UKSSSC VDO, VPDO, समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी 2021 Solved Paper
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 6 नवम्बर, 2020 में विज्ञापित, पद नाम : सहायक समाज कल्याण अधिकारी/छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी, संवीक्षक तथा संरक्षक-कम-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO), सुपरवाईजर, मैट्रन केयर सह हाॅस्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, सहायक प्रबन्धक उद्योग तथा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) हेतु लिखित परीक्षा 2021 , पद कोड – 122, 187, 190, 296, 485, 513, 520, 526, 604, 641 हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 04 दिसम्बर, 2021 तथा 05 दिसम्बर, 2021 को तीन पालियों में आयोजित की गयी थी ।
UKSSSC द्वारा आयोजित सहायक समाज कल्याण अधिकारी/छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी, संवीक्षक तथा संरक्षक-कम-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO), सुपरवाईजर, मैट्रन केयर सह हाॅस्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, सहायक प्रबन्धक उद्योग तथा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) हेतु लिखित परीक्षा 2021 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)
पद नाम : सहायक समाज कल्याण अधिकारी/छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी, संवीक्षक तथा संरक्षक-कम-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO), सुपरवाईजर, मैट्रन केयर सह हाॅस्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, सहायक प्रबन्धक उद्योग तथा ग्राम विकास अधिकारी (VDO)
पद कोड : 122, 187, 190, 296, 485, 513, 520, 526, 604, 641
परीक्षा तिथि : 04 दिसम्बर, 2021
कुल प्रश्न : 100
1. निम्नांकित में से ‘अर्क’ पर्यायवाची शब्द है :
(A) पर्वत का
(B) चन्द्र का
(C) सागर का
(D) सूर्य का
2. निम्नलिखित में से ‘पशु’ शब्द का विशेषण है :
(A) पाशविक
(B) पशुत्व
(C) पशुपति
(D) पशुता
3. निम्न में से शुद्ध शब्द है :
(A) श्रंगार
(B) शृंगार
(C) श्रृंगार
(D) उपर्युक्त सभी
4. ‘यह विचार मेरे मन में अचानक आया।’ इस वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द है :
(A) मेरे मन में
(B) विचार
(C) अचानक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. वह वाक्य जिसमें एक मुख्य या स्वतंत्र उपवाक्य और एक या अधिक गौण या आश्रित उपवाक्य होते हैं, कहलाता है :
(A) विधिवाचक वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) मिश्र वाक्य
6. ‘वीर पुत्र को जन्म देने वाली माँ’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द कौन-सा होगा?
(A) वीरघातिनी
(B) वीरप्रसु
(C) वीरदामिनी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. ‘गोधूलि’ कहते हैं :
(A) प्रातः एवं दोपहर के बीच का समय जब पशु विचरण करते हैं
(B) प्रातः का समय जब पशु चरने के लिए जाते हैं
(C) शाम का वह समय जब पशु चरकर लौटते हैं
(D) दोपहर का समय जब पशु विचरण करते हैं
8. हिन्दी वर्णमाला के व्यंजन वर्गों में अल्पप्राण वर्ण हैं :
(A) तृतीय, चतुर्थ तथा पंचम अक्षर
(B) प्रथम, तृतीय तथा पंचम अक्षर
(C) द्वितीय, चतुर्थ तथा पंचम अक्षर
(D) प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय अक्षर
9. ‘वृक्ष’ शब्द का वर्ण विन्यास है :
(A) व्+ऋ+क्+ष्+अ.
(B) व्+र्+इ+क्+ष्+अ
(C) व्+र्+इ+क्ष्+अ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. निम्नांकित में से किस शब्द में दो-दो उपसर्ग प्रयुक्त हुए हैं ?
(A) प्रयोग
(B) अतिक्रमण
(C) समालोचना
(D) चिरकाल
11. ‘सिफारिश’ किस भाषा का शब्द है ?
(A) तुर्की
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. ‘यह आदमी विश्वासी है।’ वाक्य में ‘यह’ शब्द है :
(A) परिमाणवाचक विशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
13. विसर्ग का प्रयोग होता है :
(A) आगत शब्दों में
(B) तत्सम शब्दों में
(C) देशज शब्दों में
(D) तद्भव शब्दों में
14. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भाव वाचक प्रत्यय का उदाहरण है ?
(A) कहार
(B) रसीला
(C) गर्मी
(D) मीठा
15. टिप्पण मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) चार प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) पाँच प्रकार के
(D) दो प्रकार के
16. ‘महौदार्य’ में सन्धि है :
(A) वृद्धि सन्धि
(B) अयादि सन्धि
(C) गुण सन्धि
(D) दीर्घ सन्धि
17. ‘खूटी के बल बछड़ा कूदे’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) दूसरे के बल पर कार्य करना
(B) छल द्वारा परास्त करना
(C) अपने बल पर कार्य करना
(D) अपने बल को बढ़ाकर भय दिखाना
18. ‘परिमति’ का आशय है :
(A) मर्यादा
(B) सूक्ष्म
(C) अल्प
(D) बुद्धि की व्यापकता
19. ‘यही सच है’ किसकी कृति है ?
(A) जयशंकर प्रसाद की
(B) मन्नू भण्डारी की
(C) भगवती चरण वर्मा की
(D) प्रेमचन्द की
20. निम्नलिखित में से हिन्दी वाक्य का अनिवार्य तत्व नहीं है :
(A) अलंकार
(B) सार्थकता
(C) योग्यता
(D) पदक्रम
21. The ideals of Welfare State’ in the Constitution of India is enshrined in :
‘लोक कल्याणकारी राज्य’ का आदर्श भारतीय संविधान में स्थापित किया गया है:
(A) Directive Principles of State Policy / राज्य के नीति के निदेशक सिद्धान्तों में
(B) Preamble / प्रस्तावना में
(C) Fundamental Rights / मौलिक अधिकारों में
(D) Fundamental Duties / मौलिक कर्तव्यों में
22. From the following which one is primary rock?
निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्राथमिक चट्टान है ?
(A) Sedimentary / अवसादी
(B) Igneous / कायान्तरित
(C) Metamorphic / आग्नेय
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. O.S.S. stands for :
ओ०एस०एस० का पूर्ण रूप है :
(A) Original Source Software / ओरिजिनल सोर्स सॉफ्टवेयर
(B) Original System Server / ओरिजिनल सिस्टम सर्वर
(C) Open Source Software / ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
(D) Open System Software / ओपन सिस्टम सॉफ्टवेयर
24. The fourth Commissioner of Kumaon was:
कुमाऊँ के चौथे कमिश्नर थे :
(A) Henry Ramsay / हेनरी रैमजे
(B) John Hellit / जॉन हैलेट
(C) G.T. Lushington / जी०टी० लुशिंगटन
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. The President of India may send the advice tendered by the Council of Ministers, for reconsideration. This system of reconsideration was established in :
भारत का राष्ट्रपति, मंत्रिपरिषद की सलाह को एक बार पुनर्विचार के लिये भेज सकता है। पुनर्विचार की यह व्यवस्था की गई थी:
(A) Forty f ourth Constitutional Amendment (1978 A.D.) / चौवालीसवें संविधान संशोधन (1978 ई०) में
(B) It already existed in original Constitution / मूल संविधान में यह व्यवस्था अस्तित्व में थी
(C) Forty Second Constitutional Amendment (1976 A.D.) / बयालीसवें संविधान संशोधन (1976 ई०) में
(D) Thirty sixth Constitutional Amendment (1975 A.D.) / छत्तीसवें संविधान संशोधन (1975 ई०) में
26. P.C. Mahalanobis was the Chairman of the National Income Committee appointed by the Government of India in 1949 A.D. The other two members of this Committee were :
सरकार द्वारा 1949 ई० में बनायी गयी राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष पी०सी० महालनोबीस थे; इस समिति के अन्य दो सदस्य थे :
(A) D.R. Gadgil and Dr. V.K.R.V. Rao / डी०आर० गाडगिल और डॉ० वी०के०आर०वी० राव
(B) R.C. Desai and Findlay Shirras / आर०सी० देसाई और फिण्डले शिराज
(C) Shah and Khambatta / शाह और खम्बाटा
(D) William Digby and Dadabhai Naoroji / विलियम डिग्बी और दादा भाई नौरोजी
27. Which one of the following plays were written by King Rudrachand’?
निम्नांकित में से कौन-सा नाटक राजा ‘रूद्रचंद’ द्वारा रचित है ?
(A) Vihan Ragoday / विहान रागोदय
(B) Vihag Ragoday / विहाग रागोदय
(C) Arunima Ragoday / अरुणिमा रागोदय
(D) Usha Ragoday / ऊषा रागोदय
28. Britishers conferred ‘Companion of India’ title to:
अंग्रेजों ने ‘कम्पैनियन ऑफ इण्डिया’ की उपाधि दी थी :
(A) Bhawanishah / भवानीशाह को
(B) Kirtishah / कीर्तिशाह को
(C) Pratapshah / प्रतापशाह को
(D) Narendrashah / नरेन्द्रशाह को
29. In which form of dance, the sword is used in the state of Uttarakhand ?
उत्तराखण्ड राज्य में नृत्य की किस कला शैली में तलवार का प्रयोग किया जाता है?
(A) Barada Nati Nritya / बरदा नाती नृत्य
(B) Langveer Nritya / लंगवीर नृत्य
(C) Chholiya Nritya /छोलिया नृत्य
(D) Pandav Nritya / पांडव नृत्य
30. “36 Rakam 32 Kalam revenue system was under :
’36 रकम 32 कलम’ राजस्व प्रणाली थी :
(A) Gorkha rule / गोरखा शासन काल में
(B) Panwar rule / पंवार शासन काल में
(C) Chand rule / चन्द शासन काल में
(D) Katyur rule / कत्यूर शासन काल में
31. If 1 January, 2001 A.D. was Monday, then what day of the week was it on 31 December, 2001 A.D. ?
यदि 1 जनवरी, 2001 ई० को सोमवार था, तो 31 दिसम्बर, 2001 ई० को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
(A) Friday / शुक्रवार
(B) Monday / सोमवार
(C) Saturday / शनिवार
(D) Sunday / रविवार
32. In Uttarakhand, the Information Technology Biotechnology (I.T.B.T.) Park established in :
उत्तराखण्ड में सूचना प्रौद्योगिकी जैव प्रौद्योगिकी (आई०टी०बी०टी०) पार्क स्थापित किया गया है :
(A) Pantnagar / पन्तनगर में
(B) Sahasradhara / सहस्रधारा में
(C) Haridwar / हरिद्वार में
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. Nainital district was divided into two districts in the year:
नैनीताल जनपद को दो जनपदों में विभक्त किया गया :
(A) 1997 A.D. / सन् 1997 ई० में
(B) 1999 A.D. / सन् 1999 ई० में
(C) 1995A.D. / सन् 1995 ई० में
(D) 1993 A.D. / सन् 1993 ई० में
34. Kumaon Bhabhar Khetihar Nyas Nidhi’ established in :
“कुमाऊँ भाभर खेतिहर न्यास निधि” की स्थापना की गई :
(A) 1906 A.D. / 1906 ई० में
(B) 1918 A.D. / 1918 ई० में
(C) 1910 A.D. / 1910 ई० में
(D) 1925 A.D. / 1925 ई० में
35. Distance between two latitudes on the earth is :
पृथ्वी पर दो अक्षांशों के बीच की दूरी होती है :
(A) 115 Kilometers / 115 किलोमीटर
(B) 111 Kilometers / 111 किलोमीटर
(C) 120 Kilometers / 120 किलोमीटर
(D) None of the above / उपुर्यक्त में से कोई नहीं
36. Garhwal Motor Owner’s Union Limited’ established in 1941 A.D. at :
‘गढवाल मोटर ऑनर्स युनियन लिमिटेड’ की स्थापना 1941 ई० में हुई थी :
(A) Karnaprayag / कर्णप्रयाग में
(B) Kotdwar / कोटद्वार में
(C) Pauri / पौड़ी में
(D) Dehradun / देहरादून में
37. If A means x, B means , D means – and C means +, then the value of following will be :
यदि A का अर्थ X, B का अर्थ , D का अर्थ – और C का अर्थ + हो तो निम्नलिखित का मान होगा :
21C3D6A8B2
(A) 72
(B) 0
(C) 4
(D) 48
38. Varuni Panchkosi Yatra takes place in district :
वारुणी पंचकोसी यात्रा होती है :
(A) Uttarkashi / जनपद उत्तरकाशी में
(B) Chamoli / जनपद चमोली में
(C) Rudraprayag / जनपद रुद्रप्रयाग में
(D) Bageshwar / जनपद बागेश्वर में
39. Which of the following is not a component of a Uniform Resource Locator (U.R.L.) ?
निम्नलिखित में से कौन एक यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर (यू०आर०एल०) का हिस्सा नहीं है ?
(A) Hostname / होस्ट नेम
(B) File name / फाईल नेम
(C) Server type / सर्वर टाईप
(D) File size / फाईल साईज
40. First Non-Aligned Summit was held in the year :
प्रथम गुट निरपेक्ष सम्मेलन हुआ था :
(A) 1965A.D. / सन् 1965 ई० में
(B) 1961 A.D. / सन् 1961 ई० में
(C) 1963 A.D. / सन् 1963 ई० में
(D) 1967 A.D. / सन् 1967 ई० में
41. In Uttarakhand, the father of ‘Beej Bachao Andolan’ is :
उत्तराखण्ड में ‘बीज बचाओ आन्दोलन’ के प्रवर्तक के रूप में जाना जाता है :
(A) Vandana Singh / वंदना सिंह को
(B) Samar Pal Singh / समर पाल सिंह को
(C) Samsher Singh Bisht / शमशेर सिंह बिष्ट को
(D) Vijay Jardhari / विजय जड़धारी को
42. Which king gave shelter to Shri Guru Ram Rai in his Kingdom ?
श्री गुरु राम राय को किस राजा ने अपने राज्य में आश्रय दिया ?
(A) Ajay Pal / अजय पाल
(B) Upendrashah / उपेन्द्रशाह
(C) Fatehpatishah / फतेपतिशाह
(D) Manshah / मानशाह
43. Which of the following fort/forts was built in Almora by Chand rulers?
निम्न में से कौन-सा/से किला/किले अल्मोड़ा में चन्द शासकों द्वारा निर्मित किया गया/किए गए ?
(A) Khagmara Fort / खगमरा किला
(B) The Fort of Lal Mandi / लालमण्डी किला
(C) Malla Mahal Fort / मल्ला महल किला
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
44. How is Uttarakhand described in Mahabharata ?
महाभारत में उत्तराखण्ड का वर्णन किस रूप में हुआ है ?
(A) Vibhaktikuru / विभक्तिकुरु
(B) Arthkuru / अर्थकुरु
(C) Nagkuru / नागकुरु
(D) Uttarkuru / उत्तरकुरु
45. Which article of the Indian Constitution granted complete equality of men and women?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में स्त्री व पुरुष को पूर्ण समानता दी गई है ?
(A) Article 14 and 16 / अनुच्छेद 14 और 16
(B) Article 14 and 15 / अनुच्छेद 14 और 15
(C) Article 15 and 16 / अनुच्छेद 15 और 16
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. The number in the given series at the place of the question mark will be :
निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर संख्या होगी :
462, 420,380, ?, 306
(A) 342
(B) 332
(C) 352
(D) 322
47. Film ‘Soorma’ is based on which of the following Hockey player’s biography?
फिल्म ‘सूरमा’ निम्न में से किस हॉकी खिलाड़ी की जीवनी पर आधारित है ?
(A) Pargat Singh / परगट सिंह
(B) Sandeep Singh / संदीप सिंह
(C) Gagan Ajit Singh / गगन अजित सिंह
(D) Dhanraj Pillai / धनराज पिल्लै
48. When was ‘Sati Pratha’ abolished in Uttarakhand region ?
उत्तराखण्ड क्षेत्र से “सती प्रथा’ कब समाप्त की गई ?
(A) 1830 A.D. / 1830 ई० में
(B) 1829A.D. / 1829 ई० में
(C) 1825 A.D. / 1825 ई० में
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. India’s active volcano is :
भारत का सक्रिय ज्वालामुखी है :
(A) Barren Island / बैरन आइलैण्ड
(B) Grand Island / ग्रैंड आइलैण्ड
(C) Majuli Island / मजौली आइलैण्ड
(D) Lakshadweep Island / लक्षद्वीप आइलैण्ड
50. In 1923 A.D. Rajya Pratinidhi Sabha’ established by
1923 ई० में टिहरी रियासत में ‘राज्य प्रतिनिधि सभा’ की स्थापना की थी :
(A) Manvendrashah / मानवेन्द्रशाह ने
(B) Sudarshanshah / सुदर्शनशाह ने
(C) Kirtishah / कीर्तिशाह ने
(D) Narendrashah / नरेन्द्रशाह ने
51. The Naharkatia Petroleum field is situated in :
नहरकटिया पेट्रोलियम क्षेत्र स्थित है :
(A) Tripura / त्रिपुरा में
(B) Meghalaya / मेघालय में
(C) Assam / असम में
(D) Tamilnadu / तमिलनाडु में
52. Which of the following river originated from the hot spring ?
निम्न में से कौन-सी नदी गर्म जल स्रोत से उद्गमित होती है ?
(A) Yamuna / यमुना
(B) Bhilangana / भिलंगना
(C) Nandakini / नन्दाकिनी
(D) Dholi Ganga (East) / धौली गंगा (पूर्वी)
53. ‘World Radio Day’ is celebrated on :
‘विश्व रेडियो दिवस’ मनाया जाता है :
(A) 11 February / 11 फरवरी को
(B) 13 February / 13 फरवरी को
(C) 14 March / 14 मार्च को
(D) 11 April / 11 अप्रैल को
54. The full name of ‘GOBAR-DHAN’, a new scheme announced in Budget 2018-19 is :
2018-19 के बजट में घोषित नयी योजना “गोबर-धन’ का पूरा नाम है :
(A) Galvanizing Organic Bio-Agro Resources – Dhan / गैलवनाइजिंग आर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज – धन
(B) Gobar Gas Operation Plants Based on Agriculture Residual – Dhan / गोबर गैस ऑपरेशन प्लांट्स बेस्ड ऑन एग्रीकल्चर रिजाइडुअल – धन
(C) Gobar Based Agri Resources – Dhan / गोबर बेस्ड एग्री रिसोर्सेज – धन
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. The chemical Taxol’ well known for natural source of cancer drug is derived from which medicinal plant of Uttarakhand?
कैन्सर के इलाज के लिए “टैक्सॉल’ नामक . रसायन उत्तराखण्ड के किस औषधीय पौधे से प्राप्त होता है ?
(A) Brahmi / ब्राह्मी
(B) Bheemal / भीमल
(C) Jhula / झूला
(D) Dhuner / धुनेर
56. ‘Chachnama’ related to the history of:
‘चचनामा’ संबंधित है :
(A) Sindh region / सिन्ध क्षेत्र के इतिहास से
(B) Gujarat region / गुजरात क्षेत्र के इतिहास से
(C) Kashmir region / कश्मीर क्षेत्र के इतिहास से
(D) Bengal region / बंगाल क्षेत्र के इतिहास से
57. From October 2007 A.D. to June 2009 A.D., the Governor of Uttarakhand state was :
अक्टूबर, 2007 ई० से जून, 2009 ई० तक उत्तराखण्ड राज्य के राज्यपाल थे :
(A) Aziz Qureshi / अज़ीज कुरैशी
(B) Margret Alwa / मारग्रेट अल्वा
(C) Sudarshan Agarwal / सुदर्शन अग्रवाल
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. The Rawal (main priest) of Kedarnath belongs to the sect of:
केदारनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) सम्बन्धित होते हैं :
(A) Jangam of Bengal / बंगाल के जांगम सम्प्रदाय से
(B) Jangam of Mysore / मैसूर के जांगम सम्प्रदाय से
(C) Jangam of Orissa / उड़ीसा के जांगम सम्प्रदाय से
(D) Jangam of Tamilnadu / तमिलनाडु के जांगम सम्प्रदाय से
59. The increasing order of the following major rivers of Uttarakhand state according to their length will be :
उत्तराखण्ड राज्य की निम्नलिखित प्रमुख नदियों का उनकी लम्बाई के अनुसार बढ़ता हुआ क्रम होगा :
1. Kosi / कोसी
2. Kali / काली
3. Bhagirathi / भागीरथी
4. Alaknanda / अलकनन्दा
(A) 3, 2, 1,4
(B) 1, 2, 3,4
(C) 1, 4, 3,2
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. The author of the book ‘Guldast Tawareekh-E-Koh Tehri Garhwal’ is :
‘गुलदस्त तवारीख-इ-कोह टिहरी गढ़वाल’ नामक पुस्तक के लेखक हैं :
(A) Pandit Mukandi Lal / पंडित मुकंदी लाल
(B) Shaymshah / श्यामशाह
(C) Miyan Prem Singh / मियां प्रेम सिंह
(D) Pratapshah / प्रतापशाह
61. In Uttarakhand, Kandva’ is a :
उत्तराखण्ड में ‘कण्डवा’ है :
(A) Dance form / नृत्य शैली
(B) Jewellery / आभूषण
(C) Festival / त्योहार
(D) Tool / औजार
62. The shortest National highway of Uttarakhand is :
उत्तराखण्ड राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है :
(A) 72
(B) 74
(C) 72A
(D) 73
63. The Panchayats (Extension to the Scheduled Areas) Act was enacted in :
पंचायतों के प्रावधान (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम लागू हुआ :
(A) 2001 A.D. / 2001 ई० में
(B) 1993 A.D. / 1993 ई० में
(C) 1999 A.D. / 1999 ई० में
(D) 1996 A.D. / 1996 ई० में
64. The famous Canal of Vijay Nagar empire was:
विजय नगर साम्राज्य’ की प्रसिद्ध नहर थी:
(A) Panama Canal / पनामा नहर
(B) Hiria Canal / हिरिया नहर
(C) Swej Canal / स्वेज नहर
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. Which festival is called ‘Moksha Parva’ by Hiuen-Tsang ?
किस पर्व को ह्वेन-सांग ने ‘मोक्ष पर्व’ कहा है ?
(A) Shravani Parva / श्रावणी पर्व को
(B) Nanda Devi Parva / नन्दा देवी पर्व को
(C) Somnath Parva / सोमनाथ पर्व को
(D) Kumbh Parva / कुम्भ पर्व को
66. In Uttarakhand State, how many teachers of Sanskrit Education were conferred as Governor’s Teacher Award, 2019?
उत्तराखण्ड राज्य में संस्कृत शिक्षा के कितने शिक्षकों को गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड, 2019 से सम्मानित किया गया ?
(A) 4
(B) 2
(C) 5
(D) 3
67. In Uttarakhand, Kasturi Mrig Vihar established in :
उत्तराखण्ड में कस्तूरी मृग विहार की स्थापना की गई :
(A) 1973 A.D. / 1973 ई० में
(B) 1971 A.D. / 1971 ई० में
(C) 1972 A.D. / 1972 ई० में
(D) 1970 A.D. / 1970 ई० में
68. The paper named Garhwali’ was started to publish from Dehradun in :
देहरादन से ‘गढ़वाली’ नामक पत्र प्रकाशित होना प्रारम्भ हुआ :
(A) 1907 A.D. / 1907 ई० में
(B) 1909 A.D. / 1909 ई० में
(C) 1903 A.D. / 1903 ई० में
(D) 1905 A.D. / 1905 ई० में
69. In Uttarakhand ‘Mukhya Manti Aanchal Amrit Yojna’ is being launched to provide:
उत्तराखण्ड में ‘मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना’ शुरु की जा रही है :
(A) Protection of girls rights / बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए
(B) Training and nutrition for the development of personality of juvenile girls / नाबालिग बालिकाओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए प्रशिक्षण और पोषण प्रदान करने के लिए
(C) Protection against illegal trafficking of girls / बालिकाओं की अवैध तस्करी के खिलाफ सुरक्षा के लिए
(D) Provide milk for children from 3 to 6 years of age /3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराने के लिए
70. In 1927 A.D., when the Congress decided to boycott the Simon Commission, then who was the president of that session?
1927 ई० में कांग्रेस ने यह फैसला लिया कि साइमन कमीशन का बहिष्कार किया जाए, तब उस सत्र के अध्यक्ष कौन थे?
(A) Dr. Mohammad Ali Ansari / डॉ० मोहम्मद अली अंसारी
(B) Jawaharlal Nehru / जवाहरलाल नेहरु
(C) Motilal Nehru / मोतीलाल नेहरु
(D) S. Srinivasa Iyengar / एस० श्रीनिवासा अयंगार
71. Which district of Uttarakhand has maximum Gram Panchayats?
उत्तराखण्ड के किस जनपद में सर्वाधिक ग्राम पंचायत हैं?
(A) Tehri Garhwal / टिहरी गढ़वाल में
(B) Almora / अल्मोड़ा में
(C) Pauri Garhwal / पौड़ी गढ़वाल में
(D) Pithoragarh / पिथौरागढ़ में
72. If A+B = C+D and A+D > B+C then which one of the following is definitely wrong?
यदि A+B बराबर है C+D के और A+D बड़ा है B+C से, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक निश्चित तौर पर गलत है ?
(A) B>D / B बड़ा है D से
(B) A> B / A बड़ा है B से
(C) A>C / A बड़ा है C से
(D) C> D / C बड़ा है D से
73. A combination of four letters’ words is ‘TRAY’ has been given. The alternative that closely resembles the water image of the combination is :
चार अक्षरों के संयोजन से बना हुआ एक शब्द TRAY” दिया गया है। वह किवल्प जो संयोजन के जल प्रतिबिंब जैसा है, वह है :
74. For which British Commissioner of Kumaon it was said “No lawyer, no appeal, no argument.”?
कुमाऊँ के किस अंग्रेज कमिश्नर के लिए कहा गया, ‘न वकील, न अपील, न दलील’ ?
(A) Henry Ramsay / हेनरी रैमजे
(B) E. Gardner / ई० गार्डनर
(C) George William Trail / जार्ज विलियम ट्रेल
(D) George Thomas Lushington / जार्ज थॉमस लुशिंगटन
75. From the following a valid shortcut key to display hyperlink fields is
हाइपरलिंक फील्ड प्रदर्शित करने के लिए निम्न में से कौन-सी एक वैध शार्ट-कट कुंजी है ?
(A) ALT + F9
(B) CTRL + F9
(C) CTRL + F8
(D) ALT + F8
76. From the following the boiling lake (Hot Water) of Uttarakhand is :
निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड का ‘उबलता ताल’ है :
(A) Siddh Tal / सिद्ध ताल
(B) Masar Tal / मासर ताल
(C) Fatchkandi Bayaan Tal / फाचकण्डी बयां ताल
(D) Bhenk Tal / भेक ताल
77. From the following options, the different option is :
निम्नांकित विकल्पों में से, भिन्न विकल्प है:
(A) 24,7
(B) 42, 4
(C) 14, 12
(D) 37,4
78. Sirhind Canal is constructed by :
सरहिन्द नहर निर्मित की गई है :
(A) Satluj river / सतलज नदी से
(B) Beas river / व्यास नदी से
(C) Ravi river / रावी नदी से
(D) Yamuna river / यमुना नदी से
79. The length of newly constructed ‘Dobra Chanthi Bridge’ in Tehri Garhwal is :
टिहरी गढ़वाल में नवनिर्मित डोबरा-चांठी पुल की लम्बाई है :
(A) 1.948 Kilometers / 1.948 किलोमीटर
(B) 1.965 Kilometers / 1.965 किलोमीटर
(C) 2.230 Kilometers / 2.230 किलोमीटर
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. Hampi, a magnificent and historical centre of South India, used to be the capital of which southern state ?
दक्षिण भारत का एक शानदार व ऐतिहासिक केन्द्र हम्पी किस दक्षिण राज्य की राजधानी हआ करता था ?
(A) Golkunda / गोलकुण्डा
(B) Ahmadnagar / अहमदनगर
(C) Vijayanagar / विजयनगर
(D) Bijapur / बीजापुर
81. The monopoly of East India Company on Indian trade is completely abolished by the :
ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा भारत के साथ व्यापार से कम्पनी का एकाधिकार पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया था :
(A) Charter Act of 1813 / चार्टर एक्ट, 1813 के द्वारा
(B) Charter Act of 1833 / चार्टर एक्ट, 1833 के द्वारा
(C) Charter Act of 1893 / चार्टर एक्ट, 1893 के द्वारा
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
82. First woman to be awarded the ‘Dronacharya Award’ from Uttarakhand :
‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ से सम्मानित होने वाली उत्तराखण्ड की प्रथम महिला है :
(A) Himani Shivpuri / हिमानी शिवपुरी
(B) Dr. Harshwanti Bisht / डॉ० हर्षवन्ती बिष्ट
(C) Hansa Manral / हँसा मनराल
(D) Susheela Dobhal / सुशीला डोभाल
83. First state budget of Uttaranchal was presented by :
उत्तरांचल राज्य का प्रथम बजट प्रस्तुत किया गया था :
(A) Dr. Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ / डॉ० रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा
(B) Prakash Pant / प्रकाश पंत द्वारा
(C) B.C. Khanduri / बी०सी० खण्डूरी द्वारा
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
84. ‘Bhoodan Andolan’ by Vinoba Bhave started in :
विनोबा भावे द्वारा ‘भूदान आन्दोलन’ शुरु किया गया :
(A) 1950 A.D. / 1950 ई० में
(B) 1951 A.D. / 1951 ई० में
(C) 1948 A.D. / 1948 ई० में
(D) 1947A.D. / 1947 ई० में
85. The number will come at the place of the question mark (?)
प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या होगी :
(A) 17
(B) 12
(C) 13
(D) 14
86. Which of the following pass connects Uttarkashi and Tibet ?
निम्न में से कौन-सा दर्रा उत्तरकाशी और तिब्बत को जोड़ता है ?
(A) Trail Pass / ट्रेल पास
(B) Muling La / मूलिंग ला
(C) Lipulekh / लिपुलेख
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
87. The Gazatteer of Himalayan region edited by E.T. Atkinson was published in :
ई०टी० एटकिन्सन द्वारा सम्पादित हिमालय क्षेत्रों का गजेटियर प्रकाशित हुआ :
(A) 1882 A.D. / 1882 ई० में
(B) 1884A.D. / 1884 ई० में
(C) 1886 A.D. / 1886 ई० में
(D) 1880 A.D. / 1880 ई० में
88. Tropical cyclones striking the coastal area of China is :
चीन के तटवर्ती क्षेत्र को प्रभावित करने वाला उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात है :
(A) Willy-Willies / विली-विलीज
(B) Hurricanes / हरीकेन
(C) Typhoons / टायफून
(D) Tornadoes / टॉरनेडो
89. The Garhwal Rifles completed 125 years of its establishment in :
गढ़वाल राइफल्स ने अपनी स्थापना के 125 वर्ष पूरे किये :
(A) 2010 A.D. / 2010 ई० में
(B) 2013 A.D. / 2013 ई० में
(C) 2015 A.D. / 2015 ई० में
(D) 2012 A.D. / 2012 ई० में
90. The revolutionary women, who died in the Chatgaon incident, was :
चटगांव काण्ड में शहीद महिला क्रान्तिकारी थीं :
(A) Suniti Chaudhary / सुनीति चौधरी
(B) Bina Das / बीना दास
(C) Preetilata Waddedar / प्रीतिलता वाडेदार
(D) Shanti Gosh / शान्ति घोष
91. In India, who decides that a bill is a money bill or not?
एक विधेयक वित्त विधेयक है या नहीं का इसका निर्णय भारत में कौन करता है ?
(A) Finance Minister / वित्त मंत्री
(B) Finance Secretary / वित्त सचिव
(C) Home Minister / गृह मंत्री
(D) Speaker of Lok Sabha / लोक सभा अध्यक्ष
92. The following ports of India will be in order from north to south according to their location :
भारत के निम्न पत्तनों का उनकी स्थिति के अनुसार उत्तर से दक्षिण का क्रम होगाः
(A) Visakhapatnam – Chennai Mangaluru – Tuticorin / विशाखापट्टनम – चेन्नई – मंगलुरु – तूतीकोरिन
(B) Visakhapatnam – Mangaluru – Chennai – Tuticorin / विशाखापट्टनम – मंगलुरु – चेन्नई – तूतीकोरिन
(C) Chennai – Visakhapatnam – Tuticorin – Mangaluru / चेन्नई – विशाखापट्टनम – तूतीकोरिन – मंगलुरु
(D) Mangaluru – Chennai – Tuticorin – Visakhapatnam / मंगलुरु – चेन्नई – तूतीकोरिन – विशाखापट्टनम
93. In India, after the independence ‘Hyderabad Regiment’ was changed to :
भारत में स्वतंत्रता के पश्चात ‘हैदराबाद रेजीमेंट’ को परिवर्तित कर दिया गया :
(A) Kumaon Regiment / कुमाऊँ रेजिमेंट में
(B) Garhwal Rifles / गढ़वाल राइफल्स में
(C) Gorkha Rifles / गोरखा राइफल्स में
(D) Punjab Regiment / पंजाब रेजिमेंट में
94. Author of the book ‘Poverty and Famines’ is:
‘गरीबी और अकाल’ पुस्तक के लेखक हैं :
(A) Adam Smith / एडम स्मिथ
(B) V.K.R.V. Rao / वी०के०आर०वी० राव
(C) Jagdish Bhagwati / जगदीश भगवती
(D) Amartya Sen / अमर्त्य सेन
95. What should come next in the following letter series ?
अक्षरों की निम्न श्रेणी में अगला अक्षर कौन-सा आयेगा ?
PQPQRPQRSPQRSTPQRSTUPQRSTUVPQRST
(A) Q
(B) R
(C) S
(D) U
96. A man is facing northwest he turns 90° in the clockwise direction and then 135° in the anti-clockwise direction. Which direction is he facing now?
एक व्यक्ति उत्तर-पश्चिम की ओर मुँह कर खड़ा है वह घड़ी की सुईयों की दिशा में 90° घूमता है। इसके पश्चात् वह घड़ी की सुईयों की विपरीत दिशा में 135° घूम जाता है। अब वह किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है ?
(A) South / दक्षिण
(B) West / पश्चिम
(C) North / उत्तर
(D) East / पूर्व
97. In India, Regional Rural Banks were constituted in :
भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना हुई :
(A) 1971 A.D. / 1971 ई० में
(B) 1969 A.D. / 1969 ई० में
(C) 1975A.D. / 1975 ई० में
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
98. Which satellite was successfully set up in the orbit of the earth on May 22, 2019 A.D. by the India Space Research Organisation (ISRO)?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (आई०एस०आर०ओ०) द्वारा किस सैटेलाईट को 22 मई, 2019 ई० को पृथ्वी की कक्षा में सफलता पूर्वक स्थापित किया गया ?
(A) Aakash / आकाश
(B) RISAT-2B / आर०आई०सेट-2बी
(C) PS-2A / पी०एस०-2ए
(D) INSAT-2B / इन्सैट-2बी
99. If ‘ROAD’ is coded as –‘181514’, then ‘DOOR’ will be coded as :
यदि किसी कूट भाषा में ‘ROAD’ को 181514′ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘DOOR’ को लिखा जायेगा :
(A) 6141423
(B) 7161654
(C) 8121214
(D) 4151518
100. Which of the following is known as lender of last resort ?
निम्न में से कौन अंतिम ऋणदाता के रूप में जाना जाता है ?
(A) Rural Bank / ग्रामीण बैंक
(B) Commercial Bank / व्यापारिक बैंक
(C) Central Bank / केन्द्रीय बैंक
(D) NABARD / नाबार्ड