ़वाल
(B) Chamoli / चमोली
(C) Uttarkashi / उत्तरकाशी
(D) Rudraprayag / रुद्रप्रयाग
61. Arrange the words given below in a meaningful sequence –
नीचे दिये गये शब्दों को अर्थपूर्ण रूप से सुव्यवस्थित कीजिये –
(1) Protect / संरक्षित (2) Air pressure / वायुदाब (3) Relief / राहत (4) Rain / वर्षा (5) Flood / बाढ़
(A) 2, 4, 3, 1, 5
(B) 2, 4, 5, 1, 3
(C) 2, 5, 4, 1, 3
(D) 3, 2, 4, 5, 1
62. Which is the nodal agency for economy-related statistical data in the state of Uttarakhand?
उत्तराखण्ड राज्य में अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित सांख्यिकीय आंकड़ों हेतु निम्न में से कौन नोडल एजेन्सी है?
(A) Directorate of Economics & Statistics / अर्थ एवं संख्या निदेशालय
(B) State Planning Commission / राज्य योजना आयोग
(C) Election Commission / निर्वाचन आयोग
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. ∛144 + √144 = ?
(A) 24
(B) 48
(C) 2 ∛18 + 12
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. “Tendon” connect –
“टेन्डन” जोड़ते हैं –
(A) Bone with cartilage / अस्थि को उपास्थि से
(B) Bone to bone / अस्थि को अस्थि से
(C) Muscle to bone / पेशी को अस्थि से
(D) Muscle to muscle / पेशी को पेशी से
65. A car travels 600 km in 9 hrs. and another 400 km in 11 hrs. The average speed of the car during the entire journey is –
एक कार 600 किमी 9 घण्टों में तथा 400 किमी 11 घण्टों में तय करती है। कुल यात्रा की औसत चाल होगी –
(A) 50 km/hr / 50 किमी/घण्टा
(B) 40 km/hr / 40 किमी/घण्टा
(C) 54 km/hr / 54 किमी/घण्टा
(D) 44 km/hr / 44 किमी/घण्टा
66. In a class of 42 students, Manoj’s rank is 16″ from the top. What is his rank from the bottom?
विद्यार्थियों की एक कक्षा में मनोज का ऊपर से 16वां स्थान पर है। नीचे से उसका स्थान क्या होगा?
(A) 24
(B) 25
(C) 27
(D) 26
67. Street light pole in the direct line of 50-meter intervals is fabricated and what is the distance between the first pole and the 9th pole?
स्ट्रीट लाइट के सभी पोल सीधी पंक्ति में 50 मीटर के अन्तराल से गाडे गए हैं, प्रथम तथा 9वें पोल के बीच की दूरी क्या होगी?
(A) 410
(B) 350
(C) 450
(D) 400
68. In a certain code CARPET is written as TCEAPR, then how will you write NATIONAL?
किसी कोड में CARPET को TCEAPR लिखते हैं, तो NATIONAL को आप कैसे लिखेंगे?
(A) LANOITAN
(B) LNAANTOI
(C) NLATNIOA
(D) LNOINTAA
69. A father is now three times as old as his son, five years back he was four times as old as his son. The age of the son is –
एक पिता अपने पुत्र से तीन गुना बड़ा है। पाँच वर्ष पहले वह अपने पुत्र से चार गुना बड़ा था, तो उसके पुत्र की उम्र क्या होगी?
(A) 12
(B) 15
(C) 18
(D) 20
70. The number 725000000 when expressed in scientific notation, is equal –
संख्या 725000000 वैज्ञानिक मान क्या होगा?
(A) 72.5 x 108
(B) 7.25 x 108
(C) 725x 108
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
71. Who said, “Democracy is the government of the people, by the people and for the people.”?
“लोकतंत्र शासन की वह प्रणाली है जिसमें जनता का शासन, जनता द्वारा और जनता के लिए होता है” किसने कहा था?
(A) Abraham Lincoln / अब्राहम लिंकन
(B) Dr. S. Radhakrishnan / डॉ0 एस0 राधाकृष्णन
(C) Mahatma Gandhi / महात्मा गाँधी
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
72. The place where river meets sea is called –
वह स्थान जहाँ नदियाँ समुद्र में मिलती हैं, कहलाता है –
(A) Shore / किनारा
(B) Connect / जोड़
(C) Lake / झील
(D) Estuary / मुहाना
73. Nathpa Jhakri hydro-electric power project is located on which river?
नाथपा झाकरी जल-विद्युत परियोजना किस नदी पर बनी है?
(A) Ganga / गंगा
(B) Satlej / सतलज
(C) Brahmputra / ब्रह्मपुत्र
(D) Yamuna / यमुना
74. Which plants have nitrogen fixing capacity?
किस पौधे में नाइट्रोजन स्थिरीकरण क्षमता है?
(A) Rice and wheat / चालव एवं गेहूँ
(B) Jute and rice / जूट एवं चावल
(C) Maize and sugarcane / मक्का एवं गन्ना
(D) Gram and other pulses / चना एवं अन्य दालें
75. In which country of the world, the tallest tides occur?
कौन से देश में विश्व का सबसे ऊँचा ज्वार भाटा आता है?
(A) India / भारत
(B) China / चीन
(C) Japan / जापान
(D) Canada / कनाडा
76. Which is the tallest peak of the Himalaya mountain in India?
भारत में हिमालय पर्वत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(A) Mount Everest / माउण्ट एवरेस्ट
(B) Nanda Devi / नन्दा देवी
(C) Kanchanjunga / कंचनजंगा
(D) Guru Shikhar / गुरु शिखर
77. The East India Company’ was established in the year –
‘ईस्ट इण्डिया कम्पनी’ की स्थापना हुई थी –
(A) 1600 A.D. / 1600 ई0 में
(B) 1757 A.D. / 1757 ई0 में
(C) 1774 A.D. / 1774 ई0 में
(D) 1612 A.D. / 1612 ई0 में
78. The first world war was held –
प्रथम विश्व युद्ध हुआ था –
(A) From 1914 A.D. to 1918 A.D. / 1914 ई0 से 1918 ई0 तक
(B) From 1913 A.D. to 1917 A.D. / 1913 ई0 से 1917 ई0 तक
(C) From 1911 A.D. to 1915 A.D. / 1911 ई0 से 1915 ई0 तक
(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
79. Which party was founded by Adolf Hitler?
एडोल्फ हिटलर द्वारा किस पार्टी की स्थापना की गई?
(A) Jems Party / यहूदी पार्टी
(B) Socialist Party / समाजवादी पार्टी
(C) Nazi Party / नाजी पार्टी
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं
80. Who has written the book ‘The Social Contract’?
‘द सोशल कान्ट्रेक्ट’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?
(A) Rousseau / रूसो
(B) Aristotle / अरस्तू
(C) Plato / प्लेटो
(D) John Dewy / जॉन डीवी
81. Whose work, out of the following is associated with “Johar Valley”?
निम्न में से किन का कार्य “जोहार घाटी’ से सम्बन्धित है?
(A) Dr. Sher Singh Pangati / डॉ० शेर सिंह पांगती
(B) Ganga Dutt Upreti / गंगा दत्त उप्रेती
(C) Devki Nandan Pandey / देवकी नन्दन पाण्डेय
(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
82. Tara Dutt Gairola is famous for –
तारा दत्त गैरोला प्रसिद्ध हैं –
(A) Singer / गायक
(B) Painter / चित्रकार
(C) Poet / कवि
(D) Advocate / अधिवक्ता
83. Limestone is an example of which of the following rock?
चूनापत्थर निम्न में से किस चट्टान का उदाहरण है?
(A) Sedimentary rock / अवसादी चट्टान
(B) Igneous rock / आग्नेय चट्टान
(C) Metamorphic rock / रूपान्तरित चट्टान
(D) Volcanic rock / ज्वालामुखी चट्टान
84. Who was the king of Tehri, when India got independence?
भारत जब आजाद हुआ तो टिहरी रियासत का राजा कौन था?
(A) Manvendra Shah / मानवेन्द्र शाह
(B) Narendra Shah / नरेन्द्र शाह
(C) Kirti Shah / कीर्ति शाह
(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
85. “Mahasu Devta’ is worshiped in –
‘महासू देवता की पूजा होती है –
(A) Pauri Garhwal / पौड़ी गढ़वाल
(B) Chamoli / चमोली
(C) Almora / अल्मोड़ा
(D) Dehradun / देहरादून
86. With which festival of Uttarakhand ‘Stone War’ is associated?
उत्तराखण्ड के किस उत्सव से ‘पत्थर युद्ध’ सम्बन्धित है?
(A) Jhanda Mela / झण्डा मेला
(B) Gochar Mela / गोचर मेला
(C) Bagwal / बग्वाल
(D) Bissu / बिस्सु
87. Which unit of Garhwal Rifles under the leadership of Chandra Singh Garhwali refused to fire at the unarmed Afghan soldiers?
चन्द्र सिंह गढ़वाली के नेतृत्व में गढ़वाल राइफल्स की किस इकाई ने निहत्थे अफगान सैनिकों पर गोली चलाने से इंकार कर दिया था?
(A) 4/18
(B) 3/18
(C) 1/18
(D) 2/18
88. Sahara desert is located in which continent?
सहारा मरुस्थल किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) Asia / एशिया
(B) Africa / अफ्रीका
(C) Europe / यूरोप
(D) Australia / आस्ट्रेलिया
89. Who was called “Nakkati Rani’ in the history of Uttarakhand?
उत्तराखण्ड के इतिहास में ‘नक्कटी रानी’ के नाम से कौन जानी जाती हैं?
(A) Guleria Rani / गुलेरिया रानी
(B) Kamlendumati / कमलेन्दुमति
(C) Karnavati / कर्णावती
(D) Nepalia Rani / नेपालिया रानी
90. Name the Commissioner who founded ‘Mule Army’ to get the solution of ‘Kuli-Begar custom’ –
‘कुली बेगार प्रथा’ का हल निकालने के लिए खच्चर सेना की स्थापना करने वाले कमिश्नर का नाम है –
(A) Baitan / बैटन
(B) Trail / ट्रेल
(C) Ramsay / रैमजे
(D) Baiket / बैकट
91. Who was the first President of Uttarakhand Kranti Dal?
उत्तराखण्ड क्रांति दल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) Devidutt Pant / देवीदत्त पंत
(B) Manohar Lal Pant / मनोहर लाल पंत
(C) Vijaydutt Pant / विजयदत्त पंत
(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
92. When was ‘Kumaun Parishad’ formed?
‘कुमाऊँ परिषद’ का गठन कब हुआ?
(A) 1910 A.D. / 1910 ई०
(B) 1912 A.D. / 1912 ई०
(C) 1916 A.D. / 1916 ई०
(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
93. Who got first ‘State Dronacharya Award’ for year 2013 in Uttarakhand?
वर्ष 2013 में ‘उत्तराखण्ड राज्य द्रोणाचार्य पुरस्कार’ किसने प्राप्त किया?
(A) Jaspal Rana / जसपाल राणा
(B) Padam Bahadur Mall / पदम बहादुर मल्ल
(C) Pratap Singh Patwal / प्रताप सिंह पटवाल
(D) Har Singh Thapa / हर सिंह थापा
94. Which revolt is called “Bardoli of Kumaun”?
किस विद्रोह को ‘कुमाऊँ का बारदोली’ कहा जाता है?
(A) Saklana / सकलाना
(B) Telari / तिलाड़ी
(C) Sult / सल्ट
(D) Askot / अस्कोट
95. The Van Panchayats in Uttarakhand were formed for the first time in –
उत्तराखण्ड में प्रथम बार वन पंचायतों का गठन किया गया –
(A) 1921 A.D. / 1921 ई0 में
(B) 1927 A.D. / 1927 ई0 में
(C) 1931 A.D. / 1931 ई० में
(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
96. When was ‘Mussoorie Station Library’ established?
‘मसूरी स्टेशन लाइब्रेरी’ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1830 A.D. / 1830 ई0
(B) 1843 A.D. / 1843 ई०
(C) 1845 A.D. / 1845 ई०
(D) 1846 A.D. / 1846 ई0
97. Kanakpal was the ruler of which dynasty?
कनकपाल किस वंश का शासक था?
(A) Katyuri / कत्यूरी
(B) Panwar / पंवार
(C) Gorkha / गोरखा
(D) Chand Vansh / चन्द वंश
98. How many ‘Mandals’ were recommended to form for the proposed Uttarakhand State by Koushik Committee?
कौशिक समिति ने प्रस्तावित उत्तराखण्ड राज्य में कितने मण्डलों की स्थापना की सिफारिश की थी?
(A) Two Mandals / दो मण्डल
(B) Three Mandals / तीन मण्डल
(C) Four Mandals / चार मण्डल
(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
99. Vishnugad Pipalkoti Hydroelectric Project’ is developed on which of the following river?
विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना निम्न में से किस नदी पर विकसित की गई है?
(A) Ganga / गंगा
(B) Yamuna / यमुना
(C) Sabarmati / साबरमती
(D) Alaknanda / अलकनन्दा
100. Where did Frederick Smeta establish a Butterfly Museum?
फ्रेडरिक स्मेटा द्वारा स्थापित तितलियों का संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(A) Khurpatal / खुर्पाताल
(B) Nainital / नैनीताल
(C) Saat Tal / सात ताल
(D) Bheem Tal / भीम ताल